Thursday, December 29, 2016

31 की रात : राजीव चौक से नो एग्जिट

नई दिल्ली
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से 31 दिसंबर की रात को यात्रियों को रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। यही नहीं, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर केवल दो गेट से ही अंदर जाने दिया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोशन के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर मौजमस्ती करने वालों को दूर रखने और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है। यहां पर रात 9 बजे के बाद बाहर जाने नहीं दिया जाएगा, जबकि 9 बजे के बाद स्टेशन में ‘एफ’ और ‘बी’ ब्लॉक वाले गेट से अंदर जाने की अनुमति होगी।

सेंट्रल दिल्ली का कनॉट प्लेस इलाके में लोग नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं, ऐसे में किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस मौजूद रहेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 31 की रात : राजीव चौक से नो एग्जिट