Tuesday, December 31, 2019

दिल्ली सरकार ने बदला प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का मंगलवार को फैसला किया। इस बाबत घोषणा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समिति ने अपनी बैठक में मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला किया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि बदरपुर-मेहरौली रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली सरकार ने बदला प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम