Sunday, September 29, 2019

सबसे उम्रदराज चिम्पांजी को देखने लगे टीवी स्क्रीन

नई दिल्ली
दिल्ली चिड़ियाघर ने देश की सबसे उम्रदराज चिम्पांजी रीता को देखने के लिए आगंतुकों के लिए उसके बाड़े के बाहर एक टीवी स्क्रीन लगाई है। बीमार होने के कारण वह ज्यादा इधर-उधर घूम नहीं सकती। दरअसल एक महिला ने चिम्पांजी के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

खुद को पशु अधिकार कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली उक्त महिला ने आरोप लगाया था कि चिडियाघर प्रशासन चिंपांजी का उचित उपचार नहीं करा रहा है। महिला ने इसको लेकर शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था।

अधिकारियों के अनुसार, चिंपांज़ी उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है और उसे सिर्फ तरल आहार दिया जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सबसे उम्रदराज चिम्पांजी को देखने लगे टीवी स्क्रीन