Monday, March 30, 2020

दिल्ली कोराना LIVE: 860 लोग मकरज से अस्पताल शिफ्ट

नई दिल्ली
कोरोना के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 87 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को ही पता चला कि 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें हजार से भी अधिक लोग आए थे। अब निजामुद्दीन इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है और हर संदिग्ध को अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती किया जा रहा है। आइए जानते हैं दिल्ली में कोरोना से जुड़े क्या-क्या अपडेट हैं।

860 लोग अस्पताल शिफ्ट
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने निजामुद्दीन स्थित मकरज बिल्डिंग से 860 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया और अभी करीब 300 और लोगों को निकाल पर अस्पताल में भर्ती करना है।


ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

सोमवार को मिले 18 मरीज, जिनका जमात के कार्यक्रम से है संबंध
सोमवार को दिल्ली में 25 मामले सामने आए, जिनमें से 18 ऐसे थे, जो दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। साथ ही निजामुद्दीन इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है और सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है, क्योंकि अब यहां से और भी मामले सामने आने की आशंका है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल... आपके काम की हर जानकारी यहां

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली कोराना LIVE: 860 लोग मकरज से अस्पताल शिफ्ट