Saturday, December 31, 2016

दिल्ली-NCR में एक फिर खतरनाक हुआ प्रदूषण का स्तर, CSE ने जताई चिंता

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरनमेंट (सीएसई) ने एक बार फिर चिंता जताई है।
Read more: दिल्ली-NCR में एक फिर खतरनाक हुआ प्रदूषण का स्तर, CSE ने जताई चिंता

सत्येंद्र जैन के दफ्तर पर छापेमारी से नाराज केजरीवाल ने दी मोदी को चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सहारा और बिड़ला से रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप ईमानदार लोगों पर छापेमारी कराते हैं।
Read more: सत्येंद्र जैन के दफ्तर पर छापेमारी से नाराज केजरीवाल ने दी मोदी को चुनौती

नोटबंदी पर केजरीवाल का हमला- मोदी बने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हास्य का विषय

AAP के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने प्रधानमंत्री के संबोधन को चुनावी भाषण करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने लोगों को घूस देने की कोशिश की है।
Read more: नोटबंदी पर केजरीवाल का हमला- मोदी बने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हास्य का विषय

आनंद विहार बस अड्डे पर स्वाइप मशीन से हो रहा भुगतान

आनंद विहार बस अड्डे पर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) का काउंटर भी कैशलेस होने की तरफ बढ़ गया है।
Read more: आनंद विहार बस अड्डे पर स्वाइप मशीन से हो रहा भुगतान

कार्यकर्ता ही हैं जो एक पार्टी का निर्माण करते हैं: मनोज तिवारी

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके लिए सर्वोपरि है। ये कार्यकर्ता ही हैं, जो एक पार्टी का निर्माण करते हैं।
Read more: कार्यकर्ता ही हैं जो एक पार्टी का निर्माण करते हैं: मनोज तिवारी

है न कमाल, अब शरीर की गर्मी से चार्ज होगा आपका मोबाइल

मोबाइल की बैटरी समाप्त होते ही व्यक्ति बैचेन हो उठता है, अपने आपको अधूरा महसूस करने लगता है। युवा इंजीनियर ने इस समस्या से निपटने के लिए मोबाइल बॉडी चार्जर बनाया है।
Read more: है न कमाल, अब शरीर की गर्मी से चार्ज होगा आपका मोबाइल

एक साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, मिलेेगा अच्छे रिकॉर्ड का इनाम

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए अंलकरण समारोह में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 हजार पुलिसकर्मियों को उनके प्रमोशन पर बधाई दी।
Read more: एक साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, मिलेेगा अच्छे रिकॉर्ड का इनाम

'हानिकारक' कुत्ते का 'खतरनाक' मालिक

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
पड़ोसी का पालतू कुत्ता गली में खेलते बच्चों की शटल चबा जाता था, लेकिन उसके काटने के डर से कोई रोक नहीं पाता, जब उसकी शिकायत कुत्ता मालिक से की गई तो वह कुत्ते से भी ज्यादा 'खूंखार' निकला। उसने शिकायत करने वाले को ही चाकू घोंप दिया।

घटना शुक्रवार सुबह किशनगंज की बस्ती लाल सिंह में हुई। घायल युवक की शिकायत पर देश बंधु गुप्ता रोड थाने में आईपीसी की दफा 324 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। ये दफाएं नुकीली चीज से हमला करने और धमकी देने से संबंधित हैं। पीड़ित अखिलेश सिंह का आरोप है कि पुलिस भी कुत्ता मालिक को सपॉर्ट कर रही है। आरोपी के खिलाफ हल्की दफाओं में केस दर्ज करके थाने से जमानत दे दी।

अखिलेश घर से परचून की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि वह कल सुबह दुकान के बाहर खड़े थे। वहां पड़ोस में रहने वाला आकाश अपना लेबरा डॉग घुमा रहा था। उन्होंने उसे कहा कि कुत्ता कहीं और घुमा लिया करो, क्योंकि वह उनके घर के बच्चों की शटल चबा जाता है, जिससे बच्चों को डर लगता है।

आरोप है कि इस बात पर आकाश गुस्से में आ गया। गाली-गलौज करने लगा। बोला, 'गली तुम्हारे बाप की नहीं, मैं अपना कुत्ता यहीं घुमाऊंगा।' इस तरह धमकी देकर चला गया। फिर 10:15 बजे लौटकर आया और चाकू मार दिया। अखिलेश का आरोप है कि आकाश उनके पेट में चाकू मार रहा था, लेकिन हाथ से बचाव करने पर चाकू बाईं जांघ में लगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'हानिकारक' कुत्ते का 'खतरनाक' मालिक

FLASHBACK 2106: ऑड-इवन से लेकर जंग के इस्तीफे तक का सफर

दिल्ली के साल 2016 उतार-चढ़ाव भरा रहा। कई बार सरकार विवादों में उलझी नजर आई तो कई बार सियासत के बिगड़े सुर भी सुनाई दिए।
Read more: FLASHBACK 2106: ऑड-इवन से लेकर जंग के इस्तीफे तक का सफर

दुष्कर्म पीड़िता की मां को मारी गोली, पार्टनर को फंसाने के लिए रची थी साजिश

हत्या की साजिश फैजल ने रची थी। पूछताछ में फैजल ने बताया कि साजिद के रहते उसके लिए यह संभव नहीं था कि वह उनके लिए प्रॉपर्टी कारोबार में निवेश करने वाले बंटी का भरोसा जीत सके।
Read more: दुष्कर्म पीड़िता की मां को मारी गोली, पार्टनर को फंसाने के लिए रची थी साजिश

Friday, December 30, 2016

तिहाड़ की कहानी, 5 साल पहले ही कैशलेस हो गई थी जेल

तिहाड़ की सभी जेलों में खरीदारी या लेनदेन की पूरी प्रक्रिया कैशलेस है। इसकी शुरुआत पांच वर्ष पहले हुई थी।
Read more: तिहाड़ की कहानी, 5 साल पहले ही कैशलेस हो गई थी जेल

चाचा-भतीजे की जंग में सपा की नोएडा इकाई में दो फाड़

अखिलेश और रामगोपाल गुट के कई नेता लखनऊ पहुंच गए हैं। संगठन में किसी पद पर मौजूद नेता मुलायम सिंह यादव के साथ हैं। वह विरोधियों पर नजर रख रहे हैं।
Read more: चाचा-भतीजे की जंग में सपा की नोएडा इकाई में दो फाड़

अनिल बैजल बने दिल्ली के उपराज्यपाल

नई दिल्ली
पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल ने शनिवार को दिल्ली के 20वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद थे। बैजल नौकरशाही पर नियंत्रण समेत कई विवादास्पद मुद्दों पर आप सरकार और केंद्र के बीच टकराव बढ़ने की पृष्ठभूमि में उपराज्यपाल का पद संभाल रहे हैं।

1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल को दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जी रोहिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 28 दिसंबर को नजीब जंग का इस्तीफा स्वीकार कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अगले लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में अनिल बैजल के नाम को अप्रूव किया था।



बैजल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव के रूप में काम भी कर चुके हैं। पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली सरकार के रिश्ते कटु रहे थे। उन्होंने पिछले हफ्ते अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बैजल के सामने सबसे बड़ी चुनौती केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच में समन्वय साधने की होगी।

नियमों के हिसाब से चलने के लिए चर्चित बैजल को कई अहम फैसले करने होंगे जिनमें शुंगलू समिति की रिपोर्ट भी शामिल है। जंग ने पिछले दो सालों में आप सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से जुड़ी फाइलों का परीक्षण करने के लिए यह समिति बनाई थी। समिति ने केजरीवाल सरकार के कुछ फैसलों में अनियमिताओं की ओर कथित इशारा किया था।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: Anil Baijal takes over as new Lt Governor of Delhi

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अनिल बैजल बने दिल्ली के उपराज्यपाल

राजधानी में सुुरक्षा सख्‍त, आतंकी हमले की आशंका से एजेंसियां सतर्क

दिल्ली में नए साल पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों की 35 कंपनी फोर्स को तैनात किया गया है।
Read more: राजधानी में सुुरक्षा सख्‍त, आतंकी हमले की आशंका से एजेंसियां सतर्क

ED के निशाने पर बैंक लॉकर वालेे बैंकर साहब, रसूखदार लोगों से संपर्क

ईडी व आयकर विभाग के निशाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का लॉकर वाला बैंकर साहब आ गए हैं। इन पर रसूखदार राजनीतिक परिवार के सदस्य की पूरी काली कमाई को ठिकाने लगाने में अहम रोल माना जा रहा है।
Read more: ED के निशाने पर बैंक लॉकर वालेे बैंकर साहब, रसूखदार लोगों से संपर्क

हाइटेक तिहाड़ में इस तरह कैशलेस हुए कैदी

नई दिल्ली
तिहाड़ जेल भी डिजिटल और कैशलेस हो गया है। अब तिहाड़ हाट में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां कैदियों के बनाई चीजों की बिक्री के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। शुक्रवार को तिहाड़ को नीति आयोग और IT मंत्रालय से एक सिफारिश दी गई, जिसमें जेल में कैशलेस ट्रांजैक्शन की सिफारिश की गई, लेकिन तिहाड़ पहले से ही इस काम में आगे है।

DG (जेल) सुधीर यादव ने बताया कि टीजे ब्रैंड के अंतर्गत बेची जाने वाली चीजों के लिए पूरी तरह से कैशलेस व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया, 'हमने सभी टीजे स्टॉल पर POS मशीनें लगवाई हैं। इंपोरियम में भी ऐसी ही व्यवस्था करवाई गई है।' तिहाड़ में अब कार्ड स्वाइप करके प्रिजनर प्रॉपर्टी अकाउंट में पैसे भेजे जा सकते हैं। अगर कैदी का परिवार दिल्ली में नहीं भी है तो सीधे उनके अकाउंट में पैसे भेजे जा सकते हैं।

तिहाड़ के अडिशनल IG, मुकेश कुमार ने बताया, 'कैदियों द्वारा कमाए गए पैसे उनके इंडियन बैंक के प्रॉपर्टी अकाउंट में जमा हो जाते हैं। कैदियों को स्मार्ट कार्ड्स दिए गए हैं, जिन्हें वे महीने में 6,000 तक रिचार्ज कर सकते हैं। इससे वे जेल की कैंटीन से खाने-पीने और रोजाना के इस्तेमाल की चीजें खरीद सकते हैं।'

जेल प्रशासन ने हाई स्पीड इंटरनेट के लिए फाइबर केबल नेटवर्क बिछवाया है। तिहाड़ में सभी कैदियों की डीटेल डेटाबेस में स्टोर की गई है। इसे बायोमेट्रिक से जोड़ा गया है। कैदियों के फिंगर प्रिंट के जिरिए जेल में आने-जाने से संबंधित सारी जानकारी सुरक्षित रखी जाती है।

इसके अलावा दोनों गेट पर विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है। यहां आने वाले लोगों को फोटो पास दिया जाता है। विजिटर की डीटेल का इस्तेमाल पुलिस जांच के लिए किया जाता है। तिहाड़ में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम भी है जिसका इस्तेमाल खतरनाक कैदियों को कोर्ट में पेश करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के जिरिए गार्ड और कैदियों की चहलकदमी पर नजर रखी जाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हाइटेक तिहाड़ में इस तरह कैशलेस हुए कैदी

कोहरे का सितम जारी, पांच ट्रेनें आज रहेंगी रद

दिल्‍ली एनसीआर में कोहरे का सितम जारी है। आज ताज एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति सहित पांच ट्रेनें रद कर दी गई हैं।
Read more: कोहरे का सितम जारी, पांच ट्रेनें आज रहेंगी रद

गैंगरेप पीड़िता की मां को इसलिए मारी गोली

दिल्ली
गैंग रेप पीड़ित लड़की की मां को गोली मारने की वारदात में दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के बाद मुख्य मुलजिम भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने दोस्त प्रॉपर्टी डीलर को फंसाने के मकसद से यह हमला किया था।

23 दिसंबर को जामिया नगर में लड़की की मां को गोली मारी गई थी। उनकी जन बच गई थी। महिला की बेटी से गैंग रेप का केस प्रॉपर्टी डीलर साजिद और उसके साथियों पर चल रहा है। महिला ने पुलिस में ऐप्लिकेशन देकर खुद को साजिद से जान के खतरे की आशंका जताई थी। हमले के बाद साजिद को रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह रेप में तो शामिल था, लेकिन उसने लड़की की मां पर फायरिंग नहीं कराई है।

डीसीपी रोमिल बानिया के मुताबिक, तहकीकात में पता चला कि इस हमले में साजिद के जानकार फैजल हुसैन का हाथ है। उसने अपने साथियों इकबाल और वसीम से यह वारदात कराई थी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फैजल ने पुलिस को बताया कि वह साजिद को लंबे वक्त के जेल भेजना चाहता था, जिससे कि वह खुद प्रॉपर्टी के धंधे में मुनाफा कमा सके। उसे यह जानकारी मिल गई थी कि लड़की की मां ने साजिद से जान का खतरा जताया है। इसका फायदा उठा कर उसने अपने साथियों से महिला पर हमला करा दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गैंगरेप पीड़िता की मां को इसलिए मारी गोली

अभी से MCD चुनाव की तैयारी में जुटी BJP

नई दिल्ली
पिछले विधानसभा चुनावों में हुई करारी हार से सबक लेते हुए दिल्ली बीजेपी ने अब एमसीडी चुनाव के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

नई स्ट्रैटजी के तहत एमसीडी चुनाव से दो महीने पहले दिल्ली में ग्राउंड लेवल पर बीजेपी करीब 60 हजार कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज तैयार करेगी। इन कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए 15 फरवरी को राजधानी के किसी बड़े स्टेडियम में एक बड़ा सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। ये कार्यकर्ता एमसीडी चुनाव के दौरान करीब 13 हजार बूथों का मैनेजमेंट संभालेंगे।

बीजेपी के नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी के सम्मेलन से पहले जनवरी के मध्य में करीब 4500 बीजेपी के पदाधिकारियों की एक बड़ी मीटिंग भी आयोजित की जाएगी। बीजेपी नेताओं के मुताबिक दिल्ली में 2600 खंड प्रमुख और 280 वॉर्ड प्रमुख हैं। एक खंड प्रमुख 3 से 5 बूथों का काम देखेगा। इसी तरह 280 वॉर्ड, इनमें 272 एमसीडी के वॉर्ड हैं, बाकी वॉर्ड प्रमुख नई दिल्ली और दिल्ली कैंट एरिया में है। इस टीम में हारे जीते पार्षद और मंडल अध्यक्ष शामिल किए जाएंगे।

हर वॉर्ड पर 5 लोग शामिल होंगे। इस प्रकार इनकी संख्या बढ़कर 1400 हो जाएगी। वॉर्ड के बाद 70 विधानसभा हैं। 2015 के चुनावों में हारे जीते विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक विधानसभा प्रमुख भी इस संगठन शामिल होंगे। इनकी संख्या मिलाकर 140 हो जाएगी। इसी तरह 14 जिलों में जिला अध्यक्ष और जिला बूथ प्रबंधक प्रमुख भी शामिल होंगे ये भी कुल मिलाकर 28 होंगे। संसदीय क्षेत्र स्तर पर 7 सांसद व उनके साथ एक एक संसदीय प्रमुख व दो-दो सहायक भी जोड़े जाएंगे। इनकी संख्या 42 होगी। प्रदेश लेवल पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, संगठन मंत्री सिद्धार्तन, संयोजक तिलक राज कटारिया व कार्यक्रम प्रशिक्षण इंचार्ज हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं।

इस प्रकार से कुल मिलाकर इनकी संख्या करीब 4500 के आसपास हो जाएगी। यह टीम बनने के बाद पहला सम्मेलन मध्य जनवरी में किया जाएगा। इसके बाद हर सदस्य 3 बूथ गठित करेगा। बूथ के बाद निचले स्तर पर भी कार्यकर्ता बनाए जाएंगे कुल मिलाकर इनकी संख्या 60 से 65 हजार के करीब पहुंच जाएगी। बीजेपी के कुछ नेताओं का मानना है कि 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार इसलिए हुई क्योंकि ग्राउंड लेवल पर बीजेपी की स्थिति बेहद कमजोर हो गई थी। अब इसी स्थिति को सुधारने के लिए ये सारी कवायद की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अभी से MCD चुनाव की तैयारी में जुटी BJP

रंग लाई मेहनत, कैशलेस हुआ तिहाड़ जेल

नई दिल्ली
कैदियों द्वारा टीजे ब्रैंड नाम से बनाए जाने वाले विभिन्न प्रॉडक्ट खरीदने के लिए आज से कैशलेस सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी।

जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल रोड पर स्थित तिहाड़ हाट सहित कई कोर्ट कैंपस में स्थित तिहाड़ हाट में भी इन प्रॉडक्ट्स को खरीदने के लिए लोग ई-वॉलेट और कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी मिनिस्ट्री और नीति आयोग ने एक सर्टिफिकेट देते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन के इस कदम की सराहना भी की है।

जेल प्रशासन का कहना है कि यह सब तिहाड़ जेल के डीजी सुधीर यादव के गंभीर प्रयासों का परिणाम है, जो इतनी जल्दी संभव हो सका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रंग लाई मेहनत, कैशलेस हुआ तिहाड़ जेल

CBI छापेमारी पर केजरीवाल ने मोदी को दी चुनौती

नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के ऑफिस में सीबीआई की छापेमारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। सीएम ने चैलेंज करते हुए कहा, ‘एक जांच आप मेरी करा लो और एक कमिटी मैं बनाऊंगा वह आपके बिड़ला और सहारा के मामले की जांच करेगा। हिम्मत है तो बता देना।’

अपने विडियो मेसेज में सीएम ने सीबीआई की छापेमारी के लिए पर केंद्र सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि सीबीआई से डर नहीं लगता। केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले मोदी ने उनके ऊपर सीबीआई की रेड कराई थी, चार मफलर मिले थे। रेड का खर्चा भी नहीं निकला था। पूरे देश में वही भ्रष्ट मिले थे उनको।

सीएम ने मोदी पर सहारा और बिड़ला से रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप ईमानदार लोगों पर छापेमारी कराते हैं। सीएम ने कहा कि वह पूरे देश में घूम-घूम कर रिश्वत लेने का कागज दिखा रहे हैं और आगे भी दिखाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली पुलिस, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई छोड़ रखी है। कुछ भी करा लो, कुछ भी नहीं होने वाला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CBI छापेमारी पर केजरीवाल ने मोदी को दी चुनौती

फिर खतरनाक लेवल पर है पलूशन : CSE

नई दिल्ली
सेंटर फॉर सायेंस ऐंड इन्वाइरनमेंट (सीएसई) ने पलूशन को लेकर फिर चिंता जताई है। तापमान में गिरावट आने और हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण पलूशन लेवल एक बार फिर इमरजेंसी लेवल पर पहुंच रहा है।

सीएसई के मुताबिक, पलूशन को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान लागू करने में देरी होने से पब्लिक हेल्थ पर रिस्क बढ़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत इस एक्शन प्लान के नोटिफिकेशन को लागू करने में देरी की गई, तो इससे हेल्थ इमरजेंसी के हालत और भी बिगड़ सकते हैं। दिवाली के बाद स्मॉग वाला मौसम रहा। उन दिनों स्मॉग और पलूशन को बढ़ाने में कई सोर्स जिम्मेदार थे। अब एक बार फिर पलूशन बढ़ रहा है।

सीएसई ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ इन्वाइरनमेंट, फॉरेस्ट ऐंड क्लाइमेट चेंज को इन्वाइरनमेंट के कानून के तहत ग्रेडेड ऐक्शन प्लान को नोटिफाई करना चाहिए। आने वाले दिनों में सर्दियों में हालात और बिगड़ सकते हैं। पलूशन के डेटा के विश्लेषण के तहत दिसंबर दूसरे हफ्ते के बाद कई दिन बेहद खतरनाक और इमरजेंसी कैटिगरी में पलूशन दर्ज हुआ है।

गुरुवार को इमरजेंसी कैटिगरी में पलूशन रिकॉर्ड किया गया। सेंटर का कहना है कि इस तरह के हालात से बचने के लिए जल्द ही कोई प्लान लागू किया जाना चाहिए। दिल्ली सरकार की तरफ से मोटराइजेशन की स्टैटिस्टिकल हैंडबुक रिलीज की गई है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली में गाड़ियों की संख्या को काबू में नहीं किया गया तो इससे होने वाले पलूशन, टॉक्सिक एक्सपोजर को रोका नहीं जा सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फिर खतरनाक लेवल पर है पलूशन : CSE

JNU प्रफेसर निवेदिता मेनन को नोटिस

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने शुक्रवार को अपने एक प्राध्यापिका को परिसर में विद्यार्थियों की एक बैठक को संबोधित करने पर नोटिस भेजा है। प्राध्यापिका ने दो दिन पहले परिसर में ऐडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के पास विद्यार्थियों की इस बैठक में हिस्सा लिया था। अंतर्राष्ट्रीय अंध्ययन केंद्र (SIS) में तुलनात्मक राजनीति एवं राजनीतिक विचार की प्राध्यापिका निवेदिता मेनन को विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस भेजकर चेतावनी दी है।

निवेदिता ने विश्वविद्यालय के 12 विद्यार्थियों को निलंबित करने के विरोध में बुधवार को बुलाई गई इस बैठक में कई अन्य प्राध्यापकों के साथ हिस्सा लिया था। निवेदिता को भेजे गए नोटिस में लिखा है, 'आपने प्रशासनिक भवन के पास 28 दिसंबर को शाम 4.15 बजे विद्यार्थियों के एक समूह को संबोधित किया। यह विश्वविद्यालय के नियमों का स्पष्टत: उल्लंघन है।' विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस नोटिस में आगे लिखा है कि उस जगह किसी भी तरह के घेराव या किसी भी तरह से विरोध प्रदर्शन करने पर सख्त पाबंदी है, क्योंकि इससे प्रशासनिक भवन में कार्यालयी कामकाज बाधित होता है।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों की एक सीमा में इजाजत है, वह भी प्रशासनिक भवन से 200 मीटर दूर। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते सोमवार को बिरसा-अंबेडकर-फुले विद्यार्थी संघ (बापसा), स्टूडेंट्स फॉर स्वराज (SFS), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन (DSU) और यूनाइटेड ओबीसी फ्रंट के 12 सदस्यों को अकादमिक परिषद की बैठक को बाधित करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: JNU प्रफेसर निवेदिता मेनन को नोटिस

जारी है कोहरे का कोहराम, रफ्तार पर लगी ब्रेक, 5 ट्रेनें रद

ट्रेनें रद होने और देरी से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है। काउंटर पर टिकट रद कराने वाले यात्रियों की भी संख्या अधिक है।
Read more: जारी है कोहरे का कोहराम, रफ्तार पर लगी ब्रेक, 5 ट्रेनें रद

दिल्ली में जारी है सर्दी का सितम, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 18.5 डिग्री दर्ज किया गया जबकि बृहस्पतिवार को यह 21.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
Read more: दिल्ली में जारी है सर्दी का सितम, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

हार्ट पेशंट बुजुर्ग के 50 हजार रुपये चोरी

नई दिल्ली
जीबी पंत अस्पताल में ऑपरेशन के लिए रुपये जमा करवाने जा रहे एक हार्ट पेशंट को दोहरा झटका लगा। कश्मीरी गेट इलाके में बस के अंदर उनकी जेब से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जेबकतरे का सुराग लगाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा।

वारदात पानीपत जिले के नोलथा गांव में रहने वाले चतर सिंह के साथ हुई। मंतर सिंह सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। उनकी उम्र लगभग 63 साल है। गुरुवार को जीबी पंत अस्पताल में उनका हार्ट से जुड़ा ऑपरेशन होना था, जिसके लिए 50 हजार रुपये लेकर गए थे, लेकिन ऑपरेशन सोमवार के लिए टल गया।

पेमंट ऑपरेशन के बाद जमा करवानी थी, इसलिए कैश लेकर घर लौट रहे थे। आईएसबीटी जाने के लिए रूट नंबर 753 की बस में सवार हुए थे। दोपहर 2:30 बजे जीपीओ के पास जेब चेक की तो कट चुकी थी। 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कश्मीरी गेट पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हार्ट पेशंट बुजुर्ग के 50 हजार रुपये चोरी

मामी का रेप नहीं कर पाया तो कर दिया मर्डर

नई दिल्ली
मंगोलपुरी के एक घर में 30 साल की महिला के मर्डर के केस में उनका 32 साल का भांजा पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, भांजा मामी पर बुरी नजर रखता था। मामी को घर में अकेला पाकर रेप की कोशिश की। मामी बुरी तरह चीखने-चिल्लाने लगी। पकड़े जाने के डर से भांजे ने एक हाथ से उनका मुंह दबाया, दूसरे हाथ से गर्दन रेत दी। मर्डर के बाद घर लॉक करके फरार हो गया।

डीसीपी (आउटर) ऋषिपाल ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम रवि उर्फ मनोज है। अमन विहार में रहता है। पूछताछ में बताया कि वह मामी पुष्पा से आकर्षित था। उनसे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन वह दूरी बनाती थीं। इस चक्कर में वह अक्सर मामा के घर आता-जाता था। 28 दिसंबर को मामा की गैर मौजूदगी में मामी के घर गया। उस समय पुष्पा का 9 साल का बेटा स्कूल में था। पुष्पा को अकेला पाकर जबरदस्ती करने लगा, लेकिन वह विरोध में चीखने-चिल्लाने लगीं।

रवि को लगा कि वह पकड़ा जाएगा। उसने मामी का मुंह अपने हाथों से दबा दिया। फिर भी विरोध करती रहीं तो चाकू से गला रेत दिया। रवि के सारे कपड़े खून से सन गए। उसने शर्ट छिपाई और घर को इंटरलॉक करके फरार हो गया। मोबाइल रोहिणी के अवंतिका में नाले के अंदर फेंक दिया और खून से सनी शर्ट भी छिपा दी।
पुलिस के अनुसार, मृतका पुष्पा का बेटा दोपहर में स्कूल से लौटा तो घर को लॉक पाकर पड़ोस के मकान में चला गया। शाम को उनके पति अनिल घर आए। पत्नी का फोन नहीं लगने पर अनहोनी का शक हुआ। इंटरलॉक तोड़कर घर में घुसे तो लाश देखी। पुलिस को सूचना दी।

एसीपी सुल्तानपुरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा व एसआई कमलेश मीणा की टीम तफ्तीश में जुटी। आरोपी का सुराग मिलते ही उसे ढूंढ निकाला। पुलिस के अनुसार, हत्या आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले हैं। उसके खून से सने कपड़े और पुष्पा के घर की चाभी रिकवर हो गई है। पूछताछ जारी है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक अक्सर उस घर में आता-जाता था। इसलिए अचानक रेप की कोशिश में मर्डर की बात उनके गले नहीं उतर रही है। पुलिस को आरोपी का सुराग भी आसपास के लोगों से पूछताछ में मिला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मामी का रेप नहीं कर पाया तो कर दिया मर्डर

ओम प्रकाश चौटाला को राहत, पोते की सगाई में शामिल होने के लिए मिली पैरोल

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को दुष्यंत चौटाला की सगाई में शामिल होने के लिए पैरोल मिली है। 4 जनवरी को उन्हें जेल में आत्मसमर्पण करना होगा।
Read more: ओम प्रकाश चौटाला को राहत, पोते की सगाई में शामिल होने के लिए मिली पैरोल

सत्येंद्र जैन के OSD के दफ्तर पर CBI की छापेमारी

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। CBI ने मंत्री के OSD पद पर निकुंज अग्रवाल की नियुक्ति में कथित अनियमितता के मामले में FIR दर्ज करते हुए शुक्रवार को दो जगहों पर छापेमारी की।
Read more: सत्येंद्र जैन के OSD के दफ्तर पर CBI की छापेमारी

पोते की सगाई के लिए चौटाला को परोल

नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को तीन जनवरी तक के लिए परोल दे दी है। उन्हें उनके पोते और सांसद दुष्यंत चौटाला की सगाई में शामिल होने के लिए परोल मिली है। 4 जनवरी को उन्हें जेल में आत्मसमर्पण करना होगा। चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की जेल की सजा काट रहे हैं।

इंडियन नैशनल लोकदल के 82 वर्षीय नेता ने 2 और 3 जनवरी 2017 को अपने पोते के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अर्जी दाखिल की थी। उनकी अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। चौटाला ने कहा था कि जब भी उन्हें परोल मिली उन्होंने सारे नियमों का पालन किया।

इसके पहले चौटाला ने मेडिकल हालात के आधार पर छह महीने की परोल मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया था। जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में ओम प्रकाश चौटाला के अलावा उनके बेटे अजय चौटाला को भी विशेष अदालत ने सजा सुनाई है। उनके पोते दुष्यंत की सगाई गुड़गांव में होनी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पोते की सगाई के लिए चौटाला को परोल

हार्ट पेशंट के 50 हजार बस में चोरी

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली

जीबी पंत अस्पताल में ऑपरेशन के लिए रुपये जमा करवाने जा रहे एक हार्ट पेशंट को दोहरा झटका लगा। कश्मीरी गेट इलाके में बस के अंदर उनकी जेब से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जेबकतरे का सुराग लगाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला।

वारदात पानीपत जिले के नोलथा गांव में रहने वाले चतर सिंह के साथ हुई। चतर सिंह सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। उम्र लगभग 63 साल है। कल जीबी पंत अस्पताल में उनका हार्ट से जुड़ा ऑपरेशन होना था, जिसके लिए 50 हजार रुपये लेकर गए थे, लेकिन ऑपरेशन सोमवार के लिए टल गया।

पेमंट ऑपरेशन के बाद जमा करवानी थी, इसलिए कैश लेकर घर लौट रहे थे। आईएसबीटी जाने के लिए रूट नंबर 753 की बस में सवार हुए थे। दोपहर 2:30 बजे जीपीओ के पास जेब चेक की तो कट चुकी थी। 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कश्मीरी गेट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हार्ट पेशंट के 50 हजार बस में चोरी

अगस्‍ता वेस्टलैंड स्कैम: एसपी त्यागी को मिली जमानत का CBI ने किया विरोध

सीबीआइ ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड अहम जांच है जिसमें कई हाई रैंक लोगों की भूमिका की जांच जारी है लिहाजा अगर त्यागी की जमानत दी गयी तो इससे जांच सीधे तौर पर प्रभावित होगी।
Read more: अगस्‍ता वेस्टलैंड स्कैम: एसपी त्यागी को मिली जमानत का CBI ने किया विरोध

31 द‌िसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर होगी 'NO EXIT'

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि नए साल की जश्न के लिए 31 दिसंबर की रात कनॉट प्लेस के आसपास के इलाके में भीड़ रहने की संभावना है।
Read more: 31 द‌िसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर होगी 'NO EXIT'

Thursday, December 29, 2016

'रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो? चोरी और सीनाजोरी': केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि सीबीआइ ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ 7 और मनीष सिसोदिया के खिलाफ 2 केस दर्ज किए हैं।
Read more: 'रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो? चोरी और सीनाजोरी': केजरीवाल

दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस से अहम दस्तावेज चोरी

गुरूवार रात दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ईस्ट विनोद नगर स्थित ऑफिस में चोरी हो गई। चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
Read more: दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस से अहम दस्तावेज चोरी

राजनिवास से विदा हुए नजीब जंग, 31 दिसंबर को पदभार संभालेंगे अनिल बैजल

अनिल बैजल 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजनिवास में उपराज्यपाल पद की शपथ लेंगे। इनके सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली सरकार के फैसलों की फाइलें जांचने के लिए गठित शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करना होगा।
Read more: राजनिवास से विदा हुए नजीब जंग, 31 दिसंबर को पदभार संभालेंगे अनिल बैजल

दिल्‍ली की आबादी पौने दो करोड़, मोबाइल फोन की संख्‍या 4.79 करोड़

पौने दो करोड़ की आबादी वाले दिल्ली शहर के लोग कुल 4.79 करोड़ मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं। एक साल में 25 लाख नए मोबाइल फोन की संख्या बढ़ी है।
Read more: दिल्‍ली की आबादी पौने दो करोड़, मोबाइल फोन की संख्‍या 4.79 करोड़

जानिए, सुरक्षित यौन संबंधों के प्रति कैसे जागरूक हुई दिल्ली

दिल्‍ली में सुरक्षित यौन संबंधों की धारणा का विस्‍तार हुआ है। इससे बचने के मामले में कंडोम के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई है।
Read more: जानिए, सुरक्षित यौन संबंधों के प्रति कैसे जागरूक हुई दिल्ली

दिल्‍ली में सड़कों पर बढ़ा बोझ, पंजीकृत वाहनों की संख्या 97 लाख के पार

वर्ष 2014-15 में 5.34 लाख वाहनों का पंजीकरण हुआ था। इस लिहाज से दिल्ली में कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या 97 लाख को पार कर गया है। इनमें चार पहिए वाहनों की संख्या 29.87 लाख तथा दो पहिए वाहनों की संख्या 61.04 लाख है।
Read more: दिल्‍ली में सड़कों पर बढ़ा बोझ, पंजीकृत वाहनों की संख्या 97 लाख के पार

नए वर्ष के स्वागत में दिल्‍ली, होटल व रेस्टोरेंट में पैकेजों की बरसात

होटल, रेस्टोरेंट से लेकर फार्म हाउस तक लोगों को लुभाने के लिए पैकेजों की बरसात कर रहे हैं। इस मौके को भुनाने के लिए इवेंट कंपनियों ने भी कमर कस ली है।
Read more: नए वर्ष के स्वागत में दिल्‍ली, होटल व रेस्टोरेंट में पैकेजों की बरसात

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ होगा नए साल का आगाज

मौसम विभाग का कहना है कि नए साल का आगाज कोहरा से ही होगा। पूर्वी हवा चलने के कारण राजधानी के तापमान में और कमी होने की आशंका है। यही नहीं शुक्रवार से ही कोहरा घना होना शुरू हो गया।
Read more: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ होगा नए साल का आगाज

31 दिसंबर को शपथ लेंगे नये LG बैजल

नई दिल्ली
नए एलजी के रूप में अनिल बैजल 31 दिसंबर को राजनिवास में शपथ लेंगे। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जी. के. रोहिणी उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे राजनिवास में आयोजित किया जाएगा।

वैसे तो अनिल बैजल का नाता दिल्ली से रहा है वह बीजेपी की खुराना सरकार में भी काम किया है। वे डीडीए के वाइस चेयरमैन रहे हैं। लिहाजा दिल्ली की समस्याओं से वाकिफ रहे हैं। एलजी का पद ग्रहण करने के बाद उनके सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की है।

माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचलें तेज हो जाएंगी। केजरीवाल सरकार के साथ तालमेल बैठाकर काम करना भी एक चुनौती माना जा रहा है।

बैजल का नाम नए एलजी के रूप में तय होते ही उनके जीके पार्ट-टू के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा तय कर दी है। उधर राजनिवास में उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 31 दिसंबर को शपथ लेंगे नये LG बैजल

गैंगरेप पीड़िता की मां को गोली मारी, अरेस्ट

दिल्ली
गैंगरेप पीड़ित नाबालिग लड़की की मां को गोली मारने की वारदात में दो मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य साजिशकर्ता रेप में गिरफ्तार मुलजिम का दोस्त है। वह फरार है। पिछले हफ्ते जामिया नगर के जाकिर नगर में 47 साल की महिला को गोली मार दी गई थी। महिला की जान बच गई थी।

महिला की नाबालिग बेटी से गैंगरेप का केस इसी महीने दर्ज हुआ था। उस केस में साजिद और उसके तीन दोस्त फरार थे। महिला को गोली मारने की वारदात के बाद साजिद गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे गैंग रेप केस में गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस ने महिला को गोली मारने की वारदात में दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनमें एक बाइक चला रहा था और दूसरे ने गोली मारी थी। उन दोनों को साजिद के दोस्त फैजल ने गैंगरेप पीड़ित लड़की को गोली मारने के लिए भेजा था।

इन मुलजिमों ने गलती से लड़की की मां को गोली मार दी थी। फैजल अभी फरार है। पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि गोली मारने की इस साजिश में साजिद भी शामिल था या फैजल उसे मर्डर केस में फंसाना चाहता था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गैंगरेप पीड़िता की मां को गोली मारी, अरेस्ट

31 की रात : राजीव चौक से नो एग्जिट

नई दिल्ली
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से 31 दिसंबर की रात को यात्रियों को रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। यही नहीं, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर केवल दो गेट से ही अंदर जाने दिया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोशन के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर मौजमस्ती करने वालों को दूर रखने और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है। यहां पर रात 9 बजे के बाद बाहर जाने नहीं दिया जाएगा, जबकि 9 बजे के बाद स्टेशन में ‘एफ’ और ‘बी’ ब्लॉक वाले गेट से अंदर जाने की अनुमति होगी।

सेंट्रल दिल्ली का कनॉट प्लेस इलाके में लोग नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं, ऐसे में किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस मौजूद रहेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 31 की रात : राजीव चौक से नो एग्जिट

'हर महीने 100 परिवारों से मिलें BJP के लोग'

नई दिल्ली
पब्लिक तक बीजेपी सरकार का संदेश पहुंचाने के लिए हर जिला और मंडल पदाधिकारी कम से कम एक बूथ में 100 परिवारों से हर महीने संवाद करें। दिल्ली बीजेपी प्रेजिडेंट मनोज तिवारी ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा।

गुरुवार को अलीपुर में उत्तर पश्चिम जिला बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी निगम चुनावों को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर एक्टिव रहे। तिवारी ने कहा कि उत्तर पश्चिम जिला, दिल्ली अब खेतिहर किसानों का प्रमुख जिला है। इस जिले के कार्यकर्ताओं पर खास जिम्मेदारी है कि वे किसानों को केंद्र सरकार की नीतियों का फायदा पहुंचाने के लिए काम करें। कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के फसल मुआवजे में देरी और कृषि बिजली दरों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर किसानों के संघर्ष में उनका साथ दें।

इस मीटिंग में महामंत्री संगठन सिद्धार्थन, सांसद डॉ. उदित राज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जिलाध्यक्ष वेदपाल मान मौजूद थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'हर महीने 100 परिवारों से मिलें BJP के लोग'

जितेंद्र तोमर को बर्खास्त करे दिल्ली सरकार : BJP

दिल्ली
फर्जी डिग्री मामले में आरोपी विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की वकालत लाइसेंस को निलंबित करने के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अब सच को स्वीकार करते हुए तोमर को दिल्ली विधानसभा से बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली दोनों ने तोमर को अपनी वैलिड डिग्री दिखाने के लिए बहुत समय दिया पर उन्होंने पेश नहीं की। यह साफतौर पर दर्शाता है कि डिग्री बोगस है।

इस मामले को लेकर बार काउंसिल इंडिया ने दिल्ली बार काउंसिल को निर्देश दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जितेंद्र तोमर को बर्खास्त करे दिल्ली सरकार : BJP

मनी लॉन्ड्रि‍ग मामले में रोहित टंडन दिल्‍ली की साकेत अदालत में पेश

पेशे से वकील रोहित टंडन को काला धन को सफेद करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को तलब किया था। गुरुवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
Read more: मनी लॉन्ड्रि‍ग मामले में रोहित टंडन दिल्‍ली की साकेत अदालत में पेश

मंगोलपुरी में महिला की गला रेतकर हत्या

नई दिल्ली
मंगोलपुरी में बीती रात एक घर के अंदर महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, महिला का पति जब घर पहुंचा तो बाहर से ताला लगा था। वह बीवी को लापता मानकर इधर-उधर बहुत देर तक तलाश करता रहा। फोन पर संपर्क नहीं हो रहा था। आखिरकार घर का ताला तोड़ा। अंदर दाखिल हुआ तो पत्नी की लाश देखी। उसका गला रेता गया था।

मंगोलपुरी पुलिस तफ्तीश में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मर्डर के पीछे परिवार के किसी जानकार का हाथ हो सकता है। फिलहाल एक करीबी रिश्तेदार शक के दायरे में है। वारदात मंगोलपुरी ओ-ब्लॉक में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम पुष्पा है। पति का नाम अनिल है। दोनों का एक 9 साल का बेटा है। मृतका की उम्र करीब 30 साल बताई गई है।

अनिल कल शाम काम से लौटे तो घर पर ताला लगा था। वह बहुत देर तक पुष्पा की तलाश करते रहे। उन्होंने कहा, 'वह कहीं नहीं मिल रही थी, न ही फोन पर संपर्क हो रहा था, बच्चा पड़ोस के घर में मिला, ऐसे में अनिल ताला तोड़कर घर में दाखिल हुआ।' पुलिस ने रात घर को सील करके तफ्तीश शुरू कर दी थी। जिस रिश्तेदार पर शक है, उसकी तलाश की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मंगोलपुरी में महिला की गला रेतकर हत्या

पत्नी की खुदकुशी मामले में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित को जमानत

अक्टूबर महीने में दिल्ली में प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर रोहित की पत्नी ललिता ने खुदकुशी कर ली थी। आठ माह पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
Read more: पत्नी की खुदकुशी मामले में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित को जमानत

Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने कंपनी को लेकर किया यह बड़ा दावा

एटीएम की जगह पेटीएम लोगों के लिए विकल्प बनकर उभरा। आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पेटीएम बहुत बड़ी भागीदारी निभाने वाला है।
Read more: Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने कंपनी को लेकर किया यह बड़ा दावा

जानिए, तिहाड़ में कैदी कैस बन गए कलम के सिपाही, नोटबंदी पर लिख रहे लेख

तिहाड़ जेल में इन दिनों कैदियों में एक नई प्रतियाेेगिता का चलन शुरू हो गया है। कैदी अपना न्‍यूज लेटर, कारागार समाचार आदि-आदि नामाेें से पत्र व अखबार निकाल रहे हैं।
Read more: जानिए, तिहाड़ में कैदी कैस बन गए कलम के सिपाही, नोटबंदी पर लिख रहे लेख

Wednesday, December 28, 2016

UPA काल में पद से हटाए गए थे नए LG

नई दिल्ली
दिल्ली के नए उप राज्यपाल अनिल बैजल ने 1969 में यूटी कैडर से आईएएस के रूप में सर्विस शुरू की थी। बाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2004 में बैजल होम सेक्रटरी थे। इस पद पर यह लंबे वक्त तक सेवाएं नहीं दे पाए क्योंकि मई 2004 में सत्ता में आई यूपीए सरकार ने इनसे पदभार ले लिया था।

रिटायरमेंट के बाद से बैजल विवेकानंद इंटरनैशल फाउंडेशन के थिंक टैंक के सदस्य रहे, जिसने मोदी सरकार के कार्यकाल में सर्वोच्च पदों को भरने का काम किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इसी थिंक टैंक का हिस्सा रह चुके हैं।

बतौर उप राज्यपाल बैजल की नियुक्ति ऐसे वक्त पर हुई है जब दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर मतभेद सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे में बैजल के दिल्ली सरकार से संबंधों पर सबकी नजर रहेगी। सूत्रों का कहना है कि 70 वर्षीय बैजल का नाम राष्ट्रपति के पास पहुंचने के साथ ही उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति माना जाने लगा था। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में उप राज्यपाल का पदभार संभाल रहे बैजल भी नियम कायदों के मामले में जंग की तरह ही सख्त रहेंगे।

बैजल को शहरी इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए जवाहर लाल नेहरू रिन्यूअल मिशन के फ्लैगशिप प्रोग्रैम का पायलट भी माना जाता है। अपने 37 साल के करियर में बैजल प्रसार भारती के सीईओ, गोवा के डिवेलपमेंट कमिश्नर और नेपाल में भारत के सहयोग कार्यक्रम के काउंसलर जैसे कई अहम पदों पर रहे। वह भारती कारपोरेशन के चीफ ऐग्जिक्युटिव भी रह चुके हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और ईस्ट एंगिला यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें: ​ अनिल बैजल बने दिल्ली के नए उप राज्यपाल, विदेश मंत्री सुषमा ने दी बधाई

नजीब जंग के अपने पद से स्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उप राज्यपाल के रूप में बैजल के नाम को मंजूरी दे दी थी। जंग के इस्तीफे के बाद से ही अनिल बैजल का नाम दिल्ली के नए उप राज्यपाल की रेस में था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बैजल की नियुक्ति पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

Former IAS officer Anil Baijal to succeed Jung as Delhi lieutenant governor

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: UPA काल में पद से हटाए गए थे नए LG

FLASHBACK 2016 : ऑड-इवन से दुनियाभर में नाम पर प्रदूषण ही रहा चिंता का विषय

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि राजधानी में प्रदूषण की जो वर्तमान आपात स्थिति है वह लोगों को मौत की सजा के समान है।
Read more: FLASHBACK 2016 : ऑड-इवन से दुनियाभर में नाम पर प्रदूषण ही रहा चिंता का विषय

Freedom 251: दुनिया का सबसे सस्ता फोन देने का एलान करने वाले ने छोड़ी कंपनी

रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन 2015 में किया गया था। यह कंपनी उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब उसने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया।
Read more: Freedom 251: दुनिया का सबसे सस्ता फोन देने का एलान करने वाले ने छोड़ी कंपनी

यूपी चुनाव : चाचा-भतीजे की लड़ाई से बेअसर है नोएडा, तीनों प्रत्याशी बरकरार

टिकट बंटवारे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का असर गौतमबुद्धनगर पर नहीं पड़ा है।
Read more: यूपी चुनाव : चाचा-भतीजे की लड़ाई से बेअसर है नोएडा, तीनों प्रत्याशी बरकरार

70 करोड़ काला धन सफेद करने में रोहित गिरफ्तार, ED ने की बड़ी कार्रवाई

ईडी ने आशंका जताई है कि रोहित टंडन कई नेताओं और बड़े लोगों के करीबी हैं। ईडी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रोहित मनी लॉन्ड्रि‍ग में भी शामिल हैं।
Read more: 70 करोड़ काला धन सफेद करने में रोहित गिरफ्तार, ED ने की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली : नए LG अनिल बैजल को भला आदमी मानती है AAP सरकार

केंद्र और आप सरकार में चल रही खींचतान के बीच नए उपराज्यपाल के आने से राजनीति की दशा और दिशा क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी।
Read more: दिल्ली : नए LG अनिल बैजल को भला आदमी मानती है AAP सरकार

ऐसे जोक्स वीरता का अपमान हैं: एसजीपीसी

धनंजय महापात्रा, नई दिल्ली

सिक्ख धर्म की सर्वोच्छ मानी जताने वाली धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि सरदारों पर बने '12 बजे' संबंधी जोक्स पर रोक लगाई जानी चाहिए। क्योंकि सिक्खों का 12 बजे से संबंध उस धर्म के पूर्वजों की बहादुरी से है।

एसजीपीसी ने इतिहास से जुड़े तथ्य कोर्ट के सामने पेश करते हुए कहा है कि 12 बजे का संबंध सिक्खों की बहादुरी से है, जिस वक्त मुस्लिम आक्रमणकारी हमारे देश पर हमला किया करते थे और यहां से धन-संपदा के साथ ही हिंदू महिलाओं को उठाकर ले जाते थे, उस वक्त सिक्खों ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया। एसजीपीसी ने आगे बताया कि क्योंकि सिक्ख मुस्लिमों से कम संख्या मे में होते थे इसलिए उन्होंने सूझबूझ के आधार पर रात 12 बजे मुस्लिम आक्रमणकारियों के ढेरों पर हमला कर हिंदू महिलाओं को उनकी कैद से आजाद कराते थे।

एसजीपीसी के अनुसार 12 बजे का लिंक ब्रिटिश काल से भी जुड़ा है। जब देश पर अंग्रेजों का शासन था, उस वक्त अंग्रेज कलकत्ता के टाइम के अनुसार 12 बजे तोप के गोले दागा करते थे। जबकि सिक्ख पंजाब के समय के अनुसार 12 बजे हमला किया करते थे। बदलते वक्त के साथ पब्लिक में गलत मेसेज गया और उन्होंने पहले हमले को दूसरे हमले के साथ जोड़ लिया। दोनों विश्व युद्धों के दौरान भी सिक्खों की बहादुरी से भरे रिकॉर्ड के साथ ही एसजीपीसी की तरफ से एफिडेविट दाखिल करने वाले ऐडवोकेट कुलदीप गुलाटी का कहना है 'मुगल और अफगान आक्रमणकारियों के उस दौर में सिक्खों द्वारा दिखाई गई बहदुरी, साहस और निर्भयता से देश का मान बचा। यह बहुत ही दुख की बात है बदलते वक्त के साथ हमारे समाज में उनके इस त्याग और शौर्य का मजाक चुटकुलों के रूप में उड़ना शुरू हो गया।'

एसजीपीसी ने दायर याचिका में सर्वोच्छ न्यायालय से प्रार्थना की है कि इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री को जारी गाइडलाइन में सिक्खों पर बने जोक्स को बैन किया जाए।

अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऐसे जोक्स वीरता का अपमान हैं: एसजीपीसी

जानें कौन हैं नजीब जंग की जगह लेने वाले दिल्ली के नए उप राज्यपाल

लंबे समय से राजनीतिक खींच-तान में फंसे रहे इस पद पर बैजल के नाम की घोषणा सरकार की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की।
Read more: जानें कौन हैं नजीब जंग की जगह लेने वाले दिल्ली के नए उप राज्यपाल

दिल्ली-एनसीआर में फिर लौटा घना कोहरा, लोगों को हो रही परेशानी

तीन दिन धूप सेंकने के बाद सर्दी रानी फिर से कोहरे की चादर ओढ़ने जा रही है। वहीं, उत्तर भारत में जबरदस्त कोहरे से लगभग रोजाना ट्रेनें और विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
Read more: दिल्ली-एनसीआर में फिर लौटा घना कोहरा, लोगों को हो रही परेशानी

500 से धोखाधड़ी के आरोप में 6 गिरफ्तार

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
मार्कशीट देख कर लाखों रुपयों का लोन देने के बहाने 500 से ज्यादा लोगों से चीटिंग के केस में 6 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने रिलांयस और बजाज से मिलते-जुलते नामों से कंपनियों के नाम रखकर लोगों को झांसे में फंसाया था।

मयूर विहार में रहने वाली सुषमा ने विज्ञापन में देखा कि ‘रिलायंस कैपिटल फाइनैंस लिमिटेड’ नामक कंपनी मार्कशीट देख कर लोन दे देती है। उन्होंने उस कंपनी के नंबर पर कॉल कर 4 लाख रुपये के लोन के लिए बात की। उनसे 5400 रुपये इंश्योरेंस फीस के बहाने और 22,500 रुपये लोन अप्रूवल के लिए बैंक खातों में जमा करा लिए गए। उनसे और रकम की डिमांड की गई। सुषमा ने शक होने पर पुलिस को कंप्लेंट दी।

डीसीपी ईस्ट ओमवीर सिंह के मुताबिक, तहकीकात में जानकारी मिली कि रिलायंस और बजाज के नाम पर काल्पनिक फाइनेंस कंपनियों का नामकरण कर यह चीटिंग की जा रही थी। लोन लेने वाले लोगों से जिन बैंक खातों में रकम जमा कराई जाती थी, वह फर्जी आईडी प्रूफ पर खुलवाए गए थे। ये अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नैशनल बैंक में हैं। इन मुलजिमों ने 1800 सीरीज का टोल फ्री नंबर भी लिया हुआ था।

डीसीपी ने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके नाम हैं-दीपक शर्मा निवासी जयपुर, राजेश कुमार निवासी कंझावला, राजकुमार निवासी कर्मपुरा, अनुज बालियान निवासी मुजफ्फरनगर, विकास निवासी नांगलोई और नीरज शर्मा निवासी नांगलोई। दीपक कस्टमर्स से फोन पर बात करता था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 500 से धोखाधड़ी के आरोप में 6 गिरफ्तार

मरीजों के लिए फरिश्तों से कम नहीं हैं ये

नई दिल्ली
मरीज बेहतरीन इलाज की उम्मीद लेकर एम्स पहुंच तो जाते हैं, लेकिन इलाज में उनका पूरा परिवार ही मरीज बन जाता है। मरीज और उनका परिवार रोज स्ट्रगल करते हैं। खाने से रात बिताने की जगह और दवा से लेकर डॉक्टर की अपॉइंटमेंट के लिए इधर-उधर भटकते हैं।

दिसंबर की सर्द रातों में कंबल में दुबके भूखे पेट इनकी हालत इतनी बदतर हो जाती है कि उनकी नजरें मददगार को खोजती हैं। ऐसा मददगार जो कुछ भी खिला दे, जांच करा दे, इलाज के लिए पैसे दे, ठिठुरन से बचने के लिए एक कंबल ही दे। ऐसे सैकड़ों लोगों के लिए हर दिन कई दिल्लीवाले एम्स पहुंचते हैं। वे अपना समय देते हैं, खाना खिलाते हैं, जरूरत पड़ने पर इलाज में भी मददगार साबित होते हैं। मीडिया की सुर्खियों से दूर रहने वाले ऐसे ही कुछ मददगार लोगों से हमने बात की।

पुखराज सिंह : हर हफ्ते एम्स कैंपस, धर्मशाला और नाइट शेल्टर के बाहर मरीजों की सुध लेने पहुंचने वाले पुखराज सिंह को देखते ही जरूरतमंद लोग जमा होने लगे। किसी को दवा चाहिए थी तो किसी को वीलचेयर, कोई ऐसा था जिसके टेस्ट नहीं हो पा रहे थे। उन्होंने सबकी बात सुनी और सबको मदद देने का भरोसा दिया। उनका कहना था कि यहां आकर मजबूरियां देखी और समझी जा सकती हैं। इन्हें खाना तो पेट भरने के लिए चाहिए, लेकिन इसके अलावा इन्हें दवा नहीं मिलती। एमआरआई जांच नहीं करा पाते। इनके लिए मैं लोगों से मांगता हूं। जितना मांगता हूं, उससे कहीं ज्यादा मिल जाता है। उन्होंने बच्चों के लिए 80 थर्मस मांगे थे और 220 थर्मस मिल गए। पुखराज बच्चों को बीमारी से लड़ने के लिए मदद करते हैं। उनके मन में पॉजिटिविटी लाने की कोशिश करते हैं, ताकि सही सोच के साथ हिम्मत बढ़े और मरीज जल्दी ठीक हो।

मनिका : नवरात्र के सीजन में पहली बार बेघर लोगों के लिए खाना लेकर आई मनिका अब रेग्युलर मददगार बन गई हैं। मनिका ने कहा कि वह पिछले एक साल से एम्स आ रही हैं। लोग अब भी उसी तरह परेशान हैं। अगर हम किसी भूखे का पेट भरने के लिए कुछ कर सकते हैं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। जब से मैं इस काम से जुड़ी हूं, तब से ऐसे लोगों को ढूंढने लगी हूं जो मदद के लिए आगे आएं। अब तो कई लोग मिल गए हैं। जब भी किसी का फोन आता है, खाना लेकर पहुंच जाती हूं। मनिका ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं किसी की मदद कर रही हूं। यह मेरी सोशल जिम्मेदारी है। इसके बदले में मुझे इनका प्रेम और आर्शीवाद मिल रहा है। जब मैं ऐसे लोगों के पास होती हूं तो लगता है कि भगवान ने मुझे चुना है और इससे ज्यादा कुछ नहीं।

शिप्रा नरुला : बच्चों की शादी करने के बाद शिप्रा नरुला घर की जिम्मेदारी से फ्री हो गई थीं। उन्होंने कहा कि काफी समय बच जाता था। एक दिन जब वह ओल्ड एज होम गईं तो वहां की हालत देखकर मेरे मन में सवाल उठने लगे और धीरे धीरे मैं स्लम में जाकर बच्चों की पढ़ाई से लेकर उन्हें खिलाने तक जाने लगी। शिप्रा बताती हैं कि एम्स के बाहर खाना बांटने में उन्हें सुकून मिलता है। यहां पर कई ऐसे बच्चे भी होते हैं, जो परिवार के साथ आए होते हैं। लेकिन उनके पास सर्दी में गर्म कपड़े नहीं होते। उन्हें गर्म कपड़े दिलाने से लेकर इलाज में मदद करने तक की कोशिश करती हैं।

सुधीर गुप्ता : दिल्ली लंगर सोसायटी का मकसद ही भूखे को खाना खिलाना है। इसके 100 से ज्यादा सेवादार हैं, जो एम्स और ईएसआई पंजाबी बाग में लंगर लगाते हैं। वे सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को एम्स के बाहर लंगर लगाते हैं और बुधवार, शुक्रवार को ईएसआई पंजाबी बाग में। सोसायटी के सुधीर गुप्ता ने बताया कि पिछले 22 महीने से लंगर चलाया जा रहा है। इसमें चार ट्रस्टी हैं। एक दिन में 20 से 22 सेवादार इस लंगर में आते हैं। अगले लंगर में इनकी जगह बाकी लोग आते हैं। इस तरह सेवादार बदलते रहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मरीजों के लिए फरिश्तों से कम नहीं हैं ये

AIIMS सबवे बना मरीजों का अशियाना

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
एम्स मेट्रो स्टेशन का सबवे मरीजों का आशियाना बन गया है। 350 से ज्यादा लोग यहां रात बिताते हैं, जिनमें एम्स और सफदरजंग में इलाज के लिए आने वाले देश भर के मरीज, उनके तीमारदार और बेघर होते हैं। उन्हें यहां रात बिताने के लिए महफूज ठिकाना मिल गया है। दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने एम्स के बाहर दो शेल्टर शुरू किए हैं, एक सबवे में और दूसरा टेंट में चल रहा है।

छपरा, बिहार के जयदेव यादव ने कहा कि उनके बेटे का इलाज चल रहा है, इसलिए उन्हें यहां रुकना पड़ रहा है। उनके आठ साल के बेटे को कैंसर है, डॉक्टर एडमिट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो बाहर ही रुकना पड़ता था, लेकिन जब से यह शेल्टर शुरू हुआ है तब से यहां पर उन्हें रात में जगह मिल जा रही है। अच्छी बात यह है कि सबवे में सोने वालों से ओपीडी कार्ड और पहचान पत्र की कॉपी ली जा रही है। इसके पीछे मरीजों की सुरक्षा है ताकि कोई गलत लोग यहां न पहुंच जाएं। डीयूएसआईबी ने पैम्फलेट के जरिए यह भी बताया है कि मरीजों को कंबल के साथ-साथ चाय फ्री में दी जाएगी।

दर्जनों लोग एम्स के बाहर बस स्टैंड और खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं। बस स्टैंड पर रात बिताने वाले मरीज के रिश्तेदार दिनकर ने कहा कि उनके पास पहचान पत्र नहीं है, इसलिए उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पहचान पत्र लाना भूल गए थे। एम्स धर्मशाला में रह रहे एक मरीज के कहा कि उनकी पत्नी चंद्रकला को कैंसर है, उनका इलाज चल रहा है। सारे पैसे खर्च हो गए हैं, खाने के भी पैसे नहीं बचे हैं। अगर कोई खाना देने वाला मददगार यहां आता है तो उन्हें बहुत राहत मिल जाती है।

झारखंड की ललिता देवी 5 महीने के रुद्र के इलाज के लिए यहां आई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे के ब्रेन में पानी भर गया है। डॉक्टर ने इमरजेंसी बताया है और सर्जरी कराने के लिए कहा है। पैसा और ब्लड जमा करा दिए हैं, लेकिन रोज कहते हैं कि बेड नहीं है। मेरे पति हर दिन लाइन में लगकर पता करते हैं और शाम को बता दिया जाता है कि बेड खाली नहीं है। एम्स के बाहर ऐसे कई मरीजों को इलाज में दिक्कत आ रही है। उनका कहना है कि लगता है, कभी परेशानी खत्म होने वाली नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AIIMS सबवे बना मरीजों का अशियाना

'परेशान करने का एक मामला बताए आम आदमी पार्टी'

नई दिल्ली
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को चुनौती दी कि पार्टी एक भी मामला ऐसा बताएं, जिसमें उनकी पार्टी को डोनेशन देने वाले व्यक्ति या संस्थान को सरकारी मशीनरी द्वारा परेशान किया गया हो।

उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल विश्वास के लायक बात नहीं है कि पार्टी ने अपनी वेबसाइट से पार्टी को चंदा देने वालों की लिस्ट इसलिए हटा दी क्योंकि उन्हें सरकारी अधिकारियों द्वारा टारगेट किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आज तक कभी इस बात को नहीं उठाया और न ही इसकी कभी शिकायत की। अब जब यह मामला जनता के सामने आया है, तो उसने डोनेशन देने वालों को टारगेट किए जाने का आरोप जड़ दिया।

गुप्ता ने कहा कि यदि डोनेशन देने वालों को परेशान किया जा रहा होता तो बात बात में शोर मचाने वाली पार्टी अब तक चुप कैसे बैठी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'परेशान करने का एक मामला बताए आम आदमी पार्टी'

नोटबंदी पर AAP का मोदी पर निशाना

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि नोटबंदी की वजह से देश आर्थिक बर्बादी की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन मोदी सरकार की तरफ से इसकी कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

आप के नेता आशुतोष का कहना है कि अब तो नोटबंदी को 50 दिन भी पूरे हो गए हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।आशुतोष ने कहा कि पीएम ने खुद कहा था कि 50 दिन बाद अगर कोई कमी रह जाए तो जनता जो सजा देगी वो स्वीकार करूंगा। उन्होंने कहा कि हम पीएम को याद दिलाना चाहते हैं कि 50 दिन पूरे हो चुके हैं और प्रधानमंत्री अब चौराहा खुद तय कर लें। आशुतोष ने कहा कि नोटबंदी को 50 दिन पूरे होने के बावजूद देश की जनता अभी भी उसी आर्थिक बवंडर में फंसी हुई है।

आप प्रवक्ता का कहना है कि नोटबंदी की वजह से सौ से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं, लाखों करोड़ों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं, काम-धंधे चौपट हो चुके हैं, उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं, किसानों की फसलें खराब हो गई हैं, हजारों की संख्या में शादियां टूट चुकी हैं। नोटबंदी को लेकर आप ने मोदी सरकार से कुछ प्रश्न पूछे हैं, जिसमें नोटबंदी के चलते हुईं मौतों का जिम्मेदार कौन होगा, उद्योग-धंधे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नोटबंदी पर AAP का मोदी पर निशाना

दिल्ली: नकली नोट से साड़ी खरीदने गई महिला गिरफ्तार

पुलिस ने जब महिला से पूछताछ कर उसके पर्स की तलाशी ली तो उसमे से 100-100 के करीब दो हजार रुपये के नकली नोट मिले।
Read more: दिल्ली: नकली नोट से साड़ी खरीदने गई महिला गिरफ्तार

DWC ने सेक्स वर्कर्स की पुनर्वास नीति को लेकर मांगी जानकारी

आयोग ने पूछा है कि क्या मानव तस्करी की पीड़िताओं के पुनर्वास की योजना बना ली गई है और अगर योजना बनाई गई है तो क्या उसे सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
Read more: DWC ने सेक्स वर्कर्स की पुनर्वास नीति को लेकर मांगी जानकारी

भाजपा व कांग्रेेस भी दें अपने चंदे की जानकारी: आप

'आप' के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय का कहना है कि भाजपा के लोग झूठ के आधार पर सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
Read more: भाजपा व कांग्रेेस भी दें अपने चंदे की जानकारी: आप

आधार कार्ड से पुख्ता होगी एयरपोर्ट की सुरक्षा, आधार नंबर होगा जरूरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को 1 जनवरी से अपने साथ आधार कार्ड रखना जरूरी होगा।
Read more: आधार कार्ड से पुख्ता होगी एयरपोर्ट की सुरक्षा, आधार नंबर होगा जरूरी

आपसी झगड़े भाई ने चाकू से किया सगे भाई पर वार, फरार

झगड़ा बढ़ने पर सुनीता ने एक अन्य भाई सुरेंद्र को बुला लिया। झगड़े के दौरान सुरेंद्र तैश में आ गया और चाकू से रवींद्र पर हमला कर दिया।
Read more: आपसी झगड़े भाई ने चाकू से किया सगे भाई पर वार, फरार

दिल्ली को केंद्र की सौगात, बुनियादी सुविधाओं के लिए मिले 489 करोड़

दिल्ली में शहरी बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कुल 489 करोड़ रुपये की यह केंद्रीय हिस्सेदारी है।
Read more: दिल्ली को केंद्र की सौगात, बुनियादी सुविधाओं के लिए मिले 489 करोड़

क्लिक कर देखें, कैसी होगी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल दिल्ली की झांकी

रक्षा मंत्रालय से झांकी की स्वीकृति मिलने की खबर के बाद दिल्ली सरकार के पर्यटन एव संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है।
Read more: क्लिक कर देखें, कैसी होगी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल दिल्ली की झांकी

चौटाला की पैरोल अर्जी पर HC ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल जेल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अर्जी पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।
Read more: चौटाला की पैरोल अर्जी पर HC ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

ED की रिमांड में भेजा गया कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर, करोड़ों के घोटाले का आरोप

कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर को साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बैंक मैनेजर को 5 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया है।
Read more: ED की रिमांड में भेजा गया कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर, करोड़ों के घोटाले का आरोप

दिल्ली के नए LG होंगे अनिल बैजल, जंग का इस्तीफा मंजूर

दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल नजीब जंग ने 22 दिसंबर को केंद्र सरकार को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था। जंग ने जुलाई, 2013 में उप राज्यपाल का पदभार संभाला था।
Read more: दिल्ली के नए LG होंगे अनिल बैजल, जंग का इस्तीफा मंजूर

दिल्ली के नए उप राज्यपाल होंगे अनिल बैजल: सूत्र

नई दिल्ली

नजीब जंग के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह नए उप राज्यपाल का नाम लगभग तय हो चुका है। दिल्ली के नए उप राज्यपाल पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल हो सकते हैं। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। अनिल बैजल के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेज दिया गया है। बता दें कि जंग की जगह लेने के लिए वाजपेयी सरकार में पूर्व होम सेक्रटरी रहे अनिल बैजल का नाम बीते कुछ दिनों से चर्चाओं में सबसे आगे चल रहा था।


बैजल के बारे में...
वाजपेयी सरकार में होम सेक्रटरी रहने के अलावा वह दिल्ली में डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। माना जाता है कि उनके कार्यकाल के दौरान डीडीए और ज्यादा पब्लिक फ्रेंडली और पारदर्शी बनी थी। बैजल इंडियन एयरलाइंस में सीएमडी, सूचना प्रसारण मंत्रालय में अडिशनल सेक्रटरी और सिविल एविएशन मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी भी रह चुके हैं।

निभाईं हैं कई जिम्मेदारियां...
उन्होंने 1969 में यूटी कैडर से आईएएस के रूप में सर्विस शुरू की थी। उन्हें शहरी इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए जवाहर लाल नेहरू रिन्यूअल मिशन के फ्लैगशिप प्रोग्रैम का पायलट भी माना जाता है। अपने 37 साल के करियर में बैजल प्रसार भारती के सीईओ, गोवा के डिवेलपमेंट कमिश्नर और नेपाल में भारत के सहयोग कार्यक्रम के काउंसलर जैसे कई अहम पदों पर रहे। वह भारती कारपोरेशन के चीफ ऐग्जिक्युटिव भी रह चुके हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और ईस्ट एंगिला यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

बता दें कि दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल नजीब जंग ने 22 दिसंबर को केंद्र सरकार को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था। पूर्व आईएएस अधिकारी नजीब जंग ने जुलाई, 2013 में उप राज्यपाल का पदभार संभाला था। जंग ने अपने इस्‍तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया था। इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्‍ट्रपति शासन के एक साल के समय के दौरान को लेकर धन्‍यवाद दिया था। कार्यकाल के दौरान अनेकों मतभेदों के बावजूद जंग ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद कहा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली के नए उप राज्यपाल होंगे अनिल बैजल: सूत्र

लगातार बढ़ती रही मरीजों की संख्या, लेकिन नहीं बदलीं स्वास्थ्य सेवाएं

देश के बड़े अस्पतालों में शुमार सफदरजंग अस्पताल में साल दर साल मरीज बढ़ते गए। दो दशक में मरीज बढ़कर दोगुने हो गए मगर आज भी सुविधाएं जस की तस हैं जो वर्ष 1995 में थी।
Read more: लगातार बढ़ती रही मरीजों की संख्या, लेकिन नहीं बदलीं स्वास्थ्य सेवाएं