Thursday, December 29, 2016

जितेंद्र तोमर को बर्खास्त करे दिल्ली सरकार : BJP

दिल्ली
फर्जी डिग्री मामले में आरोपी विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की वकालत लाइसेंस को निलंबित करने के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अब सच को स्वीकार करते हुए तोमर को दिल्ली विधानसभा से बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली दोनों ने तोमर को अपनी वैलिड डिग्री दिखाने के लिए बहुत समय दिया पर उन्होंने पेश नहीं की। यह साफतौर पर दर्शाता है कि डिग्री बोगस है।

इस मामले को लेकर बार काउंसिल इंडिया ने दिल्ली बार काउंसिल को निर्देश दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जितेंद्र तोमर को बर्खास्त करे दिल्ली सरकार : BJP