Sunday, March 31, 2019

DDA स्कीम : नरेला को 'ना', सबकी पसंद वसंत कुंज

दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानिए- अप्रैल-मई में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 3-4 अप्रैल को दिल्ली हरियाणा चंडीगढ़ के इलाके में भी गर्म हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में मैदान इलाको में लू के दस्तक देने के आसार हैं।
Read more: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानिए- अप्रैल-मई में कैसा रहेगा मौसम

Inside Story: ये हैं 5 प्वाइंट, जिसकी वजह से AAP-कांग्रेस में नहीं हो पाया गठबंधन

रविवार को ही एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि गठबंधन पर शीला दीक्षित की बात मान ली गई है और राहुल गांधी गठबंधन नहीं करने का मन बना चुके हैं।
Read more: Inside Story: ये हैं 5 प्वाइंट, जिसकी वजह से AAP-कांग्रेस में नहीं हो पाया गठबंधन

भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार बनवा साउथ अफ्रीका

... जब फर्जी बैलेट पेपर की सूचना पर डीएम कार्यालय पहुंचे थे अटल बिहारी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 1981 में हुए लोकसभा के उप चुनाव में सड़क पर पड़ा एक बैलेट पेपर मिला। सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई।
Read more: ... जब फर्जी बैलेट पेपर की सूचना पर डीएम कार्यालय पहुंचे थे अटल बिहारी

अल नीनोः ज्यादा चलेगी लू, बारिश होगी कम, 45 पार जाएगा पारा

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में इस बार गर्मी में लू के थपेड़े ज्यादा पड़ेंगे। मौसम विज्ञानी इसके पीछे की वजह ‘अल नीनो’ को बता रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग भी अल नीनो के असर से इस साल ज्यादा गर्मी और कमजोर मॉनसून का दावा कर चुका है। मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि अल नीनो का असर मॉनसून की तेजी पर बुरा असर डाल सकता है। हालांकि अभी आकलन हो रहा है और मौसम पर अल नीनो के असर की पूरी रिपोर्ट अप्रैल के इसी हफ्ते में आएगी लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि अल नीनो के शुरुआती असर के कारण ही राजधानी और आसपास के इलाकों में गर्मी ज्यादा पड़ने लगी है। तमिलनाडु, तटीय आंध्र में इसी कारण अभी से लू चलने लगी है।

प्रशांत महासागरीय इलाकों में अगर समुद्र का तापमान बढ़ता है तो अल नीनो इफेक्ट पैदा होता है। इस कारण से प्रशांत महासागर में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और अरब सागर में बनने वाले बारिश के बादल प्रशांत की ओर खिंचे चले जाएंगे। इससे भारत में मॉनसूनी बारिश कम होगी।

मौसम से जुड़ी प्राइ‌वेट एजेंसी ‘स्काइमेट’ के चीफ मेट्रलॉजिस्ट महेश पलावत कहते हैं कि इस बार मई-जून में दिल्ली-एनसीआर में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहेगा। हालांकि प्री-मॉनसून सीजन में बीच-बीच में अच्छी बारिश होगी, जो लोगों को लू से आंशिक तौर पर राहत दिलाती रहेगी। मॉनसून दिल्ली में सामान्य से कम रहेगा। इस वजह से उमस भी परेशानियां बढ़ाएगी।

3 अप्रैल से फिर बढ़ेगा पारा, चलेगी लू
3 अप्रैल से एक बार फिर जबर्दस्त गर्मी की संभावना जताई जा रही है। बीते शनिवार की शाम को तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी के बाद रविवार को गर्मी का प्रकोप कुछ कम रहा, लेकिन सोमवार से तापमान फिर बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम को हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। जम्मू कश्मीर के पास बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस और उत्तरी राजस्थान और इससे सटे हरियाणा पर बने एक चक्रवती क्षेत्र के कारण दिल्ली व आसपास के मौसम में यह बदलाव हुआ था लेकिन अब यह सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ गया है। इसके चलते अब दिल्ली एनसीआर में किसी मौसमी हलचल की उम्मीद नहीं है। तापमान की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। पालम सबसे गर्म एरिया रहा जहां तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को तापमान 33 और 19 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक तापमान में कुछ कमी रहेगी। यह 33 से 34 डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन इसके बाद 3 अप्रैल से इसमें वृद्धि होगी और यह एक बार फिर 36 से 38 डिग्री के बीच पहुंच सकता है।

आर्थिक स्थिति पर असर
मॉनसून और अल नीनो का सीधा संबंध भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ा है। इसका सबसे पहला असर गांवों और किसानों पर पड़ता है। अल नीनो कमजोर है और मॉनसून अच्छा होता है तो गांवों में किसान सहित सभी की आमदनी बढ़ती है। मांग में तेजी आती है। कारोबार में भी फायदा होता है। महंगाई से राहत मिलती है।

इसलिए खतरनाक है
अल नीनों के कारण 1871 से अब तक 6 सबसे बड़े सूखे
2009 में इसका सबसे ज्यादा असर दिखा
2016 में पिछला अल नीनो खत्म हुआ, असर दो साल रहा
2015-16 में लू से पूरे भारत में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अल नीनोः ज्यादा चलेगी लू, बारिश होगी कम, 45 पार जाएगा पारा

राजनाथ सिंह ने कहा- बालाकोट में एयर स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी को मिलना चाहिए

पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ और सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया तब इसका श्रेय पीएम मोदी को क्यों नहीं दिया जाना चाहिए।
Read more: राजनाथ सिंह ने कहा- बालाकोट में एयर स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी को मिलना चाहिए

दिल्ली में दरिंदगी : 5 साल के बेटे के सामने ही डीटीसी कर्मचारी को गोलियों से भून डाला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना रात करीब 11.45 की है। मृतक की पहचान आकिबुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Read more: दिल्ली में दरिंदगी : 5 साल के बेटे के सामने ही डीटीसी कर्मचारी को गोलियों से भून डाला

जानिए- दिल्ली में AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने के पीछे सबसे बड़ा कारण

हरियाणा व पंजाब के बाद दिल्ली में भी AAP के साथ कांग्रेस के गठबंधन में पेंच फंसने में बड़ी वजह तो यही है कि अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस नेता बिल्कुल भरोसेमंद नहीं मानते हैं।
Read more: जानिए- दिल्ली में AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने के पीछे सबसे बड़ा कारण

Main Bhi Chowkidar campaign: राहुल पर PM मोदी करते रहे कटाक्ष, मुस्कुराते रहे अमित शाह

लाइव कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुंबई से एक शख्स के सवाल का जबाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में जहां जाता हूं तो लोग गले मिलते हैं गले पड़ते नहीं।
Read more: Main Bhi Chowkidar campaign: राहुल पर PM मोदी करते रहे कटाक्ष, मुस्कुराते रहे अमित शाह

चालान कटने का गुस्सा, पुलिसवालों को पीटा

वेब सीरीज पर नाराज SHO, करेंगे कार्रवाई!

गेंद के लिए सड़क पार कर रहा था बच्चा, टेंपो की टक्कर से मौत

नई दिल्ली
गेंद उठाने के लिए सड़क पार कर रहे 7 साल के बच्चे को तेज रफ्तार टेंपो ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह 10 फुट उछलकर दूसरी ओर जा गिरा। टेंपो ड्राइवर घायल हालत में बच्चे को पास के अस्पताल ले गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। भनक लगते ही ड्राइवर भागने लगा तो लोगों ने पुलिस बुलाकर उसे पकड़वा दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना कमला मार्केट इलाके की है। चश्मदीद ने बताया कि शनिवार शाम जाकिर हुसैन कॉलेज के बस स्टैंड की तरफ से दो बच्चे सड़क पार कर रामलीला ग्राउंड की ओर जा रहे थे। उनमें से 7 साल का तालिग भी था। तभी कमला मार्केट गोल चक्कर से तेज रफ्तार टेंपो आया और उसने तालिग को टक्कर मार दी। शोर शराबा मचने पर आसपास के लोगों ने टेंपो रोका।

दबाव में टेंपो ड्राइवर एक स्कूटी में लिफ्ट लेकर बच्चे को हॉस्पिटल ले गया। डॉक्टरों ने वहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया। तालिग का परिवार हजरत ख्वाजा मीर दर्द कॉलोनी में किराये पर रहता है। पिता ने कई साल पहले परिवार छोड़ दिया है। मां असपास के घरों में काम करके गुजर बसर करती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गेंद के लिए सड़क पार कर रहा था बच्चा, टेंपो की टक्कर से मौत

चुनाव: डिमांड में चोरी की कारें, रेट 5 लाख तक

13 दिन, 27 विधानसभा, कांग्रेस की साइकल यात्रा शुरू

आदेश के बाद भी डॉक्टर नहीं लिख रहे बड़े अक्षरों में दवाओं के नाम

देश के प्रत्येक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पास प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत दुकानें स्थापित की जाएं।
Read more: आदेश के बाद भी डॉक्टर नहीं लिख रहे बड़े अक्षरों में दवाओं के नाम

दिल्ली में मीनाक्षी ज्यादा मुखर, तिवारी कम बोलने वाले सांसद

नई दिल्ली
सार्वजनिक रूप से मुखर रहने वाले उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी राष्ट्रीय राजधानी के अपने साथी सांसदों की तुलना में बीते पांच वर्षों के दौरान संसद में ज्यादातर मौन ही रहे। सात सांसदों में से नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने 16वीं लोकसभा की अधिकतम बहसों में हिस्सा लिया। संसद के रिकॉर्ड में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मई 2014 में बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के प्रमुख की कमान संभालने के बाद से तिवारी ने केवल नौ बहसों में हिस्सा लिया है, जबकि दिल्ली से अकेली महिला सांसद मीनाक्षी ने अपने सभी समकक्षों के मुकाबले 141 बहसों में भाग लिया है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद उदित राज ने 124 बहसों में हिस्सा लिया, जबकि दक्षिण दिल्ली के रमेश बिधूड़ी 95 बहसों का हिस्सा बने। पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरि ने 57, चांदनी चौक के सांसद डॉ. हर्षवर्द्धन ने 56 और पश्चिम दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह ने 25 बहसों में हिस्सा लिया। प्रवेश इस सूची में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं। बहस में हिस्सा लेने के अलावा सांसदों ने सवाल भी उठाए। महेश गिरि 446 सवालों के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं।

मीनाक्षी लेखी 436 सवालों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं, हालांकि उन्होंने शहर से संबंधित सवाल नहीं पूछे। वहीं 124 बहसों में भाग लेने वाले नेता उदित राज ने 350 सवाल पूछे। तिवारी 258 सवालों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पश्चिम दिल्ली से सांसद साहिब सिंह ने 207 सवाल पूछे। उनके अलावा बिधूड़ी ने 95 बहसों में हिस्सा लिया और 188 सवाल पूछे। दिल्ली में सभी संसदीय सीटों पर काबिज बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अब तक नहीं की है। राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में मीनाक्षी ज्यादा मुखर, तिवारी कम बोलने वाले सांसद

IGI एयरपोर्ट पर 84 लाख के सोने के साथ 2 अरेस्ट

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 84 लाख रुपये से अधिक की कीमत का सोना जब्त किया है। इनमें से एक हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया था और दूसरा बैंकॉक से टी-3 उतरा था।

कस्टम ने बताया कि राहुल पांडे नाम के शख्स से 58 लाख 61 हजार रुपये का सोना बरामद किया गया है। 23 साल का राहुल वेस्ट किदवई नगर का रहने वाला है। उसके पास से दो किलो सोने की बार बरामद की गई। वह बैंकॉक से टी-3 आया था। ग्रीन चैनल पार करने से पहले उसे पकड़ा गया। उसने अपने पास सोने के एक-एक किलोग्राम के 2 बिस्कुट को एक जगह छिपा दिया था।

कस्टम को उस पर शक हो गया था, इसलिए एक टीम पीछे थे। राहुल जब ग्रीन चैनल पार कर टी-3 से बाहर जाने वाला था, तब उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में पहले उसने सोना होने से इनकार किया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर 2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।

राहुल पहले भी बैंकॉक से सोना ला चुका है। वह अब तक 91 लाख रुपये का सोना ला चुका था। दूसरे मामले में हॉन्गकॉन्ग से आईजीआई एयरपोर्ट आए यात्री के पास 26 लाख का सोना मिला। उसने सोने की चेन, लॉकेट और बेल्ट का बक्कल बनवाया था। उसे ग्रीन चैनल पार करने के बाद पकड़ा गया। शुरुआत में उसने कहा कि यह उसने पहले से बनवाए हैं, पूछताछ में आरोपी ने सच बता दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IGI एयरपोर्ट पर 84 लाख के सोने के साथ 2 अरेस्ट

मेट्रो में AAP ने चलाया पूर्ण राज्य का कैंपेन

नई दिल्ली
पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शुरू किया गया आंदोलन मेट्रो तक पहुंच गया है। आप की महिला विंग ने रविवार को पूर्ण राज्य आंदोलन को गति देने के लिए मेट्रो कैंपेन की शुरुआत की। इसकी शुरुआत राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से की गई।

कैंपेन के तहत राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी आठों गेट पर चार-चार महिलाओं की एक टीम को तैनात किया गया। टीम ने मेट्रो में आने-जाने वाले लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से पूर्ण राज्य पर लिखी गई चिट्ठी बांटी। पूर्ण राज्य की जरूरत के बारे में जनता को जागरूक करने और पूर्ण राज्य आंदोलन में आप का सहयोग करने की अपील की गई।

इस बारे में आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पार्टी की महिला विंग ने दिल्ली में महिला सुरक्षा के मद्देनजर पार्टी के समक्ष मांग रखी थी। वे मेट्रो में पूर्ण राज्य आंदोलन को लेकर एक कैंपेन चलाना चाहती थीं। पार्टी ने महिला विंग की मांग को मान ली। इसके बाद महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारियों के नेतृत्व में राजीव चौक से इस कैंपेन की शुरुआत की गई।

गोपाल राय ने कहा कि यह कैंपेन आगे चलकर पूरी दिल्ली में शुरू किया जाएगा। धीरे-धीरे दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं की टीम का गठन करके इस कैंपेन को आगे बढ़ाया जाएगा। दिल्ली की जनता तक पूर्ण राज्य की जरूरत दिल्ली को क्यों है, यह संदेश पहुंचाया जाएगा। साथ ही साथ दिल्ली की जनता से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के इस आंदोलन में सहयोग की अपील की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो में AAP ने चलाया पूर्ण राज्य का कैंपेन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आरोप, आतंकियों को प्रोत्साहित कर रही है कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह के नेतृत्व में जनसभा की।
Read more: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आरोप, आतंकियों को प्रोत्साहित कर रही है कांग्रेस

मेट्रो में नजर आईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

गुड़गांव
अक्सर सरकार के मंत्री और सांसद अपने वीआईपी ट्रीटमेंट की वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को अलग कारण से चर्चा में रहीं। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री ने गुड़गांव तक का सफर मेट्रो में किया। आसपास मौजूद यात्रियों के लिए भी यह देखना अचरज भरा था कि रक्षा मंत्री सामान्य यात्रियों की तरह सफर कर रही हैं।

रक्षा मंत्री मेट्रो सीट पर इतमीनान से सफर करती नजर आईं। मेट्रो में सफर के दौरान उन्होंने साथ बैठे यात्रियों से बातचीत भी की। दिल्ली मेट्रो से उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुड़गांव तक का सफर मेट्रो में किया।


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब मेट्रो में किसी दिग्गज राजनेता ने सफर किया हो। कुछ दिन पूर्व ही मेट्रो में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें सोशळ मीडिया पर वायरल हुई थीं। नागपुर मेट्रो में भी कुछ दिन पहले ही नितिन गडकरी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान सफर किया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मेट्रो में सफर की अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो में नजर आईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की दिल्ली मेट्रो की सवारी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को दिल्ली मेट्रो की सवारी की। एक कार्यक्रम में शामिल होने गुरुग्राम जाने के दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर किया।
Read more: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की दिल्ली मेट्रो की सवारी

फरीदाबाद में मुसीबत बनी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, जाम से यात्री बेहाल, असहाय नजर आयी पुलिस

रीदाबाद में रविवार को कांग्रेस नेताओं ने रोड शो किया जिसकी वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लग गया।
Read more: फरीदाबाद में मुसीबत बनी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, जाम से यात्री बेहाल, असहाय नजर आयी पुलिस

अव्यवस्था की खुराक से वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर मरीज

अस्पतालों में मरीज बेहतर इलाज की उम्मीद में पहुंचते हैं। पर अस्पताल में कदम रखते ही उनका सामना भीड़ से होता है और उनकी मुश्किलें शुरू हो जाती हैं।
Read more: अव्यवस्था की खुराक से वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर मरीज

Bhup Singh Nagar Case: पीड़ितों को मिला सुरक्षा का भरोसा, नहीं करेंगे गुरुग्राम से पलायन

विधायक तेजपाल तंवर ने भूप सिंह नगर के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वह करीब एक घंटा उनके घर पर रहे।
Read more: Bhup Singh Nagar Case: पीड़ितों को मिला सुरक्षा का भरोसा, नहीं करेंगे गुरुग्राम से पलायन

Saturday, March 30, 2019

बीजेपी नेता के रिश्तेदार पर लगा सपा नेता के बेटे की हत्या का आरोप

पुलिस का कहना है कि मोहित भाटी के हत्याकांड में कुछ लोगो का पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
Read more: बीजेपी नेता के रिश्तेदार पर लगा सपा नेता के बेटे की हत्या का आरोप

नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी का डाटा चोरी, अमेरिकी नागरिक समेत दो पर FIR दर्ज

नोएडा सेक्टर दो स्थित मेंटिस कंसल्टेंसी सॉफ्टवेयर कंपनी के पदाधिकारी ने अमेरिकी नागरिक समेत दो लोगों पर कंपनी का गोपनीय डाटा चोरी करने का आरोप लगाया है।
Read more: नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी का डाटा चोरी, अमेरिकी नागरिक समेत दो पर FIR दर्ज

मेहनत, हिम्मत और लगन से मॉडलिंग में हासिल किया ‘गौरव’

गौरव की कल्पना थी बॉडी बिल्डिंग व मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की जिसे आज उन्होंने सच कर दिखाया है।
Read more: मेहनत, हिम्मत और लगन से मॉडलिंग में हासिल किया ‘गौरव’

शेल्टर होम की सुरक्षा में जुटी महिला चौकीदार

अंबिका पंडित
दिल्ली के नाइट शेल्टर में बहुत सी महिलाएं रात को शरण लेती हैं और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कुछ अन्य महिलाओं पर होती है। इस वक्त जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का जोर-शोर से प्रचार हो रहा है, दिल्ली की ये महिला चौकीदार अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रही हैं। इनमें से कई महिला गार्ड रात के वक्त अपने परिवार को छोड़कर ड्यूटी करते हैं ताकि दूसरी महिलाएं सुरक्षित रह सकें।

मुनिरका फ्लाइओवर के पास टिन शेड में रात के करीब 12 बजे तक आसरा लेनेवाले बेघर लोग सो चुके हैं, लेकिन गार्ड कमलेश मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर डटी हैं। कमलेश इसका भी ध्यान रखती हैं कि आसरा लेनेवालों में कोई बीमार या तनावग्रस्त तो नहीं है। हर थोड़ी देर के बाद वह गेट की भी चेकिंग करती रहती हैं। 40 साल की कमलेश सिंगल मदर हैं और उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कमलेश के 3 बच्चे हैं और वह जेएनयू के पास की झुग्गियों में रहते हैं। सुबह 6 बजे जब वह अपने घर लौटती हैं तो उनके तीनों बच्चे स्कूल जाने की तैयारी कर रहे होते हैं। कमलेश के लिए अपनी इस नौकरी में कोई ग्लैमर नहीं है और यह संघर्ष और मुश्किलों से भरी हुई है। कमलेश कहती हैं कि नाइट गार्ड की नौकरी करना कोई इतनी अच्छी बात नहीं है और न ही समाज की नजर में इसका कोई स्थान है। उन्होंने कहा, 'जब मैं लोगों को बताती हूं कि नाइट गार्ड की नौकरी करती हूं तो लोग मुझे देखकर अजीब मुंह बनाते हैं।'


कमलेश कहती हैं कि मैंने 1 दशक पहले 4,500 रुपये के साथ नौकरी शुरू की थी और मेरी 12 घंटे की ड्यूटी होती थी। आज मुझे 14 हजार रुपये मिलते हैं और मैं अपने 3 बच्चों की अच्छी तरह से परवरिश कर पा रही हूं। कमलेश जैसी ही कहानी समीना खातून की भी है जो 90 महिलाओं की रखवाली का काम एक शेल्टर होम में नाइट गार्ड के तौर पर करती हैं।

35 साल की समीना खातून के 6 बच्चे हैं और वह कहती हैं कि इस नौकरी की वजह से वह सम्मान के साथ अपने परिवार का पेट पाल रही हैं। समीना कहती हैं कि जिस शेल्टर होम की आज वह रखवाली कर रही हैं उसमें कभी वह अपने बच्चों के साथ शरण के लिए आई थीं। समीना ने बताया, इस नौकरी की वजह से अब मैं और मेरे पति किराए के कमरे पर परिवार के साथ रह रहे हैं और हमारे सारे बच्चे स्कूल जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शेल्टर होम की सुरक्षा में जुटी महिला चौकीदार

लोकसभा चुनाव से तय होगी दिल्ली की सियासत, जीतने वाली पार्टी को मिल सकता है ये फायदा

लोकसभा चुनाव दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
Read more: लोकसभा चुनाव से तय होगी दिल्ली की सियासत, जीतने वाली पार्टी को मिल सकता है ये फायदा

2 लापता दोस्तों की लाश मिलने से सनसनी

गंगा-गोदावरी से बुरी हालत में है यमुना नदी

9 साल में मार्च का सबसे गर्म दिन, पारा 39.2 डिग्री पर पहुंचा

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के लोग अब गर्मी और चढ़ते पारे से परेशान हो रहे हैं। शनिवार को पारा 39.2 डिग्री तक पहुंच गया और यह पिछले 9 साल में मार्च का सबसे गर्म दिन था। इससे पहले 2010 में 22 मार्च को 39.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया था। शनिवार की शाम दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बरसात के बाद भी गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिली।

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार की शाम को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रेकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि दबाव के कारण अगले 24 घंटे में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।

पढ़ें:राजधानी में अचानक बदला मौसम, कुछ जगहों पर बारिश


एक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया, 'पिछले 9 साल में यह (शनिवार) सबसे गर्म दिन रहा। अब तक मार्च में रेकॉर्ड किया गया सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री रहा है। हालांकि, रविवार को बारिश के बाद तापमान घटकर 36 डिग्री तक आने का अनुमान है।' 2018 में मार्च में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और 2017 में 38.3 डिग्री दर्ज किया गया था।

शनिवार को अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक था और यह 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, लोगों को गर्मी से अभी आनेवाले कुछ दिनों में राहत नहीं मिलने जा रही है। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शाम के समय हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन यह बूंदा-बांदी नाम मात्र की ही थी। हम आनेवाले दिनों में अभी बारिश की उम्मीद नहीं कर रहे है।'

दिल्ली की हवा में आद्रता अधिक होने के कारण हवा की गुणवत्ता को भी खराब की श्रेणी में रेकॉर्ड किया गया है। सफर का कहना है कि अगले 2 दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज होगा। रविवार के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 9 साल में मार्च का सबसे गर्म दिन, पारा 39.2 डिग्री पर पहुंचा

फर्जी डॉक्टर ने की सर्जरी, मरीज की मौत पर हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली
पुलिस ने ऐसे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को एमबीबीएस-एमडी बताकर एक महिला का गलत ऑपरेशन कर दिया था, जिससे महिला की मौत हो गई। डॉ.नीरज कुमार नाम के इस कथित डॉक्टर का बदरपुर में क्लिनिक था। वह अपोलो और जेपी हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने का दावा करता था। पत्नी को भी एम्स में कार्यरत बताता था। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था।

बदरपुर निवासी अमित कुमार ने एफआईआर में बताया कि पत्नी नीलम (32) की पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल में काम करने वाले परिचित संजय कुमार से बात की। उसने सस्ते में इलाज की बात कह एक महिला का नंबर दिया, जिसने नीरज का पता बताया। अमित पत्नी को लेकर नीरज हेल्थकेयर गए, जहां 6 फरवरी को सर्जरी के दौरान नीलम की हालत बिगड़ गई। दो दिन बाद में नीलम ने जीबी पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ऐसे जानें डॉक्टर असली या फर्जी
दिल्ली के डॉक्टर के बारे में जानने के लिए उसके क्लिनिक जाएं। डॉक्टर फर्जी नहीं है तो वहां दिल्ली मेडिकल काउंसिल का सर्टिफिकेट टंगा मिलेगा, जिसमें उसकी डिटेल्स होंगी। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सेक्रेटरी डॉ. गिरीश त्यागी ने बताया, काउंसिल की वेबसाइट से भी डॉक्टर का पता लगाया जा सकता है। वह रजिस्टर्ड होगा तो उसका नाम साइट पर होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फर्जी डॉक्टर ने की सर्जरी, मरीज की मौत पर हुआ गिरफ्तार

तिवारी आएं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दें: केजरी

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के रुख की आलोचना की और कहा कि वोट मांगने के लिए आने पर लोगों को उन्हें अपने घरों से बाहर निकाल देना चाहिए। जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि तिवारी लोगों को बता रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता।

जनसभा में केजरीवाल ने कहा, ‘जब वह वोट मांगने के लिए आएं तो उन्हें अपने घरों से बाहर निकाल दीजिए क्योंकि अब वह कह रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता।’ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। वह बोले कि कि सबसे खराब चीज जो उन्होंने की, वह हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करना।

केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने देश का सांप्रदायिक सद्भाव खराब कर दिया। सदियों से हम सुनते आ रहे हैं कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई (आपस में हैं) भाई-भाई हैं लेकिन मोदी ने हिंदुओं को मुस्लिमों के खिलाफ करके, सब बिगाड़ दिया।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तिवारी आएं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दें: केजरी

फौज में पुजारी की जॉब का झांसा, ठगे 5 लाख

बीजेपी में सपना चौधरी की एंट्री कब? यह बोले मनोज तिवारी

15 का फोन 7 हजार में, लालच में गंवाए 33400

मामूली कहासुनी में युवक पर चाकू से वार, मौत

नई दिल्ली
स्कूटर सवार हमलावरों ने एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात रोहिणी सेक्टर-3 इलाके में हुई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय वरदान (19) के रूप में हुई है। घटना के वक्त वरदान का दोस्त मौके पर मौजूद था। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में लड़के को परिवारवाले नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रोहिणी साउथ थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे अभी वजह साफ नहीं है। लेकिन जिस तरह के सुराग हाथ लगे हैं, उससे पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, वरदान परिवार समेत विजय विहार में रहता था। वह अपने मामा के प्रॉपर्टी डीलिंग के दफ्तर में बैठता था। वह शुक्रवार को अपने दोस्त विनय के साथ एक अन्य दोस्त से मिलने के लिए रोहिणी सेक्टर-तीन में गया था। सुबह करीब 10.30 बजे वह उसके घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच स्कूटी सवार दो युवक वहां आए और उनसे कहासुनी करने लगे। विरोध करने पर एक युवक ने चाकू निकाल लिया और वरदान पर चाकू से कई वार किए।

वरदान पर हमला होता देख उसका दोस्त विनय उसे बचाने आया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारने की धमकी देकर पीछे हटा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस वरदान को बाबा साहब आंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर सभी एंगल से छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मामूली कहासुनी में युवक पर चाकू से वार, मौत

कार्यकर्ताओं को जोड़ने कांग्रेस का रेफरल सिस्टम

नई दिल्ली
दिल्ली कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने शक्ति ऐप पर सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए रेफरल प्रणाली शुरू की है, जिसमें सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले नेताओं या कार्यकर्ताओं को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सम्मानित करेंगे। फिलहाल दिल्ली कांग्रेस के 52 हजार नेता और कार्यकर्ता ऐप के सदस्य हैं, जिसके जरिए वह पार्टी आलाकमान से जुड़े हुए हैं।

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ऐप के समन्वयक नरेन्द्र नाथ ने कहा, 'इस महीने की शुरुआत में शुरू की गई रेफरल प्रणाली का मकसद दिल्ली कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को शक्ति ऐप पर लाना है।'

उन्होंने कहा, 'हर रेफरल पर 10 अंक मिलेंगे और सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले पार्टी के तीन नेताओं या कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सम्मानित करेंगे।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कार्यकर्ताओं को जोड़ने कांग्रेस का रेफरल सिस्टम

अचानक बदला मौसम, कुछ जगहों पर बारिश

नई दिल्ली
राजधानी में शनिवार शाम 5 बजे से मौसम में अचानक बदलाव हुए और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली जिसने मार्च में ही प्रचंड रूप धारण कर लिया है। अधिकतम तापमान ने 2010 के रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह सामान्य से 7 डिग्री अधिक 39.2 डिग्री तक पहुंच गया।

उधर, पश्चिमी विक्षोभ के कारण शाम से ही दिल्ली के मौसम में बदलाव हुए। पहले बादल छाए और फिर कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह सुहावनी रहेगी, लेकिन दोपहर में गर्मी रहेगी। 2 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन उसके बाद गर्मी फिर से विकराल रूप धारण करेगा। 3 से 5 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के स्तर पर आ जाएगा। न्यूनतम तापमान भी इस दौरान 20 डिग्री के आसपास रहेगा।

वीकेंड पर दोपहर को लोग गर्मी की वजह से घरों में ही रहे। अधिकतम ही नहीं न्यूनतम तापमान भी शनिवार को 20 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अचानक बदला मौसम, कुछ जगहों पर बारिश

कांग्रेस ने EC से आप के खिलाफ की शिकायत

नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कानून व मानव अधिकार विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान वकीलों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को पत्र लिखकर यह कह रहे हैं कि कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी को हराने में सक्षम नहीं है और वे आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार को ही वोट दें।

वकीलों का आरोप था कि मुख्यमंत्री अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसा करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद यह पत्र भेजना शुरू किया गया है। इन पत्रों में छापने वाले प्रिंटर का नाम है और न ही कितनी प्रतियां छापी गई हैं, इसकी कोई जानकारी है।

आरोप में कहा गया है कि बड़ी संख्या में ऐसे लेटर दिल्लीवासियों को भेजे जा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव आयोग से कोई मंजूरी भी नहीं ली है। पत्रों में तारीख का भी जिक्र नहीं है। वकीलों का आरोप है कि यह कार्यवाही पूरी तरह से असंवैधानिक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कांग्रेस ने EC से आप के खिलाफ की शिकायत

गला घोंटकर चार लोगों को लूटा, तीसरी आंख ने भेजा जेल

गला घोंटकर लूटपाट करने वाले गिरोह का फर्श बाजार पुलिस ने पर्दाफाश कर दो बदमाशों को दबोचा है। आरोपितों की पहचान गौरव (22) निवासी विश्वास नगर और गौरव (23) निवासी डीएलएफ साहिबाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों ने फर्श बाजार इलाके में एक ही दिन में चार लोगों को शिकार बनाया था। इसमें एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके आधार पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर दबोच लिया।
Read more: गला घोंटकर चार लोगों को लूटा, तीसरी आंख ने भेजा जेल

कर्मचारी से नकदी सहित 9.5 लाख के जेवर लूटे

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जेवर कारोबारी के फिल्ड ब्वॉय से 9.5 लाख की नकदी और जेवरात लूटे जाने का मामला सामने आया था। घटना शुक्रवार शाम की है। पीड़ित जेवरात और नकदी लेकर वापल लौट रहे थे। तभी स्कूटी सवार हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।
Read more: कर्मचारी से नकदी सहित 9.5 लाख के जेवर लूटे

गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, आठ सालों में सबसे गर्म रहा शनिवार

मार्च माह में ही दिल्ली की गर्मी ने दिल्ली वासियों का पसीना निकालना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि राजधानी में शनिवार यानि 30 मार्च का दिन इस सीजन का ही नहीं बल्कि बीते आठ सालों का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि शाम को धूल भरी हवा चलने के साथ कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन उससे तापमान में कोई कमी नहीं आई।
Read more: गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, आठ सालों में सबसे गर्म रहा शनिवार

कार ठीक से चलाने को कहा तो चलाई गोलियां

छोटी-छोटी बातों पर लोग अपना आपा खोते जा रहे हैं। इसके उदाहरण मानसरोवर पार्क और दयालुपर इलाके में सामने आए। मानसरोवर पार्क इलाके में कार ठीक से चलाने के लिए कहने पर गुस्से में आए युवक ने हवा में दो राउंड गोलियां चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नही। वहीं दयालपुर इलाके में कार ठीक से चलाने के लिए कहने पर चालक ने छात्र का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ितों मनीष शर्मा और निर्मल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
Read more: कार ठीक से चलाने को कहा तो चलाई गोलियां

आप ने भाजपा पर फिर लगाया झूठ बोलने का आरोप

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्णराज्य के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जब से आप ने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का आंदोलन शुरू किया है तभी से भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है।
Read more: आप ने भाजपा पर फिर लगाया झूठ बोलने का आरोप

गाजियाबादः डबल मर्डर केस का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक ASI ने की थी हत्या

साईं मंदिर में 25 मार्च की सुबह करीब आठ बजे प्रेमी युगल अन्नू चौहान (26) व प्रीति (32) की हत्या दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक एएसआइ ने की थी।
Read more: गाजियाबादः डबल मर्डर केस का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक ASI ने की थी हत्या

म्यूनिख में भारतीय की चाकू मारकर हत्या, लोगों ने सुषमा स्‍वराज से पूछा सवाल

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया कि म्यूनिख के निकट हुए इस हमले में पति प्रशांत बासारूर की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी स्मिता घायल हो गई हैं।
Read more: म्यूनिख में भारतीय की चाकू मारकर हत्या, लोगों ने सुषमा स्‍वराज से पूछा सवाल

सभापुर में अवैध रूप से चल रहे गोदामों पर कार्रवाई के निर्देश

सभापुर गांव में चल रहे अवैध कबाड़ के गोदामों पर एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इन गोदामों में एनीजीटी के नियमों का उल्लघंन करते हुए कबाड़ जलाने का मामला सामने आया है। इस कारण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ गया है। दिन-रात गोदामों में तार जला उससे कॉपर निकालकर बेचने का कारोबार चल रहा है।
Read more: सभापुर में अवैध रूप से चल रहे गोदामों पर कार्रवाई के निर्देश

ठक-ठक गिरोह का सरगना गिरफ्तार

दिल्ली में ठक-ठक गिरोह का आतंक भी कम नहीं है। तकरीबन रोज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक ठक-ठक गिरोह के शिकार होते हैं। गिरोह किसी न किसी बहाने वाहन चालकों के ध्यान बंटा कर उनके डेसबोर्ड पर रखे पर्स व मोबाइल अथवा सीट पर रखे अन्य
Read more: ठक-ठक गिरोह का सरगना गिरफ्तार

कांग्रेस ने खोला केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा, चुनाव आयोग से की ये शिकायत

कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Read more: कांग्रेस ने खोला केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा, चुनाव आयोग से की ये शिकायत

कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ दी शिकायत

नई दिल्ली 30 मार्च 2019 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कानून एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार के नेतृत्व में एक वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग करके लगातार चुनाव आचार संहिता के उलघंन कर रहे हैं इसी को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Read more: कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ दी शिकायत

विशेष ट्रेनों से गर्मी का सफर होगा आसान

होली के बाद अब गर्मी के दिनों में रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को संभालना रेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। इसे ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनें घोषित की जा रही हैं। उत्तर रेलवे ने आठ जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जिसमें से चार जोड़ी दिल्ली से चलेंगी।
Read more: विशेष ट्रेनों से गर्मी का सफर होगा आसान

दिल्ली- NCR के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, फरीदाबाद में धूल भरी आंधी

दिल्ली- NCR में अगले एक घंटे मुश्किल भरे हो सकते हैं। यहां पर शनिवार शाम को हल्की बूंदाबादी हो सकती है।
Read more: दिल्ली- NCR के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, फरीदाबाद में धूल भरी आंधी

फरीदाबाद को हरा-भरा करेगा सीवर का पानी, एनटीपीसी ने लगाया ट्रीटमेंट प्लांट

एनटीपीसी मुजैड़ी ने अपने संस्थान में बनाई गई आवासीय कॉलोनी में रोजमर्रा के काम-काज में उपयोग होने वाले और सीवरेज के पानी को शुद्ध करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है।
Read more: फरीदाबाद को हरा-भरा करेगा सीवर का पानी, एनटीपीसी ने लगाया ट्रीटमेंट प्लांट

अश्लील फोटो खींच छात्रा को करता था ब्लैकमेल, परिजनों ने किया पुलिस के हवाले

पुलिस ने छात्रा को नशीला पदार्थ देकर अश्लील फोटो क्लिक करने और ब्लैकमेल करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Read more: अश्लील फोटो खींच छात्रा को करता था ब्लैकमेल, परिजनों ने किया पुलिस के हवाले

गौतमबुद्ध नगरः बिसाहड़ा गांव में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसाहड़ा गांव के राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज में रैली को संबोधित करेंगे।
Read more: गौतमबुद्ध नगरः बिसाहड़ा गांव में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी

टिकटॉक पर तमंचा लहराया तो पहुंचा जेल

नवीन निश्चल, नई दिल्ली
नेकी कर दरिया में डाल की तर्ज पर कुछ भी लिखकर फेसबुक ट्विटर पर डालना पुरानी बात हो गई है। अब लोग कुछ भी करते हुए विडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया में चली रही ऐप्लिकेशंस पर डाल रहे हैं। ऐसी ही एक ऐप टिकटॉक पर मशहूर होने के लिए खुद को हनी सिंह के फैन बताने वाले सलीम उर्फ शहजादा ने तमंचा लहराते हुए विडियो बनाया और टिकटॉक पर डाल दिया। लेकिन पुलिस भी ऐसे विडियो देखती है। द्वारका पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने उसे और उसके दोस्त दोनों को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया।

डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने बताया, उत्तम नगर में रहने वाला शहजादा नाम का यह युवक पिछले साल भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। विकासपुरी में रहने वाला उसका दोस्त मोनू उर्फ आकाश भी विडियो में उसके साथ था। दसवीं पास शहजादा अच्छे कपड़े पहनने, महंगी शराब और सिगरेट का शौकीन है। हनी सिंह के गानों पर टिकटॉक बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। उसे पता था कि आजकल ऐसे ऐप चल रहे हैं तो इन पर आकर वह कम समय में इलाके में अपनी धाक जमा सकता है। ताजा विडियो में उसने पिस्टल लहराकर वीडियो बनाया। उसके ऐसे विडियो पर लाइक आ रहे थे इसलिए उसे इसका चस्का लग गया। लेकिन तभी यह विडियो पुलिस के हाथ लग गया।

एसीपी ऑपरेशन राजेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर विपिन गार्डन में उन्हें पकड़ा। डीसीपी के मुताबिक, वह हथियार के साथ किसी से मिलने जा रहा था। तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल और कारतूस मिले। दोनों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन भाग नहीं पाए।

पुलिस के मुताबिक यह लड़का गौरी गैंग से ताल्लुक रखता है और दूसरे लड़कों को भी गैंग में शामिल करने के लिए अप्रोच करता है। उसे लगता है कि ऐसा करके वह गैंग में बड़े भाई जैसा बना रहेगा और टशन जमाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: टिकटॉक पर तमंचा लहराया तो पहुंचा जेल

NDMC की 25 सड़कें इस बार चमक जाएंगी?

नई दिल्ली
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) अपने एरिया की 25 सड़कों को ठीक करने का काम जल्द ही दोबारा शुरू करवाने जा रही है। यह काम सड़कों के पुन: सतहीकरण का होगा। इसे हॉट मिक्स तकनीक से किया जाएगा। हालांकि, इस काम को पिछले साल तक पूरा हो जाना था, लेकिन सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीआरआरआई) द्वारा किए जा रहे सर्वे की वजह से यह काम टल गया। एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इन सड़कों को लेकर सीआरआरआई से एक सर्वे करवाया गया था, जिसमें तय समय से कुछ वक्त की देरी हो गई थी, जिसके चलते काम 2019-20 पर टल गया।

सर्वे में यह पता लगाया जाना था कि जिन 25 सड़कों के पुन: सतहीकरण का कार्य किया जाना है, वहां से रोजाना कितनी गाड़ियां निकलती हैं। सड़क के पुन: सतहीकरण के कार्य के चलते ट्रैफिक पर कितना असर पड़ेगा, रोजाना के आने-जाने वाले वाहनों से सड़कों पर कितना जोर पड़ता है और क्या हॉट मिक्स तकनीक यहां टिक पाएगी। यह सब चीजें सर्वे का हिस्सा थी, लेकिन इसमें कुछ देरी हो गई।

इसमें ना सिर्फ एनडीएमसी एरिया की सड़कों बल्कि लेन और उपलेन का भी सर्वे शामिल था। सड़कों के साथ इनका भी निर्माण किया जाना है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन 25 सड़कों से पहले पिछले साल 9 सड़कों का पुन: सतहीकरण का काम किया जा चुका है। इसमें आउटर सर्कल, इनर सर्कल और कनॉट प्लेस रेडियल का काम किया गया था। अब एरिया की अन्य 25 सड़कों का काम किया जा रहा है। अलग-अलग भागों में डिवाइड करके सड़कों का काम किया जा रहा है ताकि ट्रैफिक सही ढंग से चलता रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC की 25 सड़कें इस बार चमक जाएंगी?

Money Laundering Case: कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की 120 करोड़ की संपत्ति जब्त

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे में गिरफ्तार कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की 120 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने जब्त की है।
Read more: Money Laundering Case: कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की 120 करोड़ की संपत्ति जब्त

तंगहाल जिंदगी, फिर भी दिल्ली पाक शरणार्थियों का घर

अनम अजमल, नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में पाकिस्तान से भारत आए कुछ शरणार्थियों का अब घर है। भारतीयता की मिली यह नई पहचान भर ही उनके लिए बड़ी राहत है और इन परिवारों के रिहायशी इलाके में तिरंगा भी लहराता दिख जाता है। अपनी धार्मिक पहचान के कारण इन परिवारों को पाकिस्तान छोड़कर भारत आना पड़ा।

शरणार्थी परिवार जी रहे तंगहाली में

3.2 एकड़ के क्षेत्र में 110 पाकिस्तानी हिंदू परिवारों ने आसरा ले रखा है। इनमें 720 लोग हैं जिनमें से 180 बच्चे हैं और 240 महिलाएं। एक खाली जमीन के सामने यह इलाका 2013 में उस वक्त आबाद हुआ था जब तीर्थ के लिए आए 20 हिंदू परिवारों को आखिरकार आजादी मिली और उन्होंने यहीं रहने का फैसला किया। हालांकि, भारत में आजादी के साथ रहने का यह फैसला इतना आसान नहीं है क्योंकि मिट्टी के बने इन घरों में रहनेवाले लोगों को अभी तक बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिली हैं। इस इलाके में स्वच्छता की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही है। पाकिस्तान से भारत आए ये सभी शरणार्थी खेतिहर मजदूर थे और इन्हें कोई और काम नहीं मिल सकता जिसके कारण बेरोजगारी इनकी बड़ी समस्या है।


पाक से आए हिंदुओं के लिए दिल्ली ही अब घर

जिंदगी की इन कठिनाइयों के बाद भी इन लोगों के लिए दिल्ली घर है। 55 साल के राडू कहते हैं कि दिल्ली अब उनके लिए घर की तरह है। उनका कहना है पाकिस्तान से आए शरणार्थियों का इस जगह से पुराना रिश्ता जैसा लगने लगा है। दिल्ली की 2 बस्तियों को ठिकाना बनानेवाले हर परिवार की अपनी कहानी है।

'पाकिस्तान में था डर का माहौल'
धरमू मास्टर पेशे से दर्जी हैं और 2017 में वह यहां आए। धरमू कहते हैं कि पत्नी और 3 बच्चों के साथ मैं यहां दिल्ली आया। उन्होंने बताया, '2017 में हमें हरिद्वार जाने के लिए वीजा मिला था, लेकिन घर से निकलते वक्त हम जानते थे कि अब कभी वापस लौटकर नहीं आएंगे। पाकिस्तान में हमारा अपना बिजनस था, लेकिन हमें लगातार पड़ोसी परेशान करते थे। हम पर कभी भी हमला कर दिया जाता था और हम डर के माहौल में रहते थे।' धरमू कहते हैं कि मैं यहां अब जम रहा हूं और मेरे तीनों बच्चे स्कूल जाते हैं। धरमू की बड़ी बेटी ने हाल ही में छठी क्लास की परीक्षा पास की है।

आशुतोष जोशी इन पाकिस्तानी शरणार्थियों के लिए क्राउडफंडिंग का काम कर रहे हैं। फंडिंग के जरिए मिलनेवाली रकम से इन परिवारों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने का काम कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तंगहाल जिंदगी, फिर भी दिल्ली पाक शरणार्थियों का घर

योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद में करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह के समर्थन में लोगों से वोट मांगेंगे।
Read more: योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद में करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

Agustawestland Case: सुशेन मोहन गुप्ता की कस्टडी चार दिन और बढ़ाई गई

अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में गिरफ्तार बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता की कस्टडी चार दिन और बढ़ा दिया गया है।
Read more: Agustawestland Case: सुशेन मोहन गुप्ता की कस्टडी चार दिन और बढ़ाई गई

इस शख्स ने बतौर चुनाव आयुक्त कराया था देश में पहला लोकसभा चुनाव, पढ़िए- यह रोचक स्टोरी

वर्ष 1899 में पैदा हुए सुकुमार सेन ने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज और लंदन विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। उन्हें लंदन विश्वविद्यालय में गणित विषय में स्वर्ण पदक मिला।
Read more: इस शख्स ने बतौर चुनाव आयुक्त कराया था देश में पहला लोकसभा चुनाव, पढ़िए- यह रोचक स्टोरी

दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी का कट सकता है टिकट, आलाकमान तक पहुंची शिकायत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कई महिला पार्षदों ने दिल्ली प्रभारी सीताराम से मुलाकात कर रमेश बिधूड़ी को टिकट दिए जाने भारी विरोध किया है।
Read more: दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी का कट सकता है टिकट, आलाकमान तक पहुंची शिकायत

हरियाणाः रेवाड़ी में पानी निकासी को लेकर दो परिवारों में झगड़ा, सगे भाइयों की मौत

दोनों परिवार के सदस्यों के बीच लाठी-डंडों के साथ चाकू भी चले। इस खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई जबकि एक महिला समेत लोग घायल हो गए।
Read more: हरियाणाः रेवाड़ी में पानी निकासी को लेकर दो परिवारों में झगड़ा, सगे भाइयों की मौत

एम्स में दिखाना है तो लगो लाइन में, ऑनलाइन सिस्टम फेल

दिल्ली : जौनापुर इलाके में स्थित गोदाम में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

दिल्‍ली के जौनापुर इलाके में स्थित गोदाम में आग लगने की खबर है। सूचना पर दमकल की पांच से अधिक गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने में जुट गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
Read more: दिल्ली : जौनापुर इलाके में स्थित गोदाम में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Friday, March 29, 2019

देश के पहले लोकसभा चुनाव में बाहरी दिल्ली सीट से जीता था यह 'गांधी'

देश के पहले लोकसभा चुनाव में बाहरी दिल्ली सीट से एक ऐसे शख्स निवार्चित हुए थे जिसे सब दिल्ली का ‘गांधी’ कहते थे। उनका नाम था सीके नायर।
Read more: देश के पहले लोकसभा चुनाव में बाहरी दिल्ली सीट से जीता था यह 'गांधी'

प्रचंड गर्मी के बाद आज हो सकती है हल्की बारिश

नई दिल्ली
दिल्ली में शनिवार सुबह मौसम गर्म रहा और अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिन में आंशिक बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि शुक्रवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन था।

पढ़ें: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, पारा 36 के पार

शुक्रवार को गर्मी इतनी बढ़ गई कि यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। तापमान बढ़कर 36.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 18.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश की संभावना है। अगर आज की बारिश से तापमान में कुछ कमी दर्ज होती है तो लोगों को शुक्रवार की प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रचंड गर्मी के बाद आज हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के लिए DMRC कर रही तैयारी

नई दिल्ली
मेट्रो के फेज-4 में डीएमआरसी पहली बार एक ऐसी चुनौती का सामना करने जा रही है, जो अब तक उसके सामने नहीं आई थी। यह चुनौती है खर्चे कम करने, ज्यादा से ज्यादा बचत करने और फंड के अधिकतम और सर्वोत्तम इस्तेमाल की। इसे देखते हुए डीएमआरसी फेज-4 की लाइनों के निर्माण से लेकर उनके परिचालन तक में कुछ नए प्रयोग करने वाली है, ताकि कम खर्च में ज्यादा काम हो सके।

असल में दिल्ली मेट्रो के फेज-4 की तीन लाइनों को भले ही केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई हो, लेकिन इसके लिए डीएमआरसी ने सरकार के समक्ष फंडिंग का जो प्रस्ताव रखा था, उसमें सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत प्रॉजेक्ट कॉस्ट में 10 से 15 प्रतिशत तक की कटौती गई है। उधर दिल्ली सरकार ने भी मेट्रो के ऑपरेशनल लॉस को आधा-आधा वहन करने की शर्त रखकर प्रस्ताव पास किया था। ऐसे में डीएमआरसी के सामने न केवल ऑपरेशनल लॉस कम रखने की चुनौती होगी, बल्कि नई लाइनों के निर्माण और परिचालन में खर्च को कम से कम रखने पर भी खासा जोर दिया जाएगा। इसके लिए डीएमआरसी कुछ उपायों पर विचार कर रही है।

पढ़ें: एक ही खंभे पर मेट्रो और फ्लाइओवर, उपर ट्रेन नीचे गाड़ियां चलेंगी

फेज-4 में DMRC नहीं खरीदेगी कोच

मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार, फेज-4 में डीएमआरसी खुद नए कोच खरीदकर ट्रेनों का परिचालन करने के बजाय मेट्रो ट्रेनें लीज पर लेने और उन्हें चलाने वाले ऑपरेटर भी दूसरी कंपनियों से हायर करने पर विचार कर रही है। इससे मेंटनेंस पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फेयर कलेक्शन सिस्टम, टोकन डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम समेत कुछ अन्य सेवाओं के लिए भी डीएमआरसी प्राइवेट कंपनियों के साथ काम करेगी, जिससे मैनपावर मैनेजमेंट में होने वाले खर्चों में कमी लाई जा सकेगी। डीएमआरसी पहले से ऑपरेशनल कुछ लाइनों पर भी प्राइवेट पार्टी से मैनपावर लेने के बारे में सोच रही है।

चेन्नै मेट्रो में सफलतापूर्वक चलरहा यह सिस्टम
मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, चेन्नै मेट्रो में सफलतापूर्वक यह सिस्टम चल रहा है और दिल्ली मेट्रो में भी इसे लागू करने की तैयारी चल रही है। दिल्ली मेट्रो में ट्रेन ऑपरेटर्स की तरक्की का दायरा बेहद सीमित है, ऐसे में जब बाहर से दूसरे ऑपरेटर आ जाएंगे, तो वर्तमान ऑपरेटरों के लिए न केवल प्रमोशन का दायरा बढ़ जाएगा, बल्कि मेट्रो की दूसरी सेवाओं में उनके अनुभव का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।

इसके अलावा डीएमआरसी आर्थिक बचत को सुनिश्चित करने के लिए फेज-4 के स्टेशनों की डिजाइंस में भी कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रही है। इसके तहत स्टेशनों की लंबाई को कुछ कम रखा जा सकता है और स्टेशन एरिया को भी पहले के मुकाबले कुछ छोटा रखा जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के लिए DMRC कर रही तैयारी

होटलों को लाइसेंस के लिए अब कॉमन प्लैटफॉर्म

नई दिल्ली
होटल, रेस्तरां और गेस्ट हाउस को लाइसेंस जारी करने की नई प्रक्रिया तय की जा रही है। गुरुवार को इस संबध में गृह सचिव की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमिटी ने एमसीडी, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई। इसमें फैसला किया गया कि रेस्तरां, होटल और गेस्ट हाउस मालिकों को अलग-अलग एजेंसियों से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। लाइसेंस जारी करने के लिए एक कॉमन प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा। इस पर आए आवेदनों को अलग-अलग एजेंसियां मंजूरी देंगी। लाइसेंस जारी करने से पहले मौके का मुआयना सभी एजेंसियां एकसाथ करेंगी।

मीटिंग में शामिल एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार, फरवरी में अर्पित होटल में आग लग गई थी, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी। दिल्ली में दोबारा ऐसा हादसा न हो, इसके लिए अब एक नई प्रक्रिया बनाई जा रही है। इसके तहत होटल मालिकों को एक ही लाइसेंस मिलेगा। इसके अलावा लाइसेंस जारी करने से पहले प्रॉपर्टी की चेकिंग भी सभी एजेंसियां एकसाथ कर सकेंगी।

अभी लाइसेंस जारी करने की जो प्रक्रिया है, उसके मुताबिक किसी को लाइसेंस लेना है तो उसे एमसीडी, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस तीनों से अलग-अलग लाइसेंस लेना पड़ता है। तीनों एजेंसियां अपनी सहूलियत के अनुसार, अलग-अलग समय में प्रॉपर्टी की जांच करती हैं। इससे लाइसेंस जारी करने में एजेंसियों के बीच तालमेल नहीं रहता। इन दिक्कतों को खत्म करने और होटल मालिकों की सहूलियत के लिए अब यह विचार किया गया है कि लाइसेंस जारी करने के लिए एक कॉमन प्लैटफॉर्म बनाया जाए। इसी कॉमन प्लैटफॉर्म पर होटल, गेस्ट हाउस और रेस्तरां खोलने के लिए लोग आवेदन करेंगे। कॉमन प्लैटफॉर्म बनाने के लिए नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) वेबसाइट डिजाइन करेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: होटलों को लाइसेंस के लिए अब कॉमन प्लैटफॉर्म

संदिग्ध हालात में युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, हादसे के बाद से दोस्त हुए फरार

शनिवार सुबह करीब 9 बजे रवि होलिवाल ने दूसरे टावर में जाकर 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिस दूसरे टावर में जाकर रवि ने आत्महत्या की उसी टावर के फ्लैट में उसके कुछ दोस्त रहते थे।
Read more: संदिग्ध हालात में युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, हादसे के बाद से दोस्त हुए फरार

क्या कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में भी गरमाई सियासत

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआइ) के बिहार सचिव सत्य नारायण सिंह ने जानकारी दी है कि कन्हैया के लिए आम आदमी पार्टी संयोजक चुनाव प्रचार करेंगे।
Read more: क्या कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में भी गरमाई सियासत

Muzaffarpur Shelter Home Case: दिल्ली की साकेत कोर्ट में आरोपितों पर आज तय होंगे आरोप

पिछले साल जुलाई महीने में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी सहायता प्राप्त एक शेल्टर होम में 16 बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले ने सूबे सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
Read more: Muzaffarpur Shelter Home Case: दिल्ली की साकेत कोर्ट में आरोपितों पर आज तय होंगे आरोप

तिहाड़ में अरबपति कैदी पर जेलर हुए मेहरबान

गाड़ियों के लिए हो हम 2 हमारे 2 जैसी योजना: SC

अमित आनंद चौधरी, नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई। सर्वोच्च अदालत ने कारों की संख्या और प्रदूषण को देखते हुए कहा कि परिवार नियोजन की ही तरह गाड़ियों के लिए भी ऐसे किसी प्लान को लाने की जरूरत है। दिल्ली-एनसीआर में कारों की संख्या एक करोड़ से ऊपर हो चुकी है। प्रतिवर्ष गाड़ियों की संख्या में 7 लाख की वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने कहा कि गाड़ियों की संख्या निर्धारित करने के लिए परिवार नियोजन के 'हम दो हमारे दो' जैसे किसी कैंपेन की जरूरत है। इससे राजधानी में रहनेवाले लोगों पर बेहिसाब गाड़ी खरीदने की प्रवृत्ति पर रोक लग सकेगी।

दिल्ली को रहने लायक बनाने के लिए गाड़ियों की संख्या नियंत्रित करना होगा

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता ने दिल्ली के लोगों में अधिक संख्या में गाड़ी खरीदने पर चिंता जताई। गाड़ियों की इस बढ़ती हुई संख्या के कारण सड़कों पर भारी ट्रैफिक और प्रदूषण को लेकर भी सर्वोच्च अदालत ने चिंता जताई। बेंच ने कहा कि दिल्ली को रहने लायक स्थान बनाने के लिए कारों की संख्या और दूसरे वाहनों की संख्या को कम करना अनिवार्य है।

पार्किंग की समस्या से बिगड़ रहे लोगों के संबंध

बेंच ने पार्किंग की समस्या को लेकर होनेवाले झगड़ों पर भी टिप्पणी की। दो जजों की बेंच ने कहा, 'ऐसे घर जहां कमानेवालों की संख्या 2 या इससे अधिक है, वहां 1 से अधिक संख्या में कार होने में कोई बुराई नहीं है। इन दिनों एक ट्रेंड बन रहा है जब एक ही आदमी के पास 5 या इससे भी अधिक गाड़ियां हैं। पड़ोसियों के साथ संबंध इन दिनों कारों के कारण लगातार बिगड़ रहे हैं। बढ़ती हुई गाड़ियों की संख्या के कारण पार्किंग स्पेस को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं। क्या कारों के लिए हम कोई फैमिली प्लानिंग हम दो हमारे दो के तर्ज पर कोई नियम नहीं बना सकते हैं?'

सुप्रीम कोर्ट बजाज ऑटो की तरफ से दायर याचिका पर सुनावई करते हुए यह बात कही। सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो की खरीद पर कैप लगा रखा है और बजाज ऑटो ने इस रोक को खत्म करने के लिए सर्वोच्च अदालत में याचिका दी थी। बजाज ऑटो का तर्क है कि ऑटो से होनेवाला प्रदूषण तुलनात्मक रूप से कम होता है इसलिए कोर्ट को बिक्री पर लगी पाबंदी हटा देनी चाहिए। इसके साथ ही ऑटो की संख्या बढ़ने से लोगों के बीच पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का भी प्रयोग किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गाड़ियों के लिए हो हम 2 हमारे 2 जैसी योजना: SC

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने यूपी के होनहार छात्र अर्नव को दी 2 करोड़ रुपये की स्कॉरशिप

अर्नव को यह मुकाम अमेरिका के विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (एसएटी) पास करने के बाद हासिल हुआ। इसमें विश्वभर के 60 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था।
Read more: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने यूपी के होनहार छात्र अर्नव को दी 2 करोड़ रुपये की स्कॉरशिप

इस साल दिल्ली समेत पूरे भारत में पड़ेगी रिकॉर्ड गर्मी, सामने आ रही है ये बड़ी वजह

इस साल सर्दी ने जहां मार्च तक सताया वहीं गर्मी भी अब रुलाने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक जलवायु परिवर्तन की वजह से इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी।
Read more: इस साल दिल्ली समेत पूरे भारत में पड़ेगी रिकॉर्ड गर्मी, सामने आ रही है ये बड़ी वजह

अफगानिस्तान की हवा ने बिगाड़ा दिल्ली-NCR का प्रदूषण, जानिए- कैसे रहेगी गर्मी

केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक अगले एक दो दिनों तक वायु गुणवत्ता की हालत ऐसी बनी रह सकती है। रविवार के बाद से ही इसमें सुधार की संभावना है।
Read more: अफगानिस्तान की हवा ने बिगाड़ा दिल्ली-NCR का प्रदूषण, जानिए- कैसे रहेगी गर्मी

दिल्ली में जाम को लेकर चिंतित सुप्रीम कोर्ट, कहा- कारों के लिए भी हो परिवार नियोजन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक परिवार में पांच कमाने वाले लोगों के पास अलग-अलग कार होना तो समझ में आता है लेकिन एक ही व्यक्ति के नाम पर पांच कारें दुखद स्थिति है।
Read more: दिल्ली में जाम को लेकर चिंतित सुप्रीम कोर्ट, कहा- कारों के लिए भी हो परिवार नियोजन

'बीजेपी को बदनाम कर रहा चीनी ऐप, लगे बैन'

कप पर 'चौकीदार', हंगामे के बाद 1 लाख जुर्माना

नई दिल्ली
काठगोदाम शताब्दी के पैसेंजर्स को ‘मैं भी चौकीदार’ नारे वाले कप में चाय परोसने को लेकर बवाल हो गया। ट्विटर पर इस तरह के कप में चाय परोसने की तस्वीरें वायरल होने के बाद रेलवे ने फौरन ही इस तरह के सभी कपों को हटाने के साथ ही जांच के भी निर्देश दिए हैं। इस मामले में वेंडर पर रेलवे ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और सुपरवाइजर को भी जवाब तलब किया है। इससे पहले रेलवे टिकटों पर प्रधानमंत्री की कुछ योजनाओं और फिर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री की तस्वीर होने की वजह से हंगामा हो चुका है। इन दोनों ही मामलों में चुनाव आयोग संबंधित विभागों को पहले ही जवाब तलब कर चुका है।

इंडियन रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, यह मामला तब प्रकाश में आया, जब काठगोदाम शताब्दी के एक पैसेंजर ने इस तरह के कप में चाय परोसने वाला विडियो सोशल मीडिया पर डाला। यात्रियों को जिन कपों में चाय दी गई, उन पर एक ओर 'मैं भी चौकीदार' लिखा हुआ था, दूसरी ओर उस एनजीओ का नाम था, जिसने इसे जारी किया था। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला जानकारी में आते ही फौरन ही इन कपों को हटाने का निर्देश दिया गया है।


इस ट्रेन के पैंट्री इंचार्ज से जवाब तलब किया गया है और वेंडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि दरअसल, रेलवे पहले ही अपने सभी वेंडर्स को निर्देश दे चुका है कि वे किसी भी तरह का राजनीतिक विज्ञापन स्वीकार न करें। इन निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से ही वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कप पर 'चौकीदार', हंगामे के बाद 1 लाख जुर्माना

शवों की शिनाख्त में दिल्ली पुलिस का रिकॉर्ड खराब

राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली पुलिस भले ही हाईटेक होने का दंभ भरती हो लेकिन जमीनी हकीकत इससे कहीं दूर है। अज्ञात शवों के शिनाख्त करने में दिल्ली पुलिस का रिकॉर्ड बेहद खराब है। सूचना के अधिकार के तहत सामने आए आंकड़ों पर गौर करें तो गत पांच साल में दिल्ली में मिले अज्ञात शवों में से पुलिस महज 2 फीसद शवों की ही शिनाख्त कर सकी। यह एक गंभीर मामला है क्योंकि शवों की शिनाख्त नहीं होने के कारण सैकड़ों आपराधिक मामलों से आज तक
Read more: शवों की शिनाख्त में दिल्ली पुलिस का रिकॉर्ड खराब

सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, 36.9 डिग्री पर पहुंचा पारा

आज IPL मैच, आईटीओ समेत इन रास्तों से बचकर

मोदी पुलिस हमें दें, खुद पाकिस्तान को संभालें: केजरीवाल

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टियों ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कुछ नहीं किया और उन्हें बतौर प्रधानमंत्री चुनने पर दिल्ली के लोगों को कुछ नहीं मिलेगा। पाकिस्तान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी को दिल्ली पुलिस आप सरकार को देकर खुद पाक की तरफ ध्यान लगाना चाहिए।

पढें: 'बच्चों को चौकीदार बनाना है तो दें मोदी को वोट'

ओखला में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मोदी पर विभिन्न समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया और लोगों से उसे वापस लाने की 'गलती' न करने का आग्रह किया। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मोदी ने हमारे समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट कर दिया। उन्होंने लोगों के दिमाग में विष भर दिया। उन्हें वापस लाने की गलती न करें।'

'हमें दीजिए दिल्ली पुलिस'
उन्होंने कहा, 'हमें दिल्ली पुलिस को संभालने के लिए दें और आप (प्रधानमंत्री) पाकिस्तान का ख्याल रखें। आप पाकिस्तान को नहीं संभाल पा रहे हैं, आपसे कैसे उम्मीद की जा सकती है कि आप दिल्ली पुलिस को संभाल सकते हैं?' केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग बतौर आयकर 1.5 करोड़ रुपये देते हैं और उन्हें केंद्र से महज 325 करोड़ रुपये मिलते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मोदी पुलिस हमें दें, खुद पाकिस्तान को संभालें: केजरीवाल

दिल्ली: नाबालिग से रेप की कोशिश, आरोपी अरेस्ट

पांडव नगर
12 साल की नाबालिग से पड़ोसी के रिश्तेदार ने रेप की कोशिश की। लड़की के शोर मचाने से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत रेप की धाराओं में केस दर्ज कर 20 साल के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता परिवार के साथ पांडव नगर इलाके में रहती है। वह सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वह गुरुवार को पड़ोस के मकान में बच्चों के साथ खेल रही थी। आरोप है कि जब लड़की खेल रही थी, तब आरोपी उसे एक कमरे में ले गया और दरवाजा बंदकर जबरन छेड़खानी करने लगा। लड़की ने शोर मचा दिया। आरोपी के रिश्तेदारों ने गेट खुलवाया।

पीड़िता ने अपने घर जाकर परिजनों को पूरी कहानी बताई तो पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी पड़ोस के जिस घर में लड़की खेल रही थी, उनका रिश्तेदार है। वह इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए पांडव नगर में आया हुआ था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: नाबालिग से रेप की कोशिश, आरोपी अरेस्ट

आइजीआइ एयरपोर्ट पर चलेगी एयर ट्रेन

आगामी वर्षों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) से यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल में जाने के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। हवाई यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आइजीआइ पर एयर ट्रेन चलाए जाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत फिलहाल चार स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
Read more: आइजीआइ एयरपोर्ट पर चलेगी एयर ट्रेन