Monday, March 30, 2020

मरकज से निकाले लोगों में 24 कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली
निजामुद्दीन में स्थित मरकज तबलीगी जमात में 18 मार्च को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 3000 लोग जमा हुए थे। इस कार्यक्रम के बाद भी करीब 1500 लोग इस मरकज में जमा थे। अब तक इस मरकज से 1033 लोगों को निकाला जा चुका है और अब तक 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। मरकज से निकाले गए लोगों में से 334 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी के करीब 700 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है।

कई दिन पहले मिल गई थी जानकारी
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार को 24 मार्च को ही ये जानकारी मिल गई थी कि मरकज में बहुत सारे लोग जमा हैं, लेकिन उन्हें वहां से निकालने में दिल्ली सरकार की ओर से उन लोगों को वहां से निकालने में देरी हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार ने पिछले 3 दिन से कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके अनुसार मरकज में करीब 1500-1700 लोगों के होने की सूचना है, जिनमें से करीब 1000 लोग निकाले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे हुआ सब
हैरानी इस बात की है कि मरकज की जिस 6 मंजिला बिल्डिंग में ये लोग जमा थे, वह हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने से बिल्कुल सटी हुई है। यानी पुलिस की नाक के नीचे सब होता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल... आपके काम की हर जानकारी यहां

कानून व्यवस्था ताक पर
सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन है, दिल्ली में डिजास्टर एक्ट और कंटीजियश डिसीज एक्ट लागू है, जिसमें 5 से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है, लेकिन फिर भी इतना बड़ा आयोजन हुआ है। वह बोले कि आयोजकों ने घोर अपराध की श्रेणी का काम किया है। मैंने एलजी को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मरकज से निकाले लोगों में 24 कोरोना पॉजिटिव