Friday, September 30, 2016

AAP महिला विधायक को जान की धमकी, शिकायत दर्ज

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी विधायक सरिता सिंह ने अश्लील और धमकी भरे फोन कॉल्स की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सरिता सिंह रोहतास नगर से विधायक हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नॉर्थईस्ट दिल्ली में सरिता सिंह ने 19 सितंबर को यह शिकायत दर्ज कराई थी। सरिता सिंह ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके पास भद्दे और धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं, जिनसे उनका उत्पीड़न हो रहा है।

जांच टीम ने जानकारी दी कि चूंकि फोन कॉल्स इंटरनेट के जरिए किए जा रहे हैं, इसलिए कॉलर को ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। टीम ने यह भी बताया कि सिंह ने उन्हें अपनी कॉल डिटेल्स पर भी नजर रखने की अनुमति दे दी है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद वह शहर से बाहर चली गईं और ऐसे में उनकी इजाजत के बिना उनकी कॉल डिटेल्स की निगरानी नहीं की जा सकती।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP महिला विधायक को जान की धमकी, शिकायत दर्ज