Monday, December 30, 2019

मंगलवार और नए साल पर इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

नई दिल्ली
अंडरग्राउंड रिजरवायर और बूस्टर पंप की सफाई के चलते मंगलवार को दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। अब आइए एक नजर डाल लेते हैं कि किन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।

इन इलाकों में द्वारका, नसीरपुर, पालम, महावीर एनक्लेव, सागरपुर सेक्टर-1, सेक्टर-7, सेक्टर-9, मंगोलपुरी, इंद्रापार्क, 472 जनता हाउस पॉकेट नसीरपुर, जामा मस्जिद, दुजाना हाउस, पहाड़ी इमली, चांदनी चौक, दरीबा पटौदी हाउस, तनवर पार्क, बसई दारापुर, 654 एमआईजी हरि नगर, टोडापुर एरिया, 288 एसटी तिलक नगर, बाबरपुर, बलबीर नगर, गोरख पार्क, कबीर नगर, ज्योति कॉलोनी, शिवाजी पार्क, रोहताश नगर, चंद्रलोक, गोकलपुर, अशोक नगर, मीत नगर, गोकलपुरी, दुर्गापुरी, न्यू मॉर्डन शाहदरा, नत्थू कॉलोनी, मानसरोवर पार्क, राम नगर, भगवानपुर खेड़ा और इससे लगते एरिया, न्यू कोंडली, पॉकेट एबीसी और डी मयूर विहार फेस-टू में पानी नहीं आएगा।

एक जनवरी को भी यूजीआर और बूस्टर पंप की सफाई के चलते 560 जनता हाउस पॉकेट 7 नसीरपुर, 112 एसएफएस विकासपुरी, बी2ए ब्लॉक जनकपुरी आिद में पानी नहीं आएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मंगलवार और नए साल पर इन इलाकों में नहीं आएगा पानी