Sunday, March 31, 2019

मेट्रो में नजर आईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

गुड़गांव
अक्सर सरकार के मंत्री और सांसद अपने वीआईपी ट्रीटमेंट की वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को अलग कारण से चर्चा में रहीं। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री ने गुड़गांव तक का सफर मेट्रो में किया। आसपास मौजूद यात्रियों के लिए भी यह देखना अचरज भरा था कि रक्षा मंत्री सामान्य यात्रियों की तरह सफर कर रही हैं।

रक्षा मंत्री मेट्रो सीट पर इतमीनान से सफर करती नजर आईं। मेट्रो में सफर के दौरान उन्होंने साथ बैठे यात्रियों से बातचीत भी की। दिल्ली मेट्रो से उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुड़गांव तक का सफर मेट्रो में किया।


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब मेट्रो में किसी दिग्गज राजनेता ने सफर किया हो। कुछ दिन पूर्व ही मेट्रो में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें सोशळ मीडिया पर वायरल हुई थीं। नागपुर मेट्रो में भी कुछ दिन पहले ही नितिन गडकरी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान सफर किया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मेट्रो में सफर की अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो में नजर आईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण