Thursday, September 29, 2016

शीला, बरखा के खिलाफ सबूत जुटा रही ACB

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली वुमन कमिशन की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला के खिलाफ सबूत जुटाने की कवायद शुरु कर दी है। इस संबंध में एसीबी की एक टीम गुरुवार को डीसीडब्ल्यू के दफ्तर पहुंच कर बरखा शुक्ला और शीला दीक्षित के कार्यकाल से संबंधित दस्तावेजों को खंगालेगी। 

एसीबी के अतिरिक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि डीसीडब्यू की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने शिकायत दी थी कि वर्ष 2007 से 2015 के कार्यकाल में कमीशन में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियां की गई है। इस संबंध में ही गुरुवार को एक जांच टीम डीसीडब्ल्यू के दफ्तर जाकर उक्त अवधि के दस्तावेज आदि एकत्र करने का काम करेगी।

गौरतलब है कि 23 सितंबर को डीसीडब्ल्यू की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्षा रही किरण वालिया और बरखा शुक्ला सिंह पर पद का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप लगाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शीला, बरखा के खिलाफ सबूत जुटा रही ACB