Wednesday, September 28, 2016

पल-पल चौकन्ने रहो, वरना लुट जाओगे

नई दिल्ली
वैसे तो राजधानी में दिल्ली पुलिस लॉ एंड ऑर्डर का भरपूर दावा करती है, लेकिन आप मुगालते में न रहें तो ही अच्छा! इस शहर में पल-पल चौकन्ना रहने की जरूरत है, वरना लुटते देर नहीं लगेगी। अलग-अलग इलाकों में 24 घंटे के अंदर लूटपाट और चोरियों की ताबड़तोड़ वारदात सामने आई हैं। यहां कुछ घटनाओं का हवाला दिया जा रहा है।

DU की प्रफेसर से दिनदहाड़े स्नैचिंग
दिल्ली विश्वविद्यालय और सिविल लाइंस एरिया में बाइक सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ वारदातों के चलते खौफ पसरा है। जहां ऑटो सवार एक सहायक प्रफेसर और एक सीनियर सिटीजन के साथ पर्स छीनने की वारदात हुई हैं। डीयू मेट्रो स्टेशन के बाहर दौलतराम कॉलेज की सहायक प्रफेसर नीलम परी मलकानी बदमाशों का टारगेट बनीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने दोपहर करीब 1:30 बजे डीयू मेट्रो स्टेशन के बाहर से कालकाजी जाने के लिए ऑटो किया था। ऑटो में बैठने के कुछ सेकंड बाद ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। ऑटो ड्राइवर चिल्लाया और ऑटो से उनका पीछा करने लगा। उन्होंने बदमाशों का तिमारपुर तक पीछा किया था, लेकिन फिर वह ओझल हो गए। इस बीच पूरे रास्ते में पुलिस की मदद नहीं मिली। उनकी शिकायत पर मौरिस नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बैग में प्रफेसर का मोबाइल, दस्तावेज व अन्य सामान वगैरह था।

सिविल लाइंस सीनियर सिटीजन से स्नैचिंग
दूसरी घटना सिविल लाइंस जैसे सुरक्षित माने जाने वाले एरिया में हुई। जहां शाम करीब 6 बजे रिक्शे पर सवार रश्मि कुकरेजा (65) से बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर ले गए, जिसमें कुछ हजार रुपये, फोन व अन्य सामान था। वृद्धा सिविल लाइंस में ही रहती हैं। मेट्रो स्टेशन से रिक्शा करके घर लौट रही थीं।

ABVP के पूर्व जॉइंट सेक्रटरी का रिवॉल्वर चोरी
डूसू में पिछली बार जॉइंट सेक्रटरी रहे छत्रपाल यादव के दोस्त की कार से उनके बड़े भाई का लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हो गया। वारदात डीडीयू मार्ग स्थित एबीवीपी कार्यालय के बाहर हुई। पुलिस का कहना है कि छत्रपाल अपने बड़े भाई ललित यादव की पिस्तौल और लाइसेंस लेकर क्यों घूम रहे थे, ये भी जांच का विषय है। फिलहाल उनकी शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। छत्रपाल यादव बीते मार्च महीने में कार पर गोली चलने की वजह से भी खबरों में रहे थे। अब उनकी कार के डेश बोर्ड से रिवॉल्वर चोरी होने की वारदात सामने आई है। घटना बीती 25 सितंबर को शाम करीब 5:30 बजे हुई। छत्रपाल ने आईपी एस्टेट पुलिस को बताया है कि वह अपने दोस्त विकास चौधरी के साथ एबीवीपी की मीटिंग में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी .32 बोर की रिवॉल्वर विकास की कार के डेश बोर्ड में रखी थी। शाम को रिवॉल्वर चोरी हो चुकी थी। कार का पिछला दरवाजा अनलॉक था।

सोने की लक्ष्मी और जूलरी ले गए चोर
प्रस। सरोजनी नगर में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर सोने की लक्ष्मी मूर्ति समेत लाखों की जूलरी और कीमती सामान चोरी कर लिया। वारदात सी-122 में हुई। पुलिस के अनुसार, यहां वैशाली परिवार के साथ रहती हैं। कल रात 10 बजे गाड़ी में गैस भरवाने गई थीं। लौटकर आईं तो बेक लेन का दरवाजा और खिड़की खुली मिली, जिससे चोरों ने सेंध लगाकर सोने-चांदी के सामान समेत लैपटॉप, फोन वगैरह चोरी कर लिए थे।

चेन खोलकर 3 लाख निकाले
एक बाइक सवार के बैग की चेन खोलकर 3 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। वारदात लाहौरी गेट इलाके में दिनदहाड़े हुई। महेंद्र सिंह (27) शाहबाद डेयरी स्थित एक कैमिकल कंपनी के कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सरस्वती विहार से रुपये निकालकर तिलक बाजार कैमिकल मार्केट में पेमंट करने जा रहे थे। बैग में 3 लाख रुपये थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर बैग चेक किया तो चेन खुली मिली, उससे 3 लाख रुपये चोरी हो चुके थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पल-पल चौकन्ने रहो, वरना लुट जाओगे