Tuesday, March 31, 2020

सरकारी डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजेटिव, विदेश से लौटे भाई से मिली थीं

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिली है। यह महिला डॉक्टर दिल्ली के कैंसर हॉस्पिटल में काम करती थीं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस उनको भाई से लगा हो सकता है जो हाल में ब्रिटेन से लौटा था। महिला डॉक्टर उससे मिलने गई थीं। फिलहाल कैंसर हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली में इससे पहले दो और डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव मिले थे।


मंगलवार को मोहल्ला क्लिनिक की एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उनसे इलाज कराने वालों की तलाश शुरू कर दी गई। ये डॉक्टर वेलकम की जनता कॉलोनी में तैनात रही थीं। इनके पति मौजपुर के मोहनपुरी स्थित मोहल्ला क्लिनिक में थे, जो पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सरकारी डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजेटिव, विदेश से लौटे भाई से मिली थीं