Friday, September 30, 2016

वोटर लिस्ट में आज से जुड़वा सकते हैं नाम

नई दिल्ली
दिल्ली इलेक्शन ऑफिस की ओर से शनिवार से वोटर लिस्ट का स्पेशल समरी रिविजन शुरू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि जिन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वह उसमें अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में गलत है उसे ठीक करा सकते हैं।

अगर नाम डिलीट कराना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं। चीफ इलेक्शन ऑफिसर चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि इसमें ऐसे नौजवानों के नाम भी जोड़े जाएंगे जो 1 जनवरी 2017 को 18 साल को होंगे या फिर इससे पहले 18 साल के हो गए हैं।

ऐसे युवक भी अपने नाम वोटर सेंटर पर जाकर या फिर ऑनलाइन वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। इसके बारे में सीईओ ऑफिस की ओर से शनिवार को डिटेल में जानकारी दी जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वोटर लिस्ट में आज से जुड़वा सकते हैं नाम