Friday, March 29, 2019

होटलों को लाइसेंस के लिए अब कॉमन प्लैटफॉर्म

नई दिल्ली
होटल, रेस्तरां और गेस्ट हाउस को लाइसेंस जारी करने की नई प्रक्रिया तय की जा रही है। गुरुवार को इस संबध में गृह सचिव की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमिटी ने एमसीडी, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई। इसमें फैसला किया गया कि रेस्तरां, होटल और गेस्ट हाउस मालिकों को अलग-अलग एजेंसियों से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। लाइसेंस जारी करने के लिए एक कॉमन प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा। इस पर आए आवेदनों को अलग-अलग एजेंसियां मंजूरी देंगी। लाइसेंस जारी करने से पहले मौके का मुआयना सभी एजेंसियां एकसाथ करेंगी।

मीटिंग में शामिल एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार, फरवरी में अर्पित होटल में आग लग गई थी, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी। दिल्ली में दोबारा ऐसा हादसा न हो, इसके लिए अब एक नई प्रक्रिया बनाई जा रही है। इसके तहत होटल मालिकों को एक ही लाइसेंस मिलेगा। इसके अलावा लाइसेंस जारी करने से पहले प्रॉपर्टी की चेकिंग भी सभी एजेंसियां एकसाथ कर सकेंगी।

अभी लाइसेंस जारी करने की जो प्रक्रिया है, उसके मुताबिक किसी को लाइसेंस लेना है तो उसे एमसीडी, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस तीनों से अलग-अलग लाइसेंस लेना पड़ता है। तीनों एजेंसियां अपनी सहूलियत के अनुसार, अलग-अलग समय में प्रॉपर्टी की जांच करती हैं। इससे लाइसेंस जारी करने में एजेंसियों के बीच तालमेल नहीं रहता। इन दिक्कतों को खत्म करने और होटल मालिकों की सहूलियत के लिए अब यह विचार किया गया है कि लाइसेंस जारी करने के लिए एक कॉमन प्लैटफॉर्म बनाया जाए। इसी कॉमन प्लैटफॉर्म पर होटल, गेस्ट हाउस और रेस्तरां खोलने के लिए लोग आवेदन करेंगे। कॉमन प्लैटफॉर्म बनाने के लिए नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) वेबसाइट डिजाइन करेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: होटलों को लाइसेंस के लिए अब कॉमन प्लैटफॉर्म