छोटी-छोटी बातों पर लोग अपना आपा खोते जा रहे हैं। इसके उदाहरण मानसरोवर पार्क और दयालुपर इलाके में सामने आए। मानसरोवर पार्क इलाके में कार ठीक से चलाने के लिए कहने पर गुस्से में आए युवक ने हवा में दो राउंड गोलियां चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नही। वहीं दयालपुर इलाके में कार ठीक से चलाने के लिए कहने पर चालक ने छात्र का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ितों मनीष शर्मा और निर्मल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
Read more: कार ठीक से चलाने को कहा तो चलाई गोलियां