Saturday, March 28, 2020

लॉकडाउन: दिल्ली में हमले की साजिश रच रहा IS

नई दिल्ली
कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत समेत दिल्ली भी लॉकडाउन है, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इसका फायदा उठाने की साजिश रच रहा। इंटेलिजेंस रिपोर्ट है कि आनेवाले कुछ दिनों में आईएस राजधानी में हमले की प्लानिंग बना रहा है। सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को इससे जुड़े कुछ इनपुट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, 2 पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में इसका प्लान बनाया है।

खुफिया विभाग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दोनों आतंकी आईएस के हैं और टेलिग्राम ऐप के जरिए संदेश पहुंचा रहे थे। फिलहाल दोनों घाटी से सड़क रास्ते से दिल्ली की तरफ निकल चुके हैं और कुछ दिनों में यहां पहुंच सकते हैं।

लोगों की भीड़ बन सकती है समस्या
दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल पुलिस मुस्तैद है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जमा भीड़ उनके लिए चैलेंज बनी हुई है। पुलिस लोगों को वहां से हटाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। फिलहाल पंजाब, मुंबई आदि की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

आतंकी हमले की साजिश के इनपुट को काफी गंभीरता से देखा जा रहा क्योंकि आईएस की मैगजीन जैसे अल-नबा और वॉइस ऑफ हिंद में भी आर्टिकल थे, जिसमें भारतीय जिहादियों से कहा गया था कि कोरोना की मदद से 'दुश्मनों' मतलब भारतीयों का शिकार करना है। वे लोग चाहते हैं कि जब देश कोरोना से लड़ रहा हो तो फायदा उठाया जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्म पर ऐसे संदेश ट्रैक हुए हैं कि मिलिट्री गतिविधियां लॉकडाउन की वजह से बाधित हैं, ऐसे में नया हमला किया जा सकता है। आगे लिखा संदेशों से ऐसा अंदेशा है कि हमला किसी हॉस्पिटल पर हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लॉकडाउन: दिल्ली में हमले की साजिश रच रहा IS