Monday, March 30, 2020

नोएडा कोराना LIVE: सीजफायर कंपनी हुई सीज

नई दिल्ली
कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है और 1000 से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। यूपी के नोएडा में भी अब तक 37 मामले सामने आ चुके हैं। जिन-जिन सोसाएटी में मामला सामने आता जा रहा है, उन्हें सील किया जा रहा है। देखा जाए तो यूपी में नोएडा में ही सबसे अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं। योगी आदित्यनाथ भी इस बात को समझ गए कि कहीं न कहीं कोई लापरवाही हो रही है और उन्हें खुद समीक्षा की। जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी आदेश दिए। आइए जानते हैं नोएडा में कोरोना से जुड़े लाइव अपडेट।

सीजफायर कंपनी हुई सीज

नोएडा में सीजफायर नाम की एक कंपनी है, जिसके 11 कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पहले तो कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ और अब कंपनी को सीज कर दिया गया है। नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित इस कंपनी में बीते दिनों लंदन से एक ऑडिटर आया था औरर कंपनी ने इसकी बात प्रशासन से छुपाई। वह ऑडिटर पास के ही एक फाइव स्टार होटल में भी ठहरा था। कंपनी की लापरवाही से 11 कर्मचारी समेत कुल 19 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला है। कंपनी के एक कर्मचारी के साथ ये कोरोना वायरस यूपी के बुलंदशहर भी पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट


ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल... आपके काम की हर जानकारी यहां

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नोएडा कोराना LIVE: सीजफायर कंपनी हुई सीज