Saturday, March 30, 2019

9 साल में मार्च का सबसे गर्म दिन, पारा 39.2 डिग्री पर पहुंचा

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के लोग अब गर्मी और चढ़ते पारे से परेशान हो रहे हैं। शनिवार को पारा 39.2 डिग्री तक पहुंच गया और यह पिछले 9 साल में मार्च का सबसे गर्म दिन था। इससे पहले 2010 में 22 मार्च को 39.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया था। शनिवार की शाम दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बरसात के बाद भी गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिली।

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार की शाम को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रेकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि दबाव के कारण अगले 24 घंटे में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।

पढ़ें:राजधानी में अचानक बदला मौसम, कुछ जगहों पर बारिश


एक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया, 'पिछले 9 साल में यह (शनिवार) सबसे गर्म दिन रहा। अब तक मार्च में रेकॉर्ड किया गया सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री रहा है। हालांकि, रविवार को बारिश के बाद तापमान घटकर 36 डिग्री तक आने का अनुमान है।' 2018 में मार्च में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और 2017 में 38.3 डिग्री दर्ज किया गया था।

शनिवार को अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक था और यह 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, लोगों को गर्मी से अभी आनेवाले कुछ दिनों में राहत नहीं मिलने जा रही है। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शाम के समय हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन यह बूंदा-बांदी नाम मात्र की ही थी। हम आनेवाले दिनों में अभी बारिश की उम्मीद नहीं कर रहे है।'

दिल्ली की हवा में आद्रता अधिक होने के कारण हवा की गुणवत्ता को भी खराब की श्रेणी में रेकॉर्ड किया गया है। सफर का कहना है कि अगले 2 दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज होगा। रविवार के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 9 साल में मार्च का सबसे गर्म दिन, पारा 39.2 डिग्री पर पहुंचा