Monday, September 30, 2019

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मोबाइल झपटमारों को पकड़ा

नई दिल्ली
स्नैचरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है। पहले पुलिस बदमाशों को अपनी ओर खींचती है, फिर उन्हें पकड़ लिया जाता है। मयूर विहार फेज-1 में पैदल चलने वालों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात सामने आ रही थी। तब वहां एक कॉन्स्टेबल को सादे कपड़ों में तैनात किया गया। वह हर वक्त मोबाइल फोन पर बात करने का नाटक करता रहा। इस बीच चार लड़के दो अलग-अलग बाइक पर आए और कॉन्स्टेबल का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। नाकाम रहने पर चाकू से मारने की धमकी दी। तभी पुलिस ने गुरिल्ला अंदाज में छापा मारा और 3 को पकड़ लिया।

ऐसे बनाया प्लान
पुलिस ने जो ट्रिक इस्तेमाल की, वो अपने आप में अनोखी थी। कॉन्स्टेबल को मयूर विहार फेज 1 में सादा कपड़ों में तैनात किया गया, जिसका काम था कि वह मोबाइल फोन पर बात करने का हर समय नाटक करता रहे। चार लड़के दो अलग-अलग बाइक पर आए और कॉन्स्टेबल का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जब मोबाइल फोन छीन नहीं पाए तो चारों बदमाश अपनी बाइक से नीचे उतर कर आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। तभी ट्रैप लगाकर चारों तरफ से टीम ने गोरिल्ला अंदाज में छापा मारा। तीन आरोपी पकड़ लिए।

आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी आस मोहम्मद, गाजियाबाद निवासी सलमान खान और विकास के तौर पर हुई। एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। आरोपियों के पास से बटनदार चाकू मिला। चोरी के दो मोबाइल फोन और दो बाइक भी बरामद की हैं। जांच में पुलिस को मयूर विहार के 8 स्नैचिंग का खुलासा हुआ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मोबाइल झपटमारों को पकड़ा