Saturday, April 28, 2018

UPSC: फीवर में दी परीक्षा, मिली 9वीं रैकिंग

नई दिल्ली
यूपीएससी की परीक्षा के नतीजे आने के बाद सफल अभ्यर्थियों की प्रेरक कहानियां सामने आ रही हैं। 9वीं रैंकिंग हासिल करने वाली दिल्ली की23 साल की सौम्या शर्मा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। लॉ स्टूडेंट रहीं सौम्या ने बिना किसी कोचिंग क्लास की मदद के पहले प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है। इतना ही नहीं परीक्षा के वक्त वह 103 डिग्री बुखार से तप रही थीं।

दिल्ली के नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से साल 2017 में ग्रैजुएशन कर चुकीं सौम्या को हियरिंग डिसेबिलिटी है। उन्हें बुखार में तपता देखकर गार्ड रूम में एग्जाम के लिए अलग व्यवस्था की गई थी। बुखार शरीर को तपा रहा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सौम्या के मुताबिक उन्होंने बिना कोचिंग क्लास के ही कामयाबी हासिल की है।

सौम्या ने पश्चिम विहार के एक स्कूल से पढ़ाई की है और 10वीं की टॉपर रही हैं। सौम्या का कहना है कि उन्हें सुनने में काफी दिक्कत है। उन्हें यह समस्या 11वीं में जाने के बाद शुरू हुई। यह दुख उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी इस समस्या को कमजोरी नहीं बनाया। सौम्या के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। सौम्या का कहना है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी में पैरेंट्स का काफी सपॉर्ट रहा। उनके सपॉर्ट के बिना परीक्षा पास करना मुश्किल था।

सौम्या का कहना है कि सिविल सेवा की तैयारी करने वालों के कभी भी आत्मबल नहीं खोना चाहिए। सौम्या के मुताबिक, तैयारियों के लिए वह पहले 6-7 घंटे की नींद लेती थीं और पूरा दिन पढ़ाई में लगाती थीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: UPSC: फीवर में दी परीक्षा, मिली 9वीं रैकिंग