Thursday, December 29, 2016

'हर महीने 100 परिवारों से मिलें BJP के लोग'

नई दिल्ली
पब्लिक तक बीजेपी सरकार का संदेश पहुंचाने के लिए हर जिला और मंडल पदाधिकारी कम से कम एक बूथ में 100 परिवारों से हर महीने संवाद करें। दिल्ली बीजेपी प्रेजिडेंट मनोज तिवारी ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा।

गुरुवार को अलीपुर में उत्तर पश्चिम जिला बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी निगम चुनावों को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर एक्टिव रहे। तिवारी ने कहा कि उत्तर पश्चिम जिला, दिल्ली अब खेतिहर किसानों का प्रमुख जिला है। इस जिले के कार्यकर्ताओं पर खास जिम्मेदारी है कि वे किसानों को केंद्र सरकार की नीतियों का फायदा पहुंचाने के लिए काम करें। कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के फसल मुआवजे में देरी और कृषि बिजली दरों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर किसानों के संघर्ष में उनका साथ दें।

इस मीटिंग में महामंत्री संगठन सिद्धार्थन, सांसद डॉ. उदित राज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जिलाध्यक्ष वेदपाल मान मौजूद थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'हर महीने 100 परिवारों से मिलें BJP के लोग'