Thursday, December 29, 2016

31 दिसंबर को शपथ लेंगे नये LG बैजल

नई दिल्ली
नए एलजी के रूप में अनिल बैजल 31 दिसंबर को राजनिवास में शपथ लेंगे। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जी. के. रोहिणी उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे राजनिवास में आयोजित किया जाएगा।

वैसे तो अनिल बैजल का नाता दिल्ली से रहा है वह बीजेपी की खुराना सरकार में भी काम किया है। वे डीडीए के वाइस चेयरमैन रहे हैं। लिहाजा दिल्ली की समस्याओं से वाकिफ रहे हैं। एलजी का पद ग्रहण करने के बाद उनके सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की है।

माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचलें तेज हो जाएंगी। केजरीवाल सरकार के साथ तालमेल बैठाकर काम करना भी एक चुनौती माना जा रहा है।

बैजल का नाम नए एलजी के रूप में तय होते ही उनके जीके पार्ट-टू के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा तय कर दी है। उधर राजनिवास में उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 31 दिसंबर को शपथ लेंगे नये LG बैजल