Tuesday, December 31, 2019

दिल्ली हिंसा: 'कांग्रेस-AAP ने भड़काया, माफी मांगें'

नई दिल्ली
दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। नए साल के पहले ही दिन बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाल में दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के पीछे आप और कांग्रेस पार्टी का हाथ था। उन्होंने दोनों पार्टियों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया और माफी की मांग की।

दिल्ली के चुनाव प्रभारी (बीजेपी) जावड़ेकर ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में जामिया, सीलमपुर और दरियागंज में हुई हिंसा का जिक्र किया। जावड़ेकर ने यहां के नेताओं (आप और कांग्रेस) का नाम लेकर कहा कि उन्होंने लोगों को भड़काया जिससे हिंसा हुई। जावड़ेकर ने सीलमपुर के कांग्रेस नेता चौधरी मतीन, आप नेता इशराक खान, अब्दुल रहमान, जामिया के अमानतुल्लाह का नाम लिया।

'अमानतुल्लाह खान ने भड़काया'
जावड़ेकर ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर सीएए के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'अमानतुल्लाह ने भड़काने वाले भाषण दिए, आजान पर रोक होगी, बुर्का बैन होगा...ऐसी-ऐसी बातें कही गईं।'

'दिल्ली जैसे शांत शहर में हिंसा करवाई'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर लोगों के मन में कानून (सीएए) के लिए संदेह पैदा किया। जावड़ेकर ने कहा, 'संदह पैदा कर दिल्ली जैसे शांत शहर में हिंसा करवाई।'


जावड़ेकर ने एक बार फिर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप को भ्रम फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। वह बोले, 'यह शरणार्थियों को नागरिकता देनेवाला कानून है, अब लोगों को यह समझ आ गया है इसलिए सब शांत है।'

आप पार्टी पर लगाया क्रेडिट लेने का आरोप
जावड़ेकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी और के काम का भी क्रेडिट ले लेती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंगू से मौत इसबार इसलिए नहीं हुई क्योंकि एमसीडी ने अच्छा काम किया। वहीं प्रदूषण इसलिए थोड़ा कंट्रोल हो पाया क्योंकि ईस्टर्न पेरिफेरल वे से ट्रक निकले। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पेरिफेरल वे के अपने हिस्से के पैसे नहीं दिए। इसके साथ भी दिल्ली मेट्रो के फेज 4 की फाइल भी रोककर रखी थी। जावड़ेकर बोले, 'दिल्ली में काम करे कोई, टोपी पहने कोई हो रहा है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली हिंसा: 'कांग्रेस-AAP ने भड़काया, माफी मांगें'

UP-दिल्ली समेत कई राज्यों में कुख्यात गैंगस्टर अमित कसाना गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अमित कसाना को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: UP-दिल्ली समेत कई राज्यों में कुख्यात गैंगस्टर अमित कसाना गिरफ्तार

2012 Delhi Nirbhaya case: चारों दोषियों को एक साथ दी जा सकेगी फांसी, तिहाड़ में तैयार हुआ प्लान

2012 Delhi Nirbhaya case
Read more: 2012 Delhi Nirbhaya case: चारों दोषियों को एक साथ दी जा सकेगी फांसी, तिहाड़ में तैयार हुआ प्लान

इनके पास नहीं है सर्दी का कोई बहाना

नई दिल्ली
दिल्ली में सर्दी ने 119 सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। स्कूल-कॉलेज भले ही बंद हैं लेकिन बाकी काम चालू हैं। ऑफिस जाने वाले, दुकानदार तो फिर भी ठंड से कुछ हद तक बच जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे काम कर रहे हैं जो बाहर रहकर ही होते हैं और जरूरी भी हैं। उनके पास इस ठंड से लड़ने के सिवा कोई चारा नहीं। ऐसे ही कुछ लोगों से बात की टीम एनबीटी ने और जाना कि इस रूह कंपा देने वाली सर्दी का ये कैसे कर रहे हैं सामना:

घरवाले चिंता करते हैं... हमें तो बस ड्यूटी करनी है’
चाहें कितनी भी गलाने वाली शीत लहर चल रही हो, ट्रैफिक तो मैनेज करना ही है। इस रूह कंपा देने वाली सर्दी में भी आपको 24 घंटे ट्रैफिक पुलिस से जवान जगह-जगह खुली सड़कों और चौराहों पर तैनात दिख जाएंगे। हमने उनसे बात की।

रिंग रोड-भैरों रोड की क्रॉसिंग पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की टीम कंपकंपाती ठंड में भी ड्यूटी पर मुस्तैद थी। एएसआई सुरेश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सुमन शर्मा और दिनेश ट्रैफिक पर नजर रख रहे थे। कॉन्स्टेबल भरत सोलंकी और विकास रेड लाइट जंप करके जा रहे एक कार ड्राइवर को रोककर उसके डॉक्युमेंट्स चेक कर रहे थे।

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से जब इतनी ठंड में ड्यूटी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हम लोग तो हर मौसम में सड़कों पर तैनात रहते हैं। बस, हर मौसम के हिसाब से हम अपने लिए जरूरी इंतजाम कर लेते हैं।’ पुलिसकर्मियों ने बताया कि जैसे आजकल बहुत तेज सर्दी है, शीतलहर चल रही है, तो हम लोग ड्यूटी पर आने से पहले वर्दी के अंदर इनर या कुछ गरम कपड़े पहन लेते हैं। कानों में हवा न लगे इसके लिए टोपी या मफलर से कान ढंक लेते हैं। डिपार्टमेंट की तरफ से हमें सर्दियों में पहनने के लिए गरम जैकेट तो मिलती ही है। पैरों को बचाने के लिए जूते के अंदर हम मोटी जुराबें पहनते हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कहा, ‘जब मौसम ज्यादा खराब रहता है, तो घरवालों को थोड़ी चिंता तो होती है, मगर हमें तो ड्यूटी करनी ही है, इसलिए हम ज्यादा नहीं सोचते।’

‘इतनी सर्दी कि झाड़ू पकड़ना भी मुश्किल’
ठिठुरती सर्दी के इस मौसम में जिस वक्त लोग रजाई से बाहर भी नहीं निकलते, उस वक्त ईस्ट एमसीडी में काम करने वाले स्वच्छता कर्मचारी विनोद चौटाला (42) घर से 10 किलोमीटर दूर बाइक चलाकर अपनी ड्यूटी पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद वह अपनी बीट के तहत आने वाले एरिया में झाड़ू लगाने में जुट जाते हैं। विनोद के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे है। विनोद बताते हैं, ‘मैं दिल्ली बॉर्डर के पास यूपी में लगने वाली पप्पू कॉलोनी में रहता हूं। पिछले पांच साल से मेरी ड्यूटी राधू पैलेस के पास चल रही है। यहां से मेरे घर की दूरी 10 किलोमीटर के करीब है। ठिठुरती सर्दी में मैं सुबह ही घर से ड्यूटी के लिए निकल जाता हूं। इसके बाद यहां पहुंचकर अपने काम में जुट जाता हूं। इस समय ठंड इतनी ज्यादा पड़ रही है कि हाथों से झाडू पकड़ने में भी मुश्किल होती है, लेकिन चाहे जो हो ड्यूटी तो करनी ही है। सर्दी से बचने के लिए एमसीडी से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिलती। सर्दी से बचने के लिए अपना पूरा बचाव खुद ही करना होता है। यहां तक कि एमसीडी मास्क तक उपलब्ध नहीं कराती। पहले वर्दी और कंबल भी मिलता था, लेकिन अब किसी भी कर्मचारी को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है।

'ड्यूटी कभी इतनी मुश्किल नहीं लगी'
धुंध से भरी चिलचिलाती रातें काटना इन दिनों सिक्यॉरिटी गार्ड प्रमोद के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद हल्की सी धूप में खड़े होकर खुद को तरोताजा कर रहे प्रमोद कहते हैं, क्या कर सकते हैं, काम तो करना ही है। मजबूरी है। दिल्ली की सर्दी भी इस बार टॉप पर है। एंड्रूज गंज एक्सटेंशन में रेजिडेंशल एरिया में काम करने वाले प्रमोद कहते हैं, मेरी ड्यूटी रात ही को होती है। शाम को घर से निकलता हूं, उसी वक्त बहुत ठंड हो रही होती है और रात में तो गजब की ठंड। कितने कपड़े पहनो, आराम नहीं। ऊपर से आजकल रात को ठंडी हवाएं भी चलती हैं। पूरी कॉलोनी के चक्कर मारने होते हैं, फिर गेट के पास अकेले बाहर बैठना पड़ता है। सर्दी इतनी ज्यादा है कि नींद चाहकर भी नहीं आती। वैसे, कभी-कभी आग जला लेता हूं तो कुछ राहत मिल जाती है मगर उसके बाद चक्कर काटना और मुश्किल हो जाता है। 12 साल से गार्ड का काम कर रहा हूं और इतने सालों में ड्यूटी इतनी ज्यादा मुश्किल कभी नहीं लगी।

प्रमोद उत्तर प्रदेश के बदायूं से हैं। वह बताते है, इस बार ठंड वहां भी बहुत है। मगर जो भी हो, घर के अंदर, ऑफिस के अंदर फिर भी सुकून है। सिक्यॉरिटी का काम है ही ऐसा, ठंड हो या गर्मी, रहना है बाहर। सर्दी भी झेलो, गर्मी भी। वैसे, कपड़े अच्छे से पहनता हूं, पंखी ओड़ लेता हूं, मगर कंपकंपी आ ही जाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इनके पास नहीं है सर्दी का कोई बहाना

DL टेस्ट देने के लिए RTO में 'किराए पर कार'

सिद्धार्थ रॉय, नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्लीवासियों को नए साल का उपहार दिया है। सराय काले खां के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को अब ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए कार की व्यवस्था करने के तनाव से नहीं गुजरना होगा। अब विभाग ही किराए पर कार देने की व्यवस्था करने जा रहा है।

इस सुविधा के तहत आवेदक आरटीओ के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर टेस्ट देने के लिए 200 रुपये में एक कार किराए पर ले सकता है। सराय काले खां पर यह पहल सफल रही तो इसे दिल्ली के अन्य आरटीओज तक भी बढ़ाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया, 'आवेदकों को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए अपनी कार लानी पड़ती है। जिनकी अपनी या परिवार में कार नहीं है, उनके लिए इसकी व्यवस्था करना बहुत मुश्किल है। ऐसे आवेदकों की मदद के लिए हमने साउथ जोन आरटीओ में 'रेंट ए कार सर्विस' शुरू की है।'

उन्होंने बताया, 'हमने एक प्राइवेट वेंडर की व्यवस्था की है जिसने प्रवेश द्वार के पास ही एक कियोस्क लगाया है। दो मारुति वैगनआर कारें 200 रुपये के किराए पर उपलब्ध हैं।' उन्होंने बताया, 'इसकी व्यवस्था 'न नफा, न नुकसान' पद्धति से की गई है। इसकी शुरुआत सिर्फ आवेदकों की सहायता को ध्यान में रखकर की गई है।' ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कहना है कि देश में यह सुविधा और कहीं नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DL टेस्ट देने के लिए RTO में 'किराए पर कार'

Good news : नए साल से दिल्ली से आगरा और लखनऊ जाना हुआ और आसान

Good news दिल्ली से नोएडा के रास्ते आगरा-लखनऊ आने जाने वालों को अब नोएडा प्रवेश द्वार से लेकर महामाया फ्लाई ओवर तक जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा।
Read more: Good news : नए साल से दिल्ली से आगरा और लखनऊ जाना हुआ और आसान

निर्भया: चारों को एकसाथ फांसी की तैयारी पूरी

उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा कोहरे का असर, देरी से चल रही 29 ट्रेनें

कोहरे के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही है। हालांकि इसका असर उड़ानों की रफ्तार पर पड़ा है।
Read more: उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा कोहरे का असर, देरी से चल रही 29 ट्रेनें

AIIMS के नाम दर्ज होगा सिर से जुड़े बच्चों को अलग करने का रिकॉर्ड

एम्स के डॉक्टरों ने ओडिशा के रहने वाले जुड़वां भाइयों जग्गा व बलिया की सर्जरी कर उन्हें अलग करने में सफलता हासिल की थी।
Read more: AIIMS के नाम दर्ज होगा सिर से जुड़े बच्चों को अलग करने का रिकॉर्ड

तिहाड़ में कैदियों के पास रहती है ताले की चाबी!

नई दिल्ली
तिहाड़ जेल के कैदियों की सुरक्षा कैदियों के ही हाथों में रहती है। क्या आप चौंक गए?... दरअसल जिन वॉर्ड और बैरक में कैदी बंद होते हैं, उनके तालों की चाबी अक्सर कैदियों के पास ही रहती है। सूत्रों के अनुसार, कई बैरक और वॉर्ड ऐसे हैं, जहां हर दिन सुबह कैदी ही लॉक खोलते हैं और शाम को बंद करते हैं। दरअसल, जेल के कुछ स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए यह तरीका निकाला है। बताया जाता है कि पिछले दिनों जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक लग गई थी। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही माना।

राजधानी की सबसे महत्वपूर्ण जेल की सुरक्षा पर मंडरा रहे गंभीर खतरे को देखते हुए निर्देश दिया गया था कि चाबियां स्टाफ के पास ही होनी चाहिए। खबर है कि पिछले दिनों हुई मीटिंग में यह मामला भी उठा था। तब सभी जेलरों को लापरवाही दूर करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि इसका खास असर नहीं पड़ा।

सेवादारों के भरोसे जेल स्टाफ
सूत्रों ने बताया कि कैदियों के बीच से ही कुछ ऐसे होते हैं, जिन पर जेल स्टाफ अधिक भरोसा करने लगते हैं। इन्हें जेल की भाषा में सेवादार कहा जाता है। स्टाफ अपने तमाम काम इन्हीं सेवादारों पर डाल देते हैं। कई बार इनका दबदबा इतना बढ़ जाता है कि वे दूसरे कैदियों को डांट भी देते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तिहाड़ में कैदियों के पास रहती है ताले की चाबी!

घर सामने! मगर 80 साल की महिला सड़क पर

Delhi NCR Pollution 2020: वायु प्रदूषण में इजाफे के साथ हुई नए साल की शुरुआत

Delhi NCR Pollution 2020 दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम फरीदाबाद में प्रदूषण की स्थिति खराब चल रही है।
Read more: Delhi NCR Pollution 2020: वायु प्रदूषण में इजाफे के साथ हुई नए साल की शुरुआत

Delhi Weather Forecast: धूप खिली तो ठंड से मिली राहत, 2 व 3 जनवरी को बारिश के आसार

Delhi Weather Forecast मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
Read more: Delhi Weather Forecast: धूप खिली तो ठंड से मिली राहत, 2 व 3 जनवरी को बारिश के आसार

दिल्ली में CM कैंडिडेट कौन? बीजेपी का जवाब...

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल के मुकाबले बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक चेहरा है, हमारे पास तो अनेक चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित होने पर पार्टी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो जीतने के बाद विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास कार्य करेंगे।

आम आदमी पार्टी के नेता पूछ रहे हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। इस बारे में पूछने पर दुष्यंत गौतम ने कहा, ‘जैसा कि वे कह रहे हैं कि उनके पास एक ही केजरीवाल का चेहरा है। हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं....हमारा संबंध किसी उग्रवादी संगठन से नहीं है। उनके पास एक चेहरा है, हमारे पास अनेक चेहरे हैं। हमारा मंडल, प्रदेश और ऑल इंडिया लेवल पर काम करने वाला हर योग्य कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़ा है, हमारी पार्टी में पार्ल्यामेंट्री बोर्ड है, जो समय आने पर ऐसे मामले में उचित फैसला लेता है।’

'मुफ्त बिजली-पानी पर वोट नहीं'
उम्मीदवार कब घोषित होंगे, इस सवाल पर दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि बीजेपी एक दिन में काम नहीं करती, हम पूरे पांच साल जनता के बीच रहकर काम करते हैं। चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा तो फिर इलेक्शन व पार्ल्यामेंट्री बोर्ड अच्छे उम्मीदवार उतारेगा, जो विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास का काम करेंगे। गौतम ने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी की घोषणाएं सिर्फ मार्च तक के लिए हैं, ऐसा अधिसूचना में भी है। दिल्ली की जनता स्वाभिमानी है, वह मुफ्त बिजली-पानी के वादों पर वोट नहीं देगी।

पढ़ें: 6 जनवरी के बाद हो सकती है चुनाव की घोषणा?

'विज्ञापनों पर उड़ा रहे हैं पैसा'
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिल्ली में बिजली और पानी को लेकर बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि अब भी बिजली और पानी के भारी भरकम बिल आ रहे हैं। केजरीवाल कोई अपनी तनख्वाह से पैसे नहीं दे रहे हैं, वह जनता का पैसा विज्ञापनों पर लुटा रहे हैं। जैसे कोई कोलोनाइजर काम करता है, उसी तरह से केजरीवाल दिल्ली में काम करते हैं। एक या दो स्कूल मॉडल के तौर पर बना दिए हैं, उसी को दिखाते रहे हैं।

'...लाखों का बिल आता है'
दुष्यंत ने कहा कि केजरीवाल जिस बड़े घर में रहते हैं, उसका लाखों का बिजली बिल आता है। गौतम ने कहा, ‘बीजेपी ने दिल्ली में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। दिल्ली में 2022 तक जहां झुग्गी है, वहां पक्का मकान देंगे। जहां तक कच्ची कॉलोनियों का सवाल है, तो दस साल कांग्रेस खिलवाड़ करती रही। पांच साल केजरीवाल ने ले लिए और फिर कहा कि दो साल और चाहिए। बीजेपी ने देखा कि इनके भरोसे नहीं हो पाएगा तो फिर बिल लाकर कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकना हक देने का रास्ता साफ किया।’


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में CM कैंडिडेट कौन? बीजेपी का जवाब...

साउथ दिल्ली में है सबसे ज्यादा जंगल

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में दो सालों के दौरान फॉरेस्ट और ट्री कवर 1.27 प्रतिशत तक बढ़ गया है। 2017 में यह कवर 305.41 वर्ग किलोमीटर था, जो बढ़कर 324.44 वर्ग किलोमीटर हो गया है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट जारी की। अब राजधानी का कुल फॉरेस्ट और ग्रीन कवर 21.86 प्रतिशत हो गया है।

दिल्ली का 1483 वर्ग किलोमीटर जियॉग्राफिकल एरिया इसमें आ रहा है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्री कवर 2017 में 113 वर्ग किलोमीटर था जो अब बढ़कर 129 वर्ग किलोमीटर हो चुका है। इसी तरह फॉरेस्ट कवर भी 192.41 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 195.44 वर्ग किलोमीटर हो चुका है।

साउथ दिल्ली में सबसे अधिक 1.28 वर्ग किलोमीटर फॉरेस्ट कवर है। दूसरे नंबर पर 1.09 वर्ग किलोमीटर के साथ साउथ वेस्ट दिल्ली है। दिल्ली सरकार ने 2025 तक दिल्ली का ग्रीन एरिया 25 पर्सेंट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। वन विभाग के अनुसार, ग्रीन कवर को 25 प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली को 6500 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। दिल्ली में यमुना ओ-जोन में इस समय करीब 9000 हेक्टेयर जमीन है। इसके अलावा दिल्ली में खाली जगह नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: साउथ दिल्ली में है सबसे ज्यादा जंगल

त्रिलोकपुरी में गिरी इमारत, आठ मजदूरों को बचाया गया

नई दिल्ली
त्रिलोकपुरी में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। गनीमत है कि इसमें किसी की जान नहीं गई। यहां तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था जिसका एक हिस्सा मंगलवार की शाम धराशायी हो गया। मौके पर फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी पहुंचे और फंसे हुए लोगों को निकाला।

इमारत में आठ मजदूर फंस गए थे जिन्हें निकाल लिया गया। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक उन्हें 8 बजे के आसपास बिल्डिंग गिरने की सूचना दी गई। इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां आठ लोग फंसे हुए थे। ऊपर की फ्लोर पर फंसे दो मजदूर पास की इमारत पर कूदकर बच गए। बाकी के लोगों को बाद में तीसरी मंजिल से बचा लिया गया।

दरअसल इमारत में शटरिंग का काम चल रहा था। इसके बाद सीढ़ियों वाला हिस्सा गिर गया। तीनों फ्लोर पर काम कर रहे मजदूर फंस गए। सभी मजदूरों को बचा लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: त्रिलोकपुरी में गिरी इमारत, आठ मजदूरों को बचाया गया

केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली में एनडीएमसी सबसे ऊपर

नई दिल्ली
केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र सबसे स्वच्छ रहा और इसके बाद दिल्ली छावनी को स्थान मिला। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 का परिणाम घोषित किया। सर्वेक्षण के परिणामों के मुताबिक, शहर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।

एनडीएमसी पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में 20वें स्थान पर रहा जबकि दूसरी तिमाही के परिणाम (जुलाई-सितंबर) में यह 75 वें स्थान पर चला गया। पहली तिमाही में दिल्ली छावनी को 373 वां स्थान मिला और दूसरी तिमाही में इसका स्थान सुधरकर 156वां हो गया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम दूसरी तिमाही में 2974 से 3722 वें स्थान पर चला गया जबकि एसडीएमसी का स्थान 3871 से सुधरकर 1239 हो गया।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम का पहली तिमाही में स्थान 2304 रहा हालांकि दूसरी तिमाही में इसमें सुधार हुआ और वह 1116वें स्थान पर रहा। पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली की ‘खराब’ रैंकिंग के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अन्य क्षेत्र स्वच्छता के मामले में दिल्ली से बेहतर काम कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली में एनडीएमसी सबसे ऊपर

6 जनवरी के बाद हो सकती है चुनाव की घोषणा?

दिल्ली की हवा में सुधार, धूप की वजह से ठंड से भी राहत

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को सुधार देखने को मिला। दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘गंभीर’ से सुधरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार सुबह 3:00 के स्तर पर रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जाता है। वहीं सोमवार को यहां का एक्यूआई 440 तक पहुंच गया था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’ माना जाता है, जबकि 51-100 को ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं 500 से ऊपर एक्यूआई ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में आता है।

आनंद विहार में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी खराब हो गया और यहां पर एक्यूआई 412 दर्ज किया गया, जिससे यह गंभीर श्रेणी में आ गया। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 और नोएडा में 427 रहा। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, फिलहाल सतह की हवा की गति और वेंटिलेशन में सुधार की संभावना है।

एसएएफएआर ने सभी को कठिन परिश्रम कम करने की सलाह दी है और कहा है कि दिल या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों, वयस्कों और बच्चों को लंबे समय तक व भारी परिश्रम से बचना चाहिए। दिल्ली के एक्यूआई ने इस साल नवंबर में 494 का स्तर छू लिया था, जो नवंबर 2016 में 497 के स्तर के बाद उच्चतम था। इसकी तुलना में दिसंबर 2018 में दर्ज उच्चतम एक्यूआई 450 था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली की हवा में सुधार, धूप की वजह से ठंड से भी राहत

नए साल के जश्न के दौरान उत्पात किया तो जाएंगे जेल, पुलिस की रहेगी पैनी नजर

नए साल पर शराब पीकर बेतरतीब ढंग से वाहन चलाने वालों व युवतियों से अभद्रता करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
Read more: नए साल के जश्न के दौरान उत्पात किया तो जाएंगे जेल, पुलिस की रहेगी पैनी नजर

दिल्ली सरकार ने बदला प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का मंगलवार को फैसला किया। इस बाबत घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समिति ने अपनी बैठक में मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला किया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि बदरपुर-मेहरौली रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली सरकार ने बदला प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम

दिल्ली सरकार ने बदला प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम, नामकरण समिति की बैठक में फैसला

दिल्ली सरकार ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि अब इसे सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
Read more: दिल्ली सरकार ने बदला प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम, नामकरण समिति की बैठक में फैसला

CAA Delhi Protest: यूपी की तर्ज पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से हर्जाना वसूलेगी पुलिस

CAA Delhi Protest दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को उत्तर प्रदेश की तरह हर्जाना भरना पड़ेगा।
Read more: CAA Delhi Protest: यूपी की तर्ज पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से हर्जाना वसूलेगी पुलिस

नोएडा- कालिंदी कुंज मार्ग को खुलने के मिल रहे हैं संकेत, जानें किसने दिया दिल्ली पुलिस को ज्ञापन

ओखला विधानसभा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी ब्रह्म सिंह ने पुलिस को रास्ता खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया है। जानें कब खुलेगा रास्ता।
Read more: नोएडा- कालिंदी कुंज मार्ग को खुलने के मिल रहे हैं संकेत, जानें किसने दिया दिल्ली पुलिस को ज्ञापन

नए साल पर DMRC ने दिया लाखों यात्रियों को तोहफा, दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का काम शुरू

डीएमआरसी के अनुसार यलो लाइन पर स्थित हैदरपुर बादली मोड़ सबसे ऊंचा कॉरिडोर है जिसकी ऊंचाई 23.5 मीटर है।
Read more: नए साल पर DMRC ने दिया लाखों यात्रियों को तोहफा, दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का काम शुरू

नए साल के जश्न पर कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, पुलिस ने दी इन रास्तों से जाने की सलाह

कनॉट प्लेस में जुटने वाली लोगों की भीड़ के मद्देनजर इनर मिडिल और आउटर सर्किल पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Read more: नए साल के जश्न पर कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, पुलिस ने दी इन रास्तों से जाने की सलाह

Monday, December 30, 2019

झपटमार ने उड़ाया दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद का मोबाइल फोन

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद का मोबाइल फोन छीनने की घटना सामने आई है।
Read more: झपटमार ने उड़ाया दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद का मोबाइल फोन

Seelampur violence case: 2 आरोपितों को मिली 3 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2 आरोपितों को 3 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।
Read more: Seelampur violence case: 2 आरोपितों को मिली 3 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत

दिल्ली में आज पार्टी का प्लान? यह खबर पढ़ लें

नई दिल्ली
कल से शुरू होनेवाले नए साल के स्वागत में सब लोग जुट गए हैं। इसके लिए सभी ने अपनी-अपनी तैयारियां की होंगी। ऐसे में लोगों को संभालने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं। कहीं मेट्रो बंद रहेगी तो कहीं रोड डायवर्जन है। अब प्रशासन की तैयारियों की वजह से कहीं आपके रंग में भंग ना हो इसके लिए यह खबर बहुत काम ही है। जानिए दिल्ली-एनसीआर में आज क्या तैयारियां हैं

1. राजीव चौक मेट्रो पर नहीं निकल पाएंगे बाहर
31 दिसंबर को रात में नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही बाराखंभा रोड, मिंटो रोड, जनपथ, केजी मार्ग, पंचकुइयां रोड पर भी सिर्फ पैदल यात्रियों की एंट्री होगी।

2. कनॉट प्लेस में कोई वाहन नहीं
कनॉट प्लेस की ओर आने वाली बसों का 31 दिसंबर की शाम सात बजे से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा। इसके अलावा 31 दिसंबर को रात 8 बजे के बाद कोई भी वाहन सीपी में एंट्री नहीं कर पाएगा। सभी पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर यह नियम लागू होगा। मतलब सीपी के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में कोई ट्रैफिक मूवमेंट नहीं होगा। पुलिस ने कहा है कि न्यू इयर सेलिब्रेशन के बाद घर जाने के लिए लोग सीपी की जगह पास की कोई दूसरी मेट्रो लें।

3. सीपी जानेवाले कहां करें पार्किंग
दिल्ली पुलिस ने इसकी एक लिस्ट जारी की है। लोग गोलखाना (काली बारी मार्ग, पीटी पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग), पटेल चौक पर एआईआर के पास, मंडी हाउस पर बड़ौदा हाउस के पास, पंचकुइयां रोड के आर के आश्रम मार्ग, केजी मार्ग, रायसीना रोड आदि पर पार्किंग की जा सकती है।


4.इंडिया गेट जाने के लिए चलना होगा पैदल
अगर आपको इंडिया गेट जाना है तो कुछ किलोमीटर पैदल चलना होगा। ऐसा पहली बार है कि इंडिया गेट के पास पार्किंग नहीं करने दी जाएगी।इंडिया गेट के साथ-साथ संसद की तरफ जानेवाले लगभग सारे मार्ग बंद हैं। ऐसा चल रह विभिन्न विरोध प्रदर्शनों की वजह से है।

5. टल्ली होने से पहले सोचें
शराब पीकर गाड़ी चालनेवाले, सड़क पर स्टंट करनेवाले या हुड़दंड करनेवालों को दिल्ली पुलिस ने विशेष चेतावनी दी है। पीकर गाड़ी चलाते मिलने पर 10 हजार रुपये का चालान है। लोगों को चेतावनी देने के लिए दिल्ली पुलिस ने चेतावनी वाले विज्ञापन भी जारी किए हैं। साउथ दिल्ली में यह भी व्यवस्था है कि पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर पुलिस कैब करवाकर घर भेजेगी। हालांकि, चालान उस सूरत में भी होगा और कैब के पैसे भी खुद देने होंगे।

6. हर्ष फायरिंग पर खास नजर
दिल्ली में मस्ती के लिए फायरिंग करने से पहले दस बार सोच लें। पिछले साल हर्ष फायरिंग की वजह से ही एक महिला डॉक्टर की मौत हो गई थी। गोली बिहार के पूर्व विधायक द्वारा चलाई गई थी। इसलिए इसबार पुलिस मार्केट, मॉल्स, रेस्तरां, पब्स के साथ-साथ फार्महाउस पर भी खास नजर है। सभी जगहों के मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है।

नोएडा में क्या प्रबंध
7. सेक्टर 18 में शाम 4 बजे से डायवर्जन: नए साल के जश्न के मद्देनजर आज सेक्टर 18 में कई जगह डायवर्जन किया जाएगा। शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक यह लागू होगा। सेक्टर 18 मल्टिलेवल पार्किंग में जाने वाले वाहनों को अट्टापीर चौराहे से होकर जाना होगा। गुरुद्वारे के पास के फुट ओवरब्रिज (FOB) के पहले और बाद वाले कट से मार्केट में जाने वाले वाहनों को प्रवेश बंद रहेगा। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के नीचे से कट से वाहनों का प्रवेश बंद होगा। यहां से केवल मार्केट से निकलने वाले वाहनों के लिए रास्ता दिया जाएगा। सेक्टर-18 मुजायका होटल के पास बने दोनों कट को मार्केट से निकलने वाले वाहन ही प्रयोग कर सकेंगे। रेडिशन तिराहे से मल्टिलेवल पार्किंग में जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए चालू रहेगा। सेक्टर 18 सोमदत्त टावर के पास से पुलिस चौकी की तरफ जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

8. नए साल पर पटाखे छुड़ाए तो जाना पड़ सकता है जेल: नए साल के जश्न के दौरान पटाखे बिल्कुल न छुड़ाएं अन्यथा कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। पलूशन के चलते शहर में पटाखे जलाने पर बैन लगा हुआ है। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी आरडब्ल्यूए व थानाध्यक्षों को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। उन्हें बताया गया है कि उनके इलाके में कहीं भी पटाखे न छुड़ाए जाएं अन्यथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई होगी। पटाखे जलाने वालों को जेल भी भेजा सकता है।

गुड़गांव
9. इस बार नहीं बंद होगी एमजी रोड: 31 दिसंबर को यानी आज गुड़गांव के सेक्टर-29 की दो मुख्य सड़कें शाम 6 बजे से लेकर देर रात 2 बजे तक बंद रहेंगी। हर बार बंद किया जाने वाला एमजी रोड इस बार खुला रहेगा। हर बार इफको चौक से ब्रिस्टल चौक तक रोड बंद रहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। यहां पर आने वाले लोग लेजर वैली पार्क ग्राउंड में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे। यहां से निकलने वाले वाहन चालक दूसरे वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर सकेंगे। एमजी रोड को बंद करने का प्लान अभी नहीं बनाया है। संभवत यह रोड इस बार खुला रहेगा। जरूरत पड़ने पर इसे बंद किया जा सकता है।


10. गुड़गांव में कौन सा एरिया बंद: गुड़गांव सेक्टर-29 रेड लाइट मचान रेस्तरां से लेकर क्राउन प्लाजा चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा। इसी प्रकार क्राउन प्लाजा चौक से लेजर वैली पार्क टी पॉइंट तक सड़क बंद रहेगी। सिग्नेचर टावर से आने वाले वाहन चालक क्राउन प्लाजा की ओर से सेक्टर 29 या लेजर वैली पार्क की ओर नहीं आ सकेंगे। इन्हें सेक्टर 29 में आने के लिए लेजर वैली पार्क के पीछे से पार्किंग एरिया में जाना होगा। वहां गाड़ी पार्क करने के बाद पैदल यहां आ सकेंगे। 31 दिसंबर की शाम छह बजे से रात दो बजे तक इन दोनों रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में आज पार्टी का प्लान? यह खबर पढ़ लें

बेटे के खेल के लिए पिता ने छोड़ी सरकारी नौकरी

नई दिल्ली
अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए मां-बाप के त्याग की कई कहानियां हमने सुनी होंगी। ऐसी ही एक अनोखी कहानी है 15 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी आदर्श ओम छेत्री की। आदर्श के पिता आनंद ने उन्हें खिलाड़ी बनाने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। अच्छी ट्रेनिंग दिलाने के लिए वह मेघालय से दिल्ली आ गए। बेटे को अच्छी सुविधा मिले और किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए आदर्श के पैरंट्स उसी की अकैडमी में नौकरी करने लगे। आज आदर्श नैशनल के साथ ही इंटरनैशनल स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने लगा है।

यूं शुरू हुआ सफर
आदर्श ने 9 साल की उम्र में अपने राज्य मेघालय का नैशनल में प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद उनका एडमिशन पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, अजमेर में हो गया। महज 9-10 महीने के बाद ही उसे वहां से यह कहकर निकाल दिया गया कि अच्छा नहीं कर पा रहा है। आदर्श के पैरंट्स ने हिम्मत नहीं हारी और उसे लेकर दिल्ली आ गए। यहां अंशुल गर्ग अकैडमी में एडमिशन करवाया। बच्चे को उनकी याद न सताए, इसलिए सरकारी नौकरी और घर-बार छोड़कर मेघालय से दिल्ली शिफ्ट हो गए। कुछ दिन कहीं और काम किया लेकिन बाद में अकैडमी में ही नौकरी शुरू कर दी। पिता अकैडमी में केयरटेकर हैं जबकि मां रीता किचन का काम संभालती हैं।

यह साल रहा शानदार
आदर्श ने इस साल दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए धर्मशाला में सब जूनियर सिंगल्स में गोल्ड जीता। जम्मू में आयोजित जूनियर और यूथ नैशनल चैंपियनशिप में जूनियर बॉयज टीम इवेंट, जूनियर बॉयज डबल्स और यूथ बॉयज टीम इवेंट में गोल्ड जीता। खेल इंडिया यूथ गेम्स में भी ब्रॉन्ज अपने किया जबकि इसी साल वह मंगोलिया में आयोजित एशियन जूनियर अंडर-15 चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचे। उन्होंने दुनिया के चौथे-छठे नंबर के खिलाड़ी को हराया।

आदर्श को अपने पैरंट्स के त्याग पर नाज है। एनबीटी से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘मेरे पापा ने मेरे लिए अपना घर-बार और सरकारी नौकरी तक छोड़ दी। मैं अब खेल में अच्छा करना लगा हूं और मुझे कुछ-कुछ पैसे भी मिलने लगे हैं। अकैडमी में सर ने मुझसे दो साल तक कोई फीस नहीं ली। लेकिन, अब मुझे प्राइजमनी मिलने लगी हैं तो मैं सर को कभी-कभी फीस भी दे देता हूं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बेटे के खेल के लिए पिता ने छोड़ी सरकारी नौकरी

Good news : 1-5 जनवरी तक ठंड से मिलेगी राहत, खिलेगी धूप; तापमान भी बढ़ेगा

नए साल की शुरुआत बारिश और ओलावृष्टि से होने की संभावना है लेकिन राहत की खबर यह है कि साल के पहले पांच दिन ठिठुरन भरी ठंड से कुछ राहत मिलेगी।
Read more: Good news : 1-5 जनवरी तक ठंड से मिलेगी राहत, खिलेगी धूप; तापमान भी बढ़ेगा

दिल्ली: रेकॉर्ड ठंड से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान

नई दिल्ली
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत जबर्दस्त शीत लहर की चपेट में है। दिल्ली में तो 119 साल का रेकॉर्ड टूट चुका है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में तापमान में आई ऐसी गिरावट ने मौसम वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है।

रविवार को जारी पूर्वानुमान में सोमवार को दिन के तापमान में मामूली वृद्धि की उम्मीद जताई गई थी। हवाओं के दिशा में होनेवाले परिवर्तन को देखते हुए वैज्ञानिकों ने तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया था। हालांकि, सोमवार को स्थिति बिल्कुल बदल गई और तापमान में और गिरावट दर्ज की गई।

हवाओं की दिशा बदली, लेकिन तापमान घट गया

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, हवाओं ने अपनी दिशा उत्तर से पूर्व की ओर बदली। हालांकि, हवाओं की कम गति के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हवाओं की कम गति के साथ ही हवा में मौजूद नमी के कारण ठंड बहुत अधिक हो गई है। इसके साथ ही सोमवार को दिन भर कोहरा भी बना रहा, इस कारण भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इन सभी परिस्थितियों के कारण दिन का अधिकतम तापमान रेकॉर्ड कम दर्ज किया गया।

पढ़ें : दिल्ली में 119 साल का रेकॉर्ड, लद्दाख से पटना तक ठंड प्रचंड

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक भी तापमान में गिरावट से हैरान

मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'तापमान में गिरावट की उम्मीद हमें नहीं थी। हमारा अनुमान था कि रविवार को अधिकतम तापमान से सोमवार के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। रविवार को सफदरजंग इलाके का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री था और हमारा अनुमान था कि सोमवार को यह बढ़कर 17 डिग्री के आसपास रहेगा।'


दिनभर छाया घना कोहरा भी बना पहेली
मौसम वैज्ञानिक अधिकतम तापमान के साथ ही दिन भर शहर में छाए घने कोहरे से भी हैरान नजर आए। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे लिए सबसे चौंकानेवाली बात रही कि दिन भर घना कोहरा छाया रहा। पूर्वानुमान में हमने सुबह के वक्त कोहरे की उम्मीद की थी, लेकिन दिन भर घना कोहरा छाए रहने से हम भी हैरान हैं। हमें उम्मीद थी कि कोहरा बहुत हल्के स्तर पर शहर में रहेगा, लेकिन सूर्य की रोशनी से दिन के तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की जा सकेगी। दिन भर घने कोहरे के कारण तापमान में और गिरावट ही हुई।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: रेकॉर्ड ठंड से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान

211 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर, देखें लिस्ट

नई दिल्ली
उत्तरी भारत में ठंड के साथ-साथ कोहरे का कहर जारी है। इसकी वजह से मंगलवार को भी यातायात पर असर रहा। आज करीब 211 ट्रेन फिलहाल लेट चल रही हैं। हवाई सफर पर भी कोहरे का असर है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट द्वारा भी यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले संबंधित फ्लाइट से बात कर लें।

कौन-कौन सी ट्रेनें लेट
सुबह आठ बजे तक दुरंतो एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, पटना राजधानी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्स्प्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 5-5 घंटों तक लेट चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, नॉर्थन रेलवे की 34 ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट हैं। कोहरे की वजह से 71 ट्रेनें लेट हैं।

( लेट ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें)


बता दें कि दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठंड की चपेट में है। दिल्ली की सर्दी को कई रेकॉर्ड तोड़ चुकी है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 11 पायदान नीचे गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 1901 के बाद सबसे ठंडा दिन रहा। भारतीय मौसम विभाग के पास 1901 से ही तापमान का रेकॉर्ड दर्ज है। 9.4 डिग्री पूरी दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान है, आया नगर में तो अधिकतम तापमान 8.3 डिग्री ही रहा। मंगलवार को भी ऐसी ही ठिठुरन की संभावना है।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 211 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर, देखें लिस्ट

Delhi Airport: भारतीय यात्री के शरीर से निकला 23 kg सोना, हांक कांग से तस्करी कर लाया था

शक होने पर कस्टम के अधिकारियों हॉककॉग से लौटे भारतीय हवाई यात्री की जांच की तो उसके पास सोना बरामद हुआ।
Read more: Delhi Airport: भारतीय यात्री के शरीर से निकला 23 kg सोना, हांक कांग से तस्करी कर लाया था

चोरी के मोबाइल का पता लगाने वाला पोर्टल लांच, मुंबई के बाद अब एनसीआर में मिलेगा लाभ

अभी इसका लाभ दिल्ली-एनसीआर में मिलेगा। धीरे-धीरे पूरे देश में इसका प्रसार करने की तैयारी है। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सितंबर में मुंबई से की गई थी।
Read more: चोरी के मोबाइल का पता लगाने वाला पोर्टल लांच, मुंबई के बाद अब एनसीआर में मिलेगा लाभ

दिल्ली-NCR पर डबल अटैक: कड़ाके की ठंड जारी, AQI के पार; कोहरे से 34 ट्रेनें चल रहीं देरी से

ठंड ने 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार का दिन ही नहीं बल्कि पूरा दिसंबर 1901 के बाद सबसे ठंडा महीना रहा है।
Read more: दिल्ली-NCR पर डबल अटैक: कड़ाके की ठंड जारी, AQI के पार; कोहरे से 34 ट्रेनें चल रहीं देरी से

मंगलवार और नए साल पर इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

नई दिल्ली
अंडरग्राउंड रिजरवायर और बूस्टर पंप की सफाई के चलते मंगलवार को दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। अब आइए एक नजर डाल लेते हैं कि किन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।

इन इलाकों में द्वारका, नसीरपुर, पालम, महावीर एनक्लेव, सागरपुर सेक्टर-1, सेक्टर-7, सेक्टर-9, मंगोलपुरी, इंद्रापार्क, 472 जनता हाउस पॉकेट नसीरपुर, जामा मस्जिद, दुजाना हाउस, पहाड़ी इमली, चांदनी चौक, दरीबा पटौदी हाउस, तनवर पार्क, बसई दारापुर, 654 एमआईजी हरि नगर, टोडापुर एरिया, 288 एसटी तिलक नगर, बाबरपुर, बलबीर नगर, गोरख पार्क, कबीर नगर, ज्योति कॉलोनी, शिवाजी पार्क, रोहताश नगर, चंद्रलोक, गोकलपुर, अशोक नगर, मीत नगर, गोकलपुरी, दुर्गापुरी, न्यू मॉर्डन शाहदरा, नत्थू कॉलोनी, मानसरोवर पार्क, राम नगर, भगवानपुर खेड़ा और इससे लगते एरिया, न्यू कोंडली, पॉकेट एबीसी और डी मयूर विहार फेस-टू में पानी नहीं आएगा।

एक जनवरी को भी यूजीआर और बूस्टर पंप की सफाई के चलते 560 जनता हाउस पॉकेट 7 नसीरपुर, 112 एसएफएस विकासपुरी, बी2ए ब्लॉक जनकपुरी आिद में पानी नहीं आएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मंगलवार और नए साल पर इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

5 महीने पहले थाने में दी थी जान, पुलिसवालों पर FIR

नई दिल्ली
निहाल विहार थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक की मौत के मामले में थाने के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर जातिसूचक शब्द कहने का भी आरोप है। मृतक का नाम राहुल था। उनकी इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।

मरने से पहले एसडीएम और दूसरे अधिकारियों को दिए गए बयान के आधार पर जांच चल रही थी। रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को दर्ज की गई दो अलग-अलग एफआईआर में निहाल विहार थाने के एएसआई विजय कुमार और हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एएसआई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

आरोपियों को नहीं किया था अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक, राहुल कुमार परिवार के साथ अध्यापक नगर, निहाल विहार में रहते थे। उनका बैट्री रिक्शा चार्ज करने काम था। पिछले साल दिसंबर में राहुल का इलाके के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। मामले में कार्रवाई को लेकर राहुल थाने जाते लेकिन आरोप है कि उन्हें टरका दिया जाता।

पेट्रोल डालकर लगा ली थी आग
आरोप है कि कई बार एएसआई विजय कुमार ने राहुल के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बदसलूकी की। राहुल थाने जाते रहे। इसी साल तीन जुलाई को वह निहाल विहार थाने पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल रिफर कर दिया गया।

दर्ज किया गया केस
मरने से पहले इलाज के दौरान राहुल ने एसडीएम पटेल नगर को दिए बयान में आरोप लगाया कि एएसआई विजय कुमार ने गालीगलौच की। यह भी आरोप लगाया कि विजय के कहने पर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र ने उनका मोबाइल छीन लिया, जिसमें आरोपियों के खिलाफ काफी अहम सबूत थे। इसके अलावा, थाने में बदसलूकी के भी सबूत मोबाइल में थे। जांच के बाद 27 दिसंबर को एएसआई विजय और कॉन्स्टेबल नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 5 महीने पहले थाने में दी थी जान, पुलिसवालों पर FIR

पढ़िए- इस दशक का सबसे बड़ा सुसाइ़़ड केस, कायम है 11 लोगों की मौत का रहस्य !

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 30 जून और 1 जुलाई 2018 की रात को एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा आत्महत्या करने का मामले इस दशक का सबसे चौंकाने वाला हादसा है।
Read more: पढ़िए- इस दशक का सबसे बड़ा सुसाइ़़ड केस, कायम है 11 लोगों की मौत का रहस्य !

Seemapuri Violence Case: नाबालिग का दावा करने वाले आरोपित को कोर्ट से तगड़ा झटका

Seemapuri Violence Case सीमापुरी हिंसा मामले में आरोपित की हड्डियों की जांच के बाद कोर्ट ने पाया कि वह नाबालिग नहीं है।
Read more: Seemapuri Violence Case: नाबालिग का दावा करने वाले आरोपित को कोर्ट से तगड़ा झटका

केंद्र सरकार के मंत्री बोले, दिल्ली में 10 दिन में शुरू हो जाएगी अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक की रजिस्ट्री

आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण पर राजनीति तेज हो गई है।
Read more: केंद्र सरकार के मंत्री बोले, दिल्ली में 10 दिन में शुरू हो जाएगी अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक की रजिस्ट्री

Delhi Metro: कल बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का एग्जिट गेट, ये है बड़ी वजह

नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट गेट बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसकी जानकारी दी है।
Read more: Delhi Metro: कल बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का एग्जिट गेट, ये है बड़ी वजह

पहाड़ों से भी ज्यादा ठंड, ओपीडी आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

नई दिल्ली
दिल्ली में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। सोमवार को AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली में पहाड़ी क्षेत्रों से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है इसके चलते लोगों में सांस से संबंधित मरीजों की संख्या 20 फीसदी तक बढ़ गई है।

डॉ. गुलेरिया ने कहा, 'दिल्ली में पिछले कुछ सप्ताह से ठंड पड़ रही है। यह ठंड पहाड़ी क्षेत्रों से भी ज्यादा गंभीर है। कोहरे की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि दिनभर धूप भी नहीं निकल रही है। ऐसे में ओपीडी में आने वाली मरीजों की संख्या भी 15 से 20 प्रतिशथ का इजाफा हो गया है। ब्रोंकाइटिस के मरीज बढ़े हैं। हार्ट के मरीजों को भी खतरा रहता है। ऐसे में अगर स्वस्थ लोग भी अपना ध्यान नहीं रखते तो हाइपोथर्मिया हो सकता है।'

उन्होंने कहा, 'ठंड के मौसम में स्किन रूखी हो जाती है और आंखों में भी खिंचाव महसूस होता है। ऐसे में वायर फीवर के केस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में जब तापमान बढ़े तभी घर के बाहर घूमने-फिरने निकलना चाहिए।' गौरतलब है कि सोमवार को भी दिल्ली में भयंकर शीतलहर जारी है और ट्रेन-विमान सेवा भी प्रभावित है।

मौसम विभाग ने शनिवार को ही दिल्ली एनसीआर में 'रेड' वॉर्निंग जारी की है। रेड कलर का मतलब भीषण ठंड होता है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 31 दिसंबर के बाद दिल्ली एनसीआर में हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है जो कि आग में घी का काम कर सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पहाड़ों से भी ज्यादा ठंड, ओपीडी आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

CAA Delhi Protest: इंडिया गेट पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कानून वापस लेने की मांग

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
Read more: CAA Delhi Protest: इंडिया गेट पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कानून वापस लेने की मांग

कोहरे का कहर, 530 उड़ानों में देरी, 20 का रूट बदला

नई दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सोमवार को विमान संचालन बाधित रहा। एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक 20 विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया और करीब 530 उड़ानों में विलंब हुआ। हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन श्रेणी थ्री बी परिस्थितियों में किया जा रहा है। इसका अर्थ है कि रनवे दृश्यता रेंज (आरवीआर) 50 से 175 मीटर के बीच है।

20 विमानों का रूट बदला गया

अधिकारी ने दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर विमान संचालन की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 20 विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया, ‘सोमवार को दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक करीब 530 उड़ानों में देरी हुई। इनमें 320 प्रस्थान करने वाली उड़ानें और 210 आगमन उड़ानें शामिल हैं।’

पढ़ें: ठंड के साथ दिल्ली की हवा भी खराब, AQI गंभीर स्तर पर


उत्तर भारत में कोहरे का असर

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण पूरे भारत में हमारी उड़ानों पर असर पड़ा है। हम स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे और अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर ताजा जानकारियां देते रहेंगे।’ एयरलाइन ने यात्रियों को घरों से रवाना होने से पहले विमान के उड़ान भरने की जानकारी लेने और उसके ग्राहक सेवा केंद्रों से संपर्क करने का भी अनुरोध किया है।

घर से निकलने से पहले उड़ानों की स्थिति पता करने का निर्देश
विस्तारा एयरलाइन ने टि्वटर पर कहा कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण उसकी दिल्ली-मुंबई उड़ान यूके933 के साथ ही मुंबई-दिल्ली उड़ान यूके996 को रद्द कर दिया गया है। विस्तारा के साथ ही गोएयर, स्पाइसजेट, एयरएशिया इंडिया ने टि्वटर पर कहा कि दिल्ली में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण उनके विमान संचालन पर असर पड़ सकता है। यात्रियों को हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहली अपनी-अपनी उड़ानों की स्थिति पता कर लेने की सलाह दी जाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कोहरे का कहर, 530 उड़ानों में देरी, 20 का रूट बदला

ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही Dilli ki Sardi, यूजर्स बोले- "चारों तरफ कोहरा ही कोहरा"; आप भी देखें फनी मीम्स और जोक्स

ठंड को दखते हुए कई फ्लाईट्स और ट्रेनें भी रद कर दी गई हैं। इस सबके बीच दिल्ली की सर्दी को लेकर कई मीम्स ट्वीटर पर वायरल हो रहे हैं।
Read more: ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही Dilli ki Sardi, यूजर्स बोले- "चारों तरफ कोहरा ही कोहरा"; आप भी देखें फनी मीम्स और जोक्स

दिल्ली में 300 डीटीसी बसों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

सूरज सिंह, नई दिल्ली
साल 2020 के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी कर चुकी है। ये 1,000 क्लस्टर ई-बसों के अलावा होंगी। इन्हें पहले से ही मौजूदा बेड़े में जोड़ा जाना तय है। टेंडर प्रक्रिया जारी है। 1,000 लो-फ्लोर, एयरकंडीशन, सीएनजी-रन क्लस्टर बसों के लिए फाइनैंशल बिड भी खोली गई है। 2019-20 के लिए दिल्ली सरकार के बजट के अनुसार, इस साल लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता सहित विभिन्न कारणों से ई-बस खरीद परियोजना में एक साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने इस साल 2 मार्च को 385 फुल-इलेक्ट्रिक बसों के पहले बेड़े के लिए निविदाओं को मंजूरी दी थी। निविदाएं 10 मार्च को मंगाई गई थीं, लेकिन मतदान के कारण प्रक्रिया बाधित हो गई थी। अब प्रक्रिया चल रही है।

एक हजार बसों से ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था होगी सुदृढ़
एक हजार नई बसों से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को सामान्य किया जाएगा। यह क्षेत्र अब तक बसों की कमी का सामना कर रहे थे। मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों और ट्रैफिक इंटरचेंज हब के लिए कश्मीरी गेट, आनंद विहार टर्मिनल और सराय कालेखां में मेट्रो स्टेशनों, कनेक्टिविटी वाले अतिरिक्त मार्गों को इन बसों से जोड़ा जाएगा।

इस तरह डीटीसी बेड़े में शामिल होंगी बसें
जनवरी, 2020 - 60
फरवरी, 2020 - 104
मार्च, 2020 - 130
अप्रैल, 2020 - 160
मई, 2020 - 196

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में 300 डीटीसी बसों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

NDMC और दिल्ली छावनी के स्कूलों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगी दिल्ली सरकार

NDMC और दिल्ली छावनी की तरफ से संचालित स्कूलों के छात्रों की बोर्ड फीस दिल्ली सरकार भरेगी।
Read more: NDMC और दिल्ली छावनी के स्कूलों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगी दिल्ली सरकार

NDMC, दिल्ली छावनी स्कूलों की बोर्ड फी देगी सरकार

नई दिल्ली
एनडीएमसी, दिल्ली छावनी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की बोर्ड परीक्षा का शुल्क दिल्ली सरकार देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी के तहत आने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के शुल्क का भुगतान दिल्ली सरकार करेगी।

दिल्ली सीएम ने बताया कि यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। सरकार ने पहले सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सरकार एनडीएमसी और दिल्ली छावनी द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के शुल्क का भुगतान भी करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC, दिल्ली छावनी स्कूलों की बोर्ड फी देगी सरकार

ठंड के बीच दिल्ली की हवा भी खराब, AQI गंभीर स्तर पर

नई दिल्ली
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजकर 38 मिनट पर 448 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता शनिवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। पड़ोसी इलाकों गाजियाबाद (439), फरीदाबाद (465), नोएडा (471) और ग्रेटर नोएडा (448) में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है।

गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है। 500 से ऊपर के एक्यूआई को आपात श्रेणी का माना जाता है। कड़ाके की ठंड, अत्यधिक नमी और हवा की कम गति के कारण प्रदूषक कण एकत्रित होने से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ गई।

मौसम खराब, ट्रेन और विमान सेवा प्रभावित

निजी उड़ान कंपनियों इंडिगो और विस्तारा ने सोमवार को अपने यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी आने और यहां से जाने वाली उड़ानें खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे और उसके बाद खराब दृश्यता के कारण उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में उड़ानों में देर हुई और कई उड़ानें रद्द भी हुईं। इंडिगो ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘यात्रा के लिए दिशानिर्देश : दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अपनी उड़ान पर नजर बनाए रखें।’

विस्तारा ने भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने वाली और यहां से जाने वाली उड़ानें विलंबित हुई हैं, जिससे उसकी दूसरी उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। उसने कहा, ‘दिल्ली में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण दिल्ली आने और जाने वाली उड़ानों में देरी होगी, जिससे हमारा पूरा तंत्र प्रभावित हो गया है।’ सोमवार को इससे पहले, किफायती उड़ान सेवा स्पाइसजेट ने भी दिल्ली आने वाले और यहां से जाने वाले अपने यात्रियों को उड़ान के स्टेटस पर नजर रखने के लिए कहा। स्पाइसजेट ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान के स्टेटस पर नजर बनाए रखें।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ठंड के बीच दिल्ली की हवा भी खराब, AQI गंभीर स्तर पर

Sunday, December 29, 2019

नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों का करें प्रयोग

नववर्ष के आगमन की तैयारियों को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किया है। कई मार्केट और मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी।
Read more: नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों का करें प्रयोग

पुलिस की गांधीगीरी, माफियाओं के घर के बाहर डाला डेरा

नई दिल्ली
स्मैक, चरस, हेरोइन और अवैध शराब बेचने वाले ड्रग्स माफिया के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। इससे उनका धंधा चौपट होता जा रहा है। ईस्ट दिल्ली के कल्याणपुरी सबडिविजन में पुलिस ने ड्रग्स और अवैध शराब बेचने वाले 32 घरों की पहचान की है। पुलिस को चकमा देकर वे अपना धंधा चलाने के लिए कोई न कोई नया तरीका खोज निकालते थे। पुलिस ने गांधीगीरी दिखाते हुए उनके घरों के आगे पहरा बैठा दिया है। घरों की 24 घंटे सातों दिन निगरानी की जाती है। खासतौर से रात के वक्त, जब शराब बेचने वाली लाइसेंस वाली दुकानें बंद हो जाती हैं।

यह नया प्रयोग किया है एसीपी सुबोध गोस्वामी ने। वह प्रमोशन मिलने के बाद सोमवार से वेस्ट दिल्ली के अडिशनल डीसीपी-2 की कमान संभालेंगे। अवैध शराब और ड्रग्स बेचने वाले 32 घर कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी इलाकों में हैं। पुलिस ने इन सबकी पहले रेकी कराई। इसमें पता लगा कि कौन-कौन से घरों से नशे का यह कारोबार चलाया जा रहा है। इनमें 32 ऐसे घरों का पता लगा, जहां से ये काम किया जा रहा था। पुलिस ने धंधा बंद करने को कहा और चेतावनी दी। वे लोग बाज नहीं आए। उन्होंने इलाके के ही कुछ लड़के रख लिए।

पुलिस को यह भी पता लगा कि नशे का यह धंधा अधिकतर समय रात के वक्त होता है। इसके बाद बार-बार मना करने पर भी जब वे लोग बाज नहीं आए तो पुलिस ने इनके घरों के बाहर पुलिसकर्मियों का पहरा बैठा दिया। वे 24 घंटे सातों दिन घरों की निगरानी कर रहे हैं। इनमें 12 घर ऐसे हैं, जिन्हें इलाके का बच्चा-बच्चा जानता है कि यहां ड्रग्स और अवैध शराब बेचने का धंधा होता है। इन घरों के सामने बहुत अधिक सख्ती रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ ही दिनों में ड्रग्स माफिया पुलिस की गांधीगीरी से बेहाल होने लगे हैं। वे इस धंधे को छोड़कर कुछ और काम करने लगेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुलिस की गांधीगीरी, माफियाओं के घर के बाहर डाला डेरा

Weather Forecast: कोहरे की वजह से DND पर लगा भीषण जाम, घंटों से परेशान हैं लोग

घने कोहरे से ढकी दिल्ली में हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड का कहर लगातार जारी है। कोहरे की वजह से दृष्यता काफी कम है।
Read more: Weather Forecast: कोहरे की वजह से DND पर लगा भीषण जाम, घंटों से परेशान हैं लोग

जामिया में अनोखे तरीके से जारी है विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अनोखे तरीके अपनाकर विरोध का सिलसिला जारी है। संडे को भी यहां एक स्ट्रीट प्ले ‘जामियावालां बाग’ को पेश किया गया जिसमें एक सीन में जलियावालां बाग का जुल्म दिखाया गया तो दूसरे सीन में जामिया कैंपस में 15 दिसंबर को हुए पुलिस एक्शन को दिखाया गया। इस तरह सीन दर सीन दोनों घटनाओं को जोड़ते हुए यह प्ले दिखाया गया। यहां खास बात यह थी कि इस प्ले को देखने के लिए जो भीड़ पहुंची थी उसमें से ज्यादातर लोग अपने हाथों और एक आंख पर पट्टी बांधकर आए थे।

‘जामियावालां बाग’ नाम से स्ट्रीट प्ले करके जताया विरोध

रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाब ए मौलाना अबुल कलाम के सामने ‘जामियावालां बाग’ नाटक का जोरदार मंचन हुआ। इस नाटक का आयोजन हमदर्द अल्युमिनाई असोसिएशन की ओर से किया गया था। इस प्ले के डायरेक्टर उसमान ने बताया कि 100 साल अंग्रेजी हुकूमत ने जिस तरह से हिंदुस्तानियों पर जुल्म किया था, 15 दिसंबर को हुई घटना के साथ उसकी कई समानताएं हैं, उन्हीं को दुनिया के सामने लाने के लिए यह प्ले किया गया था। हम यह दिखाना चाहते थे कि हम सब एक आजाद मुल्क के बाशिंदे हैं और जिस तरह से स्टूडेंट्स पर जुल्म किया गया है उसे देश का युवा वर्ग तो कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठाई जाती रहेगी।

हमदर्द अल्युमिनाई असोसिएशन की ओर से बताया गया कि हमने लोगों से अपील की थी कि जो भी प्ले देखने आए तो अपनी एक आंख पर पट्टी बांधकर आए, ऐसी अपील इसलिए की गई थी क्योंकि हम यह दिखाना चाहते थे कि हम सब पुलिस के हमले में घायल जामिया स्टूडेंट मिनहाजुद्दीन के साथ हैं। पुलिस की लाठी से उनकी आंख में गंभीर चोट आई है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी एक आंख की रोशनी वापस आना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि हजारों लोग अपनी आखों और हाथ में पट्टी बांधकर पहुंचे जिसमें बड़ी तादाद महिलाओं और बच्चों की भी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जामिया में अनोखे तरीके से जारी है विरोध प्रदर्शन

पीएम मोदी ने भाषण में जिस बच्ची 'नागरिकता' का किया था जिक्र, उसे आज मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

Citizenship Amendment Act हिंदू शरणार्थी कैंप में जन्म लेने वाली बच्ची ‘नागरिकता’ को निगम सोमवार को जन्म प्रमाण पत्र देगा।
Read more: पीएम मोदी ने भाषण में जिस बच्ची 'नागरिकता' का किया था जिक्र, उसे आज मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

जरूरतमंदों की मदद को आगे आया जेटली का परिवार

नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की याद में रविवार को कीर्ति नगर इलाके में सेवा दिवस का आयोजन किया गया। दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चे के अध्यक्ष सुनील यादव की अगुवाई में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जेटली का पूरा परिवार भी शामिल हुआ। उनके अलावा बीजेपी नेता सुभाष सचदेवा, हरीश खुराना, महेंद्र पांडे, पवन मोंगा आदि भी मौजूद रहे।

कीर्ति नगर टिंबर मार्केट के पास चूना भट्टी स्थित झुग्गी कैंप में आयोजित किए गए इस सेवा दिवस कार्यक्रम में करीब ढाई-तीन हजार झुग्गीवासियों ने हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान गरीबों को 3 हजार कंबल, 400 चश्मे बांटे, 150 हियरिंग ऐड बांटे गए। साथ ही भंडारा भी आयोजित किया गया। कैंप में 12 ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और अब अरुण जेटली फाउंडेशन के माध्यम से इन लोगों का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराया जाएगा।

इसके अलावा जिन लोगों के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन गरीबी के चलते उनके माता-पिता उन्हें आगे उच्च शिक्षा दिलाने में असमर्थ है, ऐसे सैकड़ों लोगों ने भी यहां रजिस्ट्रेशन कराया। सुनील यादव ने बताया कि जेटली के निधन के बाद उनके परिवार ने समाज के गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए यह नई पहल की है। इस तरह का दूसरा आयोजन था। जेटली की पत्नी संगीता जेटली, बेटी सोनाली जेटली और बेटा रोहन जेटली भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जरूरतमंदों की मदद को आगे आया जेटली का परिवार

EXCLUSIVE: दिल्ली-NCR में ठंड ने क्यों तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताई वजह

हाड़ कंपाने वाली ठंड से कैसे मिलेगी राहत जनवरी-फरवरी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज। ऐसे कई सवालों को लेकर संजीव गुप्ता ने प्रादेशिक मौसम विभाग दिल्ली के प्रमुख से लंबी बातचीत की।
Read more: EXCLUSIVE: दिल्ली-NCR में ठंड ने क्यों तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताई वजह

Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड का कहर जारी, ट्रेन और फ्लाइट पर पड़ा असर

कई दिनों से जारी सर्दी और शीतलहर के बाद पाला पड़ने से उत्तर भारत में मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Read more: Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड का कहर जारी, ट्रेन और फ्लाइट पर पड़ा असर

ठंड के बाद अब दिल्ली में कोहरे की मार

नई दिल्ली
रेकॉर्ड तोड़ सर्दी ने लोगों के होश फाख्ता कर दिए हैं। अब दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है। दिल्ली हो या फिर उससे सटा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सोमवार सुबह पूरी तरह कोहरे की गहरी चादर में ढक गया। सुबह तकरीबन 7 बजे राजधानी दिल्ली लो विजिबलिटी के कारण गायब ही नजर आई। घने कोहरे का असर ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइट्स पर भी पड़ा है।

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भीषण सर्दी को देखते हुए आनंद विहार इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के नजदीक बने रैन बसेरे में रात के वक्त लोगों ने शरण ली। वहीं, दिल्ली में तुर्कमान गेट क्षेत्र के पास बेघर लोग गलियों में सोते हुए नजर आए। उत्तर भारत में भीषण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।


हवा की दिशा बदलने का अनुमान
मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि यहां सोमवार से हवा की दिशा बदलने का अनुमान है, इसलिए दिल्ली को शीतलहर से थोड़ी और राहत मिल सकती है। विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चल रही पश्चिमी हवाओं की गति में कमी आने और पूर्वी हवाओं का रुख उत्तरी क्षेत्रों में होने के कारण इन इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।


रविवार सुबह औसत तापमान 3.4 डिग्री
दिल्ली में 14 दिसंबर से सीवियर कोल्ड डे यानी भीषण सर्दी भरे दिन बीते और रविवार सुबह यहां का औसत तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम में सामान्यतया दर्ज किए जाने वाले तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है। दिल्ली के आयानगर में पारा 2.5 डिग्री तो लोधी रोड में 2.8 डिग्री, पालम में 3.2 डिग्री जबकि सफदरजंग में 3.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।

पढ़ें: पिछले 118 साल में दूसरी बार सबसे ठंडी रहेगी दिल्ली!

'1997 के बाद दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर'
मौसम विभाग के अनुसार इस साल दिसंबर में रविवार तक का औसत तापमान 19.07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 1901 के बाद दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर हो सकता है। इससे पहले दिसंबर 1997 में औसत तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आर्द्रता का स्तर 64 से 100 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विज्ञानियों ने सोमवार सुबह घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।


हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भी नए साल की पूर्व संध्या पर बर्फबारी हो सकती है। मनाली, सोलन, सुंदरनगर और कालपा में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में रविवार को इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में 13 दिसंबर 1964 के बाद रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पढ़ें: दिल्ली में 1.4 डिग्री पर पहुंचा तापमान


यूपी के कई जिलों में गिरा तापमान
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके इस वक्त शीतलहर की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक इलाके सुबह और रात में घने कोहरे से घिरे रहे। यूपी के बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, आगरा और मुरादाबाद मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। वहीं झांसी, वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, आगरा तथा मेरठ मंडलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।


बर्फ में तब्दील हो गए डल झील के कई हिस्से
मशहूर डल झील के कई हिस्से बर्फ में तब्दील हो गए और रात में श्रीनगर का तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी और लद्दाख केंद्र शासित क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इससे क्षेत्र में शीतलहर तेज हो गई है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में शनिवार रात पारा शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि इससे पिछली रात तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम था। शहर में यह इस सीजन की सबसे सर्द रात थी, जिसके बाद डल झील के कई हिस्से बर्फ में तब्दील हो गए।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ठंड के बाद अब दिल्ली में कोहरे की मार

न्यू ईयर ईव पर 4 मेट्रो स्टेशनों को जल्द बंद करने की तैयारी

आपत्तिजनक विडियो बनाने वाला पूर्व कॉन्स्टेबल अरेस्ट

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के एक पूर्व कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। उसने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक विडियो बनाकर वायरल किया था। यह विडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया। आरोपी ने दिल्ली पुलिस के एसआई की वर्दी पहनी हुई थी। कार में विडियो बनाया था। आरोपी उपद्रवियों को गृह मंत्रालय के आदेश पर गोली मारने की धमकी दे रहा था। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी राकेश त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

राकेश दिल्ली पुलिस में सिपाही था, उसने 2014 में निजी कारणों से वीआरएस ले लिया था। पुलिस के मुताबिक, सीएए के विरोध में पुलिस पर पथराव की घटना को देखकर आरोपी राकेश त्यागी ने 22 दिसंबर को कार में बैठकर विडियो बनाया। दिल्ली पुलिस ने विडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि आरोपी ने जमानत पर छूटने के बाद एक दूसरा विडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस विडियो में आरोपी कहता हुए नजर आ रहा है कि वह दिल्ली पुलिस के साथ है, अगर अब उसको दोबारा गिरफ्तार किया जाएगा तो वह दिल्ली पुलिस के कई आईपीएस अधिकारियों की पोल खोल देगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आपत्तिजनक विडियो बनाने वाला पूर्व कॉन्स्टेबल अरेस्ट

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने गठित की दो जांच समिति, होगी पुलिस की भूमिका पर जांच

15 दिसंबर के दिन विश्वविद्यालय परिसर के बाहर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन किया गया था।
Read more: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने गठित की दो जांच समिति, होगी पुलिस की भूमिका पर जांच

जनसंख्या नियंत्रण होते ही कुछ साल के भीतर भारत दुनिया का सिरमौर बन जाएगा: महंत बालकनाथ योगी

अलवर से भाजपा सांसद व नाथ संप्रदाय के अस्थल बोहर मठ रोहतक के महंत बालकनाथ योगी का मानना है कि देश की प्रगति के लिए अब जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण बिल आना चाहिए।
Read more: जनसंख्या नियंत्रण होते ही कुछ साल के भीतर भारत दुनिया का सिरमौर बन जाएगा: महंत बालकनाथ योगी

राजनीति के लिए सुखद नहीं रहा 2019, दिल्‍ली के दो पूर्व CM का हुआ निधन

राजनीति के कई सारे दिग्‍ग्‍ज नेता 2019 में एक-एक कर पंचतत्‍व में विलीन होते गए। इनमें ज्यादातर नेता कांग्रेस और भाजपा से जुड़े थे और इन सभी ने किसी-न-किसी रूप में इतिहास रचा था।
Read more: राजनीति के लिए सुखद नहीं रहा 2019, दिल्‍ली के दो पूर्व CM का हुआ निधन

जेपी नड्डा बोले, CAA पर विरोध से पहले दलित शरणार्थियों की हालत भी देखें

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को रविवार को भाजपा ने शरणार्थी कैंपों में जाकर वहां रहने वाले दलितों की स्थिति को देखने की सलाह दी।
Read more: जेपी नड्डा बोले, CAA पर विरोध से पहले दलित शरणार्थियों की हालत भी देखें

जब बंद हो गए सारे दरवाजे तब जीने का सलीका ही बदल कर अनिता ने लिख दी नई तकदीर

बस का पिछला चक्का अनीता के शरीर के ऊपर से गुजर गया।जिंदगी में तूफान मच गया और फिर निराशा से खुद को निकाल कर नई तकदीर लिख दी। अब दूसरों को भी जीने का राह दिखा रही हैं।
Read more: जब बंद हो गए सारे दरवाजे तब जीने का सलीका ही बदल कर अनिता ने लिख दी नई तकदीर

AIIMS: अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर से बेहतर होगा मरीजों का इलाज, अगले महीने तक होगा काम पूरा

एम्स में नवनिर्मित सर्जिकल ब्लॉक में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) बनाने का काम अगले माह पूरा हो जाएगा। इसके बाद सर्जिकल ब्लॉक संचालन के लिए तैयार हो जाएगा।
Read more: AIIMS: अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर से बेहतर होगा मरीजों का इलाज, अगले महीने तक होगा काम पूरा

दिल्ली एनसीआर: अगले 48 घंटों में शीतलहर से राहत के आसार

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में लोगों को कड़ाके की ठंड से नए साल से पहले की रात के आसपास राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अगले 48 घंटों के दौरान पारा चढ़ने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानियों ने अपने अनुमान में अगले दो-तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की बात कही है। कड़ाके की ठंड से राहत की संभावना है, क्योंकि अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों के बढ़ने की उम्मीद है।

न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज करने के बाद, दिल्ली में रविवार सुबह तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई। पालम में पारा 3.2 डिग्री, जबकि सफदरजंग में 3.4 डिग्री रहा, जो शनिवार से एक डिग्री अधिक है। द्दश्यता के स्तर में भी सुधार हो सकता है, क्योंकि कोहरे का घनत्व 24 घंटे के बाद कम हो जाएगा। ठंडी हवाओं की जगह गर्म पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलने की संभावना है। इस प्रकार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में कुहरे की स्थिति में सुधार होगा।

यह घटना सोमवार को पश्चिमी हिमालय पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने के कारण हो सकती है। इससे एक या दो जनवरी को छिटपुट बूंदाबादी से लेकर हल्की बारिश के रूप में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की सबसे अधिक संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, इन दो दिनों में ओलावृष्टि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उपरोक्त प्रणाली के मद्देनजर न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और सामान्य होगा। इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में चल रही शीत लहर से काफी राहत मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली एनसीआर: अगले 48 घंटों में शीतलहर से राहत के आसार

ठंड पर रेड अलर्ट का मतलब क्या होता है?

नई दिल्ली
इस समय दिल्ली पर दोहरा अटैक है। शीत लहर और शीत दिन दोनों की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से शनिवार को रेड अलर्ट लगाया गया था। क्या आप जानते हैं कि रेड अलर्ट होता क्या है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं। जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे आ जाए, उस समय रेड अलर्ट और जब 4 डिग्री तक सिमट जाए तो उसे ऑरेंज अलर्ट माना जाता है।


क्यों घोषित होता है रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सिविक एजेंसियों को ठंड की गंभीरता बताने, स्थिति के अनुसार तैयारी करने और लोगों को सावधान रहने के लिए यह अलर्ट जारी होते हैं।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ठंड पर रेड अलर्ट का मतलब क्या होता है?

Delhi: प्रियंका गांधी से बदसलूकी से खिलाफ यूपी भवन के बाहर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कथित तौर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बदसलूकी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में स्थित यूपी भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read more: Delhi: प्रियंका गांधी से बदसलूकी से खिलाफ यूपी भवन के बाहर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Delhi: नाटिका देख अभिभूत हुए भाजपा सांसद, कहा- इसे प्रधानमंत्री को भी दिखाएंगे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनोज तिवारी आए तो कुछ देर के लिए लेकिन बच्चों के एक से बढ़कर एक कार्यक्रम ने उन्हें करीब दो घंटे तक रुकने पर मजबूर कर दिया।
Read more: Delhi: नाटिका देख अभिभूत हुए भाजपा सांसद, कहा- इसे प्रधानमंत्री को भी दिखाएंगे

Saturday, December 28, 2019

Delhi: लेखकों ने तथ्यों से समझाया मार्क्‍सवादी विचारधारा का झूठ

दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर अनंत विजय की पुस्तक ‘मार्क्‍सवाद का अर्धसत्य’ और वरिष्ठ पत्रकार दीप हलदर की पुस्तक ‘ब्लड आईलैंड’ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
Read more: Delhi: लेखकों ने तथ्यों से समझाया मार्क्‍सवादी विचारधारा का झूठ

Year Ender 2019: पूरे साल चलता रहा शह और मात का खेल, दिल्ली ने 2 पूर्व सीएम को खोया

कांग्रेस 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने वाली शीला दीक्षित के कार्यकाल की उपलब्धियों को आधार बनाकर अपनी खोई हुई सियासी जमीन हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रही है।
Read more: Year Ender 2019: पूरे साल चलता रहा शह और मात का खेल, दिल्ली ने 2 पूर्व सीएम को खोया

Pollution in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सफर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 24 फीसद प्रदूषण की वजह दोपहिया वाहन ही हैं। इसमें बाइक की वजह से 14 फीसद और स्कूटरों की वजह से 10 फीसद प्रदूषण होता है।
Read more: Pollution in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सफर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

जमा डाला... रहिए तैयार, सर्दी का असली सितम अभी बाकी है

नई दिल्ली
ठंड हर रोज नए रेकॉर्ड तोड़ रही है। शनिवार को न सिर्फ इस सीजन की सबसे अधिक सर्दी रही, बल्कि 1992 के बाद पारा इतना नीचे गया। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री पर पहुंच गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री कम है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि इस शीत लहर से राहत कब मिलेगी? तो जान लीजिए कि 8 जनवरी तक कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 8 जनवरी तक तापमान सामान्य से 3 से 7 डिग्री तक कम बना रहेगा। ठंड से बाकी जगहों का भी ऐसा ही हाल है। श्रीनगर में तापमान -5.8 डिग्री था। वहीं राजस्थान के सीकर में पारा -4 तक गिर गया था।

आज क्या रहा तापमान
जगह न्यूनतम अधिकतम
सफदरजंग 3.4 13.3
पालम 3.2 11.0
लोधी रोड 2.8 13.9
आयानगर 2.5 12.2

रेड अलर्ट जारी, रविवार सुबह कोहरा भी
रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर बना रहा। तापमान 6 बजे सुबह 5 डिग्री के करीब बना हुआ था। शीत लहर को देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार को ही रेड अलर्ट घोषित किया है। 8 जनवरी तक उत्तर और मध्य भारत में ऐसी ही ठंड बनी रहेगी। वहीं उससे अगले हफ्ते (9-15 जनवरी) की बात करें तो तापमान सामान्य से कम ही रहेगा। हालांकि, इतने आगे की मौसम विभाग की भविष्यवाणी कितनी सटीक होगी, इसपर संशय बना रहता है।

पढ़ें- दिल्ली में ठंड की मार, 1.4 डिग्री रहा तापमान

टूटेगा 118 साल का रेकॉर्ड?
राजधानी में ठंड 118 साल का रेकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं यह देखना होगा। फिलहाल 28 दिसंबर तक अधिकतम औसत तापमान 19.2 डिग्री रहा है। यह 1901 से अबतक का दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर होगा। सबसे ठंडा दिसंबर 1997 में हुआ था। तब औसत तापमान 17.3 डिग्री रहा था। दिल्ली में पिछले 15 दिनों से (14 दिसंबर से) शीतलहर का कहर जारी है। इसने 1997 के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। जब 13 दिन शीतलहर रही थी।


मौसम पर बात करते हुए विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि भविष्यवाणी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का तापमान अगले दो हफ्तों तक सामान्य से कम रहेगा। महापात्रा ने कहा कि उत्तरी मैदानी इलाकों में 31 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच बारिश का भी अनुमान है। इस दौरान राजधानी में भी बारिश हो सकती है।


शीत लहर ने कैसे बनाया रेकॉर्ड?
इसपर महापात्रा कहते हैं कि यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आभाव की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया, '11-12 जनवरी के बाद से कोई बड़ा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नहीं हुआ है। इसकी वजह से तापमान ज्यादा बदला नहीं है। इस वजह से शीतलहर इतना लंबे वक्त तक चल रही है।'

जानलेवा ठंड: जानें, किस शहर में कितना पारा

185 ट्रेनें लेट
दिल्ली के आसपास के इलाकों में कोहरे का असर यातायात पर भी है। रविवार को कोहरे की वजह से 185 ट्रेन लेट हैं। वहीं शनिवार को कोहरे के कारण IGI पर 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं, 2 कैंसल करनी पड़ीं ,10 लैंड ही नहीं कर पाईं। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी के पास 15 गाड़ियां टकरा गईं, इन हादसों में 12 लोग घायल हुए हैं। 24 ट्रेनें कोहरे के कारण 2 से 5 घंटे लेट रहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जमा डाला... रहिए तैयार, सर्दी का असली सितम अभी बाकी है

दिल्ली की पहली स्मार्ट सड़क सीआर पार्क में

नई दिल्ली
ग्रेटर कैलाश के गुरुद्वारा रोड और अलकनंदा अपार्टमेंट के पास शहीद सूर्य सेन रोड को कनेक्ट करने वाली विपिन चंद्र पाल रोड दिल्ली की पहली स्मार्ट रोड होगी। इस रोड पर मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए वॉकिंग ट्रैक, साइकलिंग ट्रैक और लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। यह दिल्ली का पहली ऐसी रोड होगी, जिस पर ट्रैफिक सिग्नल ऑटोमेटिक होंगे। स्मार्ट रोड बनाने के लिए रोड का उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। रोड की लंबाई करीब 1.7 किमी है।

ग्रेटर कैलाश के एमएलए सौरभ भारद्वाज के अनुसार, रोड एक तरफ अलकनंदा के शहीद सूर्य सेन रोड और दूसरी तरफ ग्रेटर कैलाश के गुरुद्वारा रोड को कनेक्ट करती है। करीब 1.7 किमी लंबे इस रोड के बीच 2 पॉश मार्केट भी हैं। इस एरिया में मेट्रो के शुरू होने के बाद रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या काफी बढ़ गई है। मेट्रो स्टेशन से लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए ई-रिक्शे भी अब चल रहे हैं। इससे भी जाम की समस्या और बढ़ गई है। रोड को डिकंजेस्ट करने के लिए 4 लेन चौड़ी इस रोड को स्मार्ट रोड में तब्दील करने का प्लान बनाया गया है। सीआर पार्क के रिटार्यड आर्किटेक्ट ने रोड को डिकंजेस्ट करने का प्लान और डिजाइन तैयार किया है। पीडब्ल्यूडी उनके डिजाइन पर ही काम करेगी और अगले 2 महीने में इस रोड को स्मार्ट रोड के रूप में डिवेलप करेगा। रोड डिवेलप करने का काम रविवार से शुरू किया जाएगा।

लोगों के लिए ढाई मीटर चौड़ा ट्रैक बनेगा
रोड के दोनों तरफ पैदल चलने वाले लोगों के लिए करीब ढाई मीटर चौड़ा ट्रैक बनेगा। इतना ही चौड़ा साइकल ट्रैक भी बनेगा। वॉकिंग ट्रैक और साइकल ट्रैक की लंबाई 1.5 किमी से अधिक होगी। विपिन चंद्र पाल रोड की कुल लंबाई 1.7 किमी है। इस रोड पर जितने भी रेड लाइट हैं, उसे ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल में चेंज किया जाएगा। ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल से लाइटें गाड़ियों की संख्या के आधार पर ऑपरेट होंगी। जिस दिशा में भीड़ अधिक होगी, उसी के अनुसार सिग्नल लाइट भी जलेंगी। मार्केट के आसपास रोड पर ऑन-स्ट्रीट पार्किंग का भी प्लान है। इस रोड के डिवेलप होने के बाद अलकनंदा, सीआर पार्क, ग्रेटर कैलाश और आसपास जाम की समस्या खत्म होने की उम्मीद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली की पहली स्मार्ट सड़क सीआर पार्क में

Delhi: पुलिस चौकी में कांस्टेबल ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के धौला कुआं पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल परुन त्यागी ने शुक्रवार देर रात सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली।
Read more: Delhi: पुलिस चौकी में कांस्टेबल ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

Good News: गाजियाबाद-नोएडा-फरीदाबाद की दूरी चंद मिनट में होगी तय

नोएडा प्राधिकरण फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग की तर्ज पर विकसित करने में जुटा है।
Read more: Good News: गाजियाबाद-नोएडा-फरीदाबाद की दूरी चंद मिनट में होगी तय

Cold Wave: ठंड में व्यायाम कम और भोजन ज्यादा, मतलब सेहत को नुकसान

ठंड से बचने के लिए डॉक्टर इन दिनों लोगों को सुबह में सैर-सपाटे व व्यायाम नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।
Read more: Cold Wave: ठंड में व्यायाम कम और भोजन ज्यादा, मतलब सेहत को नुकसान

Weather Update: ठंड से ठिठुरी दिल्ली, रेड अलर्ट जारी; जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार को भी लोगों को इससे राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।
Read more: Weather Update: ठंड से ठिठुरी दिल्ली, रेड अलर्ट जारी; जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

आईजीआई के टी-3 पर बॉडी स्कैनर का ट्रायल शुरू

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 पर बॉडी स्कैनर लग गया है। फिलहाल इसे ट्रायल के लिए लगाया गया है। अभी इसके अंदर से यात्रियों को नहीं गुजारा जाएगा। हालांकि, संदिग्ध यात्रियों के मामले में इसकी सेवाएं ली जा सकती हैं। सीआईएसएफ अपने जवानों के जरिए इसका ट्रायल करेगा। ट्रायल में यह भी देखा जाएगा कि इसके अंदर से एक घंटे में अधिकतम कितने लोगों को गुजारा जा सकता है। यह देखा जाएगा कि क्या हर शख्स की जांच में यह खरा उतरता है। आईजीआई एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैनर के पिछले जितने भी ट्रायल हुए हैं उनमें बॉडी स्कैनर किसी न किसी प्रतिबंधित चीज को पकड़ने में फेल रहा है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को बॉडी स्कैनर लगाकर ट्रायल रन शुरू किया गया। इसे टी-3 पर बूथ नंबर-17 के पास लगाया गया है। इसका असल मकसद विस्फोटक और इस तरह के हथियार पकड़ना है जिससे कोई हवाई जहाज को हाइजैक कर सकता है। साथ ही ड्रग्स को भी रोकने में इससे मदद मिलेगी। इस बार यह राउंड शेप का नहीं है। यह ऊपर से खुला हुआ है। इसकी हाइट करीब 10 फुट है। यानी अधिकतम हाइट वाला यात्री भी इससे बचकर नहीं जा पाएगा। इसमें किसी यात्री ने अगर जूतों में कुछ प्रतिबंधित चीज छिपा रखी होगी तो यह उसे भी पकड़ेगा।

अगर किसी ने अपने पेट के अंदर भी कोई वस्तु छिपा रखी है, तो यह उसकी जानकारी भी देगा। सीआईएसएफ हर एंगल से इसका ट्रायल करेगा। यह उनकी तमाम कसौटी पर जब खरा उतर जाएगा तब तीनों टर्मिनलों पर बॉडी स्कैनर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। आईजीआई एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों पर बॉडी स्कैनर लगाए जाने की जरूरत बताई गई है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक सर्वे किया था। इसमें यह बताया गया था कि अगर एयरपोर्ट के तमाम यात्रियों को कवर करना है तो इसके लिए 80 बॉडी स्कैनर चाहिए। एक बॉडी स्कैनर की कीमत करीब एक करोड़ बताई गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आईजीआई के टी-3 पर बॉडी स्कैनर का ट्रायल शुरू

न्यू ईयर पर गाड़ी में टल्ली मिले तो चालान भी, फिर घर छुड़वाएगी पुलिस

नई दिल्ली
नए साल के जश्न में अगर किसी ने बहुत ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने की जिद की तो हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है। पुलिस चालान तो काटेगी ही, लेकिन अगर उस शख्स ने गलती मान ली तो पुलिस थोड़ी नरमी दिखाते हुए उसे घर तक छुड़वाने का इंतजाम कर सकती है। इसके लिए पुलिस ऐप बेस्ड कैब की मदद लेगी, लेकिन उसका किराया पुलिस नहीं भरेगी। यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि अब ड्रंकन ड्राइविंग पर 10 हजार रुपये का चालान कटने लगा है।

साउथ दिल्ली पुलिस 31 दिसंबर की रात को यह तरीका अपनाएगी। इलाके के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है कि हम नहीं चाहते कि किसी के रंग में भंग पड़े। लेकिन अगर कोई शख्स किसी पब, बार या अन्य कहीं से लिमिट से ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाता पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उसे गाड़ी नहीं चलाने दी जाएगी। उसका चालान काटा जाएगा। उनके परिवार के लोगों से बात की जाएगी। इसके बाद जरूरत पड़ी तो पुलिस उस शख्स और अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर तक पहुंचाने का प्रबंध करेगी। इसके लिए पुलिस खुद कैब बुक कराएगी।

न्यू इयर सेलिब्रेशन को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी। मॉल्स, बड़े होटल, मार्केट, मल्टीप्लेक्स, इंडिया गेट और घूमने-फिरने की अन्य जगहों चेकिंग की जाएगी। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते भी तैनात होंगे। पब्स और बार बिना इजाजत देर रात तक खुले तो सख्त ऐक्शन होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: न्यू ईयर पर गाड़ी में टल्ली मिले तो चालान भी, फिर घर छुड़वाएगी पुलिस

AAP की कैंडिडेट लिस्ट फाइनल, जल्द ऐलान

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनवरी के पहले हफ्ते में अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। मौजूदा विधायकों में से ज्यादातर को एकबार फिर मौका मिल सकता है। वहीं आप के जिन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा चुका है, उन सीटों के लिए पार्टी ने उम्मीदवार करीब-करीब तय कर लिए हैं।

आप विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद चांदनी चौक, बिजवासन, करावल नगर और गांधी नगर सीट खाली हो गई थी और इन सीटों पर पार्टी को नए उम्मीदवारों का चयन करना है। बताया जा रहा है कि चांदनी चौक, बिजवासन और करावल नगर सीटों के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है। वहीं पिछले चुनाव में पार्टी को जिन तीन सीटों पर हार मिली थी, उनमें एक रोहिणी सीट भी है। रोहिणी से आप की टिकट पर मिठाई के एक जाने-माने कारोबारी चुनाव लड़ सकते हैं।

बीएस जून को दे सकती है टिकट
बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी जाने-माने वकील बीएस जून को टिकट दे सकती है। बीएस जून ने नितीश कटारा केस समेत कई चर्चित मामलों में विशेष सरकारी वकील की सफल भूमिका निभाई है। इस समय वह आम आदमी पार्टी के वकील के तौर पर काफी मामलों से जुड़े हैं। जून को मुख्यमंत्री का करीबी भी बताया जा रहा है।

पढ़ें: दिल्ली में ठंड की मार, 1.4 डिग्री रहा तापमान

सीएम जता चुके हैं सहमति
बताया जा रहा है कि बिजवासन सीट पर उनके नाम को लेकर मुख्यमंत्री भी अपनी सहमति जता चुके हैं। चांदनी चौक सीट पर कुछ समय पहले आप में शामिल हुए चार बार विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी या उनके बेटे चुनाव लड़ सकते हैं। करावल नगर सीट पर आप के पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक के चुनाव लड़ने की संभावना है। करावल नगर क्षेत्र में दुर्गेश पाठक लगातार कैंपेन कर रहे हैं। गांधी नगर सीट पर पार्टी उम्मीदवार की तलाश कर रही है। यहां से दो-तीन नाम चर्चा में हैं और पार्टी अगले कुछ दिनों में इस सीट पर भी उम्मीदवार को लेकर अंतिम फैसला लेगी।

कुछ सीटों पर कट सकता है टिकट
राजौरी गार्डन क्षेत्र से तीन बार पार्षद रह चुकीं धनवती चंदेला को टिकट मिल सकती है। वह हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं। वहीं कुछ सीटों पर मौजूदा विधायकों का टिकट कट भी सकता है, हालांकि ऐसी सीटों की संख्या ज्यादा नहीं होगी।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP की कैंडिडेट लिस्ट फाइनल, जल्द ऐलान

पिता-पुत्र के झगड़े में पड़ोसी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

नई दिल्ली
दिल्ली के बवाना में पिता-पुत्र में झगड़ा हो रहा था। देर रात में हो रहे इस शोर-शराबे से मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए। पिता-पुत्र अपना झगड़ा छोड़कर लोगों से गालीगलौच करने लगे। दो युवकों ने इसका विरोध किया तो पिता-पुत्र ने उनकी पिटाई कर दी। इसी दौरान महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में काम करने वाले राहुल (33) वहां पहुंच गए। पिता-पुत्र ने जिन लड़कों की पिटाई की थी, वे दोनों राहुल के दोस्त थे। बेटे को लगा कि राहुल अपने दोस्तों की पिटाई का बदला लेने आ रहा है। उसने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली राहुल के सीने में लगी और वह वहीं गिर गए। इसके बाद पिता-पुत्र दोनों फरार हो गए। मर्डर का मुकदमा दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में है।

पुलिस के मुताबिक, राहुल अपने माता-पिता के साथ बवाना इलाके में रहते थे। वह महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में डेटा ऑपरेटर थे। शुक्रवार देर रात पड़ोस में रहने वाले विजय कटारिया के बेटे चिराग के घर की लाइट कट गई थी। इसे लेकर चिराग अपने पिता से झगड़ रहा था। हल्ला होने से आसपास के काफी लोग वहां जमा हो गए। पड़ोसी मोहित और अंकित भी आ गए। विजय और उसका बेटा लोगों से बद्सलूकी करने लगे। इस बात को लेकर मोहित और अंकित से उनकी कहासुनी होने लगी। पिता-पुत्र आपस की लड़ाई छोड़ मोहित और अंकित पर झपट पड़े और दोनों की पिटाई कर दी। मोहित और अंकित से झगड़ा होने की बात सुनकर राहुल भी अपने घर से वहां पहुंच गए।

राहुल को आता देख चिराग को लगा कि वह अपने दोस्तों की मदद करने के लिए आए हैं। चिराग ने राहुल पर पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जो राहुल के सीने में लगी और वहीं गिर गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिता-पुत्र के झगड़े में पड़ोसी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

CAA Protest: उपमुख्‍यमंत्री ने कहा- देश का माहौल खराब कर रही कांग्रेस और सपा

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे बवाल पर उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को गाजियाबाद में प्रेसवार्ता की।
Read more: CAA Protest: उपमुख्‍यमंत्री ने कहा- देश का माहौल खराब कर रही कांग्रेस और सपा

द्वारका सड़क हादसे में आरोपित ने किया खुलासा, 'दोस्‍तों के साथ मस्‍ती के लिए निकला था'

मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को कार के नंबर से बहुत मदद मिली। पुलिस ने नंबर के आधार पर कार के मालिक का पता किया लेकिन जिस व्यक्ति के नाम पर यह कार थी वह कार को बेच चुका था।
Read more: द्वारका सड़क हादसे में आरोपित ने किया खुलासा, 'दोस्‍तों के साथ मस्‍ती के लिए निकला था'

फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, 400 पार हुआ एक्यूआई

नई दिल्ली
ठंड और कोहरे की वजह से दिल्ली की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। केंद्र सरकार की एजेंसी ‘सफर’ के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 391 रहा, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी के 400 इंडेक्स के निकट है। दिल्ली के तमाम हिस्सों में तो हवा की 400 के ऊपर क्वॉलिटी पहुंच गई।

इससे पहले दिल्ली में 20 और 21 दिसंबर को ‘गंभीर’ श्रेणी में हवा पहुंची थी। पर्यावरणविदों की मानें तो अभी हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की गुंजाइश नहीं है। कोहरे और हवा की कम गति की वजह से प्रदूषण तत्व खत्म नहीं हो रहे हैं। 31 दिसंबर की शाम से 3 जनवरी तक हल्की-फुल्की बारिश की उम्मीद है, जिसके बाद हवा में सुधार हो सकता है।

सुबह 11 बजे का एक्यूआई
अशोक विहार ---- 422
आईटीओ ---- 404
जहांगीरपुरी ---- 445
द्वारका ---- 430
नजफगढ़ ---- 333
पंजाबी बाग ---- 412

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, 400 पार हुआ एक्यूआई