Monday, September 30, 2019

मौसम विभाग ने चेताया, दिल्ली में बस एक हफ्ते और साफ हवा, फिर...

नई दिल्ली
साफ हवा और प्रदूषण रहित वातावरण में सांस ले रहे दिल्लीवालों के लिए 'पुराने दिन' फिर से लौटनेवाले हैं। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में इस सुहाने मौसम का दौर जल्द खत्म होनेवाला है। मौसम से जुड़ी जानकारी देनेवाली संस्था बताती है कि ऐसा पराली जलने और वातावरण में बदलाव से होगा। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से दिल्लावासी यह बदलाव महसूस करेंगे।

वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) का कहना है कि पराली जलना इसकी मुख्य वजहों में शामिल है। वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि उत्तर की ओर चलने वाली हवाएं भी दिल्ली के मौसम पर 4 अक्टूबर के बाद असर डालने लगेंगी। हालांकि, तीन तारीख तक मौसम सुहाना बना रहेगा। मंगलवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे तक 84 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान मंगलवार को 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

सोमवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 68 था। यह 22 सितंबर से लगातार 100 से नीचे बना हुआ है। वहीं पिछले साल इस वक्त AQI 219 था। 2017 में भी इसने 200 के 'पूअर' बेंचमार्क को छुआ था।

'सफर' के डायरेक्टर गुफरान बेग बताते हैं कि उत्तर भारत में पराली का जलना शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल पूर्व की तरफ से चल रही तेज हवाओं की वजह से उसका असर नहीं पड़ रहा। बेग के मुताबिक, ये हवाएं 7 अक्टूबर के बाद अपना रुख बदल लेंगी। बेग मानते हैं कि उसके बाद हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है। मौसम विभाग का भी कुछ ऐसा ही मानना है। आईएमडी के एक वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि अगर 4 अक्टूबर के बाद बड़ी मात्रा में पराली जलाई गई तो दिल्ली की हवा खराब हो सकती है। लेकिन अगर इसके छिटपुट उदाहरण देखने को मिले तो उतना असर नहीं होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मौसम विभाग ने चेताया, दिल्ली में बस एक हफ्ते और साफ हवा, फिर...

आखिर कैसे पहुंचा रहा एशिया की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ में नशीला पदार्थ, पढ़ें यह स्टोरी

सुरक्षा से जुड़े तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैदी नशीला पदार्थ का इंतजाम कैसे कर लेते हैं यह एक बड़ा प्रश्न है।
Read more: आखिर कैसे पहुंचा रहा एशिया की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ में नशीला पदार्थ, पढ़ें यह स्टोरी

New parking policy in Delhi: न जाम लगेगा और न होगी परेशान, MCD ने बनाई योजना

नई पार्किंग पॉलिसी की अधिसूचना जारी होने के बाद दिल्ली के नगर निगमों ने इसे लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
Read more: New parking policy in Delhi: न जाम लगेगा और न होगी परेशान, MCD ने बनाई योजना

112 नंबर पर एक सप्ताह के भीतर 10,000 ब्लैक कॉल्स, वजह है एक बड़ी गलती

हजारों की संख्या में आई कॉल्स के पीछे सबसे बड़ी वजह पावर बटन का तीन बार दबना रहा। दरअसल तीन बार पावर बटन दबने के साथ ही एक एसओएस फोन कॉल्स 112 पर चली जाती है।
Read more: 112 नंबर पर एक सप्ताह के भीतर 10,000 ब्लैक कॉल्स, वजह है एक बड़ी गलती

दब रहा बटन, दिल्ली में 112 पर कॉल्स की बाढ़

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के इमर्जेंसी नंबर 112 लॉन्च करने के एक हफ्ते के भीतर ही ब्लैंक कॉल्स की बाढ़ आ गई। औसतन हर रोज 10,000 ऐसी कॉल्स आईं। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर कॉल्स मोबाइल का पावर बटन गलती से तीन बार दबने और हेल्पलाइन का स्टेटस जांचने की उत्सुकता के लिए की गईं। सभी इमर्जेंसी सेवाओं के एक नंबर के तौर पर यह हेल्पलाइन 25 सितंबर को लॉन्च की गई थी। अब इस नंबर पर औसतन रोज 15,672 कॉल्स आ रही हैं। हालांकि इनमें से केवल 5,383 कॉल्स ही सही थे। कई लोगों ने तमाम तरह के सवाल पूछने के लिए भी इस नंबर पर फोन किए।

एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'पावर बटन जैसे ही तीन बार दबती है तो एक SOS कॉल 112 को चली जाती है। वैसे तो ये कॉल्स अनजाने में की जाती हैं पर पुलिस कंट्रोल रूम में रजिस्टर हो जाती हैं। हालांकि ज्यादातर स्मार्टफोन्स में यूजर से जारी रखने के लिए 8 दबाने को कहा जाता है। अनजाने में की गई कॉल्स के केस में यह नहीं होता है और ब्लैंक कॉल किसी ऑपरेटर तक नहीं पहुंचती है। ऐसे में समय और ऊर्जा दोनों बच जाती है।'

अगर कोई ब्लैंक कॉल किसी नंबर से एक से ज्यादा बार रिसीव होती है तो ऑपरेटर वापस कॉल करता है लेकिन आमतौर पर जवाब मिलता है कि गलती से कॉल चली गई थी या बच्चे मोबाइल के साथ खेल रहे थे।

इससे पहले इमर्जेंसी नंबर 100 पर रोज 40,000-50,000 कॉल्स तक आती थी। एक अधिकारी ने कहा कि कुछ ऐसी भी कॉल्स आईं जिसमें लोग 112 के बारे में जानना चाह रहे थे। नए नंबर ने ऑपरेटरों की जॉब को आसान बना दिया है। 100 के केस में उन्हें सभी कॉल्स का जवाब देना पड़ता था। अब ऐसी व्यवस्था कर दी गई है कि जब किसी कॉल को रीडायरेक्ट करने की जरूरत होती है तो ऑपरेटर संक्षेप में लिखकर एक बटन दबा देता है तो वही मेसेज करीबी PCR वैन और संबंधित थाने को चला जाता है।

एक अधिकारी ने बताया, 'पहले वायरलेस कम्युनिकेशंस में गलती या डीटेल लिखने में मदद मिलने में देर हो जाती थी। अब सबकुछ स्क्रीन पर मौजूद होता है। सिस्टम फेल होने पर बैकअप के तौर पर वायरलेस सिस्टम भी मौजूद रहता है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दब रहा बटन, दिल्ली में 112 पर कॉल्स की बाढ़

Delhi: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद, तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश किया है। ड्रग्स तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read more: Delhi: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद, तीन गिरफ्तार

New fact of film Gandhi: पढ़ें- कौन हैं लुई फिशर, जिनकी वजह से बनी मशहूर फिल्म 'गांधी'

महात्मा गांधी की जीवनी 1951 में प्रकाशित हुई। इसका पहला अध्याय गांधी की हत्या से शुरू होता है। जीवनी बिल्कुल उपन्यास शैली में लिखी हुई है।
Read more: New fact of film Gandhi: पढ़ें- कौन हैं लुई फिशर, जिनकी वजह से बनी मशहूर फिल्म 'गांधी'

Mahatma Gandhi में कुछ तो था, जिनके मौन से हिल जाती थी ब्रिटेन में महारानी की सत्ता

दिल्ली भी महात्मा गांधी के खिलाफत...आत्मशुद्धि...असहयोग... सविनय जैसे कई आंदोलन व उपवास की गवाह बनी। उसमें शरीक हुई।
Read more: Mahatma Gandhi में कुछ तो था, जिनके मौन से हिल जाती थी ब्रिटेन में महारानी की सत्ता

प्रदूषण बढ़ा तो बदलेगी ऑफिस की भी टाइमिंग!

नई दिल्ली
सर्दियों के मौसम में और पराली जलने के दौरान वायु प्रदूषण कम करने और भारी ट्रैफिक जाम में कमी लाने के लिए दिल्ली सरकार दफ्तरों के समय में बदलाव करने की योजना पर भी काम कर रही है। सरकार की ओर से अडवाइजरी भी जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्राइवेट दफ्तरों को भी इस अडवाइजरी के मुताबिक काम करने की अपील की जाएगी। दफ्तरों के समय को लचीला (फ्लेक्सिबल) बनाने के मकसद के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (WRI) के सीईओ से मुलाकात की।

सीएम ने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ऑफिस के टाइमिंग चेंज करने की योजना तैयार कर रहे हैं। इस तरीके को पूरी दुनिया में आजमाया जा चुका है। इसे लेकर उनकी ट्रांसपोर्ट और अर्बन पॉलिसी मामलों के विशेषज्ञों के साथ चर्चा भी हुई है। उनसे पूछा गया है कि इस योजना को कैसे लागू किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री चाहते हैं कि योजना में इंडस्ट्री असोसिएशंस को भी शामिल किया जाए, ताकि वे भी अपने यहां दफ्तरों के समय में जरूरी बदलाव कर सकें। सीएम ने कहा कि दफ्तरों में जाने और लौटने के समय कई जगहों पर जाम लगता है। हम ऐसी जगहों और रूट्स की पहचान करेंगे और इन रूट्स पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए दफ्तरों के समय को लचीला करने की योजना की संभावनाएं तलाशेंगे। सीएम ने 25 सितंबर को दिल्ली के उपराज्यपालसे मुलाकात कर उन्हें शहर में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से निपटने की अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं, दिल्ली में प्रदूषण के लिहाज से बेहद गंभीर 12 स्थानों के लिए अलग से कार्य योजना लागू की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रदूषण बढ़ा तो बदलेगी ऑफिस की भी टाइमिंग!

एक करोड़ लूट ले गया ‘पुलिसवाला’, गुजरात के कारोबारी से जुड़ा मामला; अफसरों में हड़कंप

गुजरात के कारोबारी से जुड़ा मामला होने से इस घटना ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी है। इस मामले की तफ्तीश में उत्तरी जिला पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया है।
Read more: एक करोड़ लूट ले गया ‘पुलिसवाला’, गुजरात के कारोबारी से जुड़ा मामला; अफसरों में हड़कंप

शुक्रिया बोलने के लिए पैर छुए, फिर छीन ले गए चेन

नई दिल्ली
किसी की मदद करना भी कितना खतरनाक साबित हो सकता है। इसका जीता-जागता उदाहरण नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में देखने को मिला। जहां दो बुजुर्ग महिलाओं के पास दो लड़के पहुंचे। इनमें से एक के हाथ से खून बह रहा था। इन्होंने सीनियर सिटिजन महिला से कहा कि उसके हाथ में चोट लग गई है। कुछ मलहम पट्टी हो तो दे दो। बुजुर्ग महिला ने घर से हल्दी लाकर बदमाशों को दे दी।

बदमाश ने उसे अपने हाथ पर लगाया और चले गए। लेकिन इस दौरान उन बदमाशों ने यह देख लिया कि दो महिलाओं में से 60 साल की एक महिला ने गले में सोने की मोटी चेन पहन रखी थी। कुछ देर बाद वह फिर से वहां आए और महिलाओं का धन्यवाद अदा करने के लिए उनके पैर छुए। इसी बीच एक महिला के गले से वह सोने की चेन तोड़कर भाग गए।

घटना शनिवार दिन की है। पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम प्रकाशी (60) है। वह शाहदरा की रहने वाली हैं। शनिवार को वह अपनी मौसेरी बहन के घर ज्योति नगर आई थीं। दोनों बहनें घर के बाहर चारपाई पर बैठी हुई थीं, तभी उनके पास यह दो बदमाश आए थे। इलाज मिलने के दौरान यह दोनों वहीं बैठे रहे थे। इस दौरान इन्होंने घर और आसपास यह रेकी कि यहां कितने आदमी है। जब उन्हें यह लग गया कि यहां महिलाओं के अलावा कोई और नहीं है तो कुछ देर बाद आने के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद बाइक से भाग गए।

दूसरी ओर, डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या का कहना है कि पट्रोलिंग के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही पांच सोने की चेन भी इनसे मिली हैं, जो इन्होंने लोगों की तोड़ी थी। पुलिस ने दावा किया है कि यह दोनों वही बदमाश है। जिन्होंने बुजुर्ग महिला प्रकाशी की भी चेन तोड़ी थी। गिरफ्तार मुलजिमों में लोनी का नाजिम और अकरम उर्फ नाजिश (51) हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शुक्रिया बोलने के लिए पैर छुए, फिर छीन ले गए चेन

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मोबाइल झपटमारों को पकड़ा

नई दिल्ली
स्नैचरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है। पहले पुलिस बदमाशों को अपनी ओर खींचती है, फिर उन्हें पकड़ लिया जाता है। मयूर विहार फेज-1 में पैदल चलने वालों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात सामने आ रही थी। तब वहां एक कॉन्स्टेबल को सादे कपड़ों में तैनात किया गया। वह हर वक्त मोबाइल फोन पर बात करने का नाटक करता रहा। इस बीच चार लड़के दो अलग-अलग बाइक पर आए और कॉन्स्टेबल का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। नाकाम रहने पर चाकू से मारने की धमकी दी। तभी पुलिस ने गुरिल्ला अंदाज में छापा मारा और 3 को पकड़ लिया।

ऐसे बनाया प्लान
पुलिस ने जो ट्रिक इस्तेमाल की, वो अपने आप में अनोखी थी। कॉन्स्टेबल को मयूर विहार फेज 1 में सादा कपड़ों में तैनात किया गया, जिसका काम था कि वह मोबाइल फोन पर बात करने का हर समय नाटक करता रहे। चार लड़के दो अलग-अलग बाइक पर आए और कॉन्स्टेबल का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जब मोबाइल फोन छीन नहीं पाए तो चारों बदमाश अपनी बाइक से नीचे उतर कर आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। तभी ट्रैप लगाकर चारों तरफ से टीम ने गोरिल्ला अंदाज में छापा मारा। तीन आरोपी पकड़ लिए।

आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी आस मोहम्मद, गाजियाबाद निवासी सलमान खान और विकास के तौर पर हुई। एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। आरोपियों के पास से बटनदार चाकू मिला। चोरी के दो मोबाइल फोन और दो बाइक भी बरामद की हैं। जांच में पुलिस को मयूर विहार के 8 स्नैचिंग का खुलासा हुआ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मोबाइल झपटमारों को पकड़ा

Delhi: प्रेम नगर इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज

प्रेम नगर इलाके में सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Read more: Delhi: प्रेम नगर इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज

Shootout in East Delhi : लगातार दूसरे दिन दिल्ली में एनकाउंटर, दो शातिर बदमाश अरेस्ट

मंगलवार सुबह दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम ताज मुहम्मद (21) और लियाकत अली है।
Read more: Shootout in East Delhi : लगातार दूसरे दिन दिल्ली में एनकाउंटर, दो शातिर बदमाश अरेस्ट

weather forecast: यहां पढ़िए- दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों के मौसम को लेकर ताजा भविष्यवाणी

पूर्वानुमान के मुताबिक 2-4 अक्टूबर के बीच दिल्ली के साथ पंजाब हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
Read more: weather forecast: यहां पढ़िए- दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों के मौसम को लेकर ताजा भविष्यवाणी

ऑड-ईवन के बाद कार फ्री संडे पर विचार, फ्री होंगी बसें और मेट्रो

नई दिल्ली
सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार 4-15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन योजना को लागू करने के बाद कार फ्री संडे पर भी विचार करेगी। कार फ्री संडे योजना में एक दिन पूरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री कर दिया जाता है ताकि लोग अपनी निजी कारों का प्रयोग ना करें। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत पिछले हफ्ते कई यूरोपियन देशों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को देखने गए और उन्होंने सोमवार को इस स्टडी टूर के बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी।

गहलोत ने बताया कि जिस तरह के वाहनों की संख्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना लागू की थी, उसी तरह से ब्रसेल्स में भी कार फ्री संडे लागू किया गया है और इस दिन लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने के लिए कहा जाता है।


ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि अभी सरकार नवंबर में लागू किए जाने वाली ऑड-ईवन योजना पर काम कर रही है और कार फ्री संडे को लेकर भी विचार किया जाएगा। उनका कहना है कि 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की योजना लागू हो जाएगी और कार फ्री संडे की योजना लागू होती है तो इस दिन बसों, मेट्रो में एक दिन सभी के लिए मुफ्त सफर की योजना लागू की जा सकती है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों के साथ मिनिस्टर ने ब्रसेल्स, पेरिस, जिनिवा देशों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को देखा।

शेयरिंग ई-स्कूटर की भी योजना
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम से कम करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। एक हजार ई-बसों की खरीद की जा रही है और सरकार की कोशिश है कि दिल्ली को ई-वीइकल की राजधानी बनाया जाए। ई-वीइकल पॉलिसी भी बनाई गई है और जल्द ही इसे नोटिफाई किया जाएगा। विदेशों में भी दूसरे ईंधन से चलने वाली बसों को ई-बसों में बदला जा रहा है। वहीं विदेश में शेयरिंग आधार पर ई-स्कूटर भी चलाए जाते हैं और दिल्ली सरकार भी इस योजना पर जरूर विचार करेगी। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए ई-स्कूटर अच्छा विकल्प हो सकता है। सरकार किराये पर बाइक देने की योजना पर भी काम कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऑड-ईवन के बाद कार फ्री संडे पर विचार, फ्री होंगी बसें और मेट्रो

दिल्ली के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, मदर डेयरी का टोकन दूध हुआ 4 रुपये सस्ता

मदर डेयरी ने टोकन (खुला) दूध को 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। यह दूध दिल्ली के मदर डेयरी के 900 बूथों पर उपलब्ध होगा।
Read more: दिल्ली के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, मदर डेयरी का टोकन दूध हुआ 4 रुपये सस्ता

भंडारे में प्लास्टिक की इस्तेमाल तो 1 लाख तक जुर्माना

नई दिल्ली
2 अक्टूबर से 50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल दिल्ली में पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का प्लान है। साउथ एमसीडी भंडारे में प्लास्टिक के इस्तेमाल करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एमसीडी अफसरों का कहना है कि कहीं भी अगर 50 से अधिक लोगों के लिए भंडारे का आयोजन करना है, तो एमसीडी से परमिशन लेनी होगी और भंडारे के बाद 100 मीटर के दायरे में सफाई भी करनी होगी। भंडारे में प्लास्टिक के ग्लास, प्लेट या दोने का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर कहीं नियमों का उल्लंघन होते पाया जाता है तो एमसीडी आयोजकों पर एक लाख रुपये तक जुर्माना लगा सकती है।

साउथ एमसीडी अफसरों का कहना है कि दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी लोग प्लास्टिक यूज कम करने के लिए तैयार नहीं है। नवरात्रि के दौरान के दौरान तो बेखौफ होकर 50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले ग्लास, प्लेट और दोने का इस्तेमाल कर रहे है और भंडारा खत्म होने के बाद रोड पर या दूसरे खाली जगहों पर फेंकते हैं। ऐसे में एमसीडी ने फैसला किया है कि साउथ एमसीडी एरिया के सेंट्रल, वेस्ट, साउथ या फिर नजफगढ़ जोन में कहीं भी नवरात्रि के दौरान 50 लोगों से अधिक के लिए भंडारे का आयोजन करना है, तो एमसीडी से परमिशन लेनी होगी।

परमिशन के लिए जोनल ऑफिस के डिप्टी कमिश्नर के पास आवेदन किया जा सकता है। लेकिन, भंडारे के लिए किसी के पास परमिशन नहीं है, तो उसके खिलाफ एमसीडी कार्रवाई करेगी। चिराग दिल्ली में रविवार भंडारे के आयोजन के दौरान प्लास्टिक के ग्लास यूज करने पर एमसीडी ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन, अब जुर्माना राशि और भी बढ़ाई जा सकती है। अफसरों का कहना है कि भंडारे या जनसभा के आयोजन के लिए परमिशन न लेने पर जुर्माना एक लाख तक भी लगाया जा सकता है।

डेम्स विभाग के अफसरों का कहना है कि जोन के सभी डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिया गया है कि वे भंडारे की आयोजन पर नजर रखें और जहां प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें। हर जोन में ऐसे आयोजनों पर नजर रखने के लिए 10-10 टीमें बनाई गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: भंडारे में प्लास्टिक की इस्तेमाल तो 1 लाख तक जुर्माना

यमुना में अमोनिया, दिल्ली में गहराया जल संकट

नई दिल्ली
यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली जल बोर्ड के तीन प्लांट पूरी तरह ठप हो गए। प्लांट के बंद रहने से दिल्ली में सुबह 220 एमजीडी पानी की कम सप्लाई हुई। वजीराबाद, चंद्रावल के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को इसकी वजह से बंद करना पड़ा। शाम 4 बजे वजीराबाद प्लांट को जैसे-तैसे शुरू किया गया, लेकिन अगले कुछ दिनों तक दिल्ली को पानी की कटौती झेलनी पड़ सकती है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हरियाणा के सोनीपत से यमुना में इंडस्ट्रियल वेस्ट छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से अमोनिया का स्तर बढ़ गया है और चंद्रावल और वजीराबाद प्लांट को बंद करना पड़ा है। डीजेबी के अनुसार, इसकी वजह से सबसे अधिक असर सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली के हिस्सों में रहा। हालांकि जल बोर्ड को यह निर्देश थे कि किसी भी एरिया की पानी सप्लाई बंद न की जाए बल्कि दूसरी जगहों से पानी कटौती कर इन क्षेत्रों में दी जाए। जल बोर्ड के अनुसार, हरियाणा ने भरोसा दिया है कि वह अमोनिया की मात्रा को कम करने के लिए यमुना में पानी छोडेंगे। जिससे समस्या का जल्द समाधान होगा।

कितना रहा अमोनिया : जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर की सुबह यमुना में अमोनिया का स्तर 3.2 पीपीएम तक पहुंच गया जिसके बाद दोनों प्लांट को पूरी तरह बंद करना पड़ा। दोनों प्लांट रविवार रात 12 बजे के बाद से प्रभावित होना शुरू हुए ओर 1 बजे तक इनकी कपैसिटी 45 पर्सेंट तक कम करनी पड़ी। इसके बाद सुबह चार बजे इनकी क्षमता 75 पर्सेंट तक कम होने के बाद इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया। शाम छह बजे यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर 1.6 पीपीएम तक रहा।

यह एरिया रहेंगे सबसे अधिक प्रभावित : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुछ हिस्से, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ दिल्ली, एनडीएमसी एरिया, प्रेजिडेंट एस्टेट, सिविल लाइंस, करोल बाग, पहाड़गंज, पटेल नगर, शादीपुर, तिमारपुर, मलकागंज, आजाद मार्केट, राजेंद्र नगर, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, दरियागंज, गुलाबी बाग, जहांगीरपुरी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: यमुना में अमोनिया, दिल्ली में गहराया जल संकट

मौसम विभाग बताएगा कब कटेगी बिजली, कब जाम

नई दिल्ली
बारिश के दौरान दिल्ली में कब बिजली कटेगी और कब जाम लगेगा, अब इस तरह की जानकारी मौसम विभाग पहले ही दे देगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान को और बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस प्रॉजेक्ट का ट्रायल शुरू हो गया है। पूर्वानुमान इस तरह होगा कि यह न सिर्फ मॉनसून बल्कि सर्दियों में धुंध और आंधी आदि के दौरान भी काफी कारगर साबित होगा।

मौसम विभाग अभी तक अपने पूर्वानुमान में बारिश, आंधी, कोहरे आदि की संभावनाओं को ही बताता रहा है। यानी धुंध, बारिश किस स्तर की होगी और आंधी कितनी तेज आ सकती है। लेकिन अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए इनके इंपैक्ट के आधार पर पूर्वानुमान करने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी सर्दी से इसे शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। पूर्वानुमान में जानकारी मिलेगी कि बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम लगने, बिजली कटने और सड़क बंद होने की कितनी आशंका है। वहीं, सड़कों पर पानी भरेगा या नहीं, बिल्डिंग आदि को नुकसान पहुंचेगा या नहीं, इस तरह की भी जानकारी मिल जाएगी। मॉनसून, आंधी और धुंध के दौरान लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। अभी तक कोई ऐसा सिस्टम नहीं है कि वह पहले से जान सकें कि बारिश आने पर क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं। वहीं, अगर कोहरा रहेगा तो उसका क्या असर होगा। लोगों की इन्हीं मुश्किलों को मौसम विभाग ने आसान करने की तैयारी शुरू की है।

5 कलर कोड : इस पूर्वानुमान को 5 कलर कोड में बांटा गया है। इनमें हरा, पीला, नारंगी, लाल और गहरा लाल रंग शामिल हैं। हरे रंग के साथ एक खास एडवाइजरी होगी कि किस तरह की परेशानियां लोगों को हो सकती है और उन्हें क्या तैयारियां करनी हैं। आईएमडी के डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार इस तरह के पूर्वानुमान से न सिर्फ लोग समय से पूर्व अपनी प्लानिंग कर सकेंगे बल्कि सिविक एजेंसियां भी तैयार हो सकेंगी कि उन्हें किस तरह अलर्ट रहना है। इसी सर्दी के मौसम से पहले इस सिस्टम को शुरू कर दिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मौसम विभाग बताएगा कब कटेगी बिजली, कब जाम

बिना तलाक लिए की दूसरी शादी, फिर पति को फंसाया

नई दिल्ली
अदालत ने पति से तलाक लिए बगैर दूसरी शादी करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। मंडावली पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। जज ने इसे अदालत की अवमानना का मामला मानते हुए मंडावली थाने के एसएचओ और जांच अधिकारी को तलब किया है।

अडिशनल सेशन जज ने पति से तलाक लिए बगैर दूसरी शादी करने वाली महिला के खिलाफ 7 मई 2016 को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया। अदालत ने थाने के एसएचओ के साथ-साथ जांच अधिकारी को तलब किया है। महिला पहले से शादीशुदा ही नहीं है, बल्कि वह दो बच्चों की मां भी है। उसने यह बात भी दूसरे पति से छिपाई थी।

कुछ साल पहले 32 साल की महिला की मुलाकात मंडावली में रहने वाले 34 साल के शख्स से हुई। 21 अप्रैल 2015 को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के समय महिला ने खुद को अविवाहित बताया था। शादी के कुछ समय बाद जब दोनों के बीच अनबन शुरू हुई तो महिला ने पति पर रेप और धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। जब बात मेडिकल कराने की आई तो महिला ने मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया। महिला ने पति पर लाखों रुपये ठगने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। इस समय आरोपी जमानत पर है

अदालत में महिला लाखों रुपये ऐंठने से संबंधित आरोपों की पुष्टि के लिए कोई सबूत पेश नहीं कर पाई। महिला के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था कि उसके पास लाखों रुपये आए कहां से, जबकि वह कोई काम भी नहीं करती। पीड़ित के वकील ने अदालत में महिला के खिलाफ कई ऐसे सबूत पेश किए जिससे यह साफ हो गया कि महिला न केवल पहले से शादीशुदा है, बल्कि वह दो बच्चों की मां भी है। महिला ने बच्चों को किस हॉस्पिटल में जन्म दिया था, वकील ने यह सब सबूत भी कोर्ट में पेश किए। इन सब सबूतों को देखने के बाद ही अदालत ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस अदालत के आदेश को पिछले तीन साल से टालते हुए आ रही थी। अब जांच अधिकारी को तलब किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बिना तलाक लिए की दूसरी शादी, फिर पति को फंसाया

क्या जुगाड़ से खत्म हो जाएगा कूड़े का पहाड़?

नई दिल्ली
ईस्ट एमसीडी गाजीपुर में 140 लाख टन कूड़े के पहाड़ को देसी जुगाड़ से खत्म करेगी। पिछले एक महीने से लैंडफिल साइट पर देसी मशीन लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा था। मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है। मशीन की क्षमता प्रतिदिन 640 टन कूड़े को सेग्रीगेट करने की है। मशीन के काम करने से ईस्ट एमसीडी के अधिकारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।ा

ईस्ट एमसीडी के एक सीनियर इंजिनियर ने बताया कि गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कई साल पहले जब लैंडफिल साइट पर विस्फोट हुआ था उसके बाद से उनके ऊपर इसे खत्म करने का प्रेशर काफी बढ़ा है। कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए ईस्ट एमसीडी ने टेंडर भी मंगाए थे। टेंडर प्रक्रिया में नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) सहित देश की कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया था।

अधिकारी ने बताया कि इन कंपनियों ने कूड़े के इस पहाड़ को खत्म करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा दिया था। इतनी मोटी रकम देना ईस्ट एमसीडी के बस की बात नहीं थी। इस कारण यह काम आगे नहीं बढ़ पाया। हर महीने देश विदेश की कई कंपनियों के प्रतिनिधि लैंडफिल साइट को देखने आते रहते हैं, लेकिन अभी तक कोई कंपनी आगे नहीं आई।

इसके बाद ईस्ट एमसीडी के इंजीनियरों की टीम ने किसी दूसरी कंपनी के भरोसे बैठे रहने की बजाय खुद इस प्रॉजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। इंजिनियरों ने अपनी समझ से लैंडफिल साइट के कूड़े को देखते हुए देसी मशीन तैयार की। इस मशीन को बैलिस्टिक सेप्रेटर वेस्ट सेग्रीगेशन का नाम दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि देसी भाषा में इसे छलनी भी कहा जा सकता है, क्योंकि इस मशीन के माध्यम से कूड़े को छानकर अलग किया जाएगा। सालों से वे इस फील्ड में काम कर रहे है इसलिए उन्हें पता है कि लैंडफिल साइट के पहाड़ में किस तरह का कूड़ा है। उन्होंने बताया कि इसमें कूड़े को इस तरह से छाना जाएगा जिससे सबसे पहले उससे भारी पत्थर और छोटे टुकड़े आदि अलग हो जाएंगे। इसके बाद उससे प्लास्टिक आदि को अलग किया जाएगा। बाकी बचे हुए मलबे को छानकर मिट्टी अलग की जाएगी। इस तरह से कूड़ा कई हिस्सों में बंट जाएगा। पत्थर आदि को प्लांट पर रिसाइकल करने के लिए ले जाया जाएगा।

मिट्टी को कहां पर ठिकाने लगाया जाएगा इस बारे में प्लान बनाया जा रहा है। अधिकारी ने यह भी बताया कि अभी मशीन को ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा है। इसकी सफलता के बाद इसी तरह से कुछ और मशीने तैयार करनी होगी, लेकिन फिलहाल दिक्कत यह है कि रिसाइकल होने वाले मलबे के अलावा बाकी कूड़े को कहां और किस तरह से ठिकाने लगाया जाएगा। सांसद गौतम गंभीर ईस्ट एमसीडी के नेताओं के साथ मंगलवार को मशीन देखने गाजीपुर जा सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: क्या जुगाड़ से खत्म हो जाएगा कूड़े का पहाड़?

राजेंद्र मेनन हो सकते हैं Armed Forces Tribunal के अगले अध्यक्ष, CJI गोगोई ने की सिफारिश

दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन का नाम Armed Forces Tribunal के अगले चेयरपर्सन के लिए रखा गया है।
Read more: राजेंद्र मेनन हो सकते हैं Armed Forces Tribunal के अगले अध्यक्ष, CJI गोगोई ने की सिफारिश

Sunday, September 29, 2019

जानिए कौन हैं पारुल भटनागर और शिनचैन और डोरेमोन से क्या है इनका रिश्ता

पारुल भटनागर मुंबई व दिल्ली के कई क्षेत्रों में बच्चों के लिए वॉइस ओवर की कार्यशाला भी कराती हैं। जहां वह बच्चों को अपनी आवाज के साथ कुछ रचनात्मक करने का प्रशिक्षण देती हैं।
Read more: जानिए कौन हैं पारुल भटनागर और शिनचैन और डोरेमोन से क्या है इनका रिश्ता

Money Laundering Case: जमानत के लिए दिल्ली HC पहुंचे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है।
Read more: Money Laundering Case: जमानत के लिए दिल्ली HC पहुंचे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

PM Modi के सामने 50 हजार लड़कियों के साथ आत्मरक्षा का प्रदर्शन करना चाहती हैं किरण सेठी

उम्मीद की ‘किरण’ जिनकी वजह से सैकड़ों या हजारों नहीं बल्कि लाखों लड़कियों की जिंदगी बदली हैं। वह पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं।
Read more: PM Modi के सामने 50 हजार लड़कियों के साथ आत्मरक्षा का प्रदर्शन करना चाहती हैं किरण सेठी

'500 रुपये में दिल्ली आकर 5 लाख का फ्री इलाज करवाते हैं बिहार के लोग'

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर फिर सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है। केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में इलाज के लिए दिल्ली आनेवाले बाहर के लोगों (खासकर बिहार के लोगों) पर कॉमेंट किया था, जिसपर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी बयान की निंदा की है।

केजरीवाल ने क्या कहा था
रविवार को एक कार्यक्रम में केजरीवाल दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने वहां कहा था, 'दिल्ली में बाहर से भी बहुत लोग आ रहे हैं इलाज करवाने के लिए, बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली आता है और 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाता है।' इस बयान पर अब उन्हें घेरा जा रहा है।


'बाल ठाकरे की तरह न बोलें केजरीवाल'
जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने केजरीवाल के बयान को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बिहार और यूपीवालों की वजह से ही चुनाव जीते थे। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सिर्फ आम आदमी पार्टी (आप) की नहीं है, वहां देश के हर कोने से लोग इलाज के लिए आते हैं। त्यागी ने आगे कहा कि केजरीवाल सम्मानीय नेता हैं और उन्हें बाल ठाकरे की तरह बात नहीं करनी चाहिए।


त्यागी ने आगे कहा, 'दिल्ली में सरकारी हॉस्पिटल कम हो सकते हैं, मैं ज्यादा हॉस्पिटल बनाने की वकालत करता हूं, जिससे प्राइवेट हॉस्पिटलों में होनेवाली लूट बंद हो, लेकिन इलाज के लिए आ रहे लोगों के लिए इस तरह बोलना ठीक नहीं।'

बता दें कि कार्यक्रम में केजरीवाल ने आगे देशभर की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की बात भी की थी। केजरीवाल ने बिहार वाली बात के बाद कहा था, 'वैसे इससे खुशी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं। सबका इलाज हो, सब खुश रहें। लेकिन दिल्ली की अपनी सीमाएं हैं इसलिए सारे देश की व्यवस्था सुधरनी चाहिए।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: '500 रुपये में दिल्ली आकर 5 लाख का फ्री इलाज करवाते हैं बिहार के लोग'

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दावा आयुष्मान भारत से बीमा कंपनियों को हो रहा फायदा

युष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार जहां इसकी उपलब्धियां बता रही है वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने इस योजना पर सवाल किए हैं।
Read more: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दावा आयुष्मान भारत से बीमा कंपनियों को हो रहा फायदा

जानें बच्चे गोद लेने की प्रकिया के लिए क्यों आना पड़ता है दिल्ली, कोर्ट ने सुनवाई के दिए आदेश

बच्चे को गोद लेने की जटिल प्रक्रिया को लेकर अदालत ने सवाल उठाया है। कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रलय से पूछा है कि आखिर बच्चे को गोद लेने के लिए दिल्ली आना क्यों जरूरी है।
Read more: जानें बच्चे गोद लेने की प्रकिया के लिए क्यों आना पड़ता है दिल्ली, कोर्ट ने सुनवाई के दिए आदेश

Baikunth Lal Sharma: पंचतत्‍व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए BJP के कई दिग्‍गज नेता

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता बैकुंठ लाल शर्मा का सोमवार को अंतिम संस्‍कार हो रहा है। शर्मा ने शनिवार 28 सितंबर आखिरी सांस लेकर इस दुनिया को विदा कहा था।
Read more: Baikunth Lal Sharma: पंचतत्‍व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए BJP के कई दिग्‍गज नेता

जीरो फिटनेस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं वाहन मालिक, करना होगा ये काम

परिवहन विभाग द्वारा शर्त जोड़ दिए जाने से व्यावसायिक वाहनों के मालिकों को जीरो फिटनेस प्रमाण पत्र योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Read more: जीरो फिटनेस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं वाहन मालिक, करना होगा ये काम

जानें एम्स में सरोगेट मदर की मौत का है क्या रहस्य, गर्भ में थे जुड़वा बच्चे

एम्स में इलाज के दौरान 42 वर्षीय एक ऐसी सरोगेट मदर की मौत का मामला सामने आया है जिसके गर्भ में जुड़वां बच्चे पल रहे थे।
Read more: जानें एम्स में सरोगेट मदर की मौत का है क्या रहस्य, गर्भ में थे जुड़वा बच्चे

Shootout in Delhi : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला द्वारका इलाका, नंदू गैंग का बदमाशा अरेस्ट

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया जबकि दिल्ली पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।
Read more: Shootout in Delhi : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला द्वारका इलाका, नंदू गैंग का बदमाशा अरेस्ट

दिल्‍ली में बिजनेसमैन की बेटी से पर्स और मोबाइल की लूट, मामला दर्ज

बाइक सवार स्नैचर ने दिल्‍ली के बिजनेसमैन की बेटी से उसका पर्स और मोबाइल लूट लिया है। यह घटना 28 सितंबर की है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Read more: दिल्‍ली में बिजनेसमैन की बेटी से पर्स और मोबाइल की लूट, मामला दर्ज

विदेश से लाया 27 आईफोन-11, एयरपोर्ट पर अरेस्ट

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने वेस्ट दिल्ली के रहनेवाले एक शख्स को स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से हाल में लॉन्च हुए 27 'आईफोन 11 प्रो मैक्स', सात विदेशी ब्रैंड की 330 घड़ियां और ट्रैक सूट समेत दूसरी चीजें मिली हैं। इनकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी माल को करोल बाग की गफ्फार मार्केट में दो से तीन गुना अधिक कीमत पर बेचनेवाला था, लेकिन पहले ही पकड़ लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी इसी तरह से 85 लाख रुपये का माल ला चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पंजाबी बाग इलाके का रहने वाला है। उसने 27 'आई फोन 11 प्रो मैक्स' हांगकांग से 50-60 हजार रुपये में खरीदे थे। इन्हें गफ्फार मार्केट में 80-90 हजार रुपये में बेचना था। पहले से ही उसके पास इसके लिए ऑर्डर आए थे। इसी वजह से यह फोन स्मगलिंग करके दिल्ली लाए जा रहे थे। आरोपी विदेशी ब्रैंड की 330 घड़ियां भी लाया था, जो नकली निकलीं। घड़ियों को हॉन्गकॉन्ग से 200 से 500 रुपये में खरीदा गया था। इंडिया में इन्हें हजारों रुपये में बेचा जाना था।

बताया जाता है कि इन घड़ियों को बेचने से पहले दिल्ली में ब्रैंड के हिसाब से उसकी पैकिंग की जानी थी, फिर शोरूम में पहुंचाना था। आरोपी ने कस्टम अधिकारियों की पूछताछ में बताया कि भारतीयों में लगातार ब्रैंडेड सामान खरीदने की चाह बढ़ती जा रही है। अगर उन्हें कुछ डिस्काउंट दे दिया जाए, तो वह शॉपिंग कर लेते हैं। इसी का फायदा उठाकर नकली सामान खपाया जाता है। अधिकारी पता लगा रहे हैं कि आरोपी के गैंग में और कौन-कौन शामिल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: विदेश से लाया 27 आईफोन-11, एयरपोर्ट पर अरेस्ट

घर से लाइए पुराने कपड़े, मिलेगा नया बैग

नई दिल्ली
अक्सर हम घर में पड़े अपने फट चुके, पुराने हो चुके या साइज में छोटे हो चुके फालतू या अनुपयोगी कपड़ों को मेड सर्वेंट, ड्राइवर, रिक्शा चालक, सिक्यॉरिटी गार्ड, झुग्गी-झोपड़ी वालों, मजदूरों या किसी और जरूरतमंद लोगों को दे देते हैं। कई बार लोग ऐसे कपड़ों के बदले में बर्तन भी ले लेते हैं, तो कई लोग इस उधेड़बुन में रहते हैं कि आखिर ऐसे कपड़ों का करें, तो क्या करें। एनडीएमसी ने इसी को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल शुरू की है, जिससे न केवल ऐसे कपड़ों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा, बल्कि इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल में भी कमी आएगी।

वैसे तो औपचारिक तौर पर यह मुहिम 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शुरू होगी, लेकिन अभी लोगों का रिस्पॉन्स देखने और नए आइडियाज लेने के मकसद से एनडीएमसी ने पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर दो जगहों पर यह मुहिम शुरू भी कर दी है, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

एनडीएमसी की सेक्रेट्री डॉ. रश्मि सिंह ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एनडीएमसी क्षेत्र के बाजारों में जागरूकता अभियान चलाने के दौरान यह बात सामने आई कि कई लोग प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, मगर इसके बदले उन्हें कोई दूसरा विकल्प नहीं मिल पा रहा है। इसी को देखते हुए एक ऐसी पहल शुरू करने का विचार आया, जिससे लोगों को सस्ते दामों पर कपड़े या जूट के बैग भी मिल सकें। इसके लिए एनडीएमसी के समाज शिक्षा विभाग की उन महिलाओं को साथ जोड़ा गया, जो एनडीएमसी के तकरीबन 50 सेंटरों पर सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग देती हैं या वहां से ट्रेनिंग ले चुकी हैं। ऐसी महिलाओं की संख्या करीब डेढ़-दो हजार हैं।

एनडीएमसी ने पिछले दिनों कनॉट प्लेस और सरोजिनी नगर में कुल 4 जगहों पर अस्थाई स्टॉल लगाकर बैग मुहैया कराने का काम पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर शुरू किया। इसके लिए लोगों से अपील भी की गई थी कि वे पुराने कपड़े लेकर आएं और उसके बदले में बैग सिलवाकर ले जाएं। इस पहल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोग कपड़े और जूट के तरह-तरह के बैग इन स्टॉल्स से सिलवाकर ले गए। बैग की सिलाई के लिए 10-20 रुपये का नॉमिनल शुल्क लिया जाएगा और इकट्ठा हुए पैसे उन महिलाओं को ही दे दिए जाएंगे, जो इस काम में जुटेंगी। 2 अक्टूबर से एनडीएमसी क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ऐसे स्टॉल्स लगाए जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घर से लाइए पुराने कपड़े, मिलेगा नया बैग

पिता से बदले लेने के लिए बेटी के साथ किया दुष्कर्म, चार साल बाद हुआ गिरफ्तार

पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा गाली-गलौच किए जाने पर उसे सबक सिखाने के लिए एक व्यक्ति ने दरिंदगी की हदें पार कर दी थी।
Read more: पिता से बदले लेने के लिए बेटी के साथ किया दुष्कर्म, चार साल बाद हुआ गिरफ्तार

GOOD NEWS: दिल्‍ली से मथुरा जाने वाले लाखों लोगों के लिए अच्‍छी खबर, नहीं मिलेगा जाम

Delhi Mathura Road लोक निर्माण विभाग दिल्‍ली मथुरा रोड को आइटीओ डब्ल्यू प्वाइंट से लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल तक करीब तीन किलोमीटर भाग को सिग्नल फ्री की योजना 31 मार्च तक पूरी होगी।
Read more: GOOD NEWS: दिल्‍ली से मथुरा जाने वाले लाखों लोगों के लिए अच्‍छी खबर, नहीं मिलेगा जाम

गूगल मैप देखने के चक्कर में पलटी गाड़ी, एक शख्स की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

गूगल मैप पर रास्ता देखते समय चालक ने तेज रफ्तार इनोवा पर नियंत्रण खो दिया और कार फुटपाथ पर चढ़ने के बाद पलट गई।
Read more: गूगल मैप देखने के चक्कर में पलटी गाड़ी, एक शख्स की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

भंडारे में प्लास्टिक के प्रयोग पर 50 हजार का जुर्माना

भंडारे में सिंगल यूज प्लास्टिक की प्लेट का इस्तेमाल करने पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने आयोजकों का 50 हजार रुपये का चालान काटा।
Read more: भंडारे में प्लास्टिक के प्रयोग पर 50 हजार का जुर्माना

चालान का डर, एक महीने में बने 14 लाख पलूशन सर्टिफिकेट

संजय गांधी अस्पताल में बन रहा सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर

नई दिल्ली
संजय गांधी अस्पताल में बन रहा 362 बेड की क्षमता वाला ट्रॉमा सेंटर, एम्स ट्रॉमा सेंटर से भी बड़ा होगा। अभी पूरे देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर एम्स में है। रविवार को संजय गांधी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनाने का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। आनेवाले वक्त में यह देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बन जाएगा। दिल्ली सरकार यहां पर 50 पर्सेंट बेड इमरजेंसी, ट्रॉमा केयर और आईसीयू के लिए बना रही है। इसके निर्माण से दिल्ली में एक्सिडेंट के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अक्सर उन्हें बेड की कमी से इलाज नहीं मिल पाता।

दिल्ली में सबसे पहला ट्रॉमा सेंटर दिल्ली सरकार ने 1998 में एलएनजेपी अस्पताल की मदद से सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर बनाया था। यहां बेड की कुल क्षमता सिर्फ 49 है। इसके बाद एम्स ने ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की। साल 2006 में एम्स ने जयप्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर शुरू किया। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वहां बेड की कुल क्षमता 243 है। इनमें 232 जनरल और 11 प्राइवेट बेड हैं। सूत्रों के अनुसार, यहां अभी 5 ऑपरेशन थियेटर हैं और लगभग 26 से 30 आईसीयू बेड हैं। इसी तर्ज पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी 2008 में ट्रॉमा सेंटर शुरू किया।

छह फ्लोर की बिल्डिंग बनाई गई और यहां पर कुल 78 बेड से सेंटर शुरू किया गया। साथ में तीन ऑपरेशन थिएटर और 11 आईसीयू बेड थे। लेकिन, जिस तरह से दिल्ली में रोड एक्सिडेंट के मामले आते हैं, उसे देखते हुए यह सुविधा कम ही आंकी जा रही थी। इन तीनों ट्रॉमा सेंटर में एनसीआर के मरीजों का भी दबाव होता है। अब संजय गांधी अस्पताल में 362 बेड की क्षमता का सेंटर बनने से राहत मिलेगी। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस ट्रॉमा सेंटर के अंदर आईसीयू, इमरजेंसी बेड्स भी हैं और ट्रॉमा सेंटर भी। साथ में 6 ऑपरेशन थिएटर भी हैं। मंत्री ने कहा कि आमतौर पर अस्पताल में आदमी तब जाता है, जब इमरजेंसी होती है। उसको वहां इमरजेंसी बेड मिलना चाहिए, इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया कि हम 40 फीसदी बेड इमरजेंसी, ट्रॉमा, आईसीयू के लिहाज से बनाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: संजय गांधी अस्पताल में बन रहा सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर

सबसे उम्रदराज चिम्पांजी को देखने लगे टीवी स्क्रीन

नई दिल्ली
दिल्ली चिड़ियाघर ने देश की सबसे उम्रदराज चिम्पांजी रीता को देखने के लिए आगंतुकों के लिए उसके बाड़े के बाहर एक टीवी स्क्रीन लगाई है। बीमार होने के कारण वह ज्यादा इधर-उधर घूम नहीं सकती। दरअसल एक महिला ने चिम्पांजी के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

खुद को पशु अधिकार कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली उक्त महिला ने आरोप लगाया था कि चिडियाघर प्रशासन चिंपांजी का उचित उपचार नहीं करा रहा है। महिला ने इसको लेकर शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था।

अधिकारियों के अनुसार, चिंपांज़ी उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है और उसे सिर्फ तरल आहार दिया जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सबसे उम्रदराज चिम्पांजी को देखने लगे टीवी स्क्रीन

बदमाशों ने बैग लूटने के लिए चलते ऑटो से युवती को गिराया

नई दिल्ली
बाइक सवार बदमाशों की वजह से एक महिला चलती ऑटो से नीचे गिर गई। खौफनाक वारदात सिविल लाइंस इलाके में शामनार्थ मार्ग की है। युवती अपनी मां के साथ घर से ऑटो से सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने चलते ऑटो से झपट्टा मारकर बैग खींच लिया। नतीजतन युवती चलते ऑटो से नीचे जा गिरी। उसके हाथ-पांव में चोट आई।

लूटे गए बैग में 10 हजार कैश व अन्य सामान रखा था। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस आरोपियों का सुराग लगा रही है।

पुलिस के मुताबिक, 26 साल की युवती परिवार के साथ राजपुर सिविल लाइंस में रहती है। युवती बिजनस करती है। मां के साथ समय करीब 9 बजे अपने घर से ऑटो में बैठकर सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के लिए निकली थी। जब शामनाथ मार्ग के पास पहुंचे ही थे, तभी ऑटो के राइट साइड से बाइक सवार दो लड़के आए और उन्होने ऑटो में टक्कर मारी, फिर गोद मे लिए हुए को छीन लिया। बैग में दस हजार कैश, मोबाइल रखा था।

ऑटो का संतुलन बिगड़ जाने से वह चलते ऑटो से गिर गई। जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी। दोनों बदमाश अपनी बाइक से संत परमानंद अस्पताल की तरफ भाग गए। युवती को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सिविल लाइंस ने पुलिस केस दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बदमाशों ने बैग लूटने के लिए चलते ऑटो से युवती को गिराया

दिल्ली में अभी दो हफ्ते और रुकेगा मॉनसून

नई दिल्ली
दिल्ली में मॉनसून अभी दो हफ्ते तक और बना रहेगा। हालांकि तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है। पिछले 10 साल में यह तीसरा मौका है, जब दिल्ली में मॉनसून इतनी देरी तक रहेगा। आमतौर पर 15 या 20 सितंबर तक दिल्ली से मॉनसून चला जाता है। इतने लंबे समय तक मॉनसून के रुकने के बावजूद इस बार दिल्ली में अच्छी बारिश नहीं हुई। अभी तक सामान्य से 35 पर्सेंट बारिश दिल्ली में कम हुई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि प्रदूषण से दिल्ली अभी तक बची हुई है। मॉनसून के देर से जाने की वजह से इस बार सर्दी का सीजन भी जल्द शुरू होगा।

मौसम विभाग के अनुसार सामान्य तौर पर राजस्थान से मॉनसून सितंबर के दूसरे हफ्ते तक चला जाता है। इसके 2 से 3 दिनों में यह दिल्ली से भी विदा ले लेता है। लेकिन इस बार अभी तक मॉनसून की वापसी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। पिछले 10 वर्षों की बात करें तो 2013, 2016 के बाद यह तीसरा मौका है जब दिल्ली से मॉनसून 30 सितंबर या इसके बाद जाएगा। अभी तक ईस्ट की तरफ से ही नमी भरी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से बारिश बनी हुई है। रविवार को राजधानी का मौसम काफी खुशनुमा रहा। अधिकतम तापमान महज 31.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 67 से 93 पर्सेंट रहा।

आज बारिश होने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा 3, 4 और 5 अक्टूबर को भी हल्की बारिश की संभावना है। तापमान अभी 32 से 34 डिग्री के बीच रहेगा। इस समय एक के बाद एक वेदर सिस्टम कोस्टलाइन पर एक्टिव हो रहे हैं। जिसकी वजह से मॉनसून के जाने में देरी हो रही है। स्काईमेट के अनुसार इतने लंबे समय तक मॉनसून रुकने के बाद भी दिल्ली में मॉनसून अच्छा नहीं रहा। दिल्ली में 1 जून से 21 सितंबर तक बारिश में 36 पर्सेंट की कमी रही। जुलाई में ही मॉनसून कुछ ठीक रहा, लेकिन इस महीने बारिश लगभग 24 पर्सेंट कम रहा। जबकि अगस्त में यह 52 पर्सेंट कम था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में अभी दो हफ्ते और रुकेगा मॉनसून

इस बार दिल्ली में मिलीं तितलियों की 66 प्रजातियां

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में इस बार तितलियों की प्रजातियों में मामूली कमी आई है। पिछले 3 वर्षों के दौरान इस बार सबसे कम तितलियों की प्रजातियां मिली हैं। बीएनचएस और अन्य एनजीओ के संयुक्त सेंसेस में यह जानकारी मिली है। इस सेंसेस में 11 स्कूल, 18 कॉलेज, 3 एनजीओ और 4 कॉरपोरेट्स ने हिस्सा लिया।

सेंसेस के मुताबिक इस बार दिल्ली एनसीआर में 66 प्रजातियों की तितलियां मिलीं। इनमें प्लैन टाइगर, कॉमन ग्रास येलो, ब्राउन अवल, डिंगी स्विफ्ट, रेड फ्लैश तितलियां शामिल हैं। पिछले साल इनकी संख्या 69 थीं। वहीं, 2017 में किए गए पहले सेंसेस में 75 प्रजातियां पाई गईं थीं। तीन सालों के ट्रेंड दिखा रहा है कि तितलियों की प्रजातियों में हर साल कमी आ रही हैं।

22 सितंबर को यह सेंसेस 45 जगहों पर किया गया। इसमें करीब 700 लोगों ने हिस्सा लिया। इन जगहों में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी, बायोडायवर्सिटी पार्क, सिटी फॉरेस्ट, सिटिजन गार्डन, नेचर रिसोर्ट आदि शामिल थे। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के सोहेल मदान ने बताया कि पिछले साल के बराबर प्रजातियां ही पाई गई हैं, काफी मामूली गिरावट है। द डिलाइट फैक्टरी के नैचरलिस्ट शांतनु ने बताया कि लोगों में तितलियों के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है। यह अच्छी बात है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इस बार दिल्ली में मिलीं तितलियों की 66 प्रजातियां

पैसे दोगुना करने का लालच पड़ा भरी, हो जाए सावधान, नहीं तो आप भी डूबा बैठेंगे अपना पैसा

एक बाबा द्वारा रकम छह महीने में डेढ़ गुणा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
Read more: पैसे दोगुना करने का लालच पड़ा भरी, हो जाए सावधान, नहीं तो आप भी डूबा बैठेंगे अपना पैसा

दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए प्रणव अंसल

नई दिल्ली
अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में किया गया है। वह लंदन जा रहे थे। अंसल ग्रुप पर होमबायर्स का पैसा दूसरे प्रॉजेक्ट में लगाने और समय पर हाउसिंग प्रॉजेक्ट को पूरा न करने का आरोप है। लखनऊ पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है। पुलिस काफी समय से प्रणव अंसल की तलाश कर रही थी।

इस साल जून में लखनऊ की एक अदालत ने अंसल ग्रुप के प्रमोटर्स सुशील अंसल और प्रणव अंसल की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था। लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कंपनी के दोनों अधिकारियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

सुशील अंसल कंपनी के चेयरमैन हैं जबकि प्रणव अंसल उसके वाइस चेयरमैन हैं। जिस एफआईआर पर वॉरंट जारी किए गए, उसके मुताबिक शिकायतकर्ता अवधेश गिरि ने 2011 में अंसल एपीआई के एक प्लॉट डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट में एक प्लॉट खरीदने के लिए कंपनी को 16.3 लाख रुपये दिए थे लेकिन कई बार रिमाइंडर भेजे जाने के बाद भी उन्हें प्लॉट अलॉट नहीं किया गया।

एफआईआर में यह भी कहा गया है कि शिकायती को जो प्लॉट दिखाया गया था, उस पर अब किसी दूसरे का मालिकाना हक है। गिरि ने इस मामले में कंपनी के खिलाफ फर्जीवाड़ा और हेराफेरी करने का आरोप लगाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए प्रणव अंसल

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- कश्‍मीर पर नया इतिहास लिखने की जरूरत

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्‍होंने कश्‍मीर के बारे में अपना पक्ष रखा।
Read more: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- कश्‍मीर पर नया इतिहास लिखने की जरूरत

जानें क्यों दिल्ली के कालकाजी मंदिर में Navratri पर जुटती है भीड़

नवरात्रि के शुरू होते ही सभी के चेहरे पर ऐसी चमक आ जाती है तो आइये जानते हैं कि इस कालकाजी मंदिर में नवरात्रों के दिन भीड़ जुटती है।
Read more: जानें क्यों दिल्ली के कालकाजी मंदिर में Navratri पर जुटती है भीड़

करावल नगर के नाले में मिला युवती का शव, मची सनसनी

पूर्वी दिल्‍ली के करावल नगर के नाले में एक युवती का शव मिला है। इस शव के मिलने से वहां इलाके में सनसनी मची गई।
Read more: करावल नगर के नाले में मिला युवती का शव, मची सनसनी

Saturday, September 28, 2019

इस नवरात्रि में जानें कहा बिक रही है सबसे सस्ती चुनरी और फूलों की माला

शारदीय नवरात्र आज यानी रविवार से शुरू हो गए हैं। तो आइये जानते हैं कि इस वर्ष नवरात्र में बिकने वाली चुनरी नारियल और माला के दामों में इजाफा हुआ या नहीं?
Read more: इस नवरात्रि में जानें कहा बिक रही है सबसे सस्ती चुनरी और फूलों की माला

जिम की सीलिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

Navaratri पर डीटीसी बसों से घूमिए अपने पसंदीदा मंदिर, नहीं होगी बसों की कमी

Navaratri पर डीटीसी ने दिल्‍लीवासियों को एक अच्‍छी सौगात दी है। नवरात्र पर मंदिरों में दर्शन करने वाले भक्‍तों की तादाद काफी बढ़ जाती है इस कारण डीटीसी बसें अतिरिक्‍त फेरे लगाएगी।
Read more: Navaratri पर डीटीसी बसों से घूमिए अपने पसंदीदा मंदिर, नहीं होगी बसों की कमी

चोर का 27 कनेक्शन, भागा.. 27 को फिर पकड़ में

अदालत ने दिल्ली महिला आयोग को दिया आदेश, कहा- पीड़ित परिवार को घर मुहैया कराएं

पीड़िता के वकील ने अदालत को बताया कि पिछले दिनों में रहने के लिए कुछ जगहों पर बात की गई थी लेकिन इस मामले को जानने के बाद कोई भी घर देने को तैयार नहीं है।
Read more: अदालत ने दिल्ली महिला आयोग को दिया आदेश, कहा- पीड़ित परिवार को घर मुहैया कराएं

दिल्ली में पार्किंग महंगी, दो से ढाई गुना बढ़ेंगे चार्ज!

सुदामा यादव, नई दिल्ली
नए पार्किंग रूल्स लागू होने के बाद लोगों की जेब ढीली होना तय है। जिस तरह से नॉर्थ एमसीडी एरिया के करोल बाग में आर्य समाज रोड पर ऑन स्ट्रीट पार्किंग के 40 रुपये प्रति घंटा और एनडीएमसी एरिया में 50 रुपये प्रति घंटे पार्किंग देनी पड़ रही है, उसी तरह से ही दिल्ली दूसरे इलाकों में भी ऑन-स्ट्रीट पार्किंग चार्ज देना पड़ेगा। एमसीडी अफसरों का कहना है कि हालांकि अभी कमिटी को पार्किंग दरें तय करनी हैं, लेकिन दरों का स्ट्रक्चर कुछ इसी तरह से होगा, जो सामान्य दरों के दोगुना या ढाई गुना तक हो सकती हैं।

नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर वर्षा जोशी के अनुसार, नए पार्किंग रूल्स लागू होने के बाद एमसीडी ने इनके आधार पर पार्किंग बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पार्किंग मैनेजमेंट एरिया प्लान का अर्थ यह है कि हर एरिया में उसके जिऑग्रफिकल लोकेशन के आधार पर पार्किंग बनेगी। पार्किंग तक असानी से पहुंचने के लिए उस पार्किंग से कनेक्टेड हर रोड पर डिस्प्ले और साइनेज लगाए जाएंगे। सभी पार्किंग में स्मार्ट सिस्टम लगेंगे, ताकि किसी को पार्किंग में स्पेस तलाशने या गाड़ी खड़ी करने में वक्त न लगे।

ऐसे होगी पूरी व्यवस्था
मैन्युअल पार्किंग फीस कलेक्ट करने या पर्ची देने की व्यवस्था नहीं होगी। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा की शत-प्रतिशत व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए नॉर्थ एमसीडी एमसीडी एरिया में 6 जोन हैं और इतने ही कंट्रोल रूम भी बनाए जांएगे। सभी अफसरों को फिजिबलिटी स्टडी करने का आदेश भी दे दिया गया है। उनका कहना है कि ऑन- स्ट्रीट पार्किंग में जिस रोड पर स्पेस अधिक होगा, उस पर रोड के समानांतर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

एमसीडी अफसरों का कहना है कि रोड साइड के ऑन-स्ट्रीट पार्किंग का रेट ऑफ स्ट्रीट पार्किंग की तुलना में दो से ढाई गुना तक हो सकता है। अगर ऑफ-स्ट्रीट पार्किंग दरें 20 रुपये प्रति घंटे है, तो ऑन-स्ट्रीट पार्किंग दरें 40 -50 रुपये तक हो सकती हैं। वीकऐंड में सामान्य पार्किंग दरें भी एक घंटे बाद कई गुना तेजी से बढ़ेंगी। अफसरों का कहना है कि बेस पार्किंग फीस (बीपीएफ) तय करने के लिए तीनों एमसीडी, दिल्ली सरकार का अर्बन डिवलपमेंट डिपार्टमेंट, ईपीसीए और ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधियों की एक कमिटी बनाई जाएगी। कमिटी को ही पार्किंग रेट तय करना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में पार्किंग महंगी, दो से ढाई गुना बढ़ेंगे चार्ज!

डीयू साउथ कैंपस कॉलेजों के कई छात्र नेता AAP में शामिल

दिल्ली: 111 पेड़ हो रहे शिफ्ट पर क्या जिंदा रहेंगे?

श्रद्धा छेत्री, नई दिल्ली
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार दोपहर दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचे और इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि डीटीयू में नई इमारत का निर्माण होना है। इसके लिए निर्माण स्थल पर मौजूद पेड़ों को काटा नहीं गया, बल्कि उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि एक्सपर्ट से बात कर पता चला कि इन ट्रांसप्लांट किए गए पेड़ों का सर्वाइवल रेट भी काफी अच्छा है। दिल्ली सरकार ने नियम भी बनाया है कि निर्माण कार्य के लिए पेड़ों को काटा नहीं जाएगा, बल्कि उनका ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा, 'डीटीयू में ट्री ट्रांसप्लांटेशन का कॉन्सेप्ट देख यकीन हो गया है कि किसी भी तरह के निर्माण कार्य को लेकर पेड़ काटने के बजाए उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है। इससे पेड़ भी सुरक्षित रहेंगे और पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।'

ट्री-ट्रांसप्लांटेशन की प्रक्रिया पर छिड़ा विवाद
डीटीयू में करीब 111 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन किया जा रहा है और एक पेड़ के ट्रांसप्लांट पर 6,844 रुपये की लागत का अनुमान है, हालांकि इस पूरी प्रक्रिया पर विवाद छिड़ गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा जो पेड़ लगाए गए हैं उनमें नीम, अमलतास और जामुन शामिल हैं। ट्री एक्सपर्ट और लेखक प्रदीप कृषन ने बताया कि ऐसी प्रजातियों का जीवित रहना मुश्किल होता है। ऐसी प्रजातियों का ट्रांसप्लांटेशन जनवरी के करीब होता है ऐसे सीजन में नहीं और इसके लिए विशेष उपकरण और विशेषज्ञता की जरूरत होती है। यहां की जलवायु और परिस्थितियों के अनुसार सफलता की दर महज 10 से 12 फीसदी ही है।

जब डीएमआरसी ने असोला में पेड़ों को शिफ्ट किया था तो केवल कुछ ही जीवित रह पाए थे। प्रगति मैदान में ऑडिट सर्वे के मुताबिक फिलहाल 1713 में से केवल 36 पेड़ ही स्वस्थ हैं जो जीवित रह सकते हैं। कृषन ने कहा, 'यह पूरी प्रक्रिया काफी महंगी है और इससे फायदा भी काफी कम होता है।'

हालांकि कॉन्ट्रेक्टर अशोक कुमार ने दावा किया कि वह पहले भी काफी सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रानी बाग में एक अस्पताल के निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर 30 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया था। एक दूसरे प्रॉजेक्ट में वल्लभगढ़ में 125 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया और इसकी सफलता का प्रतिशत 90 फीसदी रहा। एनडीएमसी ने भी 17 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जिनमें से 16 पेड़ जीवित रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: 111 पेड़ हो रहे शिफ्ट पर क्या जिंदा रहेंगे?

ब्राजील के नागरिक से लूटपाट करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

ब्राजील के नागरिक से लूटपाट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार की रात हुई है।
Read more: ब्राजील के नागरिक से लूटपाट करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से कटड़ा के बीच ट्रायल रन सफल, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया जो सफल रहा। इसके तहत टेन नई दिल्ली से सुबह छह बजे रवाना होकर निर्धारित समय दिन में दो बजे कटड़ा पहुंची।
Read more: वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से कटड़ा के बीच ट्रायल रन सफल, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

भाजपा सांसद गौतम गंभीर की बढ़ सकती है परेशानी, धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दाखिल

चार्जशीट में पुलिस ने आरोप लगाया कि कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को लोगों को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक लोगों को झूठ बोलते रहे।
Read more: भाजपा सांसद गौतम गंभीर की बढ़ सकती है परेशानी, धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दाखिल

दिल्ली में 80 फीसद इमारतें असुरक्षित, बड़ा भूकंप आया तो होगा जान माल का भारी नुकसान

हिमालय के करीब होने की वजह से दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र के जोन चार में रखा गया है। ऐसे में अगर हिमालयी इलाकों में भीषण भूकंप आया तो दिल्ली के लिए संभल पाना बेहद मुश्किल होगा।
Read more: दिल्ली में 80 फीसद इमारतें असुरक्षित, बड़ा भूकंप आया तो होगा जान माल का भारी नुकसान

उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली में कोई घर देने को तैयार नहीं

नई दिल्ली
यूपी के चर्चित उन्नाव कांड की पीड़िता और उसके परिवार को दिल्ली में कोई घर देने को तैयार नहीं है। शिकायतकर्ता के वकील धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने डिस्ट्रिक्ट जज धर्मेश शर्मा को बताया कि कुछ घर मिले लेकिन लड़की और उससे जुड़े केस के बैकग्राउंड के बारे में बताए जाने पर मकान मालिक उन्हें किराए पर घर देने के लिए तैयार नहीं हुए। इस मुद्दे पर अदालत ने गंभीरता से विचार किया और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को इस काम में मदद के लिए चुना। अदालत ने आयोग को निर्देश दिया कि वह अपनी एक टीम बनाकर शिकायतकर्ता और उसके परिवार वालों को यहां ठहराने की व्यवस्था करने में मदद करे।

दरअसल, जज से पीड़ित लड़की और उसकी मां ने दिल्ली में रहने की इच्छा जताई थी। यूपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ तमाम केस लड़ रही इस लड़की और इसके परिवारवालों को अपने प्रदेश लौटने में डर लग रहा है। शिकायतकर्ता और उसकी मां को पिता की कथित हत्या के मामले में गवाही के लिए शनिवार को अदालत में पेश होना था। हालांकि वे आई नहीं।


आयोग को शिकायतकर्ता के भाई-बहनों के पुनर्वास के मुद्दे पर भी विचार करने के लिए कहा गया है, जिससे वे अपने आगे की पढ़ाई यहां जारी रख सकें या अपनी पसंद के स्किल डिवेलप्मेंट प्रोग्राम में हिस्सा ले सकें। कोर्ट ने आयोग से कहा कि इसमें जो भी खर्चा हो, उसकी जानकारी कोर्ट को दी जाए जिससे वह उत्तर प्रदेश सरकार से इसकी भरपाई करा सके। इस अदालत के साथ अदालत ने पीड़ित के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत मामले में गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 30 सितंबर की अगली तारीख तय कर दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली में कोई घर देने को तैयार नहीं

हाउसिंग प्रॉजेक्ट: गंभीर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट

नई दिल्ली
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर के खिलाफ पुलिस ने अन्य आरोपियों के साथ अमानत में खयानत और फ्लैट खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी के आरोप में अदालत में अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। 50 से ज्यादा लोगों की शिकायतों पर यह केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने साल 2011 में इंदिरापुरम, गाजियाबाद में एक रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट के अंतर्गत अपना फ्लैट बुक कराया, लेकिन यह प्रॉजेक्ट आज तक शुरू नहीं हुआ।

गंभीर रुद्र बिल्डवेल रिएलिटी प्रा. लि. और एच. आर. इंफ्रासिटी प्रा. लि. के जॉइंट प्रोजेक्ट के डायरेक्टर और ब्रांड एंबेसेडर, दोनों थे। साल 2016 में इन सभी के खिलाफ हाउसिंग प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक कराने की एवज में लोगों से कथित तौर पर करोड़ों की ठगी के आरोप में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि बिल्डर ने पीड़ितों के साथ जून-जुलाई में बिल्डर बायर अग्रीमेंट किया, जबकि उसके प्रोजेक्ट का सैंक्शन्ड बिल्डिंग प्लान 6 जून, 2013 में ही एक्सपायर हो गया था। बावजूद इसके बिल्डर्स पीड़ितों से अनधिकृत तरीके से पैसे जमा करते रहे।

प्रस्तावित प्रॉजेक्ट की साइट से जुड़े विवाद के बारे में खरीदारों को जानबूझकर अंधेरे में रखा गया। अथॉरिटीज ने लाइसेंस फीस वगैरह का भुगतान न करने और अन्य औपचारिकताओं की अनदेखी की वजह से संबंधित प्रॉजेक्ट की मंजूरी को 15 अप्रैल, 2015 में रद्द कर दिया था। चार्जशीट में गंभीर और फर्म के अलावा उसके प्रमोटर्स मुकेश खुराना, गौतम मेहरा और बबीता खुराना को आरोपी के तौर पर नामजद किया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि प्रॉजेक्ट का पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार किया गया था। आरोप के मुताबिक इसके विज्ञापनों में गंभीर ब्रैंड एंबेसेडर के तौर पर खरीदारों को इसमें इनवेस्टमेंट करने और फ्लैट खरीदने के लिए आकर्षित करते दिखे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हाउसिंग प्रॉजेक्ट: गंभीर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट

2 बार शिलान्यास, 45 साल से अस्पताल का इंतजार

नई दिल्ली
आउटर दिल्ली के ग्रामीण इलाकों मे अब भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजार हैं। लोगों की जनसंख्या के हिसाब से अस्पतालों की भारी किल्लत है। लोगों का कहना है कि अस्पताल के लिए कई बार इन इलाकों में शिलान्यास और उद्घाटन भी किए गए, लेकिन अस्पताल बनने का सपना पूरा नहीं हो सका। इसी तरह मुंडका के जौंती गांव में करीब 45 साल पहले लोगों ने अस्पताल के लिए करीब 4 बीघा जमीन सरकार को दान में दी थी। हालांकि आज तक अस्पताल नहीं बना।

लोगों के अनुसार, उस समय सरकार यह कह रही थी कि हमारे पास अस्पताल बनाने के लिए जगह नहीं है। अगर गांव के लोग हमारी मदद करें तो हम यहां पर 50 बेड का अस्पताल बना देंगे। लोगों ने ग्रामसभा की जमीन के अलावा और कुछ और जगह को मिलाकर करीब 4 बीघा जमीन सरकार को दान कर दी थी, लेकिन तब से लेकर आज तक यहां एक बोर्ड के अलावा कुछ भी नहीं लग सका।

इसी गांव के शिशुपाल कहते हैं कि करीब 1976 से आज तक यहां के लोगों को अस्पताल बनने का इंतजार है। हालांकि इस अस्पताल को बनाने के नाम पर 2 बार शिलान्यास कार्यक्रम भी हो गया, लेकिन अभी तक अस्पताल की इमारत के लिए एक ईंट तक नहीं लगाई गई। हालत यह है कि जगह बंजर भूमि में तब्दील हो गई है।

लोगों का कहना है कि यदि यहां पर एक अस्पताल बन जाता तो दिल्ली देहात के करीब 25 से 30 गांवों के लोग इसका फायदा उठा सकते थे। सिर्फ जौंती में ही करीब 10 हजार से अधिक की आबादी रहती है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी।

इसी इलाके के सत्यनारायण बताते हैं कि अस्पताल नहीं होने की वजह से गांव के लोगों को दूर के अस्पतालों में जाना पड़ता है। मुंडका, नजफगढ़ और कंझावला के दर्जनों गांव के रहने वाले लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करीब 20-25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द यहां अस्पताल बनाया जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2 बार शिलान्यास, 45 साल से अस्पताल का इंतजार

फर्जी दस्तावेज के साथ पहुंचे सामो द्वीप, लौटाए गए

नई दिल्ली
जवान से बुजुर्ग बनकर अमेरिका जाने समेत विदेशों में नौकरी पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने वाले मामलों में एक और नया मामला सामने आया है। पता लगा है कि स्वतंत्र राज्य समोआ में पानी के जहाजों में नौकरी पाने के लिए कुछ भारतीय फर्जी सीडीएस यानी कंटीन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट बनाकर वहां जा पहुंचे। कुछ समय के लिए समोआ में नौकरी भी पा ली। लेकिन शक होने पर उन्हें भारत भेज दिया गया। समोआ के हाई कमिशन ने जब इसकी जांच कराई तो यह सीडीएस नकली निकले। अब समोआ की ओर से पूरी छानबीन कर जांच के लिए ई-मेल किया है। मेल मिलने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में नौ लोगों के नामों का पता लगा है। जिसमें छह लोग समोआ पहुंच गए थे और बाकी जाने का प्रयास कर रहे थे। इनमें दो हरियाणा के हैं, बाकी पंजाब के हैं। इन सभी को पिछले साल से इस साल अगस्त तक शक के आधार पर अलग-अलग मामलों में समोआ से दिल्ली भेजा गया था। मिली शिकायत में पुलिस को पता लगा कि इन लोगों के सीडीसी में गवर्नमेंट ऑफ समोआ, मिनिस्ट्री ऑफ वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा जारी करना दिखाया गया था।

समोआ सरकार की ओर से भारत में स्थित हाई कमिशन ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उनकी ओर से ऐसे कोई सर्टिफिकेट जारी नहीं किए गए। यह सब नकली हैं। अब मामला दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल यह 9 लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस को लग रहा है कि विदेशों में नौकरी पाने के लिए यह भी एक नया रैकेट है, जिसमें और भी कई सारे मामले सामने आ सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फर्जी दस्तावेज के साथ पहुंचे सामो द्वीप, लौटाए गए

AAP विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ केस रद्द

नई दिल्ली
ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर हाई कोर्ट ने रद्द कर दी है। इसमें महिला के साथ उसके पति या ससुराल पक्ष द्वारा क्रूरता, अश्लील हरकतें, बदसलूकी, धमकाने, साजिश और जालसाजी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। ये आरोप उनकी पत्नी की बहन ने लगाए थे। केस दर्ज होने के तीन साल बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और इस आधार पर हाई कोर्ट ने संबंधित केस को रद्द कर दिया।

जस्टिस चंद्रशेखर की बेंच ने इकबाल नूर खान की याचिका मंजूर करते हुए यह आदेश सुनाया। इकबाल उस महिला के पति हैं, जिनकी शिकायत पर जामिया नगर थाने की पुलिस ने साल 2016 में उनके और अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज किया था। महिला ने अपनी शिकायत में दोनों पर ही काफी गंभीर आरोप लगाए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तब शिकायती महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। पति के खिलाफ थाने पहुंची महिला ने अपने जीजा अमानतुल्लाह पर भी गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। ट्रायल कोर्ट में केस की कार्यवाही चल ही रही थी कि इसी बीच नूर खान हाई कोर्ट पहुंच गए और कोर्ट से संबंधित एफआईआर को रद्द किए जाने की मांग की। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि उनका 29 जनवरी को अपनी पत्नी के साथ समझौता हो गया है जो पिछले तीन साल से उनके साथ ही रह रही है।

महिला ने भी कोर्ट के सामने यही बात दोहराई और कोर्ट में कहा कि वह अपने केस की कार्यवाही को अब जारी रखना नहीं चाहती। अदालत में मौजूद जांच अधिकारी ने भी समझौते की पुष्टि की। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने एफआईआर को रद्द कर दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ केस रद्द

दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू

नई दिल्ली
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस साल के अंत में या अगले साल संभावित दिल्ली विधानसभा के चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। JDU की दिल्ली प्रदेश इकाई के पुनर्गठन को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी ने दिल्ली में चुनावी तैयारियां शुरु कर दी है। JDU के प्रदेश प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा ने शनिवार को बताया कि हाल ही में प्रदेश संगठन के चुनाव में वरिष्ठ नेता दयानंद राय को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।

गौरतलब है कि बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार की रणनीति के तहत दिल्ली में पूर्वांचली समुदाय की व्यापक मौजूदगी के मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में जेडीयू के सात विधायक हैं। मिश्रा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के बाहर जेडीयू के संगठन विस्तार की दृष्टि से दिल्ली में मजबूती से चुनाव लड़ने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है।

इसके मद्देनजर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरु हो गई थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के मतदाता हैं, जिन्हें शुरू से ही तमाम दलों ने ठगा है। दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों और अन्य इलाकों में रह रहे पूर्वांचल के लोग सामाजिक विषमताओं का दंश झेलने को मजबूर हैं। मिश्रा ने कहा कि पार्टी इन समस्याओं के लिए दिल्ली की मौजूदा केजरीवाल सरकार और पूर्व की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए क्षेत्रवार आंदोलन करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू

गौतम गंभीर ने UNGA में दिए पाक PM इमरान खान के भाषण पर दिया ये कमेंट

पूर्व भारतीय गेदबाज और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से एमपी गौतम गंभीर ने UNGA में दिए गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की
Read more: गौतम गंभीर ने UNGA में दिए पाक PM इमरान खान के भाषण पर दिया ये कमेंट

गर्लफ्रेंड की सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम, बिहारी बाबू वेद प्रकाश ऐसे दे रहे पर्यावरण बचाने का संदेश

दिल्‍ली में प्रदूषण के स्‍तर को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार हर कवायद कर रही है। ऐसे में बिहार के छपरा के निवासी वेद प्रकाश एक बार फिर चर्चा में हैं।
Read more: गर्लफ्रेंड की सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम, बिहारी बाबू वेद प्रकाश ऐसे दे रहे पर्यावरण बचाने का संदेश

आखिर क्यों बंद हो होने की कगार पर है रोहिणी का एडवेंचर आइलैंड पार्क

अप्पू घर के बाद दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क एडवेंचर आइलैंड भी बंद होने जा रहा है।
Read more: आखिर क्यों बंद हो होने की कगार पर है रोहिणी का एडवेंचर आइलैंड पार्क

दिल्ली में गोवा की तरह किराये पर मिलेंगी बाइक्स

नई दिल्ली
जल्द ही गोवा ही तरह आप दिल्ली में भी बाइक किराये पर लेकर घूम सकेंगे। पर्यटन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इसका प्लान बनाया है। इसके तहत एक पुराने प्रपोजल पर फिर राय-मशवरा किया गया है। इसमें मोटर साइकलों को कमर्शल वाहन के तौर पर रजिस्टर कर रेंट-ए-बाइक स्कीम चलाने की प्लानिंग है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने साल 2015 में रेंट-ए-बाइक स्कीम को अप्रूव किया था। लेकिन फिर स्कीम ठंडे बस्ते में चली गई थी।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मोटर वीइकल ऐक्ट 1988 में मोटर साइकिल को किराये पर चलाने का प्रावधान है। इसी के तहत स्कीम को लाया जाएगा। मीटिंग में बाइक टैक्सी पर भी बात हुई, लेकिन अभी सिर्फ बाइक किराये पर लेनेवाली स्कीम ही शुरू होगी। फिलहाल इसकी कोई डेट नहीं बताई गई है।

स्कीम में क्या खास
पहले ऑपरेटर्स को परमिट देने की बात सोची गई थी, लेकिन अब प्लान है कि ऑपरेटर्स को लाइसेंस दिया जाए और उसके बदले लाइसेंस फीस ली जाए। लाइसेंस लेने के लिए ऑपरेटर के पास किराये पर देने के लिए कम से कम 5 बाइक्स होनी चाहिए। उन मोटरसाइकल में जीपीस की सुविधा भी होनी चाहिए। किराया कितना होगा इसपर अभी कुछ साफ नहीं है। इतना कहा गया है कि किराया दिल्ली सरकार फिक्स नहीं करेगी। यह मार्केट के हिसाब से तय होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में गोवा की तरह किराये पर मिलेंगी बाइक्स

भारत के अलावा दुनिया में कहीं नहीं RSS फिर पाकिस्‍तान को क्‍यों है नाराजगी: RSS

RSS नेता ने कहा कि हमारी शाखा दुनिया में कहीं नहीं फिर पाक में नाराजगी क्‍यों है।
Read more: भारत के अलावा दुनिया में कहीं नहीं RSS फिर पाकिस्‍तान को क्‍यों है नाराजगी: RSS

मां के सामने कर दिया छोटे भाई का मर्डर, एक शक ने बना दिया हत्यारा

बृहस्पतिवार रात आरोपित ने मां से झगड़ना शुरू किया तो छोटे भाई ने रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए अमित ने आनंद के गले को चाकू से रेत दिया और फरार हो गया।
Read more: मां के सामने कर दिया छोटे भाई का मर्डर, एक शक ने बना दिया हत्यारा

जानें क्या है 'सम्राट यंत्र' जिसका दो साल बाद भी नहीं पता चला रंग

ष्ट्रीय स्मारक जंतर-मंतर परिसर के बीचोंबीच सम्राट यंत्र स्थित है। यंत्रों का सम्राट अथवा सम्राट यंत्र जंतर-मंतर वेधशाला का सबसे बड़ा और प्रभावशाली यंत्र है।
Read more: जानें क्या है 'सम्राट यंत्र' जिसका दो साल बाद भी नहीं पता चला रंग

रिलीज होते ही सॉन्ग 'मखमली प्यार' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

नई दिल्ली के निक्को होटल में नई म्यूजिक वीडियो एलबम मखमली प्यार को लॉंच किया गया। पॉप सिंगर शैल की आवाज में यह गाना है।
Read more: रिलीज होते ही सॉन्ग 'मखमली प्यार' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

Friday, September 27, 2019

भाजपा के नेता और पूर्व सांसद बैकुंठ लाल का निधन, राम मंदिर आंदोलन में थी अहम भूमिका

Baikunth Lal Sharma passes away भाजपा के दिग्‍गज नेता और पूर्वी दिल्‍ली से सांसद रहे बैंकुठ लाल शर्मा का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Read more: भाजपा के नेता और पूर्व सांसद बैकुंठ लाल का निधन, राम मंदिर आंदोलन में थी अहम भूमिका

नेशनल हेराल्‍ड केस में 21 अक्‍टूबर तक टली सुनवाई

दिल्‍ली की राउज एवेंन्‍यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्‍ड केस में 21 अक्‍टूबर तक के लिए सुनवाई टाल दी है।
Read more: नेशनल हेराल्‍ड केस में 21 अक्‍टूबर तक टली सुनवाई

एक ही ATM पर 11 से ठगी, लाखों की चपत

नहीं मिल रहे ग्रीन पटाखे, कैसे जलेगा रावण

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने पर 1100 लोगों से 10 करोड़ ठगी, 2 गिरफ्तार

द्वारका नॉर्थ और द्वारका जिला के साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंक खाते और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के ठगी करते थे।
Read more: मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने पर 1100 लोगों से 10 करोड़ ठगी, 2 गिरफ्तार

य़हां जानिए- 'कपूर' सरनेम वालों की दुकान का नाम कैसे हो गया 'मल्होत्रा रेस्टोरेंट'

पहले केवल तवे की रोटी मूंग दाल करेला भिंडी गोभी आलू बनते थे। यहां की मूंग की दाल लोग ज्यादा पसंद करते थे लेकिन आज रेस्त्रां के मेन्यू में 514 से ज्यादा जायके जुड़ चुके हैं।
Read more: य़हां जानिए- 'कपूर' सरनेम वालों की दुकान का नाम कैसे हो गया 'मल्होत्रा रेस्टोरेंट'

दिल्ली में यहां बेची जा रही थी बिना लाइसेंस के शराब, पुलिस ने मारा छापा, बार मैनेजर गिरफ्तार

दिल्ली में स्थित साउथ एक्स पार्ट 1 के पास नोक्टूरल एयर बार ( Nocturnal Air Bar) में बिना लाइसेंस के शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है।
Read more: दिल्ली में यहां बेची जा रही थी बिना लाइसेंस के शराब, पुलिस ने मारा छापा, बार मैनेजर गिरफ्तार

US से लौट रहे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे 30 हजार लोग

नई दिल्ली
अमेरिका से भारत लौट रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए दिल्ली बीजेपी ने खास तैयारियां की हैं। करीब 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के बाहर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जुटेगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला यहीं से बाहर निकलेगा। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ बड़े नेता भी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।

जुटेंगे 25 से 30 हजार लोग
दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे से ही पीएम के स्वागत के लिए लोगों का एयरपोर्ट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ज्यादातर लोगों को मेट्रो से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा गया है। करीब 25-30 हजार लोग एयरपोर्ट के आसपास के 3 किमी के इलाके में सड़क के दोनों ओर ह्यूमन चेन बनाकर खड़े रहेंगे और प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करेंगे।

बता दें कि हफ्तेभर का अमेरिकी दौरा खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए निकल चुके हैं। पीएम ने इस दौरे में कई राष्ट्रप्रमुखों और विभिन्न क्षेत्रों की अहम शख्सियतों से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। उन्होंने इस हफ्तेभर के दौरे को 'बेहद उत्पादक' बताया।

अमेरिकी दौरे को याद करते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि वह 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को नहीं भूल पाएंगे। बता दें कि भारतीय अमेरिकी लोगों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 50 हजार लोग जुटे थे। मोदी के बुलावे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। मोदी ने अमेरिका में हुए जोरदार स्वागत के लिए ट्रंप का धन्यवाद भी किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: US से लौट रहे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे 30 हजार लोग

दिल्ली: रिहायशी इलाकों में चल रहे जिम सील होंगे

CM अरविंद केजरीवाल से खुश हुए दिल्ली के किराएदार, पहुंचे सचिवालय

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात से खुश हुए किरायेदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय पहुंचे
Read more: CM अरविंद केजरीवाल से खुश हुए दिल्ली के किराएदार, पहुंचे सचिवालय