Tuesday, December 31, 2019

केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली में एनडीएमसी सबसे ऊपर

नई दिल्ली
केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र सबसे स्वच्छ रहा और इसके बाद दिल्ली छावनी को स्थान मिला। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 का परिणाम घोषित किया। सर्वेक्षण के परिणामों के मुताबिक, शहर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।

एनडीएमसी पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में 20वें स्थान पर रहा जबकि दूसरी तिमाही के परिणाम (जुलाई-सितंबर) में यह 75 वें स्थान पर चला गया। पहली तिमाही में दिल्ली छावनी को 373 वां स्थान मिला और दूसरी तिमाही में इसका स्थान सुधरकर 156वां हो गया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम दूसरी तिमाही में 2974 से 3722 वें स्थान पर चला गया जबकि एसडीएमसी का स्थान 3871 से सुधरकर 1239 हो गया।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम का पहली तिमाही में स्थान 2304 रहा हालांकि दूसरी तिमाही में इसमें सुधार हुआ और वह 1116वें स्थान पर रहा। पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली की ‘खराब’ रैंकिंग के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अन्य क्षेत्र स्वच्छता के मामले में दिल्ली से बेहतर काम कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली में एनडीएमसी सबसे ऊपर