Saturday, April 28, 2018

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने तीसरे दिन वापस ली हड़ताल

नई दिल्ली
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक सीनियर डॉक्टर द्वारा जूनियर को मरीज और स्टाफ के सामने कथित रूप से थप्पड़ मारने के कारण के रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा बुलाई गई हड़ताल शनिवार शाम वापस ले ली गई। यह हड़ताल आरोपी डॉक्टर अतुल कुमार को जांच पूरी होने तक हटा देने के बाद वापस ली गई है। डॉक्टर अतुल की जगह अब डॉक्टर प्रदीप शर्मा उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे।

रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने एम्स डायरेक्टर से अपील की है कि सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी न रखकर कार्य दिवस रखा जाए, क्योंकि शुक्रवार को हड़ताल के कारण जो सर्जरी अधूरी रह गई है वह पूरी हो सके। रेजिडेंट डॉक्टरों ने मरीजों को हुई परेशानी पर अफसोस जाहिर किया है।


बता दें कि हड़ताल की वजह से रूटीन सर्जरी को कैंसल करना पड़ा, साथ ही आउटपेशंट क्लिनिक भी काफी दिक्कतों के साथ चले। ओपीडी में आने वाले मरीजों को हड़ताल की वजह से वापस लौटना पड़ा। हालांकि अस्पताल में इमर्जेंसी और आईसीयू की सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही थीं। आपको बता दें कि थप्पड़ मारने के आरोपी डॉक्टर ने जांच समिति के कहने पर लिखित में माफी मांगी थी और छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन हड़ताली डॉक्टर्स उन्हें निलंबित करने की मांग कर रहे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने तीसरे दिन वापस ली हड़ताल