Sunday, April 29, 2018

प्रेमी के की खुदकुशी, प्रेमिका ने भी दी जान

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के रोहिणी के बख्तावरपुर क्षेत्र में 18 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पांच दिन पहले युवती के बॉयफ्रेंड ने खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उसने सदमे में अपनी जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि लड़की ने एक सूइसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने कहा कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है और खुदकुशी करने का फैसला उसका अपना था। युवती अपने घर के भीतर फंदे से लटकी मिली।

उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले उसके बॉयफ्रेंड 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली थी जिससे वह शादी करना चाहती थी। लड़की इसको लेकर परेशान थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था। परिवार ने युवक को धमकी भी दी थी। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रेमी के की खुदकुशी, प्रेमिका ने भी दी जान