Tuesday, March 31, 2020

सरकारी डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजेटिव, विदेश से लौटे भाई से मिली थीं

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिली है। यह महिला डॉक्टर दिल्ली के कैंसर हॉस्पिटल में काम करती थीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस उनको भाई से लगा हो सकता है जो हाल में ब्रिटेन से लौटा था। महिला डॉक्टर उससे मिलने गई थीं। फिलहाल कैंसर हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली में इससे पहले दो और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिले थे।


मंगलवार को मोहल्ला क्लिनिक की एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उनसे इलाज कराने वालों की तलाश शुरू कर दी गई। ये डॉक्टर वेलकम की जनता कॉलोनी में तैनात रही थीं। इनके पति मौजपुर के मोहनपुरी स्थित मोहल्ला क्लिनिक में थे, जो पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सरकारी डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजेटिव, विदेश से लौटे भाई से मिली थीं

Coronavirus LockDown Day 8: दिल्ली में कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या पहुंची 120, एक मरीज वेंटिलेटर पर

Coronavirus LockDown Day 8 देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
Read more: Coronavirus LockDown Day 8: दिल्ली में कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या पहुंची 120, एक मरीज वेंटिलेटर पर

Coronavirus LockDown Day 8: तब्लीगी मरकज जमात से निकाले गए 2361 लोग, 41 कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus LockDown Day 8 तब्लीगी मकरज जमात से 2100 से अधिक लोगों के निकाल लिया गया है और इनमें अब तक 41 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Read more: Coronavirus LockDown Day 8: तब्लीगी मरकज जमात से निकाले गए 2361 लोग, 41 कोरोना पॉजिटिव

कन्या पूजन में प्रसाद छत पर या दरवाजे पर रखें

राम त्रिपाठी, नई दिल्ली
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच नवरात्र पर्व पर भक्त अपने घरों में रहकर मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं, लेकिन अब एक नई समस्या उन्हें परेशान किए हुए है। नवरात्र पर कन्या पूजन कैसे करें? किसी कन्या को घर में बुला नहीं सकते और कहीं जा भी नहीं सकते हैं?

कालकाजी मंदिर के पुजारी पं. लवकेश भारद्वाज कहते हैं कि माता रानी की पूजा का एक सर्वसम्मत यंत्र है। यंत्र को वर्तमान परिवेश में टोना-टोटका के रुप में देखा जाता है जो गलत है। यंत्र का अर्थ है सिस्टम। मंदिर के प्रमुख पुजारी सर्वेश भारद्वाज, पं. सपना और पं. पीयूष भारद्वाज इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए जानकारी देते हैं कि यंत्र के अनुसार, आपात स्थिति में माता रानी के दरबार में पूरी, हलवा आदि भोग की सामाग्री अर्पित करके उस प्रसाद को घर की छत पर रख देना चाहिए, ताकि पक्षी उसका सेवन कर सके। घर के दरबाजे पर उस प्रसाद को रख दें। वहां गाय, कुत्ता और पक्षी उसका सेवन करते हैं।

पं, लवकेश दुर्गा सप्तशती के बारहवें आध्याय के आठवें श्लोक का जिक्र करते हुए बताते हैं कि मां दुर्गा का माहात्म्य महामारी जनित समस्त उपद्रवों और आध्यात्मिक वगैरह तीनों प्रकार के उत्पातों को शांत करने वाला है। ऐसे में कोरोना से निपटने में मां दुर्गा की पूजा का महत्व शास्त्र सम्मत है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कन्या पूजन में प्रसाद छत पर या दरवाजे पर रखें

Coronavirus: संकट की इस घड़ी में काम आ सकने वाले कारगर उपकरण बनाने में जुटे युवा

COVID-19 कोरोना वायरस से बचाव को कवच हाईकैपेसिटी सैनिटाइजर जैसे संसाधन कर रहे विकसित ताकि न करना पड़ें आयात।
Read more: Coronavirus: संकट की इस घड़ी में काम आ सकने वाले कारगर उपकरण बनाने में जुटे युवा

मस्जिद से बेहतर मरने की जगह नहीं... जमात मौलाना का भाषण वायरल

नई दिल्ली
निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के करीब 1500 लोग भले अबतक अपने आप को वहां फंसा हुआ बता रहे हों, लेकिन जमात के मुखिया का एक वायरल ऑडियो अलग ही कहानी बयां कर रहा है। एक ऑडियो अब सामने आया है, इसे तबलीगी जमात के मौलाना साद का बताया जा रहा। इसमें वह कोरोना का जिक्र करते हुए कहते हैं कि मरने के लिए मस्जिद से अच्छी जगह नहीं हो सकती। इससे साफ है कि उन्हें पहले से पता था कि ऐसे जुटने से कोरोना का खतरा है।

देश में कोरोना के कितने मरीज, पूरी लिस्ट यहां

वायरल ऑडियो में मरकज के चीफ मौलाना साद कई बातें कहते सुनाई दे रहे। इस दौरान वहां कुछ लोग पीछे से खांस भी रहे हैं। ऐसे में लगता है कि वहां कोरोना पहले ही पहुंच चुका था, लेकिन उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया।


मस्जिद से बेहतर मरने की जगह नहीं: मौलाना
मौलाना साद ऑडियो में कहते सुनाई देते हैं कि ये ख्याल बेकार है कि मस्जिद में जमा होने से बीमारी पैदा होगी, मैं कहता हूं कि अगर तुम्हें यह दिखे भी कि मस्जिद में आने से आदमी मर जाएगा तो इससे बेहतर मरने की जगह कोई और नहीं हो सकती।


कुरान पढ़ते नहीं, अखबार पढ़ते हैं: मौलान साद
वायरल ऑडियो में साद आगे कहते हैं कि अल्लाह पर भरोसा करो, कुरान नहीं पढ़ते अखबार पढ़ते हैं और डर जाते हैं, भागने लगते हैं। साद आगे कहते हैं कि अल्लाह कोई मुसीबत इसलिए ही लाता है कि देख सके कि इसमें मेरा बंदा क्या करता है। साद आगे कहते हैं कि कोई कहे कि मस्जिदों को बंद कर देना चाहिए, ताले लगा देना चाहिए क्योंकि इससे बीमारी बढ़ेगी तो आप ख्याल को दिल से निकाल दो।

जमात मरीजों की भीड़ से अस्पताल में आफत

तबलीगी जमात से 19 राज्यों तक पहुंचेगा कोरोना!
तबलीगी जमात की दिल्ली मरकज में भारत के 19 राज्यों से लोग पहुंचे थे। देश में कोरोना से 10 मौतों और 80 के करीब मामले इससे जुड़े हैं। इनमें से 45 बीमार तो तमिलनाडु में मंगलवार को मिले।


दिल्ली में जमात के मुख्यालय में 1 से 15 मार्च के बीच मरकज में 2000 लोग ठहरे थे। रविवार से अब तक 1,548 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से 441 में कोरोना के लक्षण मिले हैं। सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक के सरकारी आदेशों को न मानकर मरकज में सैकड़ों लोगों को रखने के मामले में क्राइम ब्रांच ने तबलीगी जमात के मौलाना साद समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जगह बड़ी संख्या में लोगों को जमा करने को बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया। उन्होंने कहा कि यहां से बहुत सारे लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे। उनसे किन-किन को इससे नुकसान पहुंच चुका होगा। मरकज में जुटे लोगों को देशभर में तलाशा जा रहा है। बताते हैं तेलंगाना से 1000, यूपी से 157 लोग पहचाने गए हैं।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मस्जिद से बेहतर मरने की जगह नहीं... जमात मौलाना का भाषण वायरल

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा ISIS

Coronavirus LockDown Day 8 राजधानी दिल्ली में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (Islamic State of Iraq and Syria) हमला कर सकता है।
Read more: दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा ISIS

Coronavirus : दिल्ली के इन 5 अस्पतालों में सिर्फ कोरोना संक्रमित लोगों का ही होगा इलाज

Coronavirus दिल्ली के इन पांचों अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए वेंटिलेटर भी बढ़ाए जाएंगे। इस बाबत तैयारी भी तेज हो गई है।
Read more: Coronavirus : दिल्ली के इन 5 अस्पतालों में सिर्फ कोरोना संक्रमित लोगों का ही होगा इलाज

Nizamuddin Corona cases: जनता कर्फ्य से फंस गए थे मकरज में 1000 से अधिक लोग, प्रबंधन ने दी सफाई

Nizamuddin Corona cases जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए उसी दिन मरकज को बंद कर दिया गया। इससे एक हजार लोग घरों को नहीं जा पाए।
Read more: Nizamuddin Corona cases: जनता कर्फ्य से फंस गए थे मकरज में 1000 से अधिक लोग, प्रबंधन ने दी सफाई

Weather Forecast: फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, 24 घंटे में बदल सकता है मौसम का मिजाज

Weather Forecast मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और बृहस्पतिवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा लेकिन इससे केवल बादल ही छाए रहने का अनुमान है बारिश की संभावना नहीं है।
Read more: Weather Forecast: फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, 24 घंटे में बदल सकता है मौसम का मिजाज

Nizamuddin Corona cases: तब्लीगी जमात में शामिल जमातियों ने की थी अभद्रता, बस से थूका

Nizamuddin Corona cases क्वारंटाइन सेंटर ले जाने के दौरान कई जमातियों ने न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता की बल्कि वहां मौजूद लोगों पर थूकने भी लगे।
Read more: Nizamuddin Corona cases: तब्लीगी जमात में शामिल जमातियों ने की थी अभद्रता, बस से थूका

Coronavirus LockDown Day 8: दिल्ली में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, तब्लीगी जमात के लोग बनेंगे बड़ी वजह

Coronavirus LockDown Day 8 दिल्ली में स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट आने पर कोरोना के संक्रमण से पीड़ित ऐसे लोगों की संख्या बढ़ सकती है जो तब्लीगी मरकज में शामिल हुए हैं।
Read more: Coronavirus LockDown Day 8: दिल्ली में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, तब्लीगी जमात के लोग बनेंगे बड़ी वजह

Nizamuddin Corona cases LIVE Updates: तब्लीगी मरकज से निकाले गए लोगों का करवाया जा रहा मेडिकल टेस्ट

Nizamuddin Corona cases LIVE Updates हजरत निजामुद्दीन स्थिति तब्लीगी मरकज में ठहरे लोगों को बसों के जरिये दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच के लिए जाया जा रहा है।
Read more: Nizamuddin Corona cases LIVE Updates: तब्लीगी मरकज से निकाले गए लोगों का करवाया जा रहा मेडिकल टेस्ट

Nizamuddin Corona Case: सवालों के घेरे में प्रशासन, जिम्मेदार अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Nizamuddin Corona case मामले में जल्द थाना पुलिस व अन्य संबंधित एजेंसियों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।
Read more: Nizamuddin Corona Case: सवालों के घेरे में प्रशासन, जिम्मेदार अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Nizamuddin: तबलीगी मरकज में रुकने वालों की रोज दी जाती है पुलिस-CID को जानकारी

,Nizamuddin हजरत निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज को धार्मिक प्रचार के लिए जाना जाता है। यहां से देश और विदेश के लिए जमातें जाती हैं।
Read more: Nizamuddin: तबलीगी मरकज में रुकने वालों की रोज दी जाती है पुलिस-CID को जानकारी

20,000 घरों पर ‘होम क्वारंटाइन’ की मुहर

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर करीब 20,000 घरों पर 'होम क्वारंटीन' का निशान लगाया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उपराज्यपाल ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली में सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए फूड डिस्ट्रिब्यूशन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बैजल ने कोविड-19 से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव विजय कुमार देव और पुलिस आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की।

'भारत में अभी अपनी दूसरी स्टेज में है कोरोना'

उन्होंने ट्वीट किया, यह तय किया गया है कि फूड डिस्ट्रिब्यूशन सेंटरों की संख्या वर्तमान 500 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी ताकि सामाजिक दूरी का प्रभावी रूप से पालन किया जा सके।


जीएनसीटीडी ने 20,000 से ज्यादा घरों की पहचान कर उनको क्वारंटाइन रखने के लिए चिह्नित किया है। उपराज्यपाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि खाद्य वितरण केंद्रो की संख्या बढ़ाने का फैसला उन खबरों के बाद लिया गया कि कुछ केंद्रों पर सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

कोरोना की 'दवा' से डॉक्टर की मौत? उठे सवाल


बैजल ने ट्वीट किया, प्रशासन और पुलिस को मेरी सलाह है कि वे सामाजिक दूरी और घर पर पृथक रहने संबंधी नियम पर कड़ी नजर रखें। किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करें और इसका प्रचार करें। इसके अलावा चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के कदम में तेजी लाएं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 20,000 घरों पर ‘होम क्वारंटाइन’ की मुहर

Coronavirus LockDown Day 7: मरकज तबलीगी जमात में शामिल 24 लोग पाए गए पॉजिटिव, सैकड़ों पर मंडराया खतरा

Coronavirus LockDown Day 7 दक्षिण दिल्ली स्थित निजामुद्दीन के तबलीगी मकरज जमात में शामिल 1000 से अधिक लोगों को वहां निकाल लिया गया है।
Read more: Coronavirus LockDown Day 7: मरकज तबलीगी जमात में शामिल 24 लोग पाए गए पॉजिटिव, सैकड़ों पर मंडराया खतरा

Lockdown: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने Community Kitchen में बनाया भोजन, देखें वीडियो

Coronavirus Lockdown दिल्ली में कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से गरीबों और जरुरतमंदों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं।
Read more: Lockdown: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने Community Kitchen में बनाया भोजन, देखें वीडियो

Coronavirus LockDown Day 7: मदर डेयर के एमडी ने बताया, आखिर क्यों सेफ हैं उनके प्रोडक्ट्स

Coronavirus LockDown Day 7 प्रबंध निदेशक (S Chaudhary MD Mother Dairy FruitVegetable Pvt Ltd) ने अपने अहम बयान में कहा कि मदर डेयरी का दूध लेना सेफ है।
Read more: Coronavirus LockDown Day 7: मदर डेयर के एमडी ने बताया, आखिर क्यों सेफ हैं उनके प्रोडक्ट्स

Coronavirus: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर कोरोना से पीड़ित, इलाज कराने वाले मरीजों की तलाश

पूर्वी दिल्ली के वेलकम जनता कॉलोनी स्थित मोहल्ला क्लीनिक में तैनात एक महिला डॉक्टर को भी कोरोना हुआ है।
Read more: Coronavirus: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर कोरोना से पीड़ित, इलाज कराने वाले मरीजों की तलाश

Monday, March 30, 2020

Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज जमात मामले पर सीएम केजरीवाल और LG की मीटिंग शुरू

निजामुद्दीन मरकज जमात कोरोना मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक कर रहे हैं।
Read more: Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज जमात मामले पर सीएम केजरीवाल और LG की मीटिंग शुरू

Nizamuddin Corona cases: तब्लीगी जमात के आयोजकों ने घोर अपराध किया हैः सतेंद्र जैन

Nizamuddin Corona cases दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि तब्लीगी जमात के आयोजकों ने घोर अपराध किया है
Read more: Nizamuddin Corona cases: तब्लीगी जमात के आयोजकों ने घोर अपराध किया हैः सतेंद्र जैन

Nizamuddin Corona cases Updates: तब्लीगी मरकज का भवन होगा सील, मरकज के मौलाना पर होगी FIR

Nizamuddin Corona cases Updates जांच में पता चला है कि निजामुद्दीन स्थित मरकज का भवन अनधिकृत रूप से बनाया गया है।
Read more: Nizamuddin Corona cases Updates: तब्लीगी मरकज का भवन होगा सील, मरकज के मौलाना पर होगी FIR

मरकज से निकाले लोगों में 24 कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली
निजामुद्दीन में स्थित मरकज तबलीगी जमात में 18 मार्च को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 3000 लोग जमा हुए थे। इस कार्यक्रम के बाद भी करीब 1500 लोग इस मरकज में जमा थे। अब तक इस मरकज से 1033 लोगों को निकाला जा चुका है और अब तक 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। मरकज से निकाले गए लोगों में से 334 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी के करीब 700 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है।

कई दिन पहले मिल गई थी जानकारी
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार को 24 मार्च को ही ये जानकारी मिल गई थी कि मरकज में बहुत सारे लोग जमा हैं, लेकिन उन्हें वहां से निकालने में दिल्ली सरकार की ओर से उन लोगों को वहां से निकालने में देरी हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार ने पिछले 3 दिन से कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके अनुसार मरकज में करीब 1500-1700 लोगों के होने की सूचना है, जिनमें से करीब 1000 लोग निकाले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे हुआ सब
हैरानी इस बात की है कि मरकज की जिस 6 मंजिला बिल्डिंग में ये लोग जमा थे, वह हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने से बिल्कुल सटी हुई है। यानी पुलिस की नाक के नीचे सब होता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल... आपके काम की हर जानकारी यहां

कानून व्यवस्था ताक पर
सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन है, दिल्ली में डिजास्टर एक्ट और कंटीजियश डिसीज एक्ट लागू है, जिसमें 5 से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है, लेकिन फिर भी इतना बड़ा आयोजन हुआ है। वह बोले कि आयोजकों ने घोर अपराध की श्रेणी का काम किया है। मैंने एलजी को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मरकज से निकाले लोगों में 24 कोरोना पॉजिटिव

जमात पर कार्रवाई नहीं, घिरी केजरी सरकार

नई दिल्ली
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन को लेकर अब घोर लापरवाही की बातें सामने आ रही है। इस आयोजन को नहीं रोक पाने को लेकर राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार भी घिरती जा रही है। खबरों के मुताबिक, अंडमान निकोबार प्रशासन की तरफ से जमात में शामिल 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस और प्रशासन को भेजा गया था। बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट 25 मार्च को ही भेजा गया था लेकिन इसपर प्रशासन ने टाल-मटोल वाला रवैया अपनाया और कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इस कार्यक्रम में शामिल 10 लोगों की कोरोना के कारण मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है। केजरीवाल सरकार इस मसले पर उच्च स्तरीय बैठक कर रही है।

होती रही कागजी कार्रवाई
अंडमान में तबलीगी जमात में शामिल लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दिल्ली प्रशासन को बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जमात में शामिल होने के बाद लोग अंडमान गए, जहां उनकी तबीयत खराब हुई और कोरोना जैसे लक्षण आने के बाद उनका टेस्ट किया गया था। दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने अंडमान की रिपोर्ट मिलने के बाद भी कागजी कार्रवाई में ही समय जाया किया। पुलिस ने मरकज को नोटिस तो जारी किया लेकिन कोई ठोस ऐक्शन नहीं लिया।

पढ़ें, तबलीगी जमात से यूपी के 18 जिलों में टेंशन

जमात के 24 और लोग कोरोना पीड़ित
मकरज में जमात में शामिल 24 और लोग कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा कि आयोजकों ने घोर लापरवाही की है। तबलीगी जमात का आयोजन घोर अपराध है। जैन ने कहा कि जमात में 1500 से 1700 लोग आए थे। इस कार्यक्रम में 10 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए थे। मरकज की इस हरकत के बाद दिल्ली और देश में बड़े पैमाने पर कोरोना फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

घिरी केजरीवाल सरकार

इस बीच मरकज में कार्यक्रम नहीं रोक पाने को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार भी घिर रही है। देश में लॉकडाउन के बाद भी इतने बड़े पैमाने पर तबलीगी जमात का कार्यक्रम होना लोगों को चौंका रही है। कोरोना के कारण मक्का-मदीना तक बंद है। ऐसे में निजामुद्दी के मरकज में तबलीगी जमात कैसे हुआ? इसपर सवाल उठ रहे हैं।

पढ़िए, दिल्ली: जमात ने निजामुद्दीन में लौटाईं एंबुलेंस!

केजरीवाल की हाई लेवल मीटिंग
निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात कार्यक्रम पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उच्च स्तरीय बैठक हुई है। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी इस बैठक में भाग लिया। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जमात पर कार्रवाई नहीं, घिरी केजरी सरकार

Coronavirus LockDown Day 7: तब्लीगी मरकज में जुटे थे 2500 लोग, मेडिकल टीम सबकी करेगी जांच

Coronavirus LockDown Day 7 निजामुददीन स्थित तब्लीगी मरकज में जुटी भीड़ को लेकर को जो नई जानकारी सामने आ रही है वह बेहद चौंकाने वाली है।
Read more: Coronavirus LockDown Day 7: तब्लीगी मरकज में जुटे थे 2500 लोग, मेडिकल टीम सबकी करेगी जांच

दिल्ली कोराना LIVE: 860 लोग मकरज से अस्पताल शिफ्ट

नई दिल्ली
कोरोना के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 87 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को ही पता चला कि 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें हजार से भी अधिक लोग आए थे। अब निजामुद्दीन इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है और हर संदिग्ध को अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती किया जा रहा है। आइए जानते हैं दिल्ली में कोरोना से जुड़े क्या-क्या अपडेट हैं।

860 लोग अस्पताल शिफ्ट
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने निजामुद्दीन स्थित मकरज बिल्डिंग से 860 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया और अभी करीब 300 और लोगों को निकाल पर अस्पताल में भर्ती करना है।


ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

सोमवार को मिले 18 मरीज, जिनका जमात के कार्यक्रम से है संबंध
सोमवार को दिल्ली में 25 मामले सामने आए, जिनमें से 18 ऐसे थे, जो दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। साथ ही निजामुद्दीन इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है और सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है, क्योंकि अब यहां से और भी मामले सामने आने की आशंका है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल... आपके काम की हर जानकारी यहां

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली कोराना LIVE: 860 लोग मकरज से अस्पताल शिफ्ट

नोएडा कोराना LIVE: सीजफायर कंपनी हुई सीज

नई दिल्ली
कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है और 1000 से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। यूपी के नोएडा में भी अब तक 37 मामले सामने आ चुके हैं। जिन-जिन सोसाएटी में मामला सामने आता जा रहा है, उन्हें सील किया जा रहा है। देखा जाए तो यूपी में नोएडा में ही सबसे अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं। योगी आदित्यनाथ भी इस बात को समझ गए कि कहीं न कहीं कोई लापरवाही हो रही है और उन्हें खुद समीक्षा की। जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी आदेश दिए। आइए जानते हैं नोएडा में कोरोना से जुड़े लाइव अपडेट।

सीजफायर कंपनी हुई सीज

नोएडा में सीजफायर नाम की एक कंपनी है, जिसके 11 कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पहले तो कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ और अब कंपनी को सीज कर दिया गया है। नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित इस कंपनी में बीते दिनों लंदन से एक ऑडिटर आया था औरर कंपनी ने इसकी बात प्रशासन से छुपाई। वह ऑडिटर पास के ही एक फाइव स्टार होटल में भी ठहरा था। कंपनी की लापरवाही से 11 कर्मचारी समेत कुल 19 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला है। कंपनी के एक कर्मचारी के साथ ये कोरोना वायरस यूपी के बुलंदशहर भी पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट


ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल... आपके काम की हर जानकारी यहां

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नोएडा कोराना LIVE: सीजफायर कंपनी हुई सीज

Coronavirus LockDown Day 7: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने की 10,000 मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर की पेशकश

Coronavirus LockDown Day 7 जमीयत के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
Read more: Coronavirus LockDown Day 7: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने की 10,000 मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर की पेशकश

Coronavirus LockDown Day 7: किचन में न करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल, हरियाणा में हुआ बड़ा हादसा

Coronavirus LockDown Day 7 रसोई में खडे़ होकर सैनिटाइजर से मोबाइल फोन चाबी व घर के अन्य सामान को साफ करना हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले व्यक्ति को भारी पड़ा।
Read more: Coronavirus LockDown Day 7: किचन में न करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल, हरियाणा में हुआ बड़ा हादसा

Coronavirus : लोगों के मन पर कैसा रहा कोरोना के खौफ का असर, अध्ययन में होगा खुलासा

Coronavirus इस अध्ययन में देखा जा रहा है कि सब कुछ बंद होने और घर में रहने की स्थिति में उन्हें मानसिक स्तर पर किन- किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Read more: Coronavirus : लोगों के मन पर कैसा रहा कोरोना के खौफ का असर, अध्ययन में होगा खुलासा

300 बीमार... तबलीगी जमात से यूं फैला कोरोना

नई दिल्ली
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात का मुख्यालय है, जहां इसी महीने की 18 तारीख को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें 1000 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें विदेशी लोग भी थे। अब पता चला है कि इनमें से करीब 300 लोगों को कोरोना हो सकता है, जिन्हें दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एहतियातन भर्ती किया गया है। 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अब डर इस बात का है ये और भी लोगों में फैला होगा। इस मामले में मौलानाओं की लापरवाही तो सामने आ ही रही है, पुलिस व्यवस्था की भी लापरवाही दिखी है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे तबलीगी जमात से फैलता चला गया कोरोना।

तबलीगी जमात का कार्यक्रम, 1000 से अधिक लोग
18 मार्च को तबलीगी जमात ने एक धार्मिक आयोजन किया था। यह आयोजन तबलीगी जमात के दिल्ली मुख्यालय में हुआ था। बताया जा रहा है कि इसमें 1000 से भी अधिक लोग जमा हुए थे, जिनमें अधिकतर भारतीय थे। यहीं पर कुछ ऐसे लोग भी थे, जो कोरोना से संक्रमित थे।

जानें- क्या है तबलीगी जमात और मरकज

सऊदी मलेशिया से भी आए थे कुछ लोग
इस धार्मिक आयोजन में हिस्से लेने वालों में कुछ सीनियर मौलाना भी थे। इतना ही नहीं, बहुत लोग सऊदी अरब, मलेशिया और इंडोनेशिया से भी आए थे, जहां पर पहले ही कोरोना बुरी तरह से फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब 250 विदेशी मेहमान थे। विदेशी मेहमानों में थाईलैंड और किर्गिस्तान से आए लोग भी थे, जो अभी वापस नहीं लौटे हैं।

ये भी पढ़ें- निजामुद्दीन के मरकज में 200 कोरोना संदिग्ध, मौलाना पर मुकदमा, दो बुजुर्गों की मौत से खुला मामला

कार्यक्रम के बाद सब अलग-अलग राज्यों में चले गए
तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सब अपने राज्यों या देशों को वापस चले गए, कुछ नहीं भी गए तो वह जाने वाले थे। देश के तमाम हिस्सों से मुस्लिम समाज के लोग और मौलाना इस कार्यक्रम में आए थे और जब ये लोग वापस गए तो अपने साथ ले गए कोरोना वायरस। और इस तरह विदेश से आया हुआ कोरोना वायरस एक धार्मिक आयोजन की वजह से देश के तमाम राज्यों में फैल गया।

ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

कुछ में दिखे कोरोना के लक्षण, एक मौत ने हिला दिया
इनमें से कुछ लोगों में कुछ दिनों बाद कोरोना के लक्षण दिखने लगे, लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं गया, जब तक जम्मू-कश्मीर के एक 65 साल के बुजुर्ग की गुरुवार को कोरोना से मौत नहीं हुई। बताया जा रहा है कि वह यूपी के सहारनपुर भी गए थे, जो तबलीगी जमात में 2-3 दिन तक रुके थे। उनकी मौत की खबर से अब सहारनपुर में भी खलबली पैदा हो गई है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल... आपके काम की हर जानकारी यहां

और धीरे-धीरे सामने आने लगे मामले
गुरुवार को हुई इस मौत के बाद धीरे-धीरे तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल से भी कोरोना के मामले सामने आने लगे, जहां से लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। धीरे-धीरे ये पता चला कि इनमें से कई मामले ऐसे लोगों के हैं, जिनका सीधे तौर पर या घुमा-फिरा कर दिल्ली के कार्यक्रम से संबंध था। यानी या तो वह खुद उस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हुए थे या फिर उस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आए किसी व्यक्ति के साथ उन्होंने मुलाकात की थी।


दिल्ली में मिले 18 ऐसे मामले
सोमवार को दिल्ली में 25 मामले सामने आए, जिनमें से 18 ऐसे थे, जो दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनमें दो विदेशी नागरिक भी थे। एहतियात के तौर पर दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में करीब 300 ऐसे लोग निगरानी में हैं, जो सीधे तौर पर या घुमा फिरा कर इस मामले से जुड़े हुए हैं। साथ ही निजामुद्दीन इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है और सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है, क्योंकि अब यहां से और भी मामले सामने आने की आशंका है।

साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने बताया कि 34 सैनिटेशन वर्कर और 20 ब्रीडिंग चेकर्स लगातार इलाके में लगाए गए हैं। अब तक करीब 30 हजार लीटर डिसइंफेक्टेंट स्प्रे किया जा चुका है। स्प्रे करने के लिए मिनी टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कंधों पर ले जाए जाते हैं, क्योंकि इस इलाके में गाड़ी जाने की जगह नहीं है। कुछ घर तो इतनी संकरी जगह में हैं कि कंधों पर लादी स्प्रे मशीन के साथ भी चलने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, हर चुनौती से जूझते हुए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, क्योंकि अगर ये वायरस वहां फैलता रहा तो ये कोरोना वायरस का देश का सबसे बड़ा हब बन सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 300 बीमार... तबलीगी जमात से यूं फैला कोरोना

लॉकडाउनः 'सीने में बहुत दर्द हो रहा है, लेने आ सकते हो...'

'कोई बीमारी लगी है कोरोना…। सबकुछ बंद हो गया है। ना बस है, ना ट्रेन।… पैदल ही आ रहा हूं।' दिल्ली से 320 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के मुरैना के पास अपने गांव बड़फरा को पैदल निकले रणवीर सिंह ने 15 साल की बेटी को फोन पर कुछ यही कहा था। परिवार राह देखता रह गया और थके-हारे रणवीर सिंह ने आगरा के पास रास्ते में दम तोड़ दिया। आखिरी वक्त शनिवार 28 मार्च सुबह 5 बजे अपने परिवार को फोन पर उन्होंने कहा था, 'सीने में बहुत दर्द है।… लेने आ सकते हो, तो आ जाओ… और कॉल कट गई'।

कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से हजारों मजदूरों की तरह रणवीर भी दिल्ली से गुरुवार शाम पैदल घर को निकले। करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर शनिवार को आगरा के एनएच-2 पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें हार्ट अटैक हुआ। अंदाजा है कि बहुत ज्यादा थकान की वजह से अटैक आया। तुगलकाबाद में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 38 साल के रणवीर सिंह के पीछे उनकी पत्नी ममता और 3 बच्चे छूट गए। आंसुओं में डूबी ममता सदमे में हैं। जब उनके पति लॉकडाउन की दहशत और मजबूरी से जूझ रहे थे, तो दोनों की बातचीत भी नहीं हो पाई। परिवार का कहना है कि आगरा के पास नैशनल हाइवे-2 पर जहां उनकी मौत हुई, उनका गांव वहां से करीब 120 किलोमीटर दूर था।

'भारत में अभी अपनी दूसरी स्टेज में है कोरोना'

रणवीर के घर में मां, पत्नी, 3 बच्चे, भाई और उनकी पत्नी-बच्ची हैं। छोटे भाई सोनू कहते हैं, वही तो सपोर्ट थे। 3 साल पहले दिल्ली गए थे। खाना-खजाना रेस्टोरेंट था। खाने की डिलिवरी का काम था। मैं खेतों में मजदूरी करता हूं। आजकल सब बंद है। घर के हालात बहुत खराब है। बच्चे परेशान हैं। भाई की 15 साल की बेटी है। फिर एक बेटा और फिर ढाई साल की बच्ची। पूरा परिवार टूट गया है। सोनू बताते हैं, जब भाई को दर्द हुआ तो वह अकेले थे। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हुई। शायद बोलते-बोलते गिर गए। हमने कहा, जहां खड़े हो वहीं रहो।… हम परमिशन लेकर गाड़ी लेकर आते हैं। मगर फिर कोई बात नहीं हो पाई। हमने अंबा पुलिस स्टेशन में जाकर पास के लिए बात की। मिला मगर देर लगी। हम पहुंचे तो पोस्टमॉटर्म के बाद ही शरीर देखा। सब खत्म हो गया! कोरोना जो रोग चल रहा है, उसकी वजह से उन्हें कोई मदद भी नहीं मिल पायी आखिरी वक्त में…। हमें उनके सामान में एक पानी की बोतल तक नहीं मिली और क्या बताएं! परिवार को अभी सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है।

कोरोना की 'दवा' से डॉक्टर की मौत? उठे सवाल

रणवीर के छोटे भाई बताते हैं, अभी कहीं से कोई बात नहीं हुई है। परिवार बताता है कि रणवीर ने बताया था कि लॉकडाउन हुआ तो रेस्टोरेंट मालिक ने घर जाने को कहा। उनके भाई बताते हैं, रेस्टोरेंट से ही उनका खाना था। झोपड़ पट्टी में कहीं रहते थे। रणवीर की छोटी बहन पिंकी बताती हैं, 27 मार्च की रात 9 बजे भाई ने बताया था कि खाना खाया है, मगर पैदल घर आना पड़ रहा है। बीच में एक ट्रकवाले से लिफ्ट ली थी, मगर बहुत थक गया हूं। सोना चाहता हूं। रणवीर के भाई कहते हैं, दिल्ली से उनके साथ कुछ लोग थे, मगर कुछ के रास्ते अलग हुए और कुछ आगे हो गए और वह धीरे-धीरे सबसे बिछड़ गए।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लॉकडाउनः 'सीने में बहुत दर्द हो रहा है, लेने आ सकते हो...'

तबलीगी जमात में शामिल लोगों का कोविड-19 टेस्ट

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना की आशंका ने कोहराम मचा रखा है। पुलिस तबलीगी जमात के इस आयोजन में शामिल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए ले जा रही है। कोरोना के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।

कार्यक्रम में शामिल 10 की कोरोना से हो चुकी है मौत

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। तेलंगाना में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि, तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति कोरोना के कारण मरा है। एक मृतक शख्स विदेशी बताया जा रहा है।

लॉकडाउन के बाद भी हुआ था यह आयोजन
अब पुलिस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। इस बीच, निजामुद्दीन इलाके में लोगों को बसों में भरकर जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। निजामुद्दीन स्थित मरकज में लॉकडाउन के बाद भी यह धार्मिक आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कई लोगों के कोरोना पीड़ित होने की आशंका है।

पढ़ें, तबलीगी जमात में शामिल 10 की कोरोना से मौत

मौ लाना के खिलाफ केस दर्ज
मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। इन पर आरोप है कि देश में लॉकडाउन होने के बाद भी उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कराया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तबलीगी जमात में शामिल लोगों का कोविड-19 टेस्ट

Coronavirus LockDown Day-7: बिहार में मां की मौत, लॉकडाउन में फंसा बेटा बोला- 'कोई मदद करो'

Coronavirus LockDown Day-7 दिल्ली में बनाए गए नाइट शेल्टर में रुके टीपू यादव का कहना है कि गांव में मेरी मां की मौत हो गई लेकिन मैं लॉकडाउन के चलते फंसा हुआ हूं।
Read more: Coronavirus LockDown Day-7: बिहार में मां की मौत, लॉकडाउन में फंसा बेटा बोला- 'कोई मदद करो'

Nizamuddin: तब्लीगी जमात में शामिल सभी सैकड़ों लोगों की होगी मेडिकल जांच

Coronavirus LockDown Day 7 दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इन सभी संदिग्धों को क्वारंटाइन करने की तैयारी कर ली गई है।
Read more: Nizamuddin: तब्लीगी जमात में शामिल सभी सैकड़ों लोगों की होगी मेडिकल जांच

निजी होटल में रहेंगे कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर

नई दिल्ली
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच डॉक्टर और नर्स लगातार कोविड-19 मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और जीबी पंत अस्पताल में भी डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने जुटे हुए हैं। दिल्ली सरकार ने इन अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों को लेकर अहम फैसला लिया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर सरकार के खर्च पर यहां एक निजी होटल में रहेंगे।


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 29 मार्च को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ये डॉक्टर मध्य दिल्ली में स्थित ललित होटल में रहेंगे। आदेश में कहा गया है, 'यह फैसला लिया गया है कि एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को होटल ललित में आवास प्रदान किया जाएगा और इसका खर्च दिल्ली सरकार की ओर से उठाया जाएगा।'

इसे भी पढ़ें:- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

होटल में रहेंगे कोविड19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर
नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बाराखंभा रोड पर होटल में 100 कमरे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को ट्वीट किया, 'डॉक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर होटल ललित में रहेंगे।' दिल्ली में 29 मार्च तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 72 हो गई है जिसमें दो लोगों की मौत के मामले भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें:- हॉस्पिटल, हेल्पलाइन... कोरोना से जुड़ी हर मदद यहां

दिल्ली सरकार उठाएगी डॉक्टरों के होटल में रहने का पूरा खर्च
ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,071 और मृतकों की संख्या 29 हो गई है। इस बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में फिलहाल प्रभावी 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ाने की तत्काल कोई योजना नहीं है। यह बयान ऐसे समय आया है जब आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए देशभर में कारोबार ठप पड़ने से गंभीर आर्थिक संकट और सामाजिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: निजी होटल में रहेंगे कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर

आपको भी बदले-बदले से नजर आ रहे कुत्ते?

नई दिल्ली
क्या आपने इस लॉकडाउन के बीच आसपास के आवारा कुत्तों के बर्ताव में कुछ अजीब नोटिस किया? सोसायटीज, मोहल्ले की गलियों में रहनेवाले कुत्तों का बर्ताव कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कई जगहों पर बदला-बदला नजर आ रहा है। यह खाने-पीने की चीजों की कमी का असर है।

दरअसल, पहले जिन डॉग्स को हर कोई आता-जाता कुछ न कुछ डाल जाता था, वहीं लॉकडाउन की वजह से अब दिक्कत हो रही है। ऐसे में ये कुत्ते भूखे हैं, जिनकी वजह से ये थोड़े आक्रमक दिख रहे हैं। सोसयटीज, गलियों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि कुत्ते सामान लाते लोगों की तरफ दौड़ रहे हैं, कुछ ने दातों की मदद से सामान के थैले खींचने की कोशिश भी की।


नोएडा में डरे लोग, कहीं आदमखोर न बन जाएं
कुत्तों के बर्ताव में बदलाव की वजह से नोएडा के लोग सबसे ज्यादा डरे हुए हैं। इसकी वजह यहां पहले से रहा कुत्तों का आतंक है। नोएडा की सोसायटीज में अकसर ऐसे केस देखने को मिले जब सामान्य दिनों में भी कुत्तों ने बच्चों पर हमला बोल दिया। अब अगर कुत्ते भूख की वजह से आक्रमक हो जाएंगे तो लोग जरूरी सामान लेने के लिए निकलने से भी बचेंगे।


जितना हो पा रहा, खिला रहे
इन सबके बीच कुछ लोग इन बेजुबानों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियोज देखे गए हैं जिनमें लोग कुत्तों के खाने-पीने को दे रहे। आवारा पशुओं को भी चारा देते लोग दिखाई दिए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आपको भी बदले-बदले से नजर आ रहे कुत्ते?

मस्जिद गए 80 संदिग्ध भर्ती, दिल्ली का हर अपेडट

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले सोमवार सुबह तक 72 हैं। इस बीच खबर है कि लोकनायक अस्पताल में 80 लोगों को भर्ती करवाया गया है। सभी कोरोना संदिग्ध हैं। ये सभी लोग जमात के लिए वहां पहुंचे थे। इनमें 6 केस कंफर्म हैं। इससे पहले RML की नर्स को बुखार के बाद हॉस्पिटल स्टाफ के 14 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया था।

एम्स के कर्मचारियों ने दान की एक दिन की सैलरी
एम्स में काम करनेवाले यूनिटी ऑफ एलीड हेल्थकेयर प्रफेशनल के लोगों ने अपनी एक दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दान की।

लॉकडाउन को कैसे कड़ाई से लागू किया जाए, इसपर उपराज्यपाल अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल ने विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। बैजल ने कहा कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी भी अन्य तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी और हर हाल में सामाजिक मेल-जोल से परहेज बनाए रखा जाना चाहिए।


ललित होटल में रहेंगे डॉक्टर, दिल्ली सरकार देगी पैसा
कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर रहे डॉक्टर होटल ललित में रहेंगे। इसके लिए 100 कमरे लिए गए। जीबी पंत और लोक नायक हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के रहने का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

80 भर्ती, सभी कोरोना संदिग्ध
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में 80 लोगों को भर्ती करवाया गया है। सभी कोरोना संदिग्ध बताए जा रहे हैं। अस्पताल के मुताबिक सभी लोग जमात के लिए दो अलग-अलग मस्जिदों में पहुंचे थे। इनमें सउदी अरब जैसे देशों के लोग भी शामिल हैं। पहले इन्हें आरएमएल ले जाया गया था लेकिन वहां जगह ना होने के कारण लोकनायक भेज दिया गया। एक महीना पहले निजामुद्दीन मस्जिद में किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें शामिल 6 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके चलते 200 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और 1000 लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। जिन 200 लोगों को क्वारंटीन किया गया है, उनमें से 99 में कोरोना के लक्षण मिले हैं।


RML की नर्स को बुखार, 14 चिकित्साकर्मियों को अलग किया
राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (आरएमएल) में कोविड-19 मरीजों के उपचार में शामिल चिकित्सकों एवं नर्सों समेत 14 चिकित्साकर्मियों को उनके घरों में पृथक रहने को कहा गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है। एक नर्स को रविवार शाम को बुखार आ गया था, इसलिए पूरी टीम को अपने-अपने घरों में पृथक रहने को कहा गया है।

दिल्ली में 24 घंटे में 23 नए मरीज
सोमवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 72 हो गए। यह दिल्ली में एक दिन में मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, नोएडा में 5 और मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इनमें 3 कर्मचारी लंदन से आए ऑडिटर के संपर्क में थे। एक कर्मचारी के दो रिश्तेदार भी संक्रमित हुए हैं। गाजियाबाद में दो मामले मिले। दोनों के संपर्क में 76 लोग आए हैं। इनमें 21 को MMG के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मस्जिद गए 80 संदिग्ध भर्ती, दिल्ली का हर अपेडट

कोरोना के खिलाफ जंग में एलपीजी गैस सिलेंडर हो रहे सैनिटाइज, बेफ्रिक होकर करें इस्‍तेमाल

एलपीजी के उत्‍तर रीजन के मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में हर सिलिंडर को सैनिटाइज किया जा रहा है।
Read more: कोरोना के खिलाफ जंग में एलपीजी गैस सिलेंडर हो रहे सैनिटाइज, बेफ्रिक होकर करें इस्‍तेमाल

Lockdown: बच्चों को पढ़ाई के साथ मिल रहा रचनात्मक कार्य करने का मौका

लॉकडाउन होने के बाद बच्चे पूरी तरह घर में कैद हैं उनका बाहर आना-जाना बंद हो गया है तो अब वह ज्यादा समय अपनी पढ़ाई को दे रहे हैं।
Read more: Lockdown: बच्चों को पढ़ाई के साथ मिल रहा रचनात्मक कार्य करने का मौका

Coronavirus LockDown Day 6: राशन वितरण के दौरान कई जगह हंगामा, पुलिस पर पथराव का प्रयास

Coronavirus LockDown Day 6 राशन वितरण के दौरान एक ओर जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं हंगामें की खबरें भी आ रही हैं।
Read more: Coronavirus LockDown Day 6: राशन वितरण के दौरान कई जगह हंगामा, पुलिस पर पथराव का प्रयास

Positive India: दिल्ली में बुजुर्ग NRI के लिए मसीहा बनी पुलिस, घर पहुंचाया दवा व राशन

Positive India दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों की पुलिस मदद भी कर रही है।
Read more: Positive India: दिल्ली में बुजुर्ग NRI के लिए मसीहा बनी पुलिस, घर पहुंचाया दवा व राशन

Coronavirus LockDown Day 6: दिल्ली बार काउंसिल पहुंचा HC, मासिक किराया देने में विफल रहने पर घर से निकाला जाए

Coronavirus LockDown Day 6 दिल्ली बार काउंसिल (Bar Council of Delhi) ने राहत पाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का रुख किया है।
Read more: Coronavirus LockDown Day 6: दिल्ली बार काउंसिल पहुंचा HC, मासिक किराया देने में विफल रहने पर घर से निकाला जाए

एम्स का ट्रॉमा सेंटर बनेगा कोविड-19 हॉस्पिटल

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग को कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील करने का फैसला किया है। ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों का इलाज होता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब इसे कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है। शुरुआत में इसमें 260 बिस्तर होंगे।

एम्स प्रशासन जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा। एक सूत्र ने बताया, ‘पूरे ट्रॉमा सेंटर की हताहत और आपात सेवा को एम्स मुख्य आपात विभाग में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसमें से ज्यादातर मरीजों को पहले ही मुख्य एम्स अस्पताल के विभिन्न वॉर्डों में भेजा जा चुका है।’

ट्रॉमा सेंटर में अभी 242 बिस्तर हैं, इसमें 18 और जोड़े जाएंगे। कुल बिस्तरों में से 50 आईसीयू के बिस्तर हैं और 30-40 उच्च निर्भरता वाली इकाई के हैं। सेंटर के पास करीब 70 वेंटिलेटर है। सूत्र ने बताया कि जरूरत के हिसाब से इस क्षमता को और भी बढ़ाया जा सकता है। एम्स ने कोविड-19 के प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए एक कार्यबल गठित किया है और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले दिनों में पेश होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कई समितियां भी गठित की हैं । अस्पताल पहले ही अपनी ओपीडी बंद कर चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एम्स का ट्रॉमा सेंटर बनेगा कोविड-19 हॉस्पिटल

Sunday, March 29, 2020

Coronavirus Delhi Lockdown LIVE updates: कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को होटल में आवास देगी सरकार

Coronavirus Delhi Lockdown LIVE updates लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों को होटल ललित में आवास प्रदान किया जाएगा
Read more: Coronavirus Delhi Lockdown LIVE updates: कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को होटल में आवास देगी सरकार

दिल्ली: 20% मरीज नहीं गए थे विदेश, यहीं हुआ वायरस

नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। सोमवार सुबह तक यह संख्या 72 पहुंच गई थी। चिंता की बात यह भी है कि अब ऐसे मामले बढ़ रहे हैं जिसमें बिना विदेश जाए कोरोना वायरस हो रहा है। दिल्ली में रविवार सुबह तक कोरोना के 49 मामले आए थे। उनमें से दो की मौत हो गई है। इनमें से 20 प्रतिशत ऐसे थे जिन्हें बिना विदेश जाए कोरोना हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसा ही रहा, तो चिंता वाली बात जरूर है।

आंकड़ों के गणित पर गौर करें, तो दिल्ली में इस वायरस की वजह से 4 पर्सेंट की मौत अब तक हुई है। शनिवार को अचानक एक दिन में सबसे ज्यादा नौ मरीज, फिर 24 घंटे में 23 मरीज इस वायरस के संक्रमण के फैलने की ओर इशारा कर रहा है। डॉक्टर भी इस बात को लेकर सकते में हैं। उनका कहना है कि शुरू में यह संक्रमण तो धीरे होता है, लेकिन जब एक बार फैलना शुरू होता है तो तेज रफ्तार से बढ़ता है।


कोरोना के 49 मरीजों में से 10 से 12 मरीज लोकल ट्रांसमिट हैं। मतलब लगभग 20 पर्सेंट लोग बिना विदेश गए इस वायरस के शिकार हो गए हैं। डॉक्टर ने कहा कि पिछले दिनों दिलशाद गार्डन में सऊदी अरब से वापस आईं एक महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई। उनसे दिल्ली के आठ लोगों में वायरस पहुंच गया। महिला की वजह से एक डॉक्टर पॉजिटिव हुआ, उसकी वजह से क्लिनिक में आने वाले लगभग 800 लोग क्वारंटीन हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: 20% मरीज नहीं गए थे विदेश, यहीं हुआ वायरस

Coronavirus LockDown Day 6: एम्स ट्रामा सेंटर में अब होगा कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज

Coronavirus LockDown Day 6 एम्स ट्रामा सेंटर में अब सिर्फ कोरोना पीड़ित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा।
Read more: Coronavirus LockDown Day 6: एम्स ट्रामा सेंटर में अब होगा कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज

Coroanvirus, lockDown: अनिश्चितता के बीच घर जाने की हैं कई वजहें, राहगीरों ने सुनाई पीड़ा

Coroanvirus lockDown बहुत से लोगों ने पहले से ही ट्रेन में टिकट करवाई हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से ट्रेने रद हो गई हैं।
Read more: Coroanvirus, lockDown: अनिश्चितता के बीच घर जाने की हैं कई वजहें, राहगीरों ने सुनाई पीड़ा

Coronavirus LockDown Day 6: बसों में 'For Staff of essential services only' का स्टीकर लगाने के निर्देश

Coronavirus LockDown Day 6 क्षेत्रीय प्रबंधकों और डिपो प्रबंधकों को आदेशित किया गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बसों में सामने की बाईं विंड स्क्रीन पर चिपकाया जाना चाहिए।
Read more: Coronavirus LockDown Day 6: बसों में 'For Staff of essential services only' का स्टीकर लगाने के निर्देश

Coronavirus LockDown Day 6: दिल्ली में 2 दिन में सामने आए 32 मामले

Coronavirus LockDown Day 6 रविवार को एक ही दिन में 23 मामले सामने आए। यह एक दिन में अब तक सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।
Read more: Coronavirus LockDown Day 6: दिल्ली में 2 दिन में सामने आए 32 मामले

Coronavirus: लॉकडाउन में ही 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा दिल्ली समेत कई राज्यों का तापमान

Coronavirus LockDown दिल्ली-एनसीआर सहित देश की बदलती फिजा भी आने वाले दिनों में कोरोना से जंग का हथियार बन सकती है।
Read more: Coronavirus: लॉकडाउन में ही 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा दिल्ली समेत कई राज्यों का तापमान

घर में छोटे बच्चे हैं... फैक्ट्री हुई बंद, वह साइकल ले निकल पड़ा

राजेश पोद्दार, दिल्ली
लॉकडाउन की वजह से लाखों लोगों का रोजगार खत्म हो गया है। मध्यम और छोटे वर्ग के लोगों के लिए खाने-पीने की परेशानी बढ़ती जा रही है। आमदनी होती रहे, इसके लिए लोग अलग-अलग एरिया में हाथ आजमा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हैं नरेला के राधेश्याम। राजीव कॉलोनी में रहने वाले राधेश्याम इन दिनों फूड डिलिवरी करने लगे हैं। इससे पहले वह एक फैक्ट्री में काम करते थे। अक्सर आपने बाइक से लोगों को फूड डिलिवरी करते हुए देखा होगा, लेकिन राधेश्याम साइकल से यह काम कर रहे हैं। एक हफ्ते से वह यह काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच वह रेस्तरां से घर खाना पहुंचा रहे हैं।

पढ़ें: आपके राज्य में कोरोना के कितने मरीज, लिस्ट

राधेश्याम कहते हैं, ‘मैं जिस फैक्ट्री में काम करता था वह लॉकडाउन के कारण बंद हो चुकी है। घर का बजट बिगड़ गया है। घर में दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी है और भी लोग हैं। लालन-पालन करना बेहद मुश्किल हो रहा है। घर चलाने के लिए फूड डिलिवरी करने लगा।’


एक दिन में सिर्फ 5-6 ऑर्डर
राधेश्याम का कहना है कि उनके पास दूसरे लोगों की तरह पलायन करने का विकल्प था या दूसरा कोई काम ढूंढने का। यह काम मिल गया तो करने लगे। इस काम में इन दिनों ज्यादा ऑर्डर नहीं आ रहा है। साइकल से ही 4 किलोमीटर के दायरे में डिलिवरी देते हैं। एक दिन में 5-6 ऑर्डर ही मिल पा रहा है। एक ऑर्डर के सिर्फ 20 रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में घर चलाना बेहद मुश्किल है।


राधेश्याम का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे लोग हैं, जिनका रोजगार खत्म हो गया है। उनके साथ बहुत से नए लोगों ने डिलिवरी बॉय का काम शुरू किया है। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए वह काफी घबराए हुए भी रहते हैं। वह अपने साथ सैनिटाइजर लेकर जाते हैं। हर डिलिवरी देने से पहले और देने के बाद उसका इस्तेमाल करते हैं। वह संक्रमण से बचे रहना चाहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घर में छोटे बच्चे हैं... फैक्ट्री हुई बंद, वह साइकल ले निकल पड़ा

आनंद विहार खाली, वापस लौटाने पर खूब रोए

अनूप पांडेय/राजेश पोद्दार, नई दिल्ली
आनंद विहार बस अड्डे के आसपास रविवार को हालात शनिवार की तरह नहीं थे। बावजूद इसके सैकड़ों लोग सुबह से बसों का इंतजार करते नजर आए। पुलिस ने पहले उन्हें गाजीपुर गांव की तरफ रोक कर रखा था। बाद में जब आनंद विहार बस अड्डे की तरफ हालात थोड़े ठीक हुए, तो उन लोगों को उस तरफ भेजा गया। रविवार सुबह से दोपहर दो बजे तक बस अड्डे के गेट पर खड़े होकर लोग बसों का इंतजार करते रहे।

पढ़ें: आपके राज्य में कोरोना के कितने मरीज, लिस्ट

फूट-फूटकर रोने लगे लोग
दोपहर तक अधिकारी इस बात को लेकर मंथन करते रहे कि इन लोगों को कैसे और कहां पहुंचाना है। अखिरकार तय हुआ यह कि इन लोगों को बस अड्डे के भीतर पहले से यह बताए बगैर एंट्री दी जाए कि आगे उन्हें कहां भेजा जाएगा और बाद में उन्हें बसों में बैठाकर दिल्ली-एनसीआर के ही अलग-अलग इलाकों में ले जाकर छोड़ दिया जाए। कई लोग दिल्ली के दूरदराज के इलाकों से पैदल पहुंचे थे। सैकड़ों लोग फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़ से आनंद विहार तक पहुंचे थे। जैसे ही लोगों को पता चला कि उन्हें उनके गांव नहीं, बल्कि वापस वहीं भेजा जा रहा है, जहां से वे आए थे, तो इनमें से कुछ लोग फूट-फूट कर रोने लगे।


800 बसें लगाकर हटाई भीड़
दिल्ली सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की रात को बस अड्डे पर जिस तरह से हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, उसे खत्म करने के लिए रात में 800 से अधिक बसें लगा कर लोगों को गाजियाबाद के लाल कुआं और हापुड़ ले जाकर छोड़ा गया। इसके बाद आनंद विहार और कौशांबी में जुटी लोगों की भीड़ छट पाई। इस बीच दिल्ली सरकार की तरफ से भी लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्राइवेट बसों का इंतजाम कर लिया गया था, लेकिन बाद में यह प्लान कैंसल कर दिया गया और आनंद विहार में लोगों की भीड़ खत्म हो जाने के बाद बसें वापस चली गईं।

पुलिस ने खाना भी नहीं बांटने दिया
आनंद विहार और आसपास के इलाके को खाली कराने के लिए पुलिस ने इस कदर सख्त रवैया अपना लिया था कि यहां फंसे लोगों में खाना बांटने के लिए पहुंचे लोगों को पुलिस ने खाना तक नहीं बांटने दिया। पुलिस ने यह कह कर खाने का सामान ला रही गाड़ियों को गोल चक्कर से ही लौटा दिया कि अगर इन लोगों को खाना मिल गया, तो ये रात तक नहीं हटेंगे। खाना लाए लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई। रविवार को भी आनंद विहार इलाके में व्यवस्था के नाम पर सिर्फ पुलिस की मौजूदगी रही।


सिंघू बॉर्डर पर भी फंसे रहे हजारों लोग
सिंघू बॉर्डर पर भी रविवार को बड़ी तादाद में लोगें की भीड़ इकट्ठा हुई। ये लोग सोनीपत, पानीपत, कुंडली, राई जैसे इलाकों से पैदल चलकर आए थे और दिल्ली के रास्ते यूपी, एमपी और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में जाना चाहते थे। पुलिस उन्हें बॉर्डर से ही लौटा रही थी। यही हाल संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली, आजादपुर सहित कई इलाकों में देखने को मिला। इन इलाकों से हजारों मजदूर हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जाने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेज दिया। ऐसे में लोगों की काफी दुर्दशा हुई।

पानीपत से पैदल चलकर सिंघू बॉर्डर तक पहुंचे पंकज अपने पूरे परिवार के साथ यूपी के मैनपुरी जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री बंद हो जाने की वजह से खाने-पीने में काफी परेशानी होने लगी है। अब वहां रहकर क्या करेंगे।


जम्मू जाने के लिए नहीं मिली बस
संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मजदूरी करने वाले जम्मू के सोनू और पवन ने बताया कि वे कई दिनों से यहीं फंसे हुए हैं। जिस ठेकेदार के पास वे लोग काम करते थे, वह पहले ही चला गया। वे लोग रविवार तड़के 4 बजे संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से पैदल चलकर दोपहर करीब 3 बजे सिंघू बॉर्डर पहुंचे थे, लेकिन जम्मू तक जाने के लिए उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी। उन्होंने कहा कि कोई साधन नहीं मिला, तो वे पैदल ही चले जाएंगे। उनके साथ करीब 20 लोगों का ग्रुप है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आनंद विहार खाली, वापस लौटाने पर खूब रोए

Coronavirus Lockdown Day 6: पुलिस को 'स्टंटमैन' की तलाश, सड़क पर दिखाए करतब; साथी ने बनाया वीडियो

Coronavirus Lockdown Day 6 युवक ने स्टंट के दौरान दायां पैर क्लस्टर बस के दरवाजे पर रखा है जबकि बायां पैर बाइक के साइड में है। स्टंट करते समय युवक बाइक व बस के बीच में खड़ा है।
Read more: Coronavirus Lockdown Day 6: पुलिस को 'स्टंटमैन' की तलाश, सड़क पर दिखाए करतब; साथी ने बनाया वीडियो

Coronavirus Lockdown Day 6: रोके गए 400 प्रवासी, UP-बिहार व हरियाणा जाने के लिए कर रहे थे बस का इंतजार

Coronavirus Lockdown Day 6 देशभर के तमाम राज्यों में लोगों के पलायन के बीच सुखद खबरें भी आ रही हैं। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है।
Read more: Coronavirus Lockdown Day 6: रोके गए 400 प्रवासी, UP-बिहार व हरियाणा जाने के लिए कर रहे थे बस का इंतजार

Coronavirus Lockdown Day 6: आरएमएल के डॉक्टरों व नर्सों की 14 सदस्यीय टीम हुई घर में क्वारंटाइन

Coronavirus Lockdown Day 6 टीम में शामिल एक नर्स को रविवार शाम हल्का बुखार होने पर एहतियात के तौर पर पूरी टीम को घर में रहने का निर्देश दिया गया है जिसमें 14 लोग शामिल हैं।
Read more: Coronavirus Lockdown Day 6: आरएमएल के डॉक्टरों व नर्सों की 14 सदस्यीय टीम हुई घर में क्वारंटाइन

Coronavirus Cases in Delhi: 95 संदिग्ध अस्पतालों में भर्ती, निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में जुटी थी भीड़

Coronavirus Cases in Delhi 2 दिन पहले निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़ में शामिल कुछ लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं जो विदेशों से यात्रा से लौटे थे।
Read more: Coronavirus Cases in Delhi: 95 संदिग्ध अस्पतालों में भर्ती, निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में जुटी थी भीड़

Coronavirus Lockdown Day 6: पैदल व्यक्ति या बसों के दिल्ली आने और बाहर जाने पर रोक

Coronavirus Lockdown Day 6 किसी भी पैदल व्यक्ति को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोई भी डीटीसी या निजी बस दिल्ली से बाहर नहीं जाएगी और न ही दिल्ली में प्रवेश करेगी।
Read more: Coronavirus Lockdown Day 6: पैदल व्यक्ति या बसों के दिल्ली आने और बाहर जाने पर रोक

कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में CBSE करेगा 21 लाख रुपये की मदद

सीबीएसई ने मदद के तौर पर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति फंड में 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
Read more: कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में CBSE करेगा 21 लाख रुपये की मदद

केजरीवाल की अपील, देश हित में जहां हैं, वहीं बने रहें

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गांव पलायन कर रहे लोगों से एक बार फिर अपील की है कि लोग देशहित में दिल्ली छोड़कर अपने गांव न जाएं और जहां पर हैं, वहीं बने रहें। मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘कुछ लोग अपने गांव जाने के लिए बेताब हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे अपील की है कि आप अपने गांव न जाएं, जहां हैं वहीं रहें। क्योंकि इतनी भीड़ में आपको भी कोरोना होने का डर है, फिर आपके माध्यम से कोरोना आपके गांव और परिवार तक पहुंच सकता है। देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच जाएगा। उसके बाद देश को इस महामारी से बचाना मुश्किल होगा।’

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली सरकार ने आपके रहने-खाने का पूरा इंतजाम किया हुआ है। अभी देश हित में है कि आप अपने गांव न जाएं।’ केजरीवाल की अपील के बाद आम आदमी पार्टी ने भी आम लोगों से उन लोगों की मदद करने की अपील की है, जो लॉकडाउन के कारण जहां-तहां फंसे हैं और उनके पास खाने-पीने के सामान की कमी है। आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा है कि वैसे लोगों की मदद करें जो भूखे हैं और खाने की सामग्री नहीं खरीद सकते।

आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा है कि दिल्ली सरकार ऐसे लोगों की मदद में आगे आई है जो लोग जरूरतमंद हैं। पार्टी ने अपील की है कि इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि मुश्किल में फंसे लोगों की मदद हो सके। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए एक मैप भी जारी किया है, जहां जरूरतमंदों के लिए सेवा के सेंटर चलाए जा रहे है। इन सेंटर्स पर लंच का समय दोपहर 12 बजे से अपराह्न बजे के बीच रखा गयं है। जबकि डिनर शाम छह बजे से रात नौ बजे तक दिया जा रहा है।

लोगों के लिए यह सेवा प्रतिदिन जारी रहेगी। दूसरी ओर दिल्ली से अपने घर को निकले लोगों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हजारों की तादाद में लोग दिल्ली से सटे आनंद विहार आईएसबीटी पहुंच रहे हैं। शनिवार को दिन भर यह सिलसिला चलता रहा, जिससे यूपी और दिल्ली की सरकारें दबाव में आ गईं। शनिवार को यूपी सरकार ने ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली छोड़कर मजबूरन पैदल अपने घर जाने वालों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल की अपील, देश हित में जहां हैं, वहीं बने रहें

Coroanvirus: दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की घर-घर शुरू हुई जांच

Coroanvirus कोरोना से संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए लोगों की घर-घर जाकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।
Read more: Coroanvirus: दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की घर-घर शुरू हुई जांच

Lockdown: रोते-बिलखते लोगों को देखकर पिघली दिल्ली, लोग बोले- 'हम सब एक हैं'

ट्विटर पर दिल्लीवाले यही संदेश दे रहे थे कि किसी को दिल्ली से जाने की जरूरत नहीं। हम सब एक हैं और मिलकर कोरोना को हराएंगे।
Read more: Lockdown: रोते-बिलखते लोगों को देखकर पिघली दिल्ली, लोग बोले- 'हम सब एक हैं'

कोरोना संकट के बीच बीजेपी, AAP में जुबानी जंग

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद ने गौतम गंभीर ने भी 1.5 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है लेकिन उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐडवर्टीजमेंट में खर्च होने वाले 50 करोड़ के बजट का इस्तेमाल 2 लाख लोगों को खाना खिलाने में भी किया जा सकता है।

गंभीर ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को औरों पे आरोप लगाने के लिए चुना है क्या ? इस स्थिति में भी सारी जवाबदेही PM और बाकी राज्यों के CM पे डाल दी! 500 करोड़ के advertisement budget में 2 लाख लोगों का खाना आ जायेगा। अगर दिल्ली ही नहीं रहेगी तो कहाँ बेचोगे अपने झूठ को?'

यह भी पढ़ेंः मोदी बोले- दूरी बनाएं लेकिन मानवता न भूलें

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था, 'मुझे बहुत दुःख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए हैं। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली पानी काट दिया इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गम्भीरता से एक होकर देश को, बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।' वहीं उत्तर प्रदेश में AAP नेता राघव चड्ढा पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर अफवाह फैलाने और सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

लॉकडाउन के ऐलान के बाद दिल्ली से दिहाड़ी मजदूर और बड़ी संख्या में अन्य लोग अपने गांवों तरफ भाग रहे हैं। बहुत सारे लोग पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए निकल पड़े। वहीं जब यूपी समते कई राज्यों ने बसों का इंतजाम किया तो दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भीड़ लग गई और लॉकडाउन ब्रेकडाउन होता दिखा। हालांकि सीएम केजरीवालने आश्वासन दिया है कि दिल्ली में कोई भी भूखा नहीं सोएगा।

यह भी पढ़ेंः कोरोना से क्यों नहीं डरते मजदूर? हिला देंगे जवाब

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में रहने और खाने का प्रबंध किया है। इसके अलावा कई संगठन और गुरुद्वारे भी लोगों की मदद करने के लिए आगे आ र हे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल ने लोगों से रुकने के अपील भी की है पर लोग जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं। उनका कहना है कि यहां उनके कमाने खाने का जरिया खत्म हो चुका है और उनके पास जीवनयापन करने के लिए पैसे नहीं हैं।

गौतम गंभीर ने दो बार में कोविड 19 से लड़ाई के लिए 1.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। पहले उन्होंने एमपी फंड से 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने उन्होंने शनिवार को दोबारा 1 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की। गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि वह अपनी एक महीने की सैलरी भी पीएम राहत कोष में दान करेंगे। वह पहले भी केजरीवाल पर निशाना साधते रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कोरोना संकट के बीच बीजेपी, AAP में जुबानी जंग

Coronavirus, LockDown: दिल्ली में अब माली भी लड़ेंगे कोरोना से जंग, SDMC दे रहा है प्रशिक्षण

Coronavirus LockDown माली और अन्य विभागों में कार्य करने वाले सभी सहायकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Read more: Coronavirus, LockDown: दिल्ली में अब माली भी लड़ेंगे कोरोना से जंग, SDMC दे रहा है प्रशिक्षण

Coronavirus Lockdown: दिल्ली में सरकारी स्कूलों को अस्थाई शेल्टर होम बनाने का काम शुरू

Coronavirus Lockdown दिल्ली सरकार के कई स्कूलों को अस्थायी आश्रय घरों (शेल्टर होम) में परिवर्तित किया जा रहा है।
Read more: Coronavirus Lockdown: दिल्ली में सरकारी स्कूलों को अस्थाई शेल्टर होम बनाने का काम शुरू

किराएदार वेरिफिकेशन में मुलाकात, कॉन्स्टेबल ने किया रेप

शंकर सिंह, नई दिल्ली
गोविंदपुरी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में किराएदारों के वेरिफिकेशन के लिया गया। इस सिलसिले में उसके एक मकान पर दो बार चक्कर लगे। वहां एक महिला करीब पांच महीने से अपने दो बेटों के साथ किराए पर रहती है। पति से दस साल से कोई रिश्ता नहीं है। वह पांच साल से एक युवक के साथ लिवइन में रह रही है।

कॉन्स्टेबल 16 मार्च तड़के करीब 2:00 बजे महिला के घर पहुंच गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साउथ ईस्ट जिले के गोविंदपुरी थाना पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। कॉन्स्टेबल को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

गोविंदपुरी थाने में पीड़ित महिला के बयान पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली 35 साल की महिला युवक के साथ लिवइन रहती है। युवक परिवार का पूरा खर्चा वहन करता है। किराएदार वेरिफिकेशन के बाद भी सिपाही प्रवीण (30) एक-दो बार महिला के घर गया था। आरोप है कि सिपाही 16 मार्च तड़के 2 बजे महिला के घर पहुंचा।

बातचीत के बाद महिला के मना करने के बावजूद उसने शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान, महिला के साथ लिवइन में रहने वाला युवक कमरे में पहुंच गया। उसने पीसीआर कॉल कर दी। गोविंदपुरी थाना पुलिस पहुंची। पुलिसकर्मी से जुड़ा मामला होने से तत्काल अफसरों को जानकारी दी गई। रंगे हाथों एक सिपाही के रेप की वारदात में पकड़े जाने पर अफसरों ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच अधिकारी ने एक लेडी कॉन्स्टेबल के साथ महिला को तुरंत मेडिकल के लिए एम्स भेजा। रेप की पुष्टि होने के बाद महिला का बयान लेकर आईपीसी की धारा 376 (2) (A) (1) में एफआईआर कर ली गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: किराएदार वेरिफिकेशन में मुलाकात, कॉन्स्टेबल ने किया रेप

Saturday, March 28, 2020

India Lockdown: पैसे खत्म होने के बाद पैदल ही पानीपत से शाहजहांपुर के लिए निकले

दो लोग चिनाई और तीन लोग बेलदारी का काम करते थे। साथ ही प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी से ही अपना खर्चा चलाते थे और कुछ रुपये बचाकर घर भी भेजते थे।
Read more: India Lockdown: पैसे खत्म होने के बाद पैदल ही पानीपत से शाहजहांपुर के लिए निकले

लॉकडाउन: दिल्ली में हमले की साजिश रच रहा IS

नई दिल्ली
कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत समेत दिल्ली भी लॉकडाउन है, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इसका फायदा उठाने की साजिश रच रहा। इंटेलिजेंस रिपोर्ट है कि आनेवाले कुछ दिनों में आईएस राजधानी में हमले की प्लानिंग बना रहा है। सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को इससे जुड़े कुछ इनपुट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, 2 पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में इसका प्लान बनाया है।

खुफिया विभाग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दोनों आतंकी आईएस के हैं और टेलिग्राम ऐप के जरिए संदेश पहुंचा रहे थे। फिलहाल दोनों घाटी से सड़क रास्ते से दिल्ली की तरफ निकल चुके हैं और कुछ दिनों में यहां पहुंच सकते हैं।

लोगों की भीड़ बन सकती है समस्या
दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल पुलिस मुस्तैद है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जमा भीड़ उनके लिए चैलेंज बनी हुई है। पुलिस लोगों को वहां से हटाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। फिलहाल पंजाब, मुंबई आदि की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

आतंकी हमले की साजिश के इनपुट को काफी गंभीरता से देखा जा रहा क्योंकि आईएस की मैगजीन जैसे अल-नबा और वॉइस ऑफ हिंद में भी आर्टिकल थे, जिसमें भारतीय जिहादियों से कहा गया था कि कोरोना की मदद से 'दुश्मनों' मतलब भारतीयों का शिकार करना है। वे लोग चाहते हैं कि जब देश कोरोना से लड़ रहा हो तो फायदा उठाया जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्म पर ऐसे संदेश ट्रैक हुए हैं कि मिलिट्री गतिविधियां लॉकडाउन की वजह से बाधित हैं, ऐसे में नया हमला किया जा सकता है। आगे लिखा संदेशों से ऐसा अंदेशा है कि हमला किसी हॉस्पिटल पर हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लॉकडाउन: दिल्ली में हमले की साजिश रच रहा IS

फिश मार्केट का बुरा हाल, फ्री में भी लेने को तैयार नहीं हैं लोग

नई दिल्ली
फिश मार्केट में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां के छोटे-बड़े सभी कारोबारी और उनके यहां काम करने वाले लोगों के चेहरे उतरे हुए हैं। उनकी आंखों के सामने उनका पूरा कारोबार चौपट हो रहा है, लेकिन वे अभी कुछ कर भी नहीं सकते हैं। कोरोना का संक्रमण अपने साथ इन कारोबारियों के लिए बुरा वक्त ले आया। एक तो बीमारी फैलने के डर से लोग इन दिनों मांस-मछली खाने से परहेज कर रहे हैं। ऊपर से पुलिस की सख्ती के चलते मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरत जितने बर्फ की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां लाई गईं कई टन मछलियां पड़े-पड़े खराब हो रही हैं। मजबूरन कारोबारियों को रोज लाखों रुपए की मछलियां गाजीपुर लैंडफिल साइट पर फेंकनी पड़ रही है।

फ्री में भी लोग नहीं ले रहे मछली
आलम यह है कि लोग फ्री में भी मछली लेने को भी तैयार नहीं है। जिस मच्छली मार्केट में पहले पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पाती थी, वहां अब चारों तरफ मातम सा माहौल है। काम-धंधा ठप होने की वजह से यहां काम करने वाले सैकड़ों मजदूर भी अब अपने घर जाना चाह रहे हैं, लेकिन पैसों की तंगी और साधनों के अभाव के चलते वे घर भी नहीं जा नहीं पा रहे हैं। यहां रहना दिन ब दिन उनके लिए मुश्किल होता जा रह है। कुछ कारोबारी फिश सप्लाई करने की कोशिश जरूर कर रहे हैं, लेकिन उनके टेंपो लेकर निकले ड्राइवरों को भी जगह-जगह पुलिस रोक रही है। य

हां के फिश कारोबारी अब्दुल सत्तार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका रोज लाखों का माल खराब हो रहा है। खुद को इस मार्केट का एक छोटा कारोबारी बताने वाले सत्तार के मुताबिक, पिछले 3-4 दिनों के दौरान अकेले उनका 10-12 लाख का नुकसान हो गया है। जिनका बड़ा कारोबार है, उनकी तो कई गाड़ियां भरकर मछलियां सड़ गईं हैं। इस वजह से सारा माल फेंकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास अभी 5-6 लाख का माल और रखा हुआ है, लेकिन उसके भी बिकने की उम्मीद कम है। एक तो ग्राहक नहीं आ रहे। ऊपर से बर्फ की सप्लाई भी ठप हो गई है, जिसकी वजह से मछलियों को ज्यादा समय तक सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। दो-तीन दिन पहले उनका जो माल आया था, वह अभी तक बिका नहीं है। उनका सवाल था कि अब इसका मुआवजा हमें कौन देगा?

कॉलोनियों में जाकर फ्री में बांट रहे : यहां काम करने वाले मकसूद आलम ने बताया कि फिश मार्केट की स्थिति बहुत खराब चल रही है। जो फिश 110 रुपए किलो बिकती थी, उसे आज 5-10 रुपये में लेने वाला भी कोई नहीं मिल रहा। रोज यहां से कई कैरेट मछलियां आस-पास की कॉलोनियों में ले जाकर फ्री में बांटी जा रही हैं, ताकि वो किसी के काम तो आ जाए। ऊपर से बर्फ की सप्लाई कम होने की वजह से मछलियों को प्रिजर्व करके रखना भी मुश्किल हो रहा है। ऊपर से लेबर अलग फंसे हुए हैं। काम ठप होने की वजह से उन्हें भी पैसे नहीं मिल रहे। कारोबारी तो घर बैठे हुए हैं, लेकिन लेबर यहां फिश मार्केट में ही फंसे हुए हैं और अपने घर तक नहीं जा पा रहे।

सरकार से की घर पहुंचाने की अपील

यहां काम करने वाले मोहम्मद फारुख ने बताया कि बिहार के किशनगंज और अररिया के करीब 300-400 लोग यहां फंसे हुए हैं। उनके पास खाने-पीने तक के पैसे नहीं बचे हैं। उनके मुताबिक, काम बंद हो चुका है और हम लोग घर जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार की तरफ से हमें कोई मदद नहीं मिल रही। उनका कहना है कि सरकार हमारा चेकअप कर ले और जो बीमार हो उसे रोक ले, लेकिन बाकी लोगों को जाने दे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मदद की अपील की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फिश मार्केट का बुरा हाल, फ्री में भी लेने को तैयार नहीं हैं लोग

Breaking: केजरीवाल के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा में FIR

सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज किया है।
Read more: Breaking: केजरीवाल के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा में FIR

Delhi Anand Vihar LIVE Updates: सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर लोगों से की गांव ना जाने की अपील

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को उनके शहरों तक भेजने के लिए बसों की सुविधा मुहैया कराई है लेकिन भीड़ के सामने यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।
Read more: Delhi Anand Vihar LIVE Updates: सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर लोगों से की गांव ना जाने की अपील

Lockdown: दिल्ली से पलायन पर शुरू हुई सियासत, सिसोदिया ने दिया यूपी सरकार को जवाब

लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के पलायन को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
Read more: Lockdown: दिल्ली से पलायन पर शुरू हुई सियासत, सिसोदिया ने दिया यूपी सरकार को जवाब