Sunday, April 29, 2018

जहरीली गैस की चपेट में आए 5 श्रमिक, घायल

नई दिल्ली
दिल्ली के एक प्रसिद्ध होटल में जलमल शोधन संयंत्र की जांच के लिए गए पांच मजदूर जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि यह होटल खान मार्केट के पास स्थित है और इसका जलमल शोधन संयंत्र पास की एक इमारत में बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि साफ - सफाई की सुविधा देने वाली एक कंपनी के कर्मचारी और होटल के कुछ कर्मचारी संयंत्र में सफाई के लिए गए थे। संयंत्र से जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण इनमें से पांच लोग बेहोश हो गए।

इन पांचों व्यक्तियों का फिलहाल इलाज कराया जा रहा है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पांचों कर्मियों ने सुरक्षा उपकरण लगाये थे या नहीं। बेहोश हुए व्यक्तियों का बयान दर्ज करना भी अभी बाकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जहरीली गैस की चपेट में आए 5 श्रमिक, घायल