नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 84 लाख रुपये से अधिक की कीमत का सोना जब्त किया है। इनमें से एक हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया था और दूसरा बैंकॉक से टी-3 उतरा था।
कस्टम ने बताया कि राहुल पांडे नाम के शख्स से 58 लाख 61 हजार रुपये का सोना बरामद किया गया है। 23 साल का राहुल वेस्ट किदवई नगर का रहने वाला है। उसके पास से दो किलो सोने की बार बरामद की गई। वह बैंकॉक से टी-3 आया था। ग्रीन चैनल पार करने से पहले उसे पकड़ा गया। उसने अपने पास सोने के एक-एक किलोग्राम के 2 बिस्कुट को एक जगह छिपा दिया था।
कस्टम को उस पर शक हो गया था, इसलिए एक टीम पीछे थे। राहुल जब ग्रीन चैनल पार कर टी-3 से बाहर जाने वाला था, तब उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में पहले उसने सोना होने से इनकार किया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर 2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
राहुल पहले भी बैंकॉक से सोना ला चुका है। वह अब तक 91 लाख रुपये का सोना ला चुका था। दूसरे मामले में हॉन्गकॉन्ग से आईजीआई एयरपोर्ट आए यात्री के पास 26 लाख का सोना मिला। उसने सोने की चेन, लॉकेट और बेल्ट का बक्कल बनवाया था। उसे ग्रीन चैनल पार करने के बाद पकड़ा गया। शुरुआत में उसने कहा कि यह उसने पहले से बनवाए हैं, पूछताछ में आरोपी ने सच बता दिया।
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 84 लाख रुपये से अधिक की कीमत का सोना जब्त किया है। इनमें से एक हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया था और दूसरा बैंकॉक से टी-3 उतरा था।
कस्टम ने बताया कि राहुल पांडे नाम के शख्स से 58 लाख 61 हजार रुपये का सोना बरामद किया गया है। 23 साल का राहुल वेस्ट किदवई नगर का रहने वाला है। उसके पास से दो किलो सोने की बार बरामद की गई। वह बैंकॉक से टी-3 आया था। ग्रीन चैनल पार करने से पहले उसे पकड़ा गया। उसने अपने पास सोने के एक-एक किलोग्राम के 2 बिस्कुट को एक जगह छिपा दिया था।
कस्टम को उस पर शक हो गया था, इसलिए एक टीम पीछे थे। राहुल जब ग्रीन चैनल पार कर टी-3 से बाहर जाने वाला था, तब उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में पहले उसने सोना होने से इनकार किया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर 2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
राहुल पहले भी बैंकॉक से सोना ला चुका है। वह अब तक 91 लाख रुपये का सोना ला चुका था। दूसरे मामले में हॉन्गकॉन्ग से आईजीआई एयरपोर्ट आए यात्री के पास 26 लाख का सोना मिला। उसने सोने की चेन, लॉकेट और बेल्ट का बक्कल बनवाया था। उसे ग्रीन चैनल पार करने के बाद पकड़ा गया। शुरुआत में उसने कहा कि यह उसने पहले से बनवाए हैं, पूछताछ में आरोपी ने सच बता दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: IGI एयरपोर्ट पर 84 लाख के सोने के साथ 2 अरेस्ट