Tuesday, January 30, 2018

सीलिंग: कांग्रेस बोली- AAP-BJP का झगड़ा दिखावा

नई दिल्ली
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने मंगलवार को AAP और BJP से सीलिंग अभियान को लेकर 'झूठा टकराव' बंद करने को कहा और सुझाव दिया कि उन्हें इसके बजाय कारोबारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगनी चाहिए। ये टिप्पणियां ऐसे समय की गईं जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP और BJP के नेताओं की बैठक बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई।

BJP ने इस बैठक से बाहर आते हुए AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं पर BJP सदस्यों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। BJP ने 4 AAP विधायकों का नाम लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। माकन ने कहा कि दोनों दल सीलिंग से प्रभावित कारोबारियों को राहत प्रदान करने में 'बुरी तरह से नाकाम' रहे हैं। उन्होंने टैंक रोड पर कारोबारियों से मिलने के बाद कहा, 'प्रभावित कारोबारी सीलिंग से राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट और इसकी निगरानी समिति के पास जा रहे हैं जबकि AAP और BJP जिनको यह करना चाहिए, एक दूसरे से झगड़ रहे हैं।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सीलिंग: कांग्रेस बोली- AAP-BJP का झगड़ा दिखावा