Friday, December 30, 2016

हार्ट पेशंट के 50 हजार बस में चोरी

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली

जीबी पंत अस्पताल में ऑपरेशन के लिए रुपये जमा करवाने जा रहे एक हार्ट पेशंट को दोहरा झटका लगा। कश्मीरी गेट इलाके में बस के अंदर उनकी जेब से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जेबकतरे का सुराग लगाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला।

वारदात पानीपत जिले के नोलथा गांव में रहने वाले चतर सिंह के साथ हुई। चतर सिंह सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। उम्र लगभग 63 साल है। कल जीबी पंत अस्पताल में उनका हार्ट से जुड़ा ऑपरेशन होना था, जिसके लिए 50 हजार रुपये लेकर गए थे, लेकिन ऑपरेशन सोमवार के लिए टल गया।

पेमंट ऑपरेशन के बाद जमा करवानी थी, इसलिए कैश लेकर घर लौट रहे थे। आईएसबीटी जाने के लिए रूट नंबर 753 की बस में सवार हुए थे। दोपहर 2:30 बजे जीपीओ के पास जेब चेक की तो कट चुकी थी। 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कश्मीरी गेट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हार्ट पेशंट के 50 हजार बस में चोरी