Monday, December 30, 2019

ठंड के बीच दिल्ली की हवा भी खराब, AQI गंभीर स्तर पर

नई दिल्ली
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजकर 38 मिनट पर 448 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता शनिवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। पड़ोसी इलाकों गाजियाबाद (439), फरीदाबाद (465), नोएडा (471) और ग्रेटर नोएडा (448) में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है।

गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है। 500 से ऊपर के एक्यूआई को आपात श्रेणी का माना जाता है। कड़ाके की ठंड, अत्यधिक नमी और हवा की कम गति के कारण प्रदूषक कण एकत्रित होने से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ गई।

मौसम खराब, ट्रेन और विमान सेवा प्रभावित

निजी उड़ान कंपनियों इंडिगो और विस्तारा ने सोमवार को अपने यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी आने और यहां से जाने वाली उड़ानें खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे और उसके बाद खराब दृश्यता के कारण उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में उड़ानों में देर हुई और कई उड़ानें रद्द भी हुईं। इंडिगो ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘यात्रा के लिए दिशानिर्देश : दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अपनी उड़ान पर नजर बनाए रखें।’

विस्तारा ने भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने वाली और यहां से जाने वाली उड़ानें विलंबित हुई हैं, जिससे उसकी दूसरी उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। उसने कहा, ‘दिल्ली में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण दिल्ली आने और जाने वाली उड़ानों में देरी होगी, जिससे हमारा पूरा तंत्र प्रभावित हो गया है।’ सोमवार को इससे पहले, किफायती उड़ान सेवा स्पाइसजेट ने भी दिल्ली आने वाले और यहां से जाने वाले अपने यात्रियों को उड़ान के स्टेटस पर नजर रखने के लिए कहा। स्पाइसजेट ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान के स्टेटस पर नजर बनाए रखें।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ठंड के बीच दिल्ली की हवा भी खराब, AQI गंभीर स्तर पर