Wednesday, January 31, 2018
'गर्म' जनवरी में बारिश भी 4 गुना हुई कम
नए साल के पहले महीने में मौसम ने दिल्लीवालों को अलग ही रंग दिखाया है। शुरुआत में दिल्ली शीतलहर की चपेट में थी तो अंतिम पंद्रह दिनों में सामान्य से अधिक गर्मी ने लोगों को परेशान किया। शुरुआती दिनों में जहां प्रदूषण से लोग परेशान रहे वहीं, बीते 7 से 8 दिनों में एयर इंडेक्स 300 से नीचे बना रहा। लेकिन बड़ी चिंता बारिश का नहीं होना है। सामान्य से 4 गुना कम बारिश दिल्ली के लिए अलर्ट की तरह है।
मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी में सामान्य बारिश 19.3 एमएम है, लेकिन महज 4.4 एमएम बारिश ही हुई। कम बारिश से गर्मी जल्दी आने की संभावना भी बढ़ गई है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को हवाओं की रफ्तार एकदम बढ़ गई। इस कारण मंगलवार की तुलना में तापमान कम रहा। अब धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी। 4 फरवरी से सर्दी फिर लौट सकती है।
हालांकि कोहरा अब धीरे-धीरे बढ़ेगा। 2 व 3 फरवरी को घने कोहरे की संभावना है। 5 और 6 तारीख को बादल छा सकते हैं। तापमान 21 से 22 डिग्री तक पहुंच सकता है। बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 244 दर्ज हुआ। अगले 2 से 3 दिन हवाओं की स्पीड इसी तरह रहेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'गर्म' जनवरी में बारिश भी 4 गुना हुई कम
सीलिंगः दिल्ली बंद का समर्थन करेगी बीजेपी
दिल्ली में चल रही सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों के महासंघ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय दिल्ली बंद का बीजेपी खुलकर सपोर्ट करेगी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और अन्य व्यापारिक संगठनों के नेताओं से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।
तिवारी ने कहा कि सीलिंग की समस्या के समाधान के लिए बीजेपी लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है और यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को लगता है कि मॉनिटरिंग कमिटी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से भी आगे जाकर काम कर रही है और कई जगहों पर गलत तरीके से सीलिंग की जा रही है। इसी के विरोध में दिल्ली के 100 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों ने 2 और 3 फरवरी को दिल्ली बंद का आह्वान किया है, जिसका बीजेपी पूर्ण समर्थन करने जा रही है।
इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले जब 23 जनवरी को कैट ने एक दिन के दिल्ली बंद का ऐलान किया था, तब बीजेपी ने उसे नैतिक रूप से तो समर्थन दिया था, लेकिन उस वक्त बीजेपी नेता खुलकर सामने नहीं आए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: सीलिंगः दिल्ली बंद का समर्थन करेगी बीजेपी
युवती से दुष्कर्म के आरोप मे एक गिरफ्तार
Read more: युवती से दुष्कर्म के आरोप मे एक गिरफ्तार
सीलिंगः SC ने मास्टर प्लान पेश करने को कहा
सीलिंग मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मॉनिटरिंग कमिटी को भंग कर दिया जाए तो क्या एमसीडी ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए से कहा है कि वह अदालत के सामने मास्टर प्लान पेश करे। अदालत ने इस मामले में दाखिल अर्जी पर सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की है।
साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में मार्बल की दुकानों पर मॉनिटरिंग कमिटी द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिस पर सुनवाई चल रही है। दुकानदारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया कि छतरपुर इलाके में जो भी दुकानें हैं उन सड़कों को जोनल प्लान में अथॉरिटी ने कमर्शल घोषित किया हुआ है। इन सड़कों पर होटल और अन्य शोरूम हैं। दुकानकारों का कहना है कि मॉनिटरिंग कमिटी ने इसे खेती की जमीन बताया है और इसी आधार पर इसे सील कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के सामने जोनल प्लान पेश किया गया। कोर्ट ने देखा और फिर कहा कि वह मामले में मास्टर प्लान भी देखेंगे और ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के सामने मास्टर प्लान पेश किया जाए। दुकानदारों की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी पेश हुए और उन्होंने कहा कि दुकानों को गलत तरीके से सील किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने तमाम सिविक बॉडी और मॉनिटरिंग कमिटी को अवैध निर्माण और गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे रखा है। इस मामले में साउथ दिल्ली इलाके में मार्बल शो रूम व गोदाम के खिलाफ सीलिंग संबंधी कार्रवाई की गई थी। पिछली सुनवाई के दौरान 15 जनवरी को राजधानी में अवैध निर्माण से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एमसीडी, एलएनडीओ, एनडीएमसी और डीडीए द्वारा अपनी विधायी ड्यूटी न किया जाना दुखद है और पूरी तरह से ब्रेकडाउन की स्थिति हो गई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: सीलिंगः SC ने मास्टर प्लान पेश करने को कहा
'आप' की सरकार मे सिर्फ वादे करने-मुकरने का खेल : मनोज तिवारी
Read more: 'आप' की सरकार मे सिर्फ वादे करने-मुकरने का खेल : मनोज तिवारी
सीलिंग की फांस से जल्द मिलेगी राहत, संशोधित होगा दिल्ली का मास्टर प्लान
Read more: सीलिंग की फांस से जल्द मिलेगी राहत, संशोधित होगा दिल्ली का मास्टर प्लान
मासूम को अगवा कर मांगे एक करोड़, दो गिरफ्तार
Read more: मासूम को अगवा कर मांगे एक करोड़, दो गिरफ्तार
उपराज्यपाल ने दिया भरोसा, सीलिंग का समाधान जल्द
Read more: उपराज्यपाल ने दिया भरोसा, सीलिंग का समाधान जल्द
भाजपा व आप कर रही है राजनीति : तिलोलामा चौधरी
Read more: भाजपा व आप कर रही है राजनीति : तिलोलामा चौधरी
गोपाल राय के दफ्तर पर प्रदर्शन
Read more: गोपाल राय के दफ्तर पर प्रदर्शन
सीलिंग से परेशान व्यापारियो ने दी राजनीतिक दल बनाने की चेतावनी
Read more: सीलिंग से परेशान व्यापारियो ने दी राजनीतिक दल बनाने की चेतावनी
शोध के क्षेत्र मे बढ़ावा देने की आवश्यकता: प्रणब मुखर्जी
Read more: शोध के क्षेत्र मे बढ़ावा देने की आवश्यकता: प्रणब मुखर्जी
सुंदरनगरी मे डीडीए के पार्क में चल रही भट्ठियां
Read more: सुंदरनगरी मे डीडीए के पार्क में चल रही भट्ठियां
जिले में स्थापित होगे तीन नए एयर मॉनीट¨रग स्टेशन
Read more: जिले में स्थापित होगे तीन नए एयर मॉनीट¨रग स्टेशन
यहां कभी भी हो सकते हैं धमाके, परेशानी बन गए हैं गैस सिलेंडर से लदे ट्रक
Read more: यहां कभी भी हो सकते हैं धमाके, परेशानी बन गए हैं गैस सिलेंडर से लदे ट्रक
कूड़ेदान में मिला नवजात बच्चा, फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान
Read more: कूड़ेदान में मिला नवजात बच्चा, फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान
8 महीने की बच्ची का हाल देखे AIIMS: SC
शकूरबस्ती में आठ महीने की बच्ची से रेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से एम्स के दो डॉक्टरों की टीम बनाए जाने का आदेश दिया, जो आज बच्ची के स्वास्थ्य का जायजा लेगी।
बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित कोर्ट ने कहा कि दोनों डॉक्टर ऐंबुलेंस के साथ कलावती सरन अस्पताल जाएंगे और अगर वे उसकी संतुष्ट नहीं हैं तो अपनी देखरेख में एम्स शिफ्ट करवा लें। इस मामले में केंद्र सरकार गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी।
रविवार को बच्ची के 28 साल के चचेरे भाई ने उसके साथ खेलने के बहाने रेप किया। बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी, उसे खून से लथपथ देख उसकी मां उसे अस्पताल ले गईं, जहां रेप का पता चला। बच्ची की तीन घंटे तक सर्जरी चली, उसके बाद उसकी हालत में कुछ सुधार दिखाई दिया। बच्ची के माता-पिता की आर्थिक हालत ठीक नहीं, परिवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने 75,000 रुपयों का मुआवजा दिया, वहीं दिल्ली महिला आयोग ने भी मुआवजा देने की बात कही थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 8 महीने की बच्ची का हाल देखे AIIMS: SC
नीला पड़ गया था, फैट से निकाला गया जहर
गलती से थिनर पी लेने की वजह से एक 14 महीने के मासूम की जान पर बन आई थी। उसकी हालत नाजुक थी। उसके शरीर से जहर को बाहर निकालने की आगरा के डॉक्टरों की तमाम कोशिशें फेल हो गईं और उसे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने मासूम के शरीर का सारा खून बदल दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सक्षम(बदला हुआ नाम) के शरीर में फैले जहर ने उसके अंगों को खराब करना शुरू कर दिया था।
सक्षम के शरीर से जहर बाहर करने के लिए डॉक्टरों ने आखिरकार उसके शरीर में फैट इंजेक्ट किया। सर गंगाराम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. धीरेन गुप्ता ने बताया, 'पेंट-थिनर फैट सॉल्युबल होता है। ऐसा करने के बाद जहर यूरिन के जरिए बाहर आ गया और बच्चे की जान बच गई।'
गलती से थिनर पी लेने के मामले अकसर सामने आते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस नए तरीके से कई लोगों की जान बचाने में मदद मिल सकती है। डॉक्टर ने कहा, 'फॉसफरस जैसे जहरीले पदार्थों के मामले में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।'
डॉक्टरों ने बताया, 'बच्चे को आगरा से लाया गया था। पहले उसे आगरा के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, उसका रंग नीला पड़ रहा था और 6 घंटे से सांसें तेज चल रही थीं। गंगाराम अस्पताल में उसे मकैनिकल वेंटिलेशन पर लाया गया था। ऐसे में मात्र दवाओं और खून बदलने से काम नहीं होता।'
डॉक्टरों ने बच्चे के शरीर से जहर बाहर निकालने के लिए फैट के सफल इस्तेमाल की स्टोरी को जर्नल ऑफ क्लिनिकल टॉक्सिकॉलजी में पब्लिश किया है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: नीला पड़ गया था, फैट से निकाला गया जहर
किडनैपिंग में शामिल 'भाई', मांगी थी 1 Cr. फिरौती
नई दिल्ली
दिल्ली के वेस्ट ज्योति नगर की कर्दमपुरी कॉलोनी से एक करोड़ की फिरौती के लिए अगवा 10 साल के बच्चे को पुलिस ने सही-सलामत छुड़ा लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि किडनैपिंग की साजिश में बच्चे का ममेरा भाई भी शामिल था। वह बच्चे के पिता का हमदर्द बनकर किडनैपर्स तक सारी जानकारी पहुंचा रहा था। वह फिलहाल फरार है। दो किडनैपर्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनमें एक बच्चे के पिता की फैक्ट्री में काम करता है। दूसरा उनकी फैक्ट्री में पहले काम कर चुका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे के पिता दो फैक्ट्रियों के मालिक हैं। बच्चा सोमवार शाम अपनी बहन के साथ ट्यूशन से घर लौट रहा था। रास्ते में मिले दो युवक बच्चे को बहला-फुसलाकर साथ ले गए। उन्होंने बच्चे के पापा का नाम लेकर विश्वास जमाया था। देर शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा, तो उसके पिता ने ज्योति नगर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी।
घरवाले रातभर बच्चे की तलाश करते रहे। मंगलवार को बच्चे के पिता को फिरौती की कॉल पहुंची। किडनैपर्स ने बच्चे के पिता को धमकाया कि बच्चा सही-सलामत चाहिए तो एक खोखा (करोड़) इंतजाम करो। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। फिरौती की कॉल आते ही वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गईं। किडनैपर्स के नंबर सर्विलांस पर लगाए, लेकिन वे बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। इस बीच बच्चे के पिता और किडनैपर्स के बीच रकम पहुंचाने को लेकर बातचीत हो रही थी।
फूंक-फूंककर कदम उठा रही थी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, किडनैपर्स की लोकेशन दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग जगहों की आ रही थी। बच्चे की सलामती को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमें फूंक-फूंककर कदम रख रही थीं। किडनैपर्स का पीछा करते रहे। 15 घंटे के भीतर दिल्ली में किडनैपर्स के ठिकाने पर रेड करके बच्चे को सही-सलामत रिकवर कर लिया। दो आरोपियों को अरेस्ट किया। एक की पहचान तारीफ के तौर पर हुई, जो बच्चे के पिता की गोकुलपुरी स्थित फैक्ट्री में काम करता है। दूसरा आरोपी दानिश है, वह भी बच्चे के पिता की फैक्ट्री में पहले काम कर चुका है। फिलहाल विश्वास नगर की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था।
तीनों आरोपी बच्चे के पिता के कर्मचारी निकले
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पहली बार अपराध किया है। अभी तक की पूछताछ में दोनों का किसी गैंग से नाता नहीं मिला है। दोनों से पूछताछ में बच्चे के पिता के भांजे मोहसीन का नाम सामने आया। वह भी साजिश में शामिल था, लेकिन बच्चे के घरवालों के साथ रहकर किडनैपर्स तक सारी जानकारी पहुंचा रहा था। जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस उसके साथियों के ठिकाने तक पहुंच गई है, वह फरार हो गया। मोहसीन भी बच्चे के पिता की फैक्ट्री में काम करता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: किडनैपिंग में शामिल 'भाई', मांगी थी 1 Cr. फिरौती
'हनुमानजी के गुस्से' से मिटाते गरीबों की भूख
गरीबों और बेसहारों की मदद के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। वहीं, दिल्ली में एक कुनबा (परिवार) ऐसा है जो भूखों को खाना खिलाकर पुण्य कमा रहा है। ये लोग गाड़ी के जरिए अलग-अलग इलाकों में जाकर भूख के खिलाफ अभियान चलाते हैं। गाड़ी पर हनुमानजी की तस्वीर वाला एक होर्डिंग नजर आएगा। इसपर लिखा है, 'बालाजी कुनबा- एक परिवार भूख के खिलाफ'। इसमें आगे लिखा है, 'वह मंदिर का लड्डू भी खाता है, मस्जिद की खीर भी खाता है। वह भूखा है 'साहब' उसे, मजहब कहां समझ में आता है।'
आईएनए मार्केट के पीछे पिल्लांजी इलाका है। यहां स्थित एक मंदिर से इस अभियान का आयोजन किया जाता है। यहीं पर नाश्ता और खाना तैयार किया जाता है। ब्रेड पकोड़ों को तल रहे 31 साल के दिनेश चौधरी बोले, 'हमारा लक्ष्य है- एक परिवार भूख के खिलाफ।' हमारा संदेश है, 'भूख पर क्रोध दिखाओ, धार्मिक मुद्दों पर नहीं।' होर्डिंग पर बनी हनुमानजी की गुस्से वाली तस्वीर के बारे में बताया कि यहां हनुमानजी के क्रोध से हम भूख और गरीबी मिटा रहे हैं।
शुरुआत में इस काम को चार चचेरे भाइयों ने शुरू किया था। बाद में यह टीम बढ़कर 10 लोगों की हो गई। पिछले नौ महीनों से ये लोग एम्स, आरएमएल और जीबी पंत जैसे अस्पतालों के बाहर मुफ्त में खाना बांटते आ रहे हैं। इसके अलावा ये लोग बेघर और झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों को भी खाना देते हैं।
दिनेश ने बताया, 'मैं अकसर भूखे बच्चों को सड़क किनारे भीख मांगते देखता था, तभी मैंने फैसला किया कि इन्हें पैसे देने से अच्छा है खाना दिया जाए।' दिनेश और उनकी टीम हर मंगलवार, शनिवार और त्योहारों पर गरीबों को खाना खिलाते हैं। उनके खाने में पूरी-सब्जी, हलवा और काबुली चने के अलावा खास मौकों पर मिठाई भी होती है। यह कुनबा आमतौर पर 300 लोगों को खाना खिलाता है। वहीं, दिनेश का कहना है कि एक बार में वे 1000 लोगों को नश्ता खिलाते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'हनुमानजी के गुस्से' से मिटाते गरीबों की भूख
हमारी दिल्ली में आ जाए 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप तो मच जाएगी तबाही
Read more: हमारी दिल्ली में आ जाए 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप तो मच जाएगी तबाही
Tuesday, January 30, 2018
जानिये- इस 'शख्स' को जो बनना चाहता था Actor, फिर 'गब्बर' के मिलते ही बहक गए कदम
Read more: जानिये- इस 'शख्स' को जो बनना चाहता था Actor, फिर 'गब्बर' के मिलते ही बहक गए कदम
दरिंदगीः क्लासमेट से 2 साल से कुकर्म कर रहे थे दो छात्र, यूं खुल गया भेद
Read more: दरिंदगीः क्लासमेट से 2 साल से कुकर्म कर रहे थे दो छात्र, यूं खुल गया भेद
घर के बाहर खड़ी की कार तो देने होंगे पार्किंग के पैसे, जानिये- सिंगापुर-लंदन के नियम
Read more: घर के बाहर खड़ी की कार तो देने होंगे पार्किंग के पैसे, जानिये- सिंगापुर-लंदन के नियम
8 महीने की रेप पीड़िता की 3 घंटे चली सर्जरी
काम से लौटी मां ने जब अपनी 8 महीने की बच्ची को देखा तो उनके होश उड़ गए थे। बच्ची खून से लथपथ थी। दर्द से चिल्ला रही थी। मासूम के साथ रेप के केस में बच्ची की चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को कलावती सरन अस्पताल में बच्ची की मां और पिता आरोपी को सजा दिलवाने की गुहार लगाते दिखे। दिल्ली महिला आयोग और बाल कल्याण आयोग की टीमें भी अस्पताल पहुंचीं और बच्ची की हालत देखी। पैरंट्स से बातचीत की गई। दिल्ली पुलिस भी अस्पताल पहुंची। महिला आयोग ने मीटिंग भी की, आज इस मामले में आयोग कोई कदम उठाएगा।
अंतरिम मुआवजा
बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में साफ-सफाई का काम। रविवार को वह रिश्तेदारों के भरोसे छोड़कर ही काम पर चली गई थीं। बच्ची के पैरंट्स की आर्थिक हालत देखते हुए दिल्ली महिला आयोग ने अदालत में अंतरिम मुआवजे के लिए ऐप्लिकेशन दी, जिस पर स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने 75 हजार मुआवजा दे दिया। आयोग, पैरंट्स को 50 हजार रुपये की भी मदद देगा।
घटना से हर कोई हैरान
मंगलवार को बच्ची की हालत कुछ बेहतर थी। अस्पताल पहुंचे लोगों में भी घटना को लेकर गुस्सा दिखा। एक स्टाफ मेंबर ने बताया कि उसने परेशान घरवालों को देखा है। बच्ची की रोने की आवाज भी सुनी। मेंबर ने रेप करने वाले को फांसी की सजा की बात कही। एक गार्ड ने बताया कि पहले दिन वो रोती रही, अब शांत है।
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति जय हिंद ने फिर कहा है कि रेप के दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए। स्वाति ने कहा कि वह शॉक में हैं कि कैसे बच्चियों की आवाज अनसुनी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 8 महीने की बच्ची की 3 घंटे तक सर्जरी हुई। उसके प्राइवेट पार्ट में चोटें आईं हैं। बच्ची लाइफ सपॉर्ट पर है। स्वाति ने कहा है कि इन मामलों के लिए पिछले दो साल से आयोग मांग कर रहा है कि रेपिस्ट को 6 महीने में फांसी दी जाए, पुलिस संसाधन बढ़ाए जाएं। केंद्र, विमिन सेफ्टी को लेकर फौरन एक हाई लेवल कमिटी बनाए। इसमें एलजी, केंद्र, राज्य सरकार, दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग शामिल हो, लेकिन फांसी की सजा तो क्या, अब तक कमिटी बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
नेताजी सुभाष प्लेस इलाके की इस घटना में स्वाति ने बताया कि आरोपी 28 साल का है, शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। उसकी एक बेटी भी थी, जिसकी डेथ हो चुकी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 8 महीने की रेप पीड़िता की 3 घंटे चली सर्जरी
प्रदूषण फैलाने पर हो सकती है सजा भी, सावधान हो जाएं दिल्ली-NCR के लोग
Read more: प्रदूषण फैलाने पर हो सकती है सजा भी, सावधान हो जाएं दिल्ली-NCR के लोग
12000 दुकानों की सीलिंग से सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग, यह है बचने का तरीका
Read more: 12000 दुकानों की सीलिंग से सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग, यह है बचने का तरीका
नई दिल्ली स्टेशन पर रिपेयरिंग, 25 ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 13 पर चल रहे वॉशेबल एप्रन का काम भले खत्म हो गया है, लेकिन यात्रियों की परेशानियां कम नहीं होंगी। इस काम के खत्म होते ही रेलवे ने प्लैटफॉर्म नंबर 16 पर वॉशेबल एप्रन को रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया है। इसकी वजह से 31 जनवरी से 17 मार्च तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई रेलगाड़ियां इससे प्रभावित भी होंगी।
करीब डेढ़ महीने तक यही काम प्लैटफॉर्म नंबर 13 पर हुआ था जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। रेलवे ने इस काम को पूरा करने में काफी समय लिया और इस वजह से यात्रियों की परेशानियां बढ़ती रहीं। यात्रियों को उम्मीद थी कि अब उनकी परेशानियां कम होंगी, लेकिन नया काम शुरू कर रेलवे ने यात्रियों की परेशानी खत्म नहीं होने दी।
रेलवे के अनुसार, 25 एक्सप्रेस, मेल और ईएमयू को इस काम की वजह से रद्द करना पड़ा है। इनमें 12419 /12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, 14212 /14211 नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14682/14681 जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12459/12460 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, 14315/14316 बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14323/14324 नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस, 64470/64469 पानीपत-नई दिल्ली लेडीज स्पेशल, 64491/64492 पलवल-नई दिल्ली लेडीज स्पेशल, 64427 गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू, नई दिल्ली-पलवल ईएमयू, 64090 हजरत निजामुद्दीन सर्कुलर, 64087 हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली ईएमयू, 64097 नई दिल्ली-शकूरबस्ती ईएमयू, 64061/64064 पलवल-दिल्ली ईएमयू, 64423/64430 गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू को रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा 12192/12191 जबलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस इस दौरान हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए चलेगी। ट्रेन निजामुद्दीन से नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा 64015/64910 ईएमयू हजरत निजामुद्दीन-शकूरबस्ती के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा 30 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के प्लैटफॉर्म में भी बदलाव किए जा रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: नई दिल्ली स्टेशन पर रिपेयरिंग, 25 ट्रेनें रद्द
गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर सरकार को HC की फटकार
दिल्ली हाई कोर्ट ने यहां सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने पर जोर देने पर AAP सरकार से मंगलवार को नाराजगी जताई। हाई कोर्ट ने कहा कि अगर अतिथि शिक्षक सक्षम हैं तो नियमित शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे।
जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस दीपा शर्मा की बेंच ने उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा कि वह अतिथि शिक्षकों के लिए अतिरिक्त लाभ क्यों चाहते हैं। सिसोदिया सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद थे। पीठ ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के भविष्य को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच विवाद के चलते 9000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति लटकी हुई है। सुनवाई के दौरान सिसोदिया ने कहा कि अतिथि शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों का हुलिया बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और शिक्षा के स्तर में सुधार किया है। उन्हें हटाने से व्यवस्था प्रभावित होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर सरकार को HC की फटकार
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभिभावको को हर साल जमा करना होता है शपथ पत्र
Read more: ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभिभावको को हर साल जमा करना होता है शपथ पत्र
शराब की होम डिलीवरी का विरोध करेगी भाजपा
Read more: शराब की होम डिलीवरी का विरोध करेगी भाजपा
सीलिंग: कांग्रेस बोली- AAP-BJP का झगड़ा दिखावा
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने मंगलवार को AAP और BJP से सीलिंग अभियान को लेकर 'झूठा टकराव' बंद करने को कहा और सुझाव दिया कि उन्हें इसके बजाय कारोबारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगनी चाहिए। ये टिप्पणियां ऐसे समय की गईं जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP और BJP के नेताओं की बैठक बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई।
BJP ने इस बैठक से बाहर आते हुए AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं पर BJP सदस्यों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। BJP ने 4 AAP विधायकों का नाम लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। माकन ने कहा कि दोनों दल सीलिंग से प्रभावित कारोबारियों को राहत प्रदान करने में 'बुरी तरह से नाकाम' रहे हैं। उन्होंने टैंक रोड पर कारोबारियों से मिलने के बाद कहा, 'प्रभावित कारोबारी सीलिंग से राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट और इसकी निगरानी समिति के पास जा रहे हैं जबकि AAP और BJP जिनको यह करना चाहिए, एक दूसरे से झगड़ रहे हैं।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: सीलिंग: कांग्रेस बोली- AAP-BJP का झगड़ा दिखावा
सीलिंग पर झूठ बोल रह हैं केजरीवाल : विजेद्र गुप्ता
Read more: सीलिंग पर झूठ बोल रह हैं केजरीवाल : विजेद्र गुप्ता
महात्मा गांधी की समाधि स्थल की दयनीय स्थिति से हाई कोर्ट नाखुश
Read more: महात्मा गांधी की समाधि स्थल की दयनीय स्थिति से हाई कोर्ट नाखुश
घर बुलाकर मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओ पर कराया हमला : मनोज
Read more: घर बुलाकर मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओ पर कराया हमला : मनोज
दो हजार के नकली नोट की तस्करी मे एक गिरफ्तार
Read more: दो हजार के नकली नोट की तस्करी मे एक गिरफ्तार
अशोक नगर मे 39 लाख की लूट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
Read more: अशोक नगर मे 39 लाख की लूट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
घुड़सवारी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
Read more: घुड़सवारी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
एनडीएमसी मे मिड-डे मिल के कार्य की हो निष्पक्ष जांच: तंवर
Read more: एनडीएमसी मे मिड-डे मिल के कार्य की हो निष्पक्ष जांच: तंवर
छात्र से सहपाठी दो वर्षो से कर रहे थे कुकर्म
Read more: छात्र से सहपाठी दो वर्षो से कर रहे थे कुकर्म
मूलभूत सुविधाओ के अभाव में जीने को मजबूर ग्रामीण
Read more: मूलभूत सुविधाओ के अभाव में जीने को मजबूर ग्रामीण
फर्जी डिग्री मामले में बड़ी मछलियो का पता लगाने में जुटी पुलिस
Read more: फर्जी डिग्री मामले में बड़ी मछलियो का पता लगाने में जुटी पुलिस
उफ! इस फुटपाथ की क्या हालत बना दी
Read more: उफ! इस फुटपाथ की क्या हालत बना दी
सदस्यता समाप्त करने के पीछे के तथ्यगत पहलुओ को बताए आयोग
Read more: सदस्यता समाप्त करने के पीछे के तथ्यगत पहलुओ को बताए आयोग
सूरजपाल अम्मू को मिली जमानत, बेटे ने कहा था- जेल में हो सकती है हत्या
Read more: सूरजपाल अम्मू को मिली जमानत, बेटे ने कहा था- जेल में हो सकती है हत्या
'किन तथ्यों पर आप के MLAs को माना अयोग्य'
दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग (EC) से उन तथ्यों के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है, जिनके आधार पर आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि लाभ के पद मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने भी मुहर लगा दी है, जिसके बाद ये विधायक अब पूर्व विधायक हो गए हैं। मंगलवार को हाई कोर्ट ने आयोग से इस बाबत एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
जस्टिस संजीव खन्ना और चंद्र शेखर की एक बेंच ने चुनाव आयोग को यह आदेश दिया। इससे पहले EC ने कहा था कि वह अयोग्य घोषित किए गए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली विधायकों की अर्जी में लगाए गए कुछ आरोपों पर जवाब देना चाहता है। आयोग ने कोर्ट को यह भी बताया कि वह अपनी उस सिफारिश पर कायम है, जो राष्ट्रपति से की गई। आरोप लगाया गया था कि AAP के 20 विधायकों को संसदीय सचिव भी नियुक्त किया गया था।
शुरू में जब यह मामला सुनवाई में सामने आया तो कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को मामले में चुनाव आयोग की सिनॉप्सिस पर गौर करने को कहा था जिससे यह फैसला किया जाए कि क्या हलफनामा की जरूरत है? इसके बाद दोबारा मामला सामने रखा गया। दूसरे दौर की सुनवाई में बेंच ने कहा कि 250 पेज की लंबी सिनॉप्सिस में कई दस्तावेज समाहित हैं और यह काफी बड़ी है। कोर्ट ने EC से संक्षेप में हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
पढ़ें, केंद्र के नोटिफिकेशन पर रोक नहीं, HC ने उपचुनाव पर दिया स्टे
अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए सात फरवरी की तारीख तय की है, तब तक MLAs को EC के हलफनामे पर अपना-अपना जवाब दाखिल करना होगा। गौरतलब है कि ऐडवोकेट प्रशांत पटेल की अर्जी पर चुनाव आयोग ने विधायकों को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की थी। बेंच ने ऐडवोकेट प्रशांत से भी MLAs की याचिकाओं पर अपना स्टैंड सामने रखने को कहा है।
अदालत ने खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा को लेकर अधिसूचना जारी करने से EC पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश की समयसीमा भी 7 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले प्रशांत पटेल ने मामले को खंडपीठ के समक्ष भेजे जाने का अनुरोध करते हुए अर्जी दी थी जिसके बाद सोमवार को इसे खंडपीठ के समक्ष भेजा गया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'किन तथ्यों पर आप के MLAs को माना अयोग्य'
अतिथि शिक्षकों के मामले में सिसोदिया को HC की फटकार, पूछा- नियमों की अनदेखी क्यों
Read more: अतिथि शिक्षकों के मामले में सिसोदिया को HC की फटकार, पूछा- नियमों की अनदेखी क्यों
बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम पर चला MCD का हथौड़ा, गिराया गया अवैध निर्माण
Read more: बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम पर चला MCD का हथौड़ा, गिराया गया अवैध निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने किया सुपर कंप्यूटर 'मिहिर' का उद्घाटन, जानें- क्यों है खास
Read more: केंद्रीय मंत्री ने किया सुपर कंप्यूटर 'मिहिर' का उद्घाटन, जानें- क्यों है खास
यूं 'फर्जी डिग्री' किंग बना पुलिस अफसर का बेटा
वह 8वीं पास था और उतर गया MBBS तक की 'डिग्रियां' बांटने के धंधे में। वह जिंदगी में कुछ बनना चाहता था, चाहता था अपने पिता की तरह बड़ा नाम कमाना, जो पंजाब पुलिस में डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट हैं। पापा की तरह नाम कमाने का ख्वाब था लेकिन पकड़ ली गलत राह। कानून के रखवाले पिता का बेटा होने के बावजूद बलविंदर सिंह बाजवा ने कानून के साथ खिलवाड़ करने का धंधा शुरू कर दिया और बन गया फर्जी डिग्री जारी करने वाली एजेंसी का मालिक।
पढ़ें : 8वीं फेल, बांट रहा था MBBS तक की 'डिग्रियां'
अपने इंजिनियर दोस्त धरमपाल सिंह के साथ मिलकर बलविंदर ने फर्जी डिग्रियों की एजेंसी शुरू कर दी, जिसे पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट से अवॉर्ड मिला हुआ है। पंजाब में स्कूल खोलने के बाद दोनों का संपर्क पंकज अरोड़ा से हुआ, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स ग्रैजुएट है। पंकज की पत्नी दिल्ली यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर हैं। बलविंदर और धरमपाल दिल्ली में एक ऑफिस खोलना चाहते थे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ठग कर ज्यादा कमाई की जा सके।
कैसे जारी करते थे फर्जी डिग्रियां
यह गैंग एक ही तरीके से काम करता था। दक्षिण भारतीय आवेदकों को यह गैंग उत्तर भारतीय सर्टिफिकेट और डिग्रियां देता और उत्तर भारतीय आवेदकों को दक्षिण भारतीय संस्थानों की। इसी तरह पूर्वी और पश्चिमी भारतीयों को डिग्रियां बांटी जातीं। यह गैंग यह सुनिश्चित करता था कि आवेदक डिग्री की पुष्टि के लिए यूनिवर्सिटी तक न जाए। ऐसा करने के लिए ये लोग वेबसाइट के जरिए कन्फर्मेशन जारी कर देते थे।
पुलिस ने बताया कि इनकी वेबसाइट्स इतने करीने से डिजाइन की गई हैं और इतनी पर्फेक्ट लगती हैं कि यह पता लगाना लगभग नामुमकिन है कि ये फर्जी हैं। यही वजह है कि इस गैंग का अब तक भंडाफोड़ नहीं हो सका था। पंकज अरोड़ा इतनी सफाई से इस गैंग के लिए काम करता था कि उसकी पत्नी को इसकी भनक तक नहीं थी। हालांकि, उसके अन्य परिजन जानते थे कि वह क्या करता है। उन्होंने उसे यह काम करने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हुए।
इस गैंग का चौथा मेंबर पवितर सिंह जालंधर का रहने वाला है और 12वीं पास है। वह गांव में एक स्कूल चलाता है। बलविंदर और धरमपाल से मिलने के बाद वह भी उनके धंधे में शामिल हो गया। पुलिस ने बताया कि दसवीं के सर्टिफिकेट के लिए यह गैंग 10 हजार रुपये लेता था, 12वीं के लिए 20,000 और LLB, MBBS, BEd आदि के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा लेता था। फर्जी डिग्रियों के जरिए कमाए गए पैसे लग-अलग अकाउंट्स में रखे जाते थे।
50 हजार स्टूडेंट्स को ठगा
'एजुकेशन सोसायटी' नाम से चलने वाले इस रैकेट के देशभर में दफ्तर हैं और 40 एजेंट इसके लिए काम करते हैं। आरोप है कि इन एजेंटों ने 50 हजार से ज्यादा फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट्स जारी कीं। यह गैंग 30 एजुकेशन बोर्ड्स की 30 फर्जी वेबसाइट्स चलाता था। पुलिस ने जानकारी दी कि गैंग द्वारा जारी की गईं फर्जी डिग्रियों और सर्टिफिकेट्स के आधार पर हजारों लोगों को सरकारी व निजी नौकरी मिली हुई है।
एग्जाम नहीं होगा, पैसे दो और सर्टिफिकेट लो
राजस्थान के एक अखबार में ऐड देखकर एक शख्स पंकज अरोड़ा के पास पहुंचा। ऐड में लिखा था कि तय राशि देकर आपकों सर्टिफिकेट या मार्कशीट मिल सकती है। उसने और दोस्तों ने सोचा कि पैसे देने होंगे लेकिन एग्जाम देकर सर्टिफिकेट मिल जाएगा। अरोड़ा ने इन लोगों से 1,31,000 रुपये मांगे थे। कुछ समय बाद तय पते पर 10वीं की मार्कशीट्स, माइग्रेशन सर्टिफिकेट्स और ट्रांसफर सर्टिफिकेट्स पहुंच गए। ये दस्तावेज आंध्र प्रदेश बोर्ड के थे जिसके लिए इन लोगों ने कोई परीक्षा नहीं दी थी।
इन लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और इसके बाद फर्जी डिग्रियां बांटने वाले गरोह का भंडाफोड़ हो गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: यूं 'फर्जी डिग्री' किंग बना पुलिस अफसर का बेटा
बहन को बंधक बनाकर 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने किया अमानवीय बर्ताव
Read more: बहन को बंधक बनाकर 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने किया अमानवीय बर्ताव
Monday, January 29, 2018
बच्ची से 28 साल के चचेरे भाई ने किया रेप
दिल्ली की शकूरबस्ती इलाके से आठ महीने की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के चचेरे भाई (28 साल) को देर रात अरेस्ट किया। मामला रविवार का है। बच्ची की मां जब रविवार रात काम से घर लौटीं तब उन्हें इस घटना का पता चला। जख्मी हालत में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। बच्ची का परिवार शकूरपुर बस्ती में रहता है, उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को बच्ची की मां बच्ची को अपनी रिश्तेदार के भरोसे छोड़कर सुबह काम पर निकल गई थीं। कुछ देर बाद बच्ची के पिता भी काम पर चले गए थे। देर शाम को बच्ची की मां लौटीं तो बच्ची लगातार रो रही थी और उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां आरोपी की मां के पास उसे छोड़कर काम पर गई थीं। आरोपी उसके साथ खेलने के बहाने उसे टॉप फ्लोर पर ले गया और वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसका मुंह दबा रखा था, ताकि उसके रोने-चिल्लाने की आवाजें बाहर न पहुंचें।
यौन शोषण के बारे में पता चलने पर जब पुलिस ने शुरुआती पूछताछ की तो आरोपी ने गुनाह कबूल नहीं किया और बाद में फरार हो गया। इसपर पुलिस का शक गहराया और आखिरकार उसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अविवाहित है और आईपीसी की धाराओं और पॉक्सो ऐक्ट के तहत सुभाष पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित बच्ची की हालत नाजुक बताी जा रही है, वह अस्पताल में भर्ती है। कलावती सरन अस्पताल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बच्ची से 28 साल के चचेरे भाई ने किया रेप
आठ माह की बच्ची से दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती, चचेरा भाई गिरफ्तार
Read more: आठ माह की बच्ची से दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती, चचेरा भाई गिरफ्तार
बगैर उकसावे के पुलिस ने भांजी लाठियां: AAP
आम आदमी पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नगर निगमों द्वारा चलाए जा रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ पटेल चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बिना उकसावे के लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए। पार्टी ने दावा किया कि आप नेता आशुतोष, प्रवक्ता दिलीप पांडेय और 10 से ज्यादा कार्यकर्ता उस वक्त घायल हो गए जब वे संसद की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।
आशुतोष ने कहा, 'लाठीचार्ज पूरी तरह बिना उकसावे के किया गया। हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि AAP के पास प्रदर्शन की इजाजत नहीं थी, खासतौर पर तब जब संसद के सत्र के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू है। उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ बल का इस्तेमाल किया। बाद में इन्हें हिरासत में लिया गया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बगैर उकसावे के पुलिस ने भांजी लाठियां: AAP
लैंडफिल स्थलों की होगी पहचान, NGT ने बुलाई बैठक
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने राष्ट्रीय राजधानी में वैकल्पिक लैंडफिल स्थलों की पहचान करने और कचरे से ऊर्जा पैदा करने वाले संयंत्र स्थापित करने के लिए संबंधित पक्षों की एक बैठक आहूत की है। कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस यू. डी. साल्वी के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार, नगर निगमों और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के बीच लैंडफिल स्थलों के आवंटन को लेकर 'असहमति' है। लैंडफिल स्थलों की दिल्ली में तत्काल जरूरत है। बैठक एनजीटी परिसर में 3 फरवरी को होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, शहरी विकास के प्रधान सचिव, सभी निगमों के आयुक्त, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ, डीएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक, डीडीए के उपाध्यक्ष, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अध्यक्ष और एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक शामिल होंगे।
पीठ ने कहा, 'दिल्ली सरकार की ओर से पेश होने वाले अधिवक्ता ने कहा है कि मुख्य सचिव, शहरी विकास के प्रधान सचिव, नगर निगमों, डीएसआईआईडीसी, एनटीपीसी और डीडीए के बीच विस्तृत चर्चा हुई है। चर्चा के दौरान यह निर्णय हुआ है कि डीडीए लैंडफिल स्थल के आवंटन को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव या प्रस्तुति तैयार करेगा। यह विस्तृत प्रस्तुति एक सप्ताह में पूरी हो जानी चाहिए।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: लैंडफिल स्थलों की होगी पहचान, NGT ने बुलाई बैठक
फर्जी डिग्री गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एक व्यक्ति सहित 3 लोगों को फर्जी डिग्री गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने विश्वविद्यालयों और स्कूली बोर्ड के करीब 50,000 जाली प्रमाणपत्रों की बिक्री की। पुलिस ने सोमवार को बताया कि तीनों आरोपी पंकज अरोड़ा (35), पवितर सिंह उर्फ सोनू (40) और गोपाल कृष्ण उर्फ पाली (40) को 5 जनवरी से 25 जनवरी के बीच गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों और स्कूली बोर्ड के कम से कम 50,000 जाली डिग्री और अंकपत्रों की बिक्री की। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने बताया कि वे अखबारों में विज्ञापन देकर छात्रों को सभी तरह के प्रमाणपत्र और डिग्री दिलाने का वादा करते थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: फर्जी डिग्री गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
समय से पहले पैदा हुई बच्ची की मौत, पिता ने कूड़ेदान में फेंका शव
Read more: समय से पहले पैदा हुई बच्ची की मौत, पिता ने कूड़ेदान में फेंका शव
फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, देश के तमाम राज्यों में फैला है जाल
Read more: फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, देश के तमाम राज्यों में फैला है जाल
..उन्हें कैसे मिलेगी जन्नत, जिन्हें बच्चियां अच्छी नहीं लगतीं
Read more: ..उन्हें कैसे मिलेगी जन्नत, जिन्हें बच्चियां अच्छी नहीं लगतीं
सामने आया केजरीवाल सरकार का एक और झूठ, जानिए क्या है पूरा मामला
Read more: सामने आया केजरीवाल सरकार का एक और झूठ, जानिए क्या है पूरा मामला
कारोबारी ने बयां किया दर्द, बोले- होश आते ही लगा देते थे बेहोशी का इंजेक्शन
Read more: कारोबारी ने बयां किया दर्द, बोले- होश आते ही लगा देते थे बेहोशी का इंजेक्शन
पूंजीपति बने नक्सली नेता, नोटबंदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में खपा दिए करोड़ों रुपये
Read more: पूंजीपति बने नक्सली नेता, नोटबंदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में खपा दिए करोड़ों रुपये
'आप' विधायकों की अयोग्यता का मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने डिविजन बेंच को केस किया ट्रांसफर
Read more: 'आप' विधायकों की अयोग्यता का मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने डिविजन बेंच को केस किया ट्रांसफर
आप MLAs अयोग्यता: HC ने डिविजन बेंच को सौंपा केस
लाभ के पद मामले को लेकर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के जिन 20 विधायकों की सदस्यता रद्द हुई है, उनकी याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने डिविजन बेंच को ट्रांसफर कर दिया है। इन विधायकों ने अपनी सदस्यता रद्द किए जाने को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए अपने उस अंतरिम आदेश को भी बरकरार रखा है जिसमें याचिका की अगली सुनवाई तक उप चुनावों का ऐलान न करने को कहा था।
पढ़ें: AAP के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द, चुनाव आयोग ने दिया फैसला
पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में उप चुनावों के ऐलान पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी थी। इस मामले की सोमवार को सुनवाई थी। अंतरिम आदेश को बरकरार रखने का मतलब है कि अब फिर अगली सुनवाई तक चुनाव आयोग उप चुनाव का ऐलान नहीं कर सकता है। हाई कोर्ट ने इसके अलावा चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को 6 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। हाई कोर्ट ने विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने से संबंधित सभी रेकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया है।
पढ़ें: आम आदमी पार्टी के 20 विधायक, जिनकी सदस्यता गई
बता दें कि पिछले हफ्ते AAP विधायकों ने अपनी सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। दरअसल 19 जनवरी को चुनाव आयोग ने संसदीय सचिव को लाभ का पद ठहराते हुए राष्ट्रपति से AAP के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। उसी दिन AAP के कुछ विधायकों ने चुनाव आयोग की सिफारिश के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था। 21 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की सिफारिश को मंजूर करते हुए AAP के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी। बाद में AAP विधायकों ने हाई कोर्ट में दायर की गई अपनी पहली याचिका को वापस लेकर नए सिरे से याचिका डाली और अपनी सदस्यता रद्द किए जाने को चुनौती दी।
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले अविंद केजरीवाल ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया था। उनमें से एक विधायक जरनैल सिंह भी थे जिन्होंने बाद में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
(ANI से इनपुट के साथ)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: आप MLAs अयोग्यता: HC ने डिविजन बेंच को सौंपा केस
31 जनवरी को खास होगा चंद्रग्रहण, एक साथ नजर आएगा सुपर मून, ब्लू मून और ब्लड मून
Read more: 31 जनवरी को खास होगा चंद्रग्रहण, एक साथ नजर आएगा सुपर मून, ब्लू मून और ब्लड मून
फरवरी माह में 15 दिन के लिए सबसे साफ होगी दिल्ली की हवा, प्लान तैयार
Read more: फरवरी माह में 15 दिन के लिए सबसे साफ होगी दिल्ली की हवा, प्लान तैयार
केंद्रीय नेताओं का सीलिंग पर मंथन, ताकि छिटक न जाएं वोट!
जानकार सूत्रों ने दावा किया है कि दिल्ली को सीलिंग की मार से बचाने के लिए बीजेपी के तीन बड़े केंद्रीय नेता ऐक्टिव हैं। उनका मानना है कि पार्टी के परंपरागत वोटों को छिटकने से बचाने के लिए तो सीलिंग का तोड़ निकालना जरूरी है ही, संभावित दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए भी लोगों का रोजगार बचाना जरूरी है। दिल्ली के नेताओं से मंथन चल रहा है। राजनिवास से भी सलाह-मशविरा किया जा रहा है।
साल 2006-07 में दिल्ली के दुकानदारों को भारी सीलिंग का सामना करना पड़ा था। एमसीडी में कांग्रेस का शासन था। सीलिंग का गुस्सा पार्टी पर भारी पड़ा था, जिसके बाद अब तक उनका एमसीडी में शासन नहीं आ पाया। बीजेपी नेता मान रहे हैं कि एमसीडी के चुनाव तो फिलहाल नहीं होने हैं, लेकिन दिल्ली विधानसभा की 20 सीटों पर उपचुनाव होने की संभावनाओं के बीच सीलिंग प्रकरण पार्टी के लिए खासी परेशानी पैदा कर सकता है। पार्टी को व्यापारी वोट बैंक में सेंध का खतरा लग रहा है, इसलिए सीलिंग की मार से दुकानदारों को बचाने के लिए गंभीर मंथन चल रहा है। संभावना है कि केंद्र इस बाबत संसद के बजट सेशन में बिल लाएगी, इसलिए बिल के प्रारूप को लेकर बातचीत का दौर शुरू हो गया है।
सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संबद्ध अफसरों से विचार-विमर्श में लगे हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदेव पुरी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मंत्रणा में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार इस मसले को लेकर इन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक-दो बार बुलाया भी है और पूछा है कि दिल्ली के केंद्रशासित प्रदेश होने के नाते संभावित बिल में क्या-क्या प्रावधान जोड़े जा सकते हैं, ताकि बाद में कोर्ट का सामना या अन्य परेशानियों से रूबरू न होना पड़े। इस मसले पर मास्टर प्लान से जुड़े पूर्व अफसरों से भी बातचीत की गई है, ताकि दिल्ली को बचाने का जो बिल लाया जाए, उसमें बाद में संशोधन करने की जरूरत न पड़े।
सूत्र बताते हैं कि केंद्र के साथ समस्या यह है कि सीलिंग को बचाने का कोई भी कानून उसके ही बनाए मास्टर प्लान के लिए परेशानी पैदा करेगा। दूसरी समस्या यह कि लोगों को सीलिंग से तो बचा लिया जाए लेकिन अवैध निर्माणों से दिल्ली को कैसे बचाया जा सकेगा? साल 2007 में जब दिल्ली को सीलिंग से बचाया गया था, तब भी यह कहा गया था कि अवैध निर्माण को बचाने की ठोस नीति बनेगी, लेकिन वह नहीं बनी। इसके चलते दिल्ली के कई इलाके स्लम में तब्दील हो गए। केंद्र माथापच्ची कर रहा है कि दिल्ली को सीलिंग से बचा लिया जाए, लेकिन अवैध निर्माण पर भी रोक लगाई जाए। इसके लिए दिल्ली के पार्टी नेताओं से भी सलाह ली जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: केंद्रीय नेताओं का सीलिंग पर मंथन, ताकि छिटक न जाएं वोट!
दिल्ली में धूप ने ढीली की ठंड की अकड़, कोहरे का असर अब होगा कम
Read more: दिल्ली में धूप ने ढीली की ठंड की अकड़, कोहरे का असर अब होगा कम
800 टांकों का 1 साल बाद कत्ल से लिया बदला
देवर और भाभी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर उपजे विवाद ने धीरे-धीरे ऐसा खतरनाक मोड़ ले लिया कि दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। आरोप है कि पहले भाभी ने देवर को मरवाने के लिए उस पर खूंखार तरीके से हमला करवा दिया। उसकी बॉडी पर नुकीले और धारदार हथियारों के गोदने के 50 जख्म आए। इनके इलाज के लिए 800 टांके लगाए गए, लेकिन देवर बच गया। आरोप के मुताबिक, अब एक साल बाद देवर ने मौका देखकर भाभी पर ही नहीं, भतीजे पर भी गोली चला दी। दोनों की जान चली गई। वह भाई को भी मारना चाहता था, लेकिन एएटीएस की टीम ने पहले ही उसे पकड़ लिया।
दरअसल, यह मामला दिल्ली के पालम एरिया का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, प्रमोद जोशी नाम का यह शख्स पालम में रह रहा है। उसके अपनी भाभी दीपा के साथ मधुर संबंध थे लेकिन जब शादी के बाद उसका परिवार बढ़ गया तो एक प्रॉपर्टी का विवाद इस रिश्ते को जहरीला बनाता चला गया। छोटे से झगड़े से शुरू हुआ यह सिलसिला धीरे-धीरे इतने खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया कि दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। आरोपी प्रमोद ने पुलिस को बताया कि पालम में एक बिल्डिंग को लेकर यह विवाद हुआ। अकसर भाभी से उसका झगड़ा होने लगा। जिस बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर वह परिवार के साथ रहता था, उसी के फर्स्ट फ्लोर पर भाभी ने जबर्दस्ती कब्जा कर लिया। फरवरी 2017 में एक दिन प्रमोद पर चाकू से भयानक हमला हुआ।
उसके शरीर पर गले से लेकर पैर तक चाकू के 50 से ज्यादा जख्म आए। वह बच तो गया लेकिन जख्मों को ठीक करने में 800 से ज्यादा टांके आए। प्रमोद को शक था कि यह हमला उसकी भाभी ने कराया। आरोप है कि उसके बाद भी दीपा उसे मर्डर की धमकी देती रहती थी। आजिज आकर उसने भाभी, भाई और भतीजे को खत्म करने की ठान ली। 15 दिन पहले उसने बरेली से पिस्तौल खरीदी और वारदात वाले दिन दीपा और भतीजे ऋषि (17) को गोली मार दी और फरार हो गया। दोनों घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम थाना इलाके में हुए इसी डबल मर्डर से पुलिस में भी हड़कंप था। कई टीमें उसे तलाश रही थीं। द्वारका एटीएस को इस बीच सूचना मिली कि प्रमोद एक और मर्डर करने के लिए वहां आने वाला है। इंस्पेक्टर राज कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र, सहायक सब इंस्पेक्टर संजय, रणधीर, हेड कॉन्स्टेबल विनोद, विजय, कॉन्स्टेबल रोहतास, संदीप, जगत की टीम ने ट्रैप करके उसे पकड़ लिया। डीसीपी सिबेश सिंह के अनुसार, आरोपी से वह पिस्तौल बरामद कर ली गई है जिससे उसने हत्या की थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 800 टांकों का 1 साल बाद कत्ल से लिया बदला
सीलिंग, रीटेल में FDI के खिलाफ AAP का विरोध
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है और आम आदमी पार्टी संसद परिसर में कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है। हाल में चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य किए गए पार्टी के 20 विधायकों, दिल्ली में सीलिंग, रीटेल में एफडीआई आदि बड़े मुद्दों को लेकर आप सांसद भगवंत मान समेत एनडी गुप्ता और डॉ. सुशील गुप्ता भी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। आज बजट सत्र के पहले दिन पार्टी नेता संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने राज्यसभा सासंद की शपथ भी ली।
संसद परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के पास बैठकर आप के सांसद बीजेपी की अगुवाई वाली एमसीडी की सीलिंग मुहिम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
'सीलिंग नहीं, ये किलिंग है, FDI भाजपा की डीलिंग है!', 'MCD की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी; MCD की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी' , इन नारों के साथ पार्टी ने पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से संसद तक मार्च किया। संसद के घेराव के दौरान भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज की भी खबरें हैं। बुराड़ी से विधाय़क संजीव झा ने ट्वीट कर लिखा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था जो खत्म होने को था, पुलिस ने बगैर चेतावनी के शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया।
पार्टी के संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, आप को आम आदमी, आम व्यापारी चलाता है, इसलिए हम उनके दमन के खिलाफ हर मौके पर आवाज़ उठाने और सड़क से संसद तक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: सीलिंग, रीटेल में FDI के खिलाफ AAP का विरोध
दिल्ली में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश, 100 से अधिक फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद
Read more: दिल्ली में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश, 100 से अधिक फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद