Thursday, September 29, 2016

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

नई दिल्ली
पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गुरुवार को दिल्ली में एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियों ने टेरर अटैक को लेकर दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट किया है। इस संबंध में दिल्ली की कानून व्यवस्था के माहौल को बिगाड़ने की भी आशंका जाहिर की गई है।

दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि नजदीकी फेस्टिवल सीजन के दौरान आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। उड़ी हमले के बाद रिकॉर्ड की गई फोन कॉल्स मॉनिटर करने और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों के के आधार पर खुफिया एजेंसी ने एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। इसमें दिल्ली पर आतंकी खतरा होने का खुलासा किया गया है।

खुफिया एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि आतंकी मॉड्यूल बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से भी जिलों को इंटरनल एडवाजरी जारी करके इलाके में पुलिस मूवमेंट बढ़ाने को कहा है। आशंका है कि आतंकी भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और बड़े बाजारों गड़बड़ी फैला सकते हैं। पुलिस ने हालात को देखते हुए गुरुवार को अतिरिक्त सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट