Sunday, April 29, 2018

वकील से मारपीट, विडियो बना किया वायरल

नई दिल्ली
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में एक वकील से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित वकील ने आरोपियों पर मारपीट के दौरान विडियो बनाकर वायरल करने का भी आरोप लगाया है। वकील की शिकायत पर प्रशांत विहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित वकील अनुराग शर्मा 25 अप्रैल की रात 9.15 बजे रोहिणी कोर्ट स्थित चैंबर नंबर-1324 को बंद कर कोर्ट पार्किंग में खड़ी अपनी कार लेने गए थे। अनुराग शर्मा आरोप लगाया है कि जब वह बेसमेंट पार्किंग में पहुंचे तो वहां पहले से उनकी कार के पीछे एक कार में दो आरोपी और उनके साथी शराब पी रहे थे। जब उन्होंने कार हटाने की बात कही तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं आरोपियों ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पीड़ित वकील अनुराग शर्मा के मुताबिक, उन्होंने और आरोपी वकील ने कैश कॉइन कंपनी में पैसे लगाए हैं। उन्होंने तीन लाख और आरोपी ने दो लाख रुपये लगाए थे। इस दौरान आरोपियों ने उनसे रुपये देने के बात कही। पीड़ित वकील का आरोप है कि आरोपियों ने सोने की चेन और 35 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित वकील की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वकील से मारपीट, विडियो बना किया वायरल