Monday, April 30, 2018

घर से भागी रेप पीड़िता, बताई चौंकाने वाली वजह

प्राची यादव/नई दिल्ली
‘मैं पिछले केस को लेकर अपने मां-बाप की ओर से दी जाने वाली यातनाओं को सह नहीं पा रही थी। मैं पढ़ना चाहती थी, लेकिन मुझे पढ़ने नहीं दिया जा रहा था। मैं अब तभी घर लौटूंगी, जब मेरे मां-बाप मुझे यह भरोसा दिलाएंगे कि वे मुझे और यातनाएं नहीं देंगे और पढ़ने देंगे।’ एक नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने हाई कोर्ट जज को बंद कमरे में घर छोड़ने की वजह बताते हुए यह खुलासा किया।

स्टेट की ओर से पेश सीनियर वकील राहुल मेहरा ने बेंच को बताया कि लड़की बेंच से चारदीवारी के भीतर बात करना चाहती है, जिस पर कोर्ट सहमत हो गई और एक सीनियर एडवोकेट की मौजूदगी में उसकी बात सुनी। लड़की ने बताया कि 2013 में उत्तम नगर थाने में उसकी किडनैपिंग और गैंगरेप से जुड़ी एफआईआर दर्ज है। अगवा कर उसके साथ गैंगरेप हुआ था, जिसकी चार्जशीट दायर हो चुकी है और ट्रायल शुरू हो चुका है। लड़की की मां ने आरोप लगाया था कि इस केस के आरोपियों ने ही शायद उनकी बेटी का अपहरण कर लिया, क्योंकि वे इन्हें धमका भी रहे थे। हालांकि बातचीत में कोर्ट ने पाया कि इस बार लड़की मर्जी से घर छोड़ गई थी।

कोर्ट ने उसके मां-बाप की हालत पर गौर किया और पाया कि उसके और भी छोटे भाई-बहन हैं। रोजगार का नियमित साधन नहीं है और बड़ी मुश्किल गुजर-बसर हो रही है। पैरंट्स ने आर्थिक हालत खराब होने के चलते लड़की को पढ़ा पाने में असमर्थता जताई और कोर्ट से कहा कि वह उनकी बेटी को किसी हॉस्टल में भिजवा दें, जहां वह रहकर पढ़ सके। इस पर कोर्ट ने सरकारी वकील से एजुकेशन डिपार्टमेंट और महिला-बाल कल्याण विभाग से इससे जुड़ी सुविधाओं के बारे में पूछकर बेंच को जानकारी देने का निर्देश दिया।

हाई कोर्ट ने फिलहाल लड़की को उसके मां-बाप के पास भेज दिया है। उसकी सुरक्षा में एक लेडी कॉन्स्टेबल को सादे कपड़ों में तैनात कर दिया है। कोर्ट ने दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी को निर्देश दिया कि वह इस बीच पीड़ित लड़की और उसके परिवार वालों की सुरक्षा का आंकलन करवाए। खतरा नजर आने पर तुंरत ठोस कदम उठाए।

अगली सुनवाई 2 मई को होगी, जिस दिन इन तीनों को कोर्ट में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। कोर्ट इस लड़की की मां की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने अपनी गुमशुदा 16 साल की बेटी का पता लगाने और उसे कोर्ट में पेश करने का निर्देश देने की गुहार लगाई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घर से भागी रेप पीड़िता, बताई चौंकाने वाली वजह

अब तेजी से होगा सिग्नेचर ब्रिज का काम

पानी को लेकर दंपती पर लाठी-डंडे से हमला

शब-ए-बारात : हुड़दंगियों पर सख्त ऐक्शन

काम एक तो बराबर सैलरी के लिए सरकार लाएगी प्रस्ताव

77 कॉरिडोर पर सबसे अधिक ट्रैफिक जाम

'महिला सशक्तीकरण के लिए जन सहयोग जरूरी'

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के मामलों में सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए लाए गए अध्यादेश की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। तिवारी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, 'महिला सशक्तीकरण के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कटिबद्ध है और उसका आदर्श उदाहरण है अध्यादेश लाया जाना।'

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'महिला सशक्तीकरण के लिए केंद्र के कानून को जन-जन तक पहुंचाने का काम जन सहयोग पर निर्भर करता है। इसलिए हम सब लोग यह संकल्प लें कि हम सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचा कर सही मायने में महिला सशक्तीकरण के अभियान को सार्थक बनाएंगे।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'महिला सशक्तीकरण के लिए जन सहयोग जरूरी'

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा-15 अगस्त से मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ

मिशन का उद्देश्य देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है।
Read more: केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा-15 अगस्त से मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ

IFC की जमीन को लेकर DDA से HC का सवाल

नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) से यहां नरेला में इंटिग्रेटेड फ्राइट कॉरिडोर (IFC) में रासायनिक उद्योगों को 397 हेक्टेयर में से 25 हेक्टेयर जमीन दिए जाने के बाद बची भूमि को लेकर उसकी योजना के बारे में पूछा है। कोर्ट ने कहा कि आईएफसी के लिए करीब 397 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई थी, जिसमें से 25 हेक्टेयर रासायनिक उद्योगों के लिए थी, लेकिन DDA ने यह नहीं बताया कि बचे हुए हिस्से का क्या हुआ या क्या होगा।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने कहा कि जमीन खरीदने के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल हुआ है और इसलिए वहां अनधिकृत कॉलोनी नहीं बनने दी जानी चाहिए। पीठ ने डीडीए को 21 मई से पहले स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, जिस दिन अगली सुनवाई होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IFC की जमीन को लेकर DDA से HC का सवाल

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे लगा 8 किलोमीटर लंबा महाजाम, लोग परेशान

पेट्रोल पंप की वजह से सरहौल बॉर्डर से इफको चौक तक भी जाम लग गया।
Read more: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे लगा 8 किलोमीटर लंबा महाजाम, लोग परेशान

CBSE JEE MAIN 2018: इंतजार खत्म, परिणाम हुआ घोषित

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Read more: CBSE JEE MAIN 2018: इंतजार खत्म, परिणाम हुआ घोषित

पसिफिक को दिल्ली मेट्रो से मॉल बनाने का ठेका

नई दिल्ली
रिऐलिटी कंपनी पसिफिक इंडिया को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से दिल्ली के द्वारका में एक मॉल और बहुस्तरीय कार पार्किेंग बनाने का ठेका मिला है। कंपनी इस पर करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पसिफिक के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो से हमें द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन पर एक मॉल विकसित करने का ठेका मिला है। इसके साथ एक मल्टीलेवल कार पार्किंग भी बनाई जाएगी।'

कंपनी ने इस ठेके लिए बोली लगाई थी। बोली लगाने वालों में में 2 और स्थानीय डिवलपर शामिल थे लेकिन अंत में ठेका कंपनी को मिला। बंसल ने बताया कि मेट्रो ने मॉल का ढांचा पहले ही खड़ा किया हुआ है। हमारी जल्द ही आंतरिक सज्जा का काम शुरू करके इसे अगले साल मार्च तक शुरू करने की योजना है। इसमें मल्टीप्लेक्स भी होगा। इसके अलावा यहां 600-700 कार पार्क करने की सुविधा वाली एक मल्टीलेवल पार्किंग भी विकसित करेगी। इस पर कंपनी कुल 90 से 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पसिफिक को दिल्ली मेट्रो से मॉल बनाने का ठेका

डेंगू नहीं है बुखार में प्लेटलेट्स कम होना, ऐसे लक्षण महसूस हों तो हो जाएं सतर्क

मरीज के 20 से 25 हजार प्लेटलेट्स होने पर ही इसे चढ़ाने की जरूरत होती है, इससे पहले नहीं।
Read more: डेंगू नहीं है बुखार में प्लेटलेट्स कम होना, ऐसे लक्षण महसूस हों तो हो जाएं सतर्क

लालू यादव को RIMS शिफ्ट किए जाने से भड़के राजद समर्थकों ने एम्स में तोड़फोड़

गुस्साए समर्थकों का कहना था कि राजनीतिक विद्वेष के तहत लालू को जबरन एम्स से निकाला गया है।
Read more: लालू यादव को RIMS शिफ्ट किए जाने से भड़के राजद समर्थकों ने एम्स में तोड़फोड़

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना व भूमि पेडेकर बने वी-मार्ट के ब्रांड एंबेसडर

भूमि पेडनेकर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के साथ की थी।
Read more: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना व भूमि पेडेकर बने वी-मार्ट के ब्रांड एंबेसडर

निजी क्लीनिक पर छापे में सामने आई चौंकाने वाली बात, भारी मात्रा में मिलीं गर्भपात की दवाएं

डॉ. संजीव भगत ने जब पल्स पॉली क्लीनिक में जाकर जांच की तो पता चला कि उनके पास टीकाकरण और कैंप की कोई अनुमति ही नहीं है।
Read more: निजी क्लीनिक पर छापे में सामने आई चौंकाने वाली बात, भारी मात्रा में मिलीं गर्भपात की दवाएं

'बेटी को बचाने की खातिर खुरपा लेकर चलती हूं', एक मां की दहाड़ सुनकर चौंक गए मंत्री जी

महिला ने मंत्री के सामने रोते हुए बताया कि कुछ दबंग किस्म के लड़के स्कूल आते जाते समय उसकी बेटी को छेड़ते हैं।
Read more: 'बेटी को बचाने की खातिर खुरपा लेकर चलती हूं', एक मां की दहाड़ सुनकर चौंक गए मंत्री जी

जून अंत से ITO पर शुरू हो जाएगा 'आसमानी रास्ता'

नई दिल्ली
आईटीओ और तिलक मार्ग डब्ल्यू पॉइंट पर बनाए जा रहे स्काइवॉक का स्ट्रक्चर तैयार किए जाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है और तिलक मार्ग से मथुरा रोड जल्द स्काइवॉक से जरिए कनेक्ट हो जाएगा। इसे दिल्ली का सबसे लंबा फुट ओवरब्रिज कहा जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रॉजेक्ट का तकरीबन 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है और यह डेडलाइन तक बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस प्रॉजेक्ट की डेडलाइन जून-एंड है।

पिछले साल 9 नवंबर को जब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्काइवॉक की आधारशिला रखी थी, तब उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा था कि मार्च तक हर हाल में इस प्रॉजेक्ट को पूरा कर दें, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिल सके लेकिन इसकी नींव रखने में ही इतना ज्यादा वक्त लग गया था कि यह काम मार्च तक तो किसी भी हाल में पूरा नहीं हो सकता था। उस वक्त अधिकारियों का तर्क था कि इसका निर्माण कर रहे कॉन्ट्रैक्टर के साथ पीडब्ल्यूडी ने जो अनुबंध साइन किया है, उसमें स्काइवॉक को पूरा करने के लिए जून 2018 की डेडलाइन तय की गई थी और उसी के अनुसार प्रॉजेक्ट पूरा होगा।

PWD को फ्रेम तैयार करने के लिए हाई-ग्रेड स्टील से रिंग्स बनाने में दिक्कत पेश आ रही थी, लेकिन अब वह समस्या सुलझ गई है। अब साइट पर प्री-फैब्रिकेटेड स्टील रिंग्स पहुंच रही हैं, जिनसे काम आसान हो गया है। एक वरिष्ठ PWD अधिकारी ने बताया, 'प्लैटफॉर्म तैयार होने के बाद प्री-फैब्रिकेटेड पार्ट्स को जोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, इसलिए हम मानकर चल रहे हैं कि स्काइवॉक जून महीने के अंत तक चालू हो जाएगा।'

आईटीओ पर स्काइवॉक बनाए जाने की योजना साल 2003 में बनाई गई थी और प्रॉजेक्ट फाइनल करने में अप्रैल 2016 हो गई। यूनिफाइड ट्रैफिक ऐंड ट्रांसपॉर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्टर(प्लैनिंग ऐंड इंजिनियरिंग) यानी UTTIPEC और दिल्ली अर्बन आर्ट्स कमिशन से जरूरी अप्रूवल लेने में काफी समय लग गया और इस स्काइवॉक का काम नवंबर 2017 में शुरू हो पा या।


इन वजहों के चलते भी हुई देरी
सरकारी सूत्रों के अनुसार, स्काइवॉक के काम में देरी होने की दो मुख्य वजहें रहीं। एक तो जहां-जहां इसके पिलर्स खड़े करने थे, वहां साढ़े तीन मीटर गहरे गड्ढे खोदकर नींव डाली जानी थी। इसके लिए उन जगहों से गुजर रही जल बोर्ड की पाइपलाइन के अलावा एमटीएनएल, बीएसईएस, एनडीएमसी आदि की फोन, बिजली और इंटरनेट आदि की केबल्स भी शिफ्ट करनी पड़ीं। उनके लिए अलग से डक्ट बनाने पड़े। इसमें काफी वक्त लग गया। इसके अलावा फुट ओवरब्रिज के स्ट्रक्चर पर स्टील की जो ट्यूब्स लगाई जानी हैं, उनकी सप्लाई में भी कुछ दिक्कत आ गई थी, क्योंकि जिस ग्रेड की ट्यूब्स पीडब्ल्यूडी ने मंगवाई थी, उस ग्रेड की ट्यूब्स दिसंबर में नहीं मिल रही थीं।

नोएडा में तैयार हो रहे हैं डेक्स

सूत्रों के मुताबिक, स्काइवॉक के प्लैटफॉर्म के लिए नोएडा की एक फैक्ट्री में डेक्स तैयार किए जा रहे हैं। इस फैक्ट्री को खासतौर से इसी काम का जिम्मा सौंपा गया है। जिस जगह रोड की जितनी लंबाई या चौड़ाई है, उसके हिसाब से और पिलर्स के बीच की दूरी और डिजाइन के आधार पर अलग-अलग साइज के डेक्स तैयार किए जा रहे हैं।

इस स्काइवॉक की डिजाइन भी काफी अलग तरह की है, इसलिए इस बात पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है कि स्ट्रक्चर के निर्माण में कहीं कोई खामी न रह जाए, वरना इसकी डिजाइन के आधार पर पहले से बनाए गए स्टील के स्ट्रक्चर्स किसी काम के नहीं रहेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जून अंत से ITO पर शुरू हो जाएगा 'आसमानी रास्ता'

'सुविधा संपन्न तो रावण की लंका भी थी, लेकिन हमें श्रीराम की अयोध्या जैसी स्मार्ट सिटी चाहिए'

राज्यपाल ने कहा कि सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और भौतिक सुविधाओं वाले जीवन से परिपूण शहर स्मार्ट नहीं हो सकते।
Read more: 'सुविधा संपन्न तो रावण की लंका भी थी, लेकिन हमें श्रीराम की अयोध्या जैसी स्मार्ट सिटी चाहिए'

UP board result 2018: फसल काटने गई मां को पता ही नहीं था कि बेटे ने टॉप किया है

दिलचस्प बात यह थी कि भीषण गर्मी में फसल काटने में जुटी मां रेशम को यह पता ही नहीं था कि उनके बेटे ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करके जिला टॉप किया है।
Read more: UP board result 2018: फसल काटने गई मां को पता ही नहीं था कि बेटे ने टॉप किया है

दिल्ली विश्वविद्यालयः सेंट स्टीफंस में फिर गरमाया स्वायत्तता का मुद्दा

सेंट स्टीफंस कॉलेज के एक वरिष्ठ शिक्षक ने बताया कि बड़ी संख्या में यहां से शिक्षकों का पलायन हो रहा है।
Read more: दिल्ली विश्वविद्यालयः सेंट स्टीफंस में फिर गरमाया स्वायत्तता का मुद्दा

UP board result: हाईस्कूल में टॉप पर रहा गाजियाबाद, इंटर में मिला तीसरा स्थान

हाईस्कूल में पहले तीन स्थान पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का कब्जा रहा। मोदीनगर के निरंजन सिंह नेहरा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र प्रयास ने 91.03 फीसद अंक प्राप्त करके जिला टॉप किया।
Read more: UP board result: हाईस्कूल में टॉप पर रहा गाजियाबाद, इंटर में मिला तीसरा स्थान

ताइक्वांडो में पदक विजेताओं का सम्मान हुआ

प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 140 विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिया।
Read more: ताइक्वांडो में पदक विजेताओं का सम्मान हुआ

समय पर जारी होगा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम

सीबीएसई ने 8 अप्रैल को जेईई मेन ऑफलाइन व 15 व 16 अप्रैल को जेईई मेन ऑनलाइन का आयोजन किया था।
Read more: समय पर जारी होगा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम

निर्भया कांड के बाद भी नहीं बदली सूरत, साइबर सिटी में 'बेहाल' है महिला सुरक्षा का हाल

महिलाएं न घर में सुरक्षित हैं और न ही बाहर। रिश्ते कलंकित होते जा रहे हैं। कोई भी कुछ भी गलत करने से पहले नहीं सोच रहा। समाज के लोगों को इस दिशा में बेहतर पहल करनी होगी।
Read more: निर्भया कांड के बाद भी नहीं बदली सूरत, साइबर सिटी में 'बेहाल' है महिला सुरक्षा का हाल

मुंशी प्रेमचंद की 'ईदगाह' का हामिद याद है आपको, जानें- क्यों नम हो आईं सबकी आंखें

प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने लघु नाटिका ईदगाह में विभिन्न किरदार निभाए।
Read more: मुंशी प्रेमचंद की 'ईदगाह' का हामिद याद है आपको, जानें- क्यों नम हो आईं सबकी आंखें

गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रपोज किया, न मानी तो युवक ने दोस्तों को भेज दीं आपत्तिजनक तस्वीरें

युवती का आरोप है कि समाज में बदनाम करने के लिए अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया है।
Read more: गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रपोज किया, न मानी तो युवक ने दोस्तों को भेज दीं आपत्तिजनक तस्वीरें

Sunday, April 29, 2018

भीख मांगने वाले बच्चों के लिए छोड़ी नौकरी, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री ने मन की बात में 15 बच्चों के साथ गीता कॉलोनी से सफर की शुरुआत का जिक्र करते हुए तारीफ की तो संस्था के सदस्य खुशी से गदगद हो उठे।
Read more: भीख मांगने वाले बच्चों के लिए छोड़ी नौकरी, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ

बच्ची के यौन शोषण में दोषी युवक को पांच साल की कैद, 20 हजार रुपये का लगा जुर्माना

बच्ची के कल्याण व पुनर्वास के लिए दिल्ली सरकार को बतौर मुआवजा एक लाख रुपये देने का भी आदेश दिया है।
Read more: बच्ची के यौन शोषण में दोषी युवक को पांच साल की कैद, 20 हजार रुपये का लगा जुर्माना

स्मार्ट होंगी NDMC की सड़कें, ऐप से बुक कर सकेंगे पार्किंग स्लॉट

नई दिल्ली
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने इलाके में आने वाली सड़कों को 'स्मार्ट सड़क' के रूप में विकसित करेगी। केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के तहत विकसित होने वाली इन सड़कों पर खास सुविधाएं जैसे लैंडस्केपिंग, वर्टिकल गार्डेंस, साइकिल ट्रैक, स्ट्रीट फर्नीचर, प्लाजा/भोजनालय, पेलिकन क्रॉसिंग (पैदलयात्रियों के लिए क्रॉसिंग) और 3डी जेब्रा क्रॉसिंग होंगी।

एनडीएमसी ने तीन सड़कों को इस प्रॉजेक्ट के लिए चुना है जिनमें मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, जनपथ रोड और संसद मार्ग शामिल हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि परिषद निविदा प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है और इसका डिजाइन तैयार करने के लिए एक कंसल्टेंट को नियुक्त किया गया है।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'स्मार्ट सड़क कॉन्सेप्ट का मकसद कुछ खास सड़कों पर बेहतर सुविधाएं जैसे ओपन एयर कैफेटेरिया, लैंडस्केपिंग, स्ट्रीट फर्नीचर आदि मुहैया कराना है। इस प्रॉजेक्ट के तहत स्ट्रीट लाइट को बदलकर उसकी जगह एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी और स्मार्ट पोल्स होंगे जिनमें वाई-फाई की सुविधा होगी।'



इस योजना का प्रस्ताव पिछले साल जनवरी में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने रखा था। उस समय कनॉट प्लेस को गाड़ी मुक्त जोन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन नई दिल्ली ट्रेडर्स असोसिएशन की आपत्तियों और एनडीएमसी की तैयारी में कमी होने के कारण कनॉट प्लेस वाली योजना साकार नहीं हो सकी। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट रोड प्रॉजेक्ट के लिए काम शुरू कर दिया गया है और मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड के लिए ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'परिषद द्वारा डिजाइन को मंजूर किए जाने के बाद हम कार्य आवंटित करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करेंगे। फंडिंग का फैसला अभी परिषद द्वारा लिया जाना बाकी है जो डिजाइन तैयार होने के बाद ही होगा।' मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड पर स्ट्रीट फर्नीचर डिवेलप करने का काम सेल को आवंटित किया गया है और पेलिकन क्रॉसिंग विकसित करने का काम ट्रैफिक पुलिस के परामर्श से किया जाएगा।

स्मार्ट सड़कों में सेंसर आधारित स्मार्ट पार्किंग सिस्टम भी होगा। लोग अडवांस में अपनी पसंद के स्थान पर एनडीएमसी 311मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके पार्किंग स्लॉट बुक कर सकेंगे जिसके लिए भुगतान ईवॉलिट या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि यह काम एक प्राइवेट कंपनी को आवंटित कर दिया गया है।

एनडीएमसी ने 60 स्मार्ट पोल्स खरीदे हैं जिनमें वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, इंवायरनमेंट सेंसर्स और एलईडी जैसी सुविधाएं होंगी। इन स्मार्ट पोलों के साथ इन सड़कों पर डिजिटल इंटेरेक्टिव इन्फर्मेश पैनल्स होंगे। लोग इस पैनल का इस्तेमाल करके एनडीएमसी में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्मार्ट होंगी NDMC की सड़कें, ऐप से बुक कर सकेंगे पार्किंग स्लॉट

रैली से कांग्रेस को मिली जनाधार की ऑक्सिजन!

नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के खाते में एक और रैली की सफलता जुड़ गई है। जन आक्रोश रैली में उमड़ी भीड़ जहां दिल्ली की राजनीति को प्रभावित करेगी वहीं, पार्टी का आकलन है कि राज्य में जनता का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ेगा। इस सफलता का श्रेय निश्चित तौर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन को दिया जा सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के शक्ति प्रदर्शन और 2019 के चुनाव में बीजेपी को मात देने की यह पहली तैयारी जिस तरह से निभाई गई, उससे निश्चित रूप से आलाकमान गदगद होगा। दिल्ली में उमड़ी भीड़ इतना संकेत तो जरूर दे रही है कि वक्त के साथ कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में मजबूत होती दिख रही है।

कांग्रेस के एक नेता ने बताया रैली में दिल्ली के 40 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को आई कार्ड जारी किया गया था। जो लोग पहुंचे, उनके कार्ड भी स्कैन किए गए, ताकि पता चल सके कि कितने लोग आए। कांग्रेस नेता चतर सिंह ने बताया कि 25 लोगों को स्कैनर के साथ अलग-अलग एंट्री गेट पर खड़ा किया गया था। एक स्कैनर से 1300 से अधिक कार्ड स्कैन हुए। इस तरह दिल्ली के कुल 32,500 कार्डधारी रामलीला मैदान पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि रैली में करीब दो लाख लोग थे, लेकिन वास्तविक संख्या एक लाख बताई जा रही है।

दिल्ली में कांग्रेस का गिरता ग्राफ देखते हुए महाधिवेशन बंगलुरू या चंडीगढ़ में कराने की मांग थी। लेकिन राहुल ने बीते महीने इंदिरा गांधी स्टेडियम में महाधिवेशन किया और उसे सफल बनाकर दिखाया। राहुल ने अपनी पहली रैली भी दिल्ली में कराने का फैसला किया। माकन की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस ने इसे सफल करके दिखाया। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आज कांग्रेस को विधानसभा में एक भी सीट नहीं है। निगम पार्षद में पार्टी तीसरे स्थान पर है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अगर इतनी बड़ी रैली को सफल बनाती है तो निश्चित रूप से इससे कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ेगा। शीला दीक्षित के एक्टिव होने, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर शर्मिष्ठा मुखर्जी की नियुक्ति, अरविंदर सिंह लवली की वापसी जाहिर कर रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में बदलाव का असर हो रहा है। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि गुटबाजी नहीं चलेगी। कोई सीनियर नाराज है तो उसे सम्मान दिया जाए। लेकिन किसी मुद्दे पर पार्टी लड़ाई लड़ रही हो तो हम सबको मिलकर चलना होगा। जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ एक्शन भी होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रैली से कांग्रेस को मिली जनाधार की ऑक्सिजन!

रेप की कोशिश: जागरूकता से बची बच्ची

लाल किले पर गूंजा सिख जरनैलों का इतिहास

पानी को लेकर आंदोलन शुरू करेगी बीजेपी

45 फुट चौड़ी है सड़क, बची है केवल 7 फुट

दक्षिणी दिल्ली में डॉक्टर पर जानलेवा हमला


राजशेखर, नई दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली के गदईपुर गांव स्थित एक फार्महाउस के बाहर रविवार को एक डॉक्टर (56) को हथियारबंद हमलावरों ने गोली मार दी। हमले में डॉक्टर हंस नागर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डीसीपी (दक्षिण) रोमिल बानिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टर हंस नागर पर तीन-चार लोगों ने हमला किया। इस संबंध में आईपीसी की संबंधित धारा और आर्म्स ऐक्ट केतहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बताया जा रहा है दोनों तरफ से 30 च्रक गोलियां चलाई गई हैं। नागर ने भी बचाव में अपनी लाइसेंसी बंदूक से 11 राउंड गोली चलाईं। पीड़ित परिवार को संदेह है कि यह गोलीबारी नागर के भाई जॉन और रॉन के साथ संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के कारण चलाई गई है। पुलिस ने करीब 22 खाली कारतूस और गोलियां बरामद की हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दक्षिणी दिल्ली में डॉक्टर पर जानलेवा हमला

प्रेमी के की खुदकुशी, प्रेमिका ने भी दी जान

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के रोहिणी के बख्तावरपुर क्षेत्र में 18 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पांच दिन पहले युवती के बॉयफ्रेंड ने खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उसने सदमे में अपनी जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि लड़की ने एक सूइसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने कहा कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है और खुदकुशी करने का फैसला उसका अपना था। युवती अपने घर के भीतर फंदे से लटकी मिली।

उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले उसके बॉयफ्रेंड 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली थी जिससे वह शादी करना चाहती थी। लड़की इसको लेकर परेशान थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था। परिवार ने युवक को धमकी भी दी थी। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रेमी के की खुदकुशी, प्रेमिका ने भी दी जान

जुमे की नमाज: आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर सरकार के मुस्लिम कर्मचारियों के कामकाजी समय के दौरान शुक्रवार की नमाज में शामिल होने की अनुमति देने के प्रावधान पर स्पष्टीकरण मांगा है।

दिल्ली में मुस्लिम शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान से मुलाकात की और इस मुद्दे पर सहयोग मांगा जिसके बाद यह कदम उठाया गया। खान ने कहा कि दिल्ली सरकार और नगर निकायों द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शुक्रवार को नमाज में शामिल होने में उन्हें दिक्कत आती है क्योंकि उन्हें अपने स्कूलों में दोपहर एक बजे से 15 मिनट पहले पहुंचना होता है जो उनकी का समय होता है।

खान ने कहा , 'शिक्षकों ने गृह मंत्रालय के 1954 के आदेश का हवाला दिया जिसमें सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को जुम्मे की नमाज का अधिकार है लेकिन कामकाजी समय का उपयोग करने पर उनके वेतन से कटौती की जा सकती है।'

उन्होंने कहा , 'पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भेजकर जानने का प्रयास किया गया था कि क्या 1954 का आदेश अब भी बरकरार है और इस मुद्दे पर वर्तमान स्थिति क्या है। जवाब का इंतजार है।' आयोग ने इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय और नगर निगम से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जुमे की नमाज: आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

विजेंद्र गुप्ता ने LG से की आप सरकार की शिकायत

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से दिल्ली सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में शहरी विकास एवं परिवहन के लिए बीजेपी शासित नगर निगमों को फंड नहीं देने की शिकायत की है।

गुप्ता ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया, 'केजरीवाल सरकार ने (राजनीतिक कारणों से) शहरी विकास और परिवहन के लिए तीन नगर निगमों को धन आवंटित नहीं किया है और इस तरह उन्हें वित्तीय रूप से पंगु बना रही है।'

उन्होंने उपराज्यपाल से केजरीवाल सरकार को नगर निगमों को धन का आवंटन करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है ताकि वे दिल्ली के लोगों को नागरिक सेवाएं प्रदान कर सकें। गुप्ता ने आरोप लगाया, 'आप सरकार पिछले साल नगर निगम चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद बीजेपी शासित इन निकायों से बदला लेने के लिए बजट को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: विजेंद्र गुप्ता ने LG से की आप सरकार की शिकायत

वकील से मारपीट, विडियो बना किया वायरल

नई दिल्ली
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में एक वकील से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित वकील ने आरोपियों पर मारपीट के दौरान विडियो बनाकर वायरल करने का भी आरोप लगाया है। वकील की शिकायत पर प्रशांत विहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित वकील अनुराग शर्मा 25 अप्रैल की रात 9.15 बजे रोहिणी कोर्ट स्थित चैंबर नंबर-1324 को बंद कर कोर्ट पार्किंग में खड़ी अपनी कार लेने गए थे। अनुराग शर्मा आरोप लगाया है कि जब वह बेसमेंट पार्किंग में पहुंचे तो वहां पहले से उनकी कार के पीछे एक कार में दो आरोपी और उनके साथी शराब पी रहे थे। जब उन्होंने कार हटाने की बात कही तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं आरोपियों ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पीड़ित वकील अनुराग शर्मा के मुताबिक, उन्होंने और आरोपी वकील ने कैश कॉइन कंपनी में पैसे लगाए हैं। उन्होंने तीन लाख और आरोपी ने दो लाख रुपये लगाए थे। इस दौरान आरोपियों ने उनसे रुपये देने के बात कही। पीड़ित वकील का आरोप है कि आरोपियों ने सोने की चेन और 35 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित वकील की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वकील से मारपीट, विडियो बना किया वायरल

जहरीली गैस की चपेट में आए 5 श्रमिक, घायल

नई दिल्ली
दिल्ली के एक प्रसिद्ध होटल में जलमल शोधन संयंत्र की जांच के लिए गए पांच मजदूर जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि यह होटल खान मार्केट के पास स्थित है और इसका जलमल शोधन संयंत्र पास की एक इमारत में बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि साफ - सफाई की सुविधा देने वाली एक कंपनी के कर्मचारी और होटल के कुछ कर्मचारी संयंत्र में सफाई के लिए गए थे। संयंत्र से जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण इनमें से पांच लोग बेहोश हो गए।

इन पांचों व्यक्तियों का फिलहाल इलाज कराया जा रहा है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पांचों कर्मियों ने सुरक्षा उपकरण लगाये थे या नहीं। बेहोश हुए व्यक्तियों का बयान दर्ज करना भी अभी बाकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जहरीली गैस की चपेट में आए 5 श्रमिक, घायल

जहरीली गैस की चपेट में आने से इंजीनियर सहित पांच बेहोश, लापरवाही का केस दर्ज

सभी प्लांट से निकली जहरीली गैस की चपेट में आ गए। गैस का असर इतना ज्यादा था कि पाचों को भागने तक का मौका नहीं मिला।
Read more: जहरीली गैस की चपेट में आने से इंजीनियर सहित पांच बेहोश, लापरवाही का केस दर्ज

भीषण गर्मी ने किया बेहाल, अधिकतम व न्यूनतम तापमान का टूटा रिकॉर्ड

रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं नमी भी 62 फीसद रही।
Read more: भीषण गर्मी ने किया बेहाल, अधिकतम व न्यूनतम तापमान का टूटा रिकॉर्ड

'जन-आक्रोश रैली' में पॉकेटमार भी रहे सक्रिय, गायब हुए 12 लोगों के मोबाइल व पर्स

कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' में बदमाशों ने कइयों के पर्स भी चुरा लिए। हालांकि पुलिस अधिकारी थाने में किसी चोरी की शिकायत मिलने से इन्कार कर रहे हैं।
Read more: 'जन-आक्रोश रैली' में पॉकेटमार भी रहे सक्रिय, गायब हुए 12 लोगों के मोबाइल व पर्स

कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' से बढ़ा इस नेता का कद, माकन बोले- होगा फायदा

माकन ने बताया कि दिल्ली में जन आक्रोश रैली का बहुत फायदा होगा। कार्यक्रम सफल रहा और इसमें दिल्ली के लोगों की बहुत अच्छी भागीदारी रही।
Read more: कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' से बढ़ा इस नेता का कद, माकन बोले- होगा फायदा

कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' में दो गुटो में बंटे नजर आए कार्यकर्ता, दिग्गजों ने दिखाई ताकत

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डॉ. अशोक तंवर के सर्मथकों ने अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली में पहुंचे तो जरूर, पर गुटों में बंटे नजर आए।
Read more: कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' में दो गुटो में बंटे नजर आए कार्यकर्ता, दिग्गजों ने दिखाई ताकत

दिल्ली हाई कोर्ट ने विमानों की सुरक्षा के संबंध मे डीजीसीए से मांगी रिपोर्ट

हाई कोर्ट में सौंपी अपनी रिपोर्ट में डीजीसीए ने विमानों की सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करने का दावा किया था। मामले में अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी।
Read more: दिल्ली हाई कोर्ट ने विमानों की सुरक्षा के संबंध मे डीजीसीए से मांगी रिपोर्ट

समय पर परीक्षा परिणाम जारी करेगा CBSE, जानें- कब आ सकता है रिजल्ट

सीबीएसई अधिकारियों का कहना है कि प्रश्नपत्र लीक होने व दोबारा परीक्षा आयोजित कराए जाने से परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी नहीं होगी।
Read more: समय पर परीक्षा परिणाम जारी करेगा CBSE, जानें- कब आ सकता है रिजल्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देख सकेंगे लाल किला, इंडिया गेट और कुतुबमीनार, जानें- क्या है खास

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पिछले कुछ महीनों से सजाने की कवायद चल रही है। पहले यात्री जिन दीवारों को गंदा करते थे आज वहां खड़े होकर अपने स्मार्ट फोन से पेंटिंग की फोटो लेते दिखते हैं।
Read more: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देख सकेंगे लाल किला, इंडिया गेट और कुतुबमीनार, जानें- क्या है खास

दिल्ली में हवलदार ने ली 20 लाख रुपये की रिश्वत, होटल में कराई अवैध बोरिंग

हवलदार ने मोटी रकम लेकर अपनी मौजूदगी में देर रात बोरिंग कराई। पड़ोस के होटल मालिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर शिकायत कर दी।
Read more: दिल्ली में हवलदार ने ली 20 लाख रुपये की रिश्वत, होटल में कराई अवैध बोरिंग

दिल्ली में शातिरों ने बेच दिए IPL मैच के 400 फर्जी टिकट, कमीशन पर कर रहे थे काम

सरगना ने युवकों को दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर बुलाकर नकली टिकट सौंपे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने करीब 400 नकली टिकट बेचने की बात स्वीकार की है।
Read more: दिल्ली में शातिरों ने बेच दिए IPL मैच के 400 फर्जी टिकट, कमीशन पर कर रहे थे काम

मनोज तिवारी ने किया पर्दाफाश, वेंटिलेटर खरीदने में हुआ 18 लाख का घपला

भाजपा नेता ने कहा कि दोनों वेंटिलेटर के लिए उन्होंने सांसद निधि से 47 लाख दिए थे और फरवरी में इसका उद्घाटन भी किया। अस्पताल में जो दो वेंटिलेटर लगे हैं, उनकी कुल कीमत महज 29 लाख है।
Read more: मनोज तिवारी ने किया पर्दाफाश, वेंटिलेटर खरीदने में हुआ 18 लाख का घपला

BJP सांसद उदित राज ने कहा- हर महीने मीटिंग होने से क्षेत्र को बहुत लाभ मिला है

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कहा कि मीटिंग को आगे भी इसी तरह से जारी रखा जाएगा।
Read more: BJP सांसद उदित राज ने कहा- हर महीने मीटिंग होने से क्षेत्र को बहुत लाभ मिला है

दिल्ली के जस्‍सी ने निभाई इंसानियत की प्रीत, पढ़ें पूरा मामला

22 अप्रैल की घटना को याद करते हुए 34 वर्षीय जसप्रीत उर्फ जस्‍सी राहत की सांस लेते हैं।
Read more: दिल्ली के जस्‍सी ने निभाई इंसानियत की प्रीत, पढ़ें पूरा मामला

स्कूल वैन हादसे से 'चेती' सरकार, ऐसे कसेगी लगाम!

सिद्धार्थ रॉय & कृतिका शर्मा, नई दिल्ली
शुक्रवार को दिल्ली के केशवपुरम इलाके में हुए स्कूल वैन हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत और 17 बच्चो के घायल होने के बाद दिल्ली सरकार नियमों में और सख्ती लाने की तैयारी में है। दिल्ली सरकार उन वाहनों पर सख्ती करने के लिए सख्त नियम लाने की तैयारी में है, जिनका स्कूल ट्रांसपॉर्ट के लिए गैर-कानूनी ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि 2007 में जारी किए गए दिशानिर्देश व नियम पुराने हो चुके हैं और बच्चों को लाने-ले जाने वाली प्राइवेट वैन्स की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी स्कूलों की भी होनी चाहिए।

स्पेशल कमिश्नर(परिवहन) के.के.दाहिया ने बताया, 'शुरुआत में नियमों का उल्लंघन करने वालों या बगैर परमिट चलने वालों में हम 5,000 रुपये के जुर्माने के साथ ऐसे वाहनों को तीन महीने के लिए जब्त कर लेंगे। हम दिल्ली मोटर वीइकल रूल्स में ढांचागत बदलाव लाने की तैयारी कर रहे हैं।'

माना जा रहा है कि ट्रांसपॉर्ट विभाग दिल्ली की सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर दौड़ने वाली स्कूल वैन्स और ऑटोरिक्शा पर बुधवार से कार्रवाई शुरू कर देगा। हालांकि, दाहिया का कहना है कि सिर्फ 20 एन्फोर्समेंट टीमों के साथ हजारों वाहनों की जांच करना इतना अकेले विभाग के बस की बात नहीं और ट्रैफिक पुलिस को भी इसमें साथ देना होगा।

विभाग यह भी चाहता है कि स्कूल यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी उन वाहनों को दी जाए, जो रजिस्टर्ड होंगे। दाहिया ने कहा, 'स्कूल यह कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकते कि उनकी जिम्मेदारी स्कूल परिसर के भीतर स्टूडेंट की सुरक्षा तक ही है।' विभाग चाहता है कि स्कूल प्रिंसिपल को देखना चाहिए कि वैन पर उस स्कूल का नाम लिखा हो, जिस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे उसमें लाए-ले जाए जा रहे हैं। साथ ही पैरंट्स को समझाया जाए कि गैर-कानूनी वहनों से अपने बच्चों को स्कूल न भेजें।

स्कूल प्रिंसिपल्स उन्हें जिम्मेदार न माने जाने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बाद से वे ड्राइवरों और वाहनों के परमिट और लाइसेंस की कॉपीज अपने पास रखते हैं। कोहिणी के माउंट आबु पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने कहा, 'हम हमेशा ही प्राइवेट वैम्स के खिलाफ रहे हैं और लगातार पैरंट्स को इसके लिए मना करते हैं लेकिन हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स प्राइवेट कैब्स से स्कूल पहुंचते हैं।' वहीं, बाल भारती स्कूल की प्रिंसिपल गीता गंगवानी ने कहा, 'हम वैन में किसी एक पैरंट के साथ बच्चों को लाने-ले जाए जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं लेकिन इससे आगे कुछ जिम्मेदारी नहीं ले सकते। स्कूल की बसों में एक टीचर और एक अटेंडेंट होता है। हम प्राइवेट वैन्स में टीचर नहीं दे सकते।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्कूल वैन हादसे से 'चेती' सरकार, ऐसे कसेगी लगाम!

Saturday, April 28, 2018

दिल्ली सरकार ने जुटाए टारगेट से ज्यादा रेवेन्यू

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने 2017-18 में तय किए गए टारगेट से करीब एक हजार करोड़ रुपये ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है। 2016-17 से तुलना करें तो रेवेन्यू में 15 पर्सेंट यानी 3500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सरकार के टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक, 2017-18 में रेवेन्यू बढ़कर लगभग 27 हजार करोड़ रुपये हो गया है, जबकि टारगेट 26 हजार करोड़ रुपये का था।

सरकार के अधिकारी रेवेन्यू बढ़ोतरी की वजह बिजनेस फ्रेंडली नीति को मान रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद से दिल्ली में लगभग डेढ़ लाख नए व्यापारी रजिस्टर्ड हुए हैं। यह संख्या बढ़कर 4.5 लाख हो गई है। इससे भी रेवेन्यू बढ़ा है। आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल का कहना है कि सरकार को राजस्व का तो फायदा हो ही रहा है, दिल्ली में व्यापारियों को बिजनेस के लिए बेहतर माहौल भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होते समय व्यापारियों को समस्याएं आईं, लेकिन दिल्ली सरकार ने कई इंतजाम किए। बीते दिनों जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी। यही कारण है कि दिल्ली में डेढ़ लाख से ज्यादा नए व्यापारियों ने टैक्स विभाग में रजिस्ट्रेशन लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली सरकार ने जुटाए टारगेट से ज्यादा रेवेन्यू

मॉर्निंग वॉक पर जाएं तो कराएं हेल्थ चेकअप फ्री

नई दिल्ली
लुटियंस जोन में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए एनडीएमसी ने एक नई पहल शुरू की है। सुबह पार्कों में वॉक करने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप करने के लिए एनडीएमसी सोमवार को कैंप का आयोजन करेगा। हेल्थ कैंप लुटियंस जोन के 5 पार्कों में लगेगा, जिसमें मॉर्निंग वॉक करने वालों का जनरल हेल्थ चेकअप, हाइट, वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्हें मुफ्त में डॉक्टर सलाह भी देंगे।

एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार के अनुसार सोमवार को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एनडीएमसी ने तालकटोरा गार्डन, लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, लक्ष्मीबाई नगर के संजय झील पार्क और इंडिया गेट के चिल्ड्रेन पार्क में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल और मूलचंद हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया जाएगा। इन दोनों अस्पतालों के डॉक्टर भी इस कैंप में शामिल होंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मॉर्निंग वॉक पर जाएं तो कराएं हेल्थ चेकअप फ्री

80,000 और दो महंगे फोन लेकर मेड हुई फरार

नई दिल्ली
प्लेसमेंट एजेंसी से रखी गई मेड कुछ घंटे में अलमारी में रखे 80,000 रुपये कैश और दो महंगे मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गई। जाते समय मेड मालिक के फ्लैट की बाहर से कुंडी भी बंद कर गई। किसी तरह से पीड़ित ने दरवाजा खुलवाया। उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक और एजेंट के नंबर पर कॉल की, लेकिन उनके फोन स्विच ऑफ मिले। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परवेश सहगल परिवार के साथ आम्रपाली अपार्टमेंट, पटपड़गंज आईपी एक्सटेंशन में रहते हैं। उन्होंने धीरेंद्र डोमेस्टिक हेल्प ब्यूरो से मेड बुलाई थी। गुरुवार सुबह 9 बजे प्रवेश नामक शख्स मनीषा नामक लड़की के साथ उनके फ्लैट पर पहुंच गया। उन्होंने प्रवेश को कमीशन और सैलरी के तौर पर 30,000 रुपये दिए। वह रसीद देने के बाद वहां से चला गया। पीड़ित मनीषा को घर का काम समझाने के बाद नहाने के लिए चले गए। कुछ देर बाद जब वह बाथरूम से बाहर निकले तो उनके फ्लैट की डोरबेल बजी। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने मनीषा को ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह फ्लैट में नहीं मिली। उन्होंने कमरे में जाकर देखा को दराज खुली मिली। उसमें रखे 80,000 रुपये के अलावा दो महंगे फोन भी गायब मिले।

उन्होंने किसी दूसरे मोबाइल से सबसे पहले लड़की को फ्लैट पर लेकर आए प्रवेश के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। तब उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक धीरेन शर्मा को कॉल कर बताया कि उन्होंने जो मेड भेजी थी वह घर से कैश के अलावा दो मोबाइल फोन चोरी करके ले गई है। तब उन्होंने बताया कि वह एजेंट को लेकर उनके पास आ रहा है। तब तक वह पुलिस को कंप्लेंट न करे। कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब वह पीड़ित के पास नहीं आया तो दोपहर बाद उन्होंने उनके मोबाइल पर कॉल की। इस बार उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। तब उन्होंने पुलिस को कॉल कर पूरी कहानी बताई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 80,000 और दो महंगे फोन लेकर मेड हुई फरार

ठीक से कार चलाने के लिए कहा तो मारपीट

नई दिल्ली
वसंत कुंज (साउथ) थाना इलाके में दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि महिलाओं को कार के अंदर खींचने की भी कोशिश की गई। किसी तरह से महिलाएं बचीं और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में से एक की पहचान कर ली गई है। बाकी के बारे में भी कुछ क्लू मिले हैं। एक कार भी बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना मंजू नाम की महिला और इनकी भाभी कृष्णा के साथ गुरुवार शाम करीब 4:15 बजे हुई। दोनों की उम्र 27 और 22 साल है। पुलिस को 5:08 बजे सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना चर्च रोड पर हुई। वहां इन महिलाओं से एक तेज रफ्तार कार चलाते आ रहे शख्स की वजह से दोनों गिर पड़ीं। कारवाले से उनकी कहासुनी होने लगी। महिलाओं ने कार चलानेवाले ड्राइवर से ठीक से कार चलाने के लिए कहा तो ड्राइवर और उसका एक दोस्त महिलाओं से बदतमीजी करने लगे। आरोप है कि उन्हें गालियां भी दी गईं।

आरोप है कि महिलाओं को कार के अंदर खींचने की भी कोशिश की। महिलाएं चिल्लाने लगीं और किसी तरह से वहां से आरोपियों के चंगुल से भाग निकलीं। इसी दौरान एक और कार ड्राइवर वहां अपने एक अन्य दोस्त के साथ आ गया। उसने दोनों महिलाओं का पीछा किया और एक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान पवन के रूप में हुई है। वह कार का ड्राइवर है और बीएसएस कैंप, रजोकरी गांव में रहता है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ठीक से कार चलाने के लिए कहा तो मारपीट

अ‌वैध निर्माण खत्म करने के लिए STF को पावर

नई दिल्ली
अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई, पब्लिक पार्क और लैंड से अतिक्रमण हटाने के लिए जो स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है, उसे मॉडर्न संसाधनों से लैस किया जाएगा, ताकि अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेजी से हो सके। सामान की खरीदारी अर्बन डिवेलपमेंट फंड से की जाएगी। संसाधनों में क्या - क्या खरीदा जाए और कितनी टीमें बनाई जाएं, इसके लिए अर्बन डिवेलपमेंट मिनिस्ट्री ने शनिवार को सभी विभागों की मीटिंग बुलाई है।

दिल्ली में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने और रोड साइड से अतिक्रमण हटाने का आदेश पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिया था। कार्रवाई करने की जिम्मेदारी कोर्ट ने डीडीए की स्पेशल टास्क फोर्स को दी है। समस्या यह है कि टास्क फोर्स के पास इन बड़ी कार्रवाईयों के लिए पर्याप्त संसाधन ही नहीं है। टास्क फोर्स के चेयरमैन ने पिछले दिनों अर्बन डिवेलपमेंट मंत्रालय के अफसरों के सामने यह समस्या उठाई थी। इसके बाद यह फैसला किया गया कि टास्क फोर्स को कार्रवाई के लिए पर्याप्त संसाधनों को उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को मीटिंग में डीडीए, एमसीडी और दिल्ली सरकार के अफसरों को भी बुलाया गया है।

एमसीडी के एक सीनियर अफसर का कहना है कि इस मीटिंग में दिल्ली में चल रही सीलिंग की समस्या पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा कि इस दौरान सीलिंग की समस्या से दिल्ली के लोगों को कैसे बचाया जाए। अलग-अलग विभागों के अफसरों से उनकी राय ली जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अ‌वैध निर्माण खत्म करने के लिए STF को पावर

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने तीसरे दिन वापस ली हड़ताल

नई दिल्ली
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक सीनियर डॉक्टर द्वारा जूनियर को मरीज और स्टाफ के सामने कथित रूप से थप्पड़ मारने के कारण के रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा बुलाई गई हड़ताल शनिवार शाम वापस ले ली गई। यह हड़ताल आरोपी डॉक्टर अतुल कुमार को जांच पूरी होने तक हटा देने के बाद वापस ली गई है। डॉक्टर अतुल की जगह अब डॉक्टर प्रदीप शर्मा उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे।

रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने एम्स डायरेक्टर से अपील की है कि सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी न रखकर कार्य दिवस रखा जाए, क्योंकि शुक्रवार को हड़ताल के कारण जो सर्जरी अधूरी रह गई है वह पूरी हो सके। रेजिडेंट डॉक्टरों ने मरीजों को हुई परेशानी पर अफसोस जाहिर किया है।


बता दें कि हड़ताल की वजह से रूटीन सर्जरी को कैंसल करना पड़ा, साथ ही आउटपेशंट क्लिनिक भी काफी दिक्कतों के साथ चले। ओपीडी में आने वाले मरीजों को हड़ताल की वजह से वापस लौटना पड़ा। हालांकि अस्पताल में इमर्जेंसी और आईसीयू की सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही थीं। आपको बता दें कि थप्पड़ मारने के आरोपी डॉक्टर ने जांच समिति के कहने पर लिखित में माफी मांगी थी और छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन हड़ताली डॉक्टर्स उन्हें निलंबित करने की मांग कर रहे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने तीसरे दिन वापस ली हड़ताल

नहीं हो सका दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन, भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही है CBI

जिस समय दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग किया किया था, उस समय बोर्ड के चेयरमैन 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान थे। खान पर गंभीर आरोप हैं।
Read more: नहीं हो सका दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन, भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही है CBI

दिल्ली: सिलेंडर विस्फोट से फैक्ट्री में लगी आग, दो किशोरी गंभीर रूप से झुलसी

फैक्ट्री के अंदर अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा तो वहां काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना मालिक को दी। सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई।
Read more: दिल्ली: सिलेंडर विस्फोट से फैक्ट्री में लगी आग, दो किशोरी गंभीर रूप से झुलसी

मुंबई से दिल्ली आकर बनाया गिरोह, सरगना रजिया सुल्तान को तलाश रही है पुलिस

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि रजिया सुल्तान छह माह पहले ही दिल्ली आई थी। उसने अपने पति और बेटे अकबर के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया था।
Read more: मुंबई से दिल्ली आकर बनाया गिरोह, सरगना रजिया सुल्तान को तलाश रही है पुलिस

UPSC: फीवर में दी परीक्षा, मिली 9वीं रैकिंग

नई दिल्ली
यूपीएससी की परीक्षा के नतीजे आने के बाद सफल अभ्यर्थियों की प्रेरक कहानियां सामने आ रही हैं। 9वीं रैंकिंग हासिल करने वाली दिल्ली की23 साल की सौम्या शर्मा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। लॉ स्टूडेंट रहीं सौम्या ने बिना किसी कोचिंग क्लास की मदद के पहले प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है। इतना ही नहीं परीक्षा के वक्त वह 103 डिग्री बुखार से तप रही थीं।

दिल्ली के नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से साल 2017 में ग्रैजुएशन कर चुकीं सौम्या को हियरिंग डिसेबिलिटी है। उन्हें बुखार में तपता देखकर गार्ड रूम में एग्जाम के लिए अलग व्यवस्था की गई थी। बुखार शरीर को तपा रहा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सौम्या के मुताबिक उन्होंने बिना कोचिंग क्लास के ही कामयाबी हासिल की है।

सौम्या ने पश्चिम विहार के एक स्कूल से पढ़ाई की है और 10वीं की टॉपर रही हैं। सौम्या का कहना है कि उन्हें सुनने में काफी दिक्कत है। उन्हें यह समस्या 11वीं में जाने के बाद शुरू हुई। यह दुख उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी इस समस्या को कमजोरी नहीं बनाया। सौम्या के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। सौम्या का कहना है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी में पैरेंट्स का काफी सपॉर्ट रहा। उनके सपॉर्ट के बिना परीक्षा पास करना मुश्किल था।

सौम्या का कहना है कि सिविल सेवा की तैयारी करने वालों के कभी भी आत्मबल नहीं खोना चाहिए। सौम्या के मुताबिक, तैयारियों के लिए वह पहले 6-7 घंटे की नींद लेती थीं और पूरा दिन पढ़ाई में लगाती थीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: UPSC: फीवर में दी परीक्षा, मिली 9वीं रैकिंग

दक्षिण-पूर्व दिल्ली में घर से मिला पति-पत्नी का शव

नई दिल्ली
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जाकिर नगर में 55 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी का शव सुबह उनके मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने बताया कि शमीम अहमद और उनकी पत्नी तसलीम बानो (50) शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने मकान की पहली मंजिल स्थित अपने कमरे में सोने गए थे। उनका बेटा देर रात करीब 2.30 बजे घर लौटा और उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

पुलिस ने बताया कि दम्पति का बेटा सुबह फिर आया लेकिन उसके अभिभावकों ने फिर भी कोई जवाब नहीं दिया। उसने अपने एक रिश्तेदार को बुलाया। दोनों ने दरवाजा तोड़ा जिसके बाद दोनों मृत मिले।

पुलिस ने बताया कि एक महिला रिश्तेदार ने शमीम अहमद के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था और उस मामले में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस दम्पति के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दक्षिण-पूर्व दिल्ली में घर से मिला पति-पत्नी का शव

खटाई में पड़ गई मुफ्त Wi-Fi योजना?

नई दिल्ली
राजधानी की 1000 जगहों पर लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने की दिल्ली सरकार की योजना खटाई में दिख रही है। ढाई महीने पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने तीसरी सालगिरह पर सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में फ्री वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रॉजेक्ट को शुरू करने की घोषणा की थी। दोनों ही प्रॉजेक्ट का जिम्मा पीडब्ल्यूडी के पास है, लेकिन स्टाफ और एक्सपर्ट्स की कमी के चलते यह अभी लटका हुआ है। मौजूदा हालात देखकर लगता है कि इस प्रॉजेक्ट के शुरू होने में अभी और वक्त लगेगा।

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि पीडब्ल्यूडी ने वाई-फाई प्रॉजेक्ट से हाथ खींच लिए हैं, लेकिन अब अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने किसी भी प्रॉजेक्ट को पूरा करने से इनकार नहीं किया है। अगर सरकार ही प्रॉजेक्ट को किसी और एजेंसी को देना चाहती है, तो यह फैसला भी सरकार को ही लेना होगा। पीडब्ल्यूडी के पास यह पावर नहीं है कि वह सरकार के किसी प्रॉजेक्ट पर काम करने से इनकार कर दे।

हालांकि, पीडब्ल्यूडी सूत्रों का कहना है कि विभाग के पास स्टाफ की भारी कमी है। वाई-फाई जैसे तकनीकी प्रॉजेक्ट पर पीडब्ल्यूडी ने कभी काम किया भी नहीं है। ऐसे में स्टाफ के साथ-साथ एक्सपर्ट्स की कमी भी आड़े आ रही है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि वाई-फाई प्रॉजेक्ट अब भी बहुत शुरुआती स्तर पर है। उसे आगे बढ़ाने में कोई खास काम नहीं हो पाया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: खटाई में पड़ गई मुफ्त Wi-Fi योजना?

खोखले साबित हुए चुनावी वादे, गर्मी आते ही बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग

चुनावों के दौरान किए गए वादे अब खोखले साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि लोगों में पानी जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी न होने की वजह से रोष है।
Read more: खोखले साबित हुए चुनावी वादे, गर्मी आते ही बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग

विदेश भेजने के नाम पर फैला रखा था ठगी का जाल, गिरफ्तार

आरोपी से पुलिस ने एक लैपटॉप, दो सीपीयू व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनका इस्तेमाल फर्जी वीजा व एयर टिकट बनाने में किया जाता था।
Read more: विदेश भेजने के नाम पर फैला रखा था ठगी का जाल, गिरफ्तार

राहुल गांधी की 'जन-आक्रोश रैली' में दमखम दिखाने को हुड्डा-तंवर गुट में रहेगा मुकाबला

'जन-आक्रोश रैली' में दमखम दिखाने के लिए हरियाणा कांग्रेस नेताओं में मुकाबला रहेगा। अशोक तंवर कह चुके हैं कि राज्य कांग्रेस में अब कोई परिवर्तन नहीं होगा।
Read more: राहुल गांधी की 'जन-आक्रोश रैली' में दमखम दिखाने को हुड्डा-तंवर गुट में रहेगा मुकाबला

राशि जारी होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका सिग्नेचर ब्रिज का काम, ये है असली वजह

पैसा न मिलने से मार्च के पहले सप्ताह से ठप सिग्नेचर ब्रिज का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। पैसा न मिलने से कंपनी काम बंद कर मुंबई जा चुकी है।
Read more: राशि जारी होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका सिग्नेचर ब्रिज का काम, ये है असली वजह

कोर्ट में तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा- शहाबुद्दीन से भेदभाव या गलत व्यवहार नहीं किया जाता

जेल प्रशासन ने कहा कि शहाबुद्दीन के साथ कोई भेदभाव या गलत व्यवहार नहीं किया जाता है। बल्कि उन्हें जेल में मौजूद हर दूसरे कैदी की तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।
Read more: कोर्ट में तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा- शहाबुद्दीन से भेदभाव या गलत व्यवहार नहीं किया जाता

भारतीय दस्तावेज पर ईरान जाने की फिराक में था बांग्लादेशी नागरिक, गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका असली नाम जोमिर मंडोल है और वह मूल रूप से बंग्लादेश का रहने वाला है।
Read more: भारतीय दस्तावेज पर ईरान जाने की फिराक में था बांग्लादेशी नागरिक, गिरफ्तार

जेटली मानहानि मामले में केजरीवाल ने वापस ली चुनौती याचिका, पहले मांग चुके हैं माफी

वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि माफी मांगने के बाद केजरीवाल को उक्त मामले में बरी कर दिया गया है, ऐसे में चुनौती याचिका का कोई औचित्य नहीं है।
Read more: जेटली मानहानि मामले में केजरीवाल ने वापस ली चुनौती याचिका, पहले मांग चुके हैं माफी

देर रात गाना बजाने से इन्कार करने पर मारी गोली, महिला सहित पांच गिरफ्तार

छानबीन में पता चला कि शादी समारोह में गाना बजाया जा रहा था। देर होने पर जब गाना बंद कर दिया गया तो दीपक व रवि ने बॉबी पर गोली चला दी।
Read more: देर रात गाना बजाने से इन्कार करने पर मारी गोली, महिला सहित पांच गिरफ्तार

विश्वास का केस लड़ने पर भड़की 'आप', लीगल सेल के महासचिव अमित यादव को पद से हटाया

अमित यादव ने कहा कि वह अन्ना आंदोलन से केजरीवाल के साथ जुड़े थे। कुछ समय से वह कुमार विश्वास के साथ व्यावसायिक तौर पर जुड़े थे।
Read more: विश्वास का केस लड़ने पर भड़की 'आप', लीगल सेल के महासचिव अमित यादव को पद से हटाया

एम्‍स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, बढ़ी मरीजों की परेशानी, बिगड़ रहे हालात

एम्स प्रशासन और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बीच सहमति नहीं बनने के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है।
Read more: एम्‍स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, बढ़ी मरीजों की परेशानी, बिगड़ रहे हालात

लाल किले का ठेका निजी कंपनी को, हुआ विवाद 


नई दिल्ली

देश की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतों में शामिल लाल किले के मेनटेनेंस और ऑपरेशन आदि का ठेका एक निजी कंपनी को मिलने पर बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस और आरजेडी ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। कांग्रेस ने पूछा कि आखिर सरकार सरकारी इमारतों को निजी हाथों में कैसे सौंप सकती है?

अडॉप्ट हेरिटेज प्रॉजेक्ट को लेकर देश की मुख्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा कि सरकार ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को उद्योगपतियों के हाथों में कैसे सौंप सकती है?
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फैसले पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है, 'अब सरकार किस प्रतिष्ठित स्थल को प्राइवेट कंपनी के हवाले करेगी? इसका जवाब देने के लिए संसद, लोक कल्याण मार्ग, सुप्रीम कोर्ट या इनमें से सभी को चुनने का ऑप्शन दिया गया है।' कांग्रेस के अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी सरकार के इस फैसले पर अपने ट्विटर के जरिए विरोध जताया है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट ने कहा, 'मोदी सरकार द्वारा इसे लाल किले का निजीकरण करना कहोगे, गिरवी रखना कहोगे या बेचना। अब प्रधानमंत्री का स्वतंत्रता दिवस का भाषण भी निजी कंपनी के स्वामित्व या नियंत्रण वाले मंच से होगा। ठोंको ताली। जयकारा भारत माता का!'


टाइम्स नाउ की खबर की मुताबिक कंपनी को 25 करोड़ रुपये में मेनटेनेंस का ठेका मिला है। यह ठेका हासिल करने के लिए कंपनी का मुकाबला इंडिगो और जीएमआर ग्रुप से था। गौरतलब है कि अडॉप्ट हेरिटेज प्रॉजेक्ट के तहत 90 ज्यादा स्मारक गोद लेने के लिए उपलब्ध हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 30 दिनों के अंदर लाल किले के अंदर काम शुरू कर देगी, जिसके बाद उन्हें 5 साल के लिए लाल किले की जिम्मेदारी पूरी तरह से सौंप दी जाएगी।

कंपनी की योजना 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले लाल किले के अंदर रात में रोशनी का बेहतरीन इंतजाम करने की है। साथ ही कंपनी यह भी मानती है कि लाल किले के मेनटेनेंस का ठेका मिलने की वजह से ब्रैंड को पास अपनी साख बनाने का अच्छा मौका है।आपको बता दें कि अडॉप्ट हेरिटेज प्रॉजेक्ट के तहत देशभर के महत्वपूर्ण स्मारकों के रखरखाव, डिवेलपमेंट, मेनटेनेंस और ऑपरेट करने की जिम्मेदारी निजी हाथों में दी जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लाल किले का ठेका निजी कंपनी को, हुआ विवाद 

तापमान में गिरावट के बाद भी नहीं मिली राहत, गर्मी ने किया परेशान

पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में है। इसकी वजह से तापमान 40 डिग्री के नीचे आया है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ उतना सक्रिय नहीं है कि तापमान में बहुत अधिक बदलाव ला सके।
Read more: तापमान में गिरावट के बाद भी नहीं मिली राहत, गर्मी ने किया परेशान

IGI एयरपोर्ट पहुंचीं मानुषी छिल्लर नहीं जा सकीं विदेश, समाप्त थी वीजा की समयसीमा

यात्रा प्रक्रिया पूरी करने के लिए मानुषी एयरलाइंस के काउंटर पर गईं तो उन्हें पता चला कि वीजा की समयसीमा समाप्त हो चुकी है। इस वजह से कर्मियों ने उन्हें बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया।
Read more: IGI एयरपोर्ट पहुंचीं मानुषी छिल्लर नहीं जा सकीं विदेश, समाप्त थी वीजा की समयसीमा

दिल्ली: अमन विहार इलाके में लगी भीषण आग, घर छोड़कर भागे लोग

आग इतनी भीषण है कि उसने अासपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इलाके में अफरातफरी मच गई है और लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान की तरफ भाग रहे हैं।
Read more: दिल्ली: अमन विहार इलाके में लगी भीषण आग, घर छोड़कर भागे लोग

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पद से हटाए गए अफजाल का पुराना नाता रहा है कांग्रेस से

सदस्यता लेने के साथ ही उसे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य बना दिया गया।
Read more: अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पद से हटाए गए अफजाल का पुराना नाता रहा है कांग्रेस से

एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों की गुरुवार से शुरू हुई हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। इस हड़ताल में एम्स के दो से ढाई हजार रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हैं। हड़ताल की वजह से देशभर से आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर गए दरअसल एम्स के एक सीनियर डॉक्टर पर रेजिडेंट डॉक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप है। हड़ताली रेजिडेंट डॉक्टर्स आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई ने की मांग कर रहे हैं।

हड़ताल की वजह से रूटीन सर्जरी को कैंसल करना पड़ा, साथ ही आउटपेशंट क्लिनिक भी काफी दिक्कतों के साथ चले। ओपीडी में आने वाले पेशंट्स को हड़ताल की वजह से वापस लौटना पड़ा। हालांकि अस्पताल में इमर्जेंसी और आईसीयू की सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं। आपको बता दें कि थप्पड़ मारने के आरोपी डॉक्टर ने जांच समिति के कहने पर लिखित में माफी मांगी है और वह छुट्टी पर चले गए हैं, लेकिन हड़ताली डॉक्टर्स उन्हें निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।

हड़ताली डॉक्टर्स ने एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की हड़ताल खत्म करने की अपील को ठुकरा दिया है। हड़ताल में शामिल एक डॉक्टर ने कहा, 'आरोपी सीनियर डॉक्टर छुट्टी पर भेज दिए गए हैं, लेकिन हमारी मांग है कि उन्हें निलंबित किया जाए। उनके निलंबन तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।'

उधर एम्स प्रशासन ने हड़ताल के मद्देनजर जारी किए गए अपने आदेश में कहा, 'हालात ठीक होने तक ओपीडी सर्विस सीमित संख्या में काम करेगी। केवल फॉलो-अप लेने वाले पेशंट्स का ओपीडी में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। ओपीडी में नए पेशंट्स का रजिस्ट्रेशन विभिन्न विभागों में फैकल्टी की उपलब्धता और विभाग प्रमुख के निर्णय पर निर्भर करेगा। इस दौरान नया या पुराना कोई भी वॉक इन रजिस्ट्रशन नहीं होगा।' आपको बता दें कि थप्पड़ कांड के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर आरोपी डॉक्टर से पद्मश्री और डॉक्टर बी.सी. रॉय अवॉर्ड वापस लेने की मांग की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

दिल्लीः 88 करोड़ रुपये के हरित कोष से सुधारी जाएगी हवा की सेहत

दिल्ली में तीन रियल टाइम मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जो वायु प्रदूषण में मौजूद हर प्रदूषक तत्व की जानकारी देंगे।
Read more: दिल्लीः 88 करोड़ रुपये के हरित कोष से सुधारी जाएगी हवा की सेहत