Saturday, December 28, 2019

फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, 400 पार हुआ एक्यूआई

नई दिल्ली
ठंड और कोहरे की वजह से दिल्ली की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। केंद्र सरकार की एजेंसी ‘सफर’ के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 391 रहा, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी के 400 इंडेक्स के निकट है। दिल्ली के तमाम हिस्सों में तो हवा की 400 के ऊपर क्वॉलिटी पहुंच गई।

इससे पहले दिल्ली में 20 और 21 दिसंबर को ‘गंभीर’ श्रेणी में हवा पहुंची थी। पर्यावरणविदों की मानें तो अभी हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की गुंजाइश नहीं है। कोहरे और हवा की कम गति की वजह से प्रदूषण तत्व खत्म नहीं हो रहे हैं। 31 दिसंबर की शाम से 3 जनवरी तक हल्की-फुल्की बारिश की उम्मीद है, जिसके बाद हवा में सुधार हो सकता है।

सुबह 11 बजे का एक्यूआई
अशोक विहार ---- 422
आईटीओ ---- 404
जहांगीरपुरी ---- 445
द्वारका ---- 430
नजफगढ़ ---- 333
पंजाबी बाग ---- 412

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, 400 पार हुआ एक्यूआई