Saturday, March 30, 2019

कांग्रेस ने EC से आप के खिलाफ की शिकायत

नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कानून व मानव अधिकार विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान वकीलों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को पत्र लिखकर यह कह रहे हैं कि कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी को हराने में सक्षम नहीं है और वे आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार को ही वोट दें।

वकीलों का आरोप था कि मुख्यमंत्री अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसा करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद यह पत्र भेजना शुरू किया गया है। इन पत्रों में छापने वाले प्रिंटर का नाम है और न ही कितनी प्रतियां छापी गई हैं, इसकी कोई जानकारी है।

आरोप में कहा गया है कि बड़ी संख्या में ऐसे लेटर दिल्लीवासियों को भेजे जा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव आयोग से कोई मंजूरी भी नहीं ली है। पत्रों में तारीख का भी जिक्र नहीं है। वकीलों का आरोप है कि यह कार्यवाही पूरी तरह से असंवैधानिक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कांग्रेस ने EC से आप के खिलाफ की शिकायत