Monday, December 30, 2019

दिल्ली में 300 डीटीसी बसों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

सूरज सिंह, नई दिल्ली
साल 2020 के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी कर चुकी है। ये 1,000 क्लस्टर ई-बसों के अलावा होंगी। इन्हें पहले से ही मौजूदा बेड़े में जोड़ा जाना तय है। टेंडर प्रक्रिया जारी है। 1,000 लो-फ्लोर, एयरकंडीशन, सीएनजी-रन क्लस्टर बसों के लिए फाइनैंशल बिड भी खोली गई है। 2019-20 के लिए दिल्ली सरकार के बजट के अनुसार, इस साल लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता सहित विभिन्न कारणों से ई-बस खरीद परियोजना में एक साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने इस साल 2 मार्च को 385 फुल-इलेक्ट्रिक बसों के पहले बेड़े के लिए निविदाओं को मंजूरी दी थी। निविदाएं 10 मार्च को मंगाई गई थीं, लेकिन मतदान के कारण प्रक्रिया बाधित हो गई थी। अब प्रक्रिया चल रही है।

एक हजार बसों से ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था होगी सुदृढ़
एक हजार नई बसों से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को सामान्य किया जाएगा। यह क्षेत्र अब तक बसों की कमी का सामना कर रहे थे। मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों और ट्रैफिक इंटरचेंज हब के लिए कश्मीरी गेट, आनंद विहार टर्मिनल और सराय कालेखां में मेट्रो स्टेशनों, कनेक्टिविटी वाले अतिरिक्त मार्गों को इन बसों से जोड़ा जाएगा।

इस तरह डीटीसी बेड़े में शामिल होंगी बसें
जनवरी, 2020 - 60
फरवरी, 2020 - 104
मार्च, 2020 - 130
अप्रैल, 2020 - 160
मई, 2020 - 196

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में 300 डीटीसी बसों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू