Friday, September 30, 2016

डेंगू-चिकनगुनिया पर SC ने दिल्ली सरकार को लगायी फटकार

नई दिल्ली

दिल्ली में डेंग और चिकनगुनिया का प्रकोप जारी है। इन दोनों बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार क्या कदम उठा रही है इसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि 'आखिर सरकार यह कैसे कह सकती है कि कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।'

कोर्ट ने कहा कि- 'यह बेहद गंभीर आरोप है। लिहाजा कोर्ट के सामने उन अधिकारियों के नाम बताएं जिन्होंने जिम्मेदारी लेने से मना किया है। लेकिन अधिकारी का नाम बंद लिफाफे में नहीं बल्कि कोर्ट में सबके सामने बताया जाए।' कोर्ट ने कहा कि हम दिल्ली की पब्लिक को इस तरह नहीं छोड़ सकते।

इससे पहले दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 26 सितंबर को दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर 30 सितंबर तक जवाब मांगा था। एजी ने कोर्ट में कहा था कि अगर दिल्ली सरकार सही तरीके से चिकनगुनिया को रोकने में नाकाम रहती है तो कोर्ट को बताए, फिर ये काम केंद्र सरकार करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डेंगू-चिकनगुनिया पर SC ने दिल्ली सरकार को लगायी फटकार