Wednesday, January 31, 2018

सीलिंगः दिल्ली बंद का समर्थन करेगी बीजेपी

नई दिल्ली
दिल्ली में चल रही सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों के महासंघ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय दिल्ली बंद का बीजेपी खुलकर सपोर्ट करेगी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और अन्य व्यापारिक संगठनों के नेताओं से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।

तिवारी ने कहा कि सीलिंग की समस्या के समाधान के लिए बीजेपी लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है और यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को लगता है कि मॉनिटरिंग कमिटी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से भी आगे जाकर काम कर रही है और कई जगहों पर गलत तरीके से सीलिंग की जा रही है। इसी के विरोध में दिल्ली के 100 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों ने 2 और 3 फरवरी को दिल्ली बंद का आह्वान किया है, जिसका बीजेपी पूर्ण समर्थन करने जा रही है।

इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले जब 23 जनवरी को कैट ने एक दिन के दिल्ली बंद का ऐलान किया था, तब बीजेपी ने उसे नैतिक रूप से तो समर्थन दिया था, लेकिन उस वक्त बीजेपी नेता खुलकर सामने नहीं आए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सीलिंगः दिल्ली बंद का समर्थन करेगी बीजेपी