Friday, January 31, 2020

2012 Delhi Nirbhaya case: विनय के बाद अक्षय ने भी फांसी से बचने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका

2012 Delhi Nirbhaya case निर्भया मामले में विनय कुमार शर्मा के बाद एक और दोषी अक्षय ठाकुर ने भी राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर कर दी है।
Read more: 2012 Delhi Nirbhaya case: विनय के बाद अक्षय ने भी फांसी से बचने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका

शाहीन बागः स्टेज पर भाषण के लिए भरना पड़ेगा फॉर्म

Coronavirus के दो और संदिग्ध आरएमएल अस्पताल में भर्ती, टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल

कोरोना वायरस के कुल 8 संदिग्ध मामलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों संदिग्धों के नमूने परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं।
Read more: Coronavirus के दो और संदिग्ध आरएमएल अस्पताल में भर्ती, टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल

Nirbhaya Case: फांसी के और करीब पहुंचा विनय शर्मा, राष्ट्रपति ने खारिज की दया याचिका

Nirbhaya Case निर्भया मामले में चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है।
Read more: Nirbhaya Case: फांसी के और करीब पहुंचा विनय शर्मा, राष्ट्रपति ने खारिज की दया याचिका

शाहीन बाग पर बात को सरकार राजी, पर एक शर्त

नई दिल्ली
शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों से मोदी सरकार बात करने को तैयार है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का इसपर बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत को और उनकी शंकाओं को दूर करने को राजी है। लेकिन इसके साथ रविशंकर ने एक और बात कही। वह बोले कि ऐसा तब ही होगा जब शाहीन बाग के लोग भी बातचीत को तैयार होंगे।

'शाहीन बाग के लोग भी हों बातचीत को तैयार'
कानून मंत्री का यह बयान एक निजी टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू के जरिए आया। कार्यक्रम में शाहीन बाग के भी कुछ नुमाइंदे मौजूद थे। उन्होंने रविशंकर से पूछा कि अबतक सरकार की तरफ से किसी ने बातचीत की कोशिश क्यों नहीं की। इसपर रविशंकर ने कहा कि वे लोग बातचीत को हमेशा तैयार हैं, लेकिन शाहीन बाग के कुछ नेताओं का बयान आता है कि बातचीत तबतक नहीं होगी जबतक सीएए वापस नहीं होगा। लेकिन अगर फिर भी प्रदर्शनकारियों की तरफ से संरचित रूप से बातचीत की गुजारिश आएगी तो वे जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी ऐसा बोलें कि वहीं बैठकर बातचीत होगी तो यह मुश्किल है।


एनआरसी, मोदी, शाह का जिक्र
कार्यक्रम में एक दूसरा सवाल भी पूछा गया। कहा कि सीएए का लोग विरोध नहीं कर रहे लेकिन चिंताएं अमित शाह के बयान के बाद बढ़ गई, जिसमें एनआरसी का जिक्र हुआ। इसपर रविशंकर ने कहा कि उन लोगों को पीएम मोदी का रामलीला का भाषण सुनना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी पर कैबिनेट में कोई चर्चा अबतक नहीं है। रविशंकर ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रदर्शन से जुड़े वे लोग ये खुलेआम मान रहे हैं कि उन्हें सीएए से दिक्कत नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शाहीन बाग पर बात को सरकार राजी, पर एक शर्त

निर्भया: दूसरी बार टली फांसी, अब आगे क्या होगा?

नई दिल्ली
निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई। दिल्ली की एक कोर्ट ने चारों मुजरिमों की फांसी के वॉरंट की तामील पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बता दें कि पहले निर्भया के गैंगरेप के दोषियों पवन कुमार गुप्ता (25), विनय कुमार (26), अक्षय कुमार (31) और मुकेश कुमार सिंह (32) को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन कोर्ट के रोक लगाने के बाद सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर 7 साल पुराने मामले में इंसाफ कब होगा? बताया जा रहा है कि निर्भया के दोषियों के पास कानूनी रास्ते अभी भी बचे हैं जिस वजह से फांसी में देरी हो रही है, आइए जानते हैं कि अब इस केस में आगे क्या होगा?

दूसरी बार टली फांसी
सबसे पहले बता दें कि निर्भया के दोषियों की दूसरी बार डेथ वॉरंट की तामील टाली गई है। पहली बार सात जनवरी को चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का डेथ वॉरंट जारी किया गया था। इस पर 17 जनवरी को रोक लग गई। उसी दिन फिर उन्हें एक फरवरी को फांसी देने के लिए दूसरा वॉरंट जारी किया गया जिस पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई।

पढ़ें: निर्भया केस: डेथ वॉरंट पर बहस के बीच किसके वकील ने दी कौन सी दलील

उधर, निर्भया के एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। पवन ने अपराध के वक्त अपने नाबालिग होने के दावे को खारिज किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।

कानूनी विकल्प मुकेश सिंह विनय शर्मा अक्षय ठाकुर पवन गुप्ता
पुनर्विचार याचिका जुलाई 2018 में खारिज जुलाई 2018 में खारिज दिसंबर 2019 में खारिज जुलाई 2018 में खारिज
क्यूरेटिव याचिका 14 जनवरी 2020 में खारिज 14 जनवरी 2020 में खारिज 30 जनवरी 2020 में खारिज दाखिल नहीं हुई
दया याचिका 17 जनवरी 2020 को खारिज 29 जनवरी 2020 को दाखिल दाखिल नहीं हुई दाखिल नहीं हुई
सुप्रीम कोर्ट में चुनौती* 29 जनवरी 2020 को खारिज NA NA NA

(सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका खारिज किए जाने की चुनौती, NA मतलब- लागू नहीं)

क्या कहते हैं जेल के नियम?
जेल के नियमों के अनुसार, ऐसे किसी मामले में जहां एक से अधिक दोषियों को मौत की सजा दी गई हो, किसी भी दोषी को तब तक फांसी नहीं हो सकती जब तक कि उनके सभी कानूनी विकल्प खत्म न हो जाएं। 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने पर चारों मुजरिमों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने नकार दिया था। इसके बाद तीन दोषियों मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की थी जिसे भी कोर्ट से खारिज कर दिया गया।

जहां चौथे दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं की है, वहीं निर्भया के मुजरिमों में से सिर्फ मुकेश सिंह के सभी कानूनी विकल्प खत्म हुए है, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा खारिज दया याचिका को चुनौती देना भी शामिल है।

अब अभियोजक पक्ष के पास यह विकल्प
दिल्ली कोर्ट ने आदेश पर रोक लगाने के साथ ही कोई नई तारीख भी नहीं दी है। अब केस में अभियोजक पक्ष फांसी से रोक हटाने के लिए उच्च अदालत में अपील कर सकता है। जब तक फांसी की नई तारीख की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक बचे हुए दो दोषी, जिन्होंने अभी तक राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दायर नहीं भेजी है, अनिश्चित काल तक इंतजार कर सकते हैं क्योंकि अब कोई समय सीमा नहीं है।

आखिरी अपील खारिज होने और फांसी मिलने में 14 दिन का अंतर जरूरी

इस वजह से अब निर्भया के दोषियों की फांसी में संभावित रूप देरी बढ़ती दिख रही है। यह भी गौर करने वाली बात है कि मुजरिमों के सारे लीगल ऑप्शन खत्म होने के बाद भी उनकी आखिरी अपील के खारिज होने और फांसी मिलने में 14 दिन का अंतर होना जरूरी है।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: निर्भया: दूसरी बार टली फांसी, अब आगे क्या होगा?

Shaheen Bagh protest: प्रदर्शनकारियों से बाचतीत के लिए तैयार हुई मोदी सरकार

Shaheen Bagh protest केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार तय रूपरेखा के दायरे में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तैयार है।
Read more: Shaheen Bagh protest: प्रदर्शनकारियों से बाचतीत के लिए तैयार हुई मोदी सरकार

दिल्ली: अभी 2 दिन और रहेगी ठंड, फिर मिलेगी राहत

Nirbhaya Case: फांसी टलने से मेरठ रवाना होगा जल्लाद, लॉकअप में बंद हुईं मक्खन लगीं रस्सियां

Nirbhaya Case फांसी पर रोक के साथ शुक्रवार को हुए ट्रायल के बाद फांसी के दौरान इस्तेमाल में आने वाली रस्सियों को लॉकर में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
Read more: Nirbhaya Case: फांसी टलने से मेरठ रवाना होगा जल्लाद, लॉकअप में बंद हुईं मक्खन लगीं रस्सियां

दिसंबर 2019 ने सर्दी तो जनवरी 2020 ने तोड़ा बारिश का रिकॉर्ड

गत दिसंबर माह में दिल्ली की सर्दी ने 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो जनवरी माह में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है।
Read more: दिसंबर 2019 ने सर्दी तो जनवरी 2020 ने तोड़ा बारिश का रिकॉर्ड

जामिया फायरिंग: 'कट्टा था या फोन समझ नहीं पाए'

नई दिल्ली
जामिया नगर इलाके में गुरुवार दोपहर को नाबालिग द्वारा की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने अपनी सफाई दी है। अधिकारियों का कहना है कि वहां सबकुछ इतना जल्दी-जल्दी हुआ कि फोर्स यह समझ ही नहीं पाई कि आरोपी ने कट्टा निकाला है या मोबाइल फोन। जब तक पुलिस इस बात को समझ पाती कि वह मोबाइल फोन निकालकर विडियो नहीं बना रहा है बल्कि कट्टा तान रहा है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसने गोली चला दी थी।

पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से कोई देरी या लापरवाही नहीं बरती गई। वहां तैनात पुलिस के पास तो कोई हथियार तक नहीं था। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। लेकिन इसी बीच भीड़ में से ही निकले नाबालिग ने गोलीबारी कर दी। पुलिसकर्मियों को इसका अंदाजा तक नहीं था कि कोई शख्स इस तरह से यहां आकर गोली चला देगा। लेकिन इस घटना के बाद से पुलिस फोर्स और सतर्क हो गई है, ताकि इस तरह की घटना को कोई दोहरा ना दे।

सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने वाली स्पेशल सेल को भी इस वायरल मेसेज के बारे में नहीं पता लग सका, जिसमें आरोपी 28 जनवरी से शाहीन बाग में कुछ करने की बात कह रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि हर वायरल मेसेज को खुफिया एजेंसी पकड़ पाए।


शाहीन बाग रोड को खुलवाने पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रोड खुलवाने के लिए शांतिपूर्वक बातचीत चल रही है। डीसीपी के मौके पर जाकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत ना करने के मामले में अधिकारियों का कहना है कि डीसीपी पहले भी मौके पर जाकर लोगों से रोड खोलने की अपील कर चुके हैं। अगर लोगों को लगता है कि डीसीपी चिन्मय बिश्वाल को वहां फिर से जाकर रोड खुलवाने के लिए अपील करनी चाहिए तो वह फिर से जाएंगे। पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है कि शांति से रोड खुल जाए।

अगर 8 फरवरी को वोटिंग वाले दिन से पहले रोड नहीं खुली तो क्या 8 फरवरी के बाद प्रदर्शनकारियों को यहां से हटा दिया जाएगा? इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कोई मंशा पुलिस की ना तो पहले थी और ना ही अब है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जामिया फायरिंग: 'कट्टा था या फोन समझ नहीं पाए'

CAA Protest: शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों में पड़ने लगी फूट, क्या बंद होगा प्रदर्शन!

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में डेढ़ महीने से चल रहे धरने के कारण पूरी दिल्ली-एनसीआर के लोग परेशान हैं।
Read more: CAA Protest: शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों में पड़ने लगी फूट, क्या बंद होगा प्रदर्शन!

Jamia Firing Issue: हिंदूवादी युवक नेताओं की हत्या से आहत था नाबालिग, पूछताछ में खुलासा

Jamia Firing Issue गोली चलाने वाला नाबालिग देशभर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों और हिंदूवादी युवा नेताओं की हत्या किए जाने से आहत था।
Read more: Jamia Firing Issue: हिंदूवादी युवक नेताओं की हत्या से आहत था नाबालिग, पूछताछ में खुलासा

निर्भया केस: मेरठ लौटा जल्‍लाद, लॉकर में रस्सियां

नई दिल्ली
कोर्ट के अगले आदेश तक निर्भया गैंगरेप के चारों कातिलों को फांसी पर नहीं लटकाया जा सकेगा। यह आदेश मिलते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी देने की तैयारियों को रोक दिया। मेरठ से आए जल्लाद पवन को भी मेरठ जाने के लिए बोल दिया गया है। फांसी के फाइनल ट्रायल के बाद रस्सियों पर बटर लगाकर उन्हें सुरक्षित लॉकर में रखवा दिया गया।

जेल सूत्रों ने बताया कि 1 फरवरी के लिए विनय को छोड़कर बाकी तीन पवन, अक्षय और मुकेश को फांसी पर लटकाने की तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली गईं थीं। गुरुवार को इन तीनों से इनकी अंतिम मुलाकात के बारे में भी पूछ लिया गया था। इसी वजह से अक्षय को छोड़कर बाकी दो के परिवारवालों ने शुक्रवार को इनसे मुलाकात भी की थी। शुक्रवार को अक्षय से मिलने का संभावित अंतिम दिन होने के बावजूद इसके परिवार से कोई मिलने नहीं आया। जेल सूत्रों का कहना है कि ऐसे मामले में जब एक की दया याचिका खारिज होने पर सभी की फांसी 14 दिन के लिए रुक गई थी तो ऐसा कोई सिस्टम बनाना चाहिए कि एक ही मामले के एक से अधिक दोषियों को भी अगर फांसी से बचने के लिए दया याचिका लगानी है तो वह भी सब एक साथ ही लगाएं।

शनिवार को मेरठ लौट जाएगा पवन
तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि शनिवार को एक से तीन कैदियों को फांसी देने की हरी झंडी मिल सकती है। लेकिन फांसी होल्ड करने के आदेश मिलते ही तमाम प्रक्रिया को अगले आदेशों तक रोक दिया गया है। जेल सूत्रों का कहना है कि जल्लाद पवन ने जेल अफसरों से कहा भी कि आखिर इन्हें फांसी पर कब लटकाया जाएगा? तिहाड़ से जल्लाद शनिवार को मेरठ चला जाएगा।

शुक्रवार को ठीक 6 बजे हुआ था रिहर्सल
जेल सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार यानी 31 जनवरी की सुबह ठीक 6 बजे फांसी देने के ट्रायल को ठीक उसी तरह से किया गया था। जिस तरह से 1 फरवरी यानी शनिवार की सुबह 6 बजे फांसी देने की अंतिम प्रक्रिया की जानी थी। इसके लिए फांसी देने वाले कैदियों की जगह जेल स्टाफ को साथ लेकर रिहर्सल किया गया था। डमी लटकाकर फांसी देने का रिहर्सल किया गया था। फांसी के रिहर्सल में कहीं भी ऐसा कुछ गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। इससे पहले हुए ट्रायल में जो भी गलतियां सामने आईं थी। उन सभी को समय रहते सुधार लिया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: निर्भया केस: मेरठ लौटा जल्‍लाद, लॉकर में रस्सियां

पाकिस्तान से विपक्ष का रिश्ता क्या कहलाता है: शाह

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान के इंट्रेस्ट लेने की बात सामने आते ही बीजेपी को विपक्षियों पर हमला बोलने की एक और नई वजह मिल गई है। पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के द्वारा 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने की अपील किए जाने के बाद बीजेपी ने विपक्षियों पर हमले और तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को चुनावी जनसभाओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूछा कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का क्या रिश्ता है?

शकूर बस्ती की जनसभा में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, 'देशभर ने इन दोनों घटनाओं के कारण गौरव का अनुभव किया, मगर वोट बैंक के तुष्टिकरण वाली टोली सबूत मांगती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, तो ये लोग भी सबूत मांगते हैं। वो कश्मीर से धारा-370 हटाने का विरोध करते हैं, तो ये लोग भी विरोध करते हैं। वो राम मंदिर के निर्माण और नागरिकता संशोधन कानून पर सवाल उठाते हैं, तो ये लोग भी सवाल करने लगते हैं।'

शाहीन बाग को बना दिया वोट बैंक
उन्‍होंने कहा, 'मुझे तो समझ में नहीं आता कि इमरान खान, राहुल गांधी और केजरीवाल के बीच रिश्ता क्या है। शाह ने कहा कि असल में ये लोग (अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी) अपनी वोट बैंक की राजनीति के कारण सबूत मांग रहे थे।' शाह पिछले कुछ दिनों से लगातार शाहीन बाग के मुद्दे को वोट बैंक से जोड़ते हुए हर सभा में लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या आप लोग उनके वोट बैंक हैं? इस पर लोग जवाब दे रहे हैं- नहीं। फिर शाह पूछते हैं कि फिर उनका वोट बैंक कौन है? तो जवाब में लोग जोर से कहते हैं- शाहीन बाग। एक तरह से शाह ने शाहीन बाग को एक तरह से समुदाय विशेष के वोट बैंक के रूप में तब्दील कर दिया है या उसका उदाहरण बना दिया है। इसे वोटों के ध्रुवीकरण की उनकी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

पीछे छूटे दिल्‍ली के स्‍थानीय मुद्दे

शाह पहले ही इस चुनाव को दिल्ली और देश की सुरक्षा से जोड़कर लोकल मुद्दों को पीछे छोड़ चुके हैं। शुक्रवार को भी अपनी सभाओं में उन्होंने कहा कि ये दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। मोदी जी विकास तो करेंगे ही, दिल्ली और देश को सुरक्षित रखने का काम भी करेंगे। शाह ने अपनी सभाओं में नंबर वाले लॉकिंग सिस्टम का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली वालों, आपने एक गलती कर दी है। मैं आपको बताता हूं, वो गलती क्या है। एक बैग आता है, तीन नंबर वाला। उस बैग का ताला तभी खुलता है, जब वो तीनों नंबर मैच करते हैं। आप लोगों ने केंद्र में तो एक नंबर कर दिया, कॉरपोरेशन में भी एक नंबर कर दिया, लेकिन बीच में राज्य सरकार में जीरो नंबर कर दिया, इसलिए दिल्ली के विकास का ताला नहीं खुल रहा है। आप दिल्ली में भी एक नंबर मोदी जी वाला कर दो, विकास का ताला अपने आप खुल जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पाकिस्तान से विपक्ष का रिश्ता क्या कहलाता है: शाह

जामिया हिंसा मामले में एक और आरोपी इलियास की गिरफ्तारी

13 दिसंबर 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास के क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में इलियास क गिरफ्तारी हुई हैो।
Read more: जामिया हिंसा मामले में एक और आरोपी इलियास की गिरफ्तारी

Nirbhaya Case: तिहाड़ जेल में आज होगा दोषियों के डमी की फांसी का ट्रायल

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन आज डमी को फांसी पर लटकाएगा। इसकी जानकारी तिहाड़ जेल प्रशासन ने दी है।
Read more: Nirbhaya Case: तिहाड़ जेल में आज होगा दोषियों के डमी की फांसी का ट्रायल

करॉना की चपेट में 6 लोग? RML हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली
करॉना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में छह लोगों को यहां आरएमएल अस्पताल के एक अलग वार्ड में निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में करॉना वायरस का पहला मामला गुरुवार को केरल में सामने आया और मरीज को राज्य में एक अलग वार्ड में रखा गया है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए नामित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पांच लोगों ने करॉना वायरस संक्रमण की चपेट में आने की आशंका के चलते खुद से संपर्क किया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बुखार है। पांच लोगों में से एक महिला (24) 2015 से चीन में रह रही हैं और 29 जनवरी को भारत लौटी थी। महिला मरीज के अलावा चार पुरुष 23 जनवरी को भारत लौटें, जिनमें से एक की उम्र 45 वर्ष है। एक अन्य 35 वर्षीय व्यक्ति पिछले सात वर्षों से चीन में रह रहा है और वह 28 जनवरी को भारत लौटा। एक अन्य पुरुष (19) नवंबर 2019 से 24 जनवरी 2020 तक चीन में था और 25 जनवरी को भारत लौटा। 34 वर्षीय एक शख्स पिछले 10 वर्षों से चीन में रह रहा था और वह 16 जनवरी को भारत लौटा। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग 30 जनवरी को खुद अस्पताल में भर्ती हुए जबकि एक अन्य 32 वर्षीय शख्स पहले से ही भर्ती है। वह चार से 11 जनवरी तक चीन में था।

आरएमएल के एक अधिकारी ने कहा, ‘सभी छह मरीजों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और उनकी रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा है।’ सरकार ने वायरस का पता लगाने और इसे फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस वायरस से चीन में कम से कम 170 लोगों की मौत हो गई और 7,700 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 17 देशों में फैल चुका है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को देश में तैयारियों के संदर्भ में संबंधित मंत्रालयों - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नागर विमानन, सूचना-प्रसारण, श्रम और रोजगार तथा पोत परिवहन- के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें इस वायरस के प्रसार पर काबू पाने को लेकर चर्चा हुई। इसमें बताया गया है कि उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से भी बात की। इन बैठकों के दौरान यह फैसला लिया गया कि 15 जनवरी के बाद चीन से आए सभी लोगों की वायरस के लिए जांच की जाएगी और प्रयोगशालाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली के एम्स में स्थित प्रयोगशाला समेत छह प्रयोगशालाएं बृहस्पतिवार से काम करना शुरू कर चुकी है जबकि छह और प्रयोगशालाएं शुक्रवार से काम करना शुरू करेंगी। देश में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के अलावा सरकार शुक्रवार को चीन से अपने नागरिकों को निकालने की तैयारी कर रही है। अधिकारी करॉना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के लिए 21 हवाईअड्डों, बंदरगाहों और सीमाओं पर मरीजों की जांच कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अनुरोध किया है अगर उन्हें जुकाम तथा सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखे तो वे 24x7 हेल्पलाइन (011-23978046) पर संपर्क करें। मंत्रालय ने लोगों से चीन की यात्रा न करने की सलाह दी है और नेपाल की सीमा से लगते राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में निगरानी बढ़ा दी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: करॉना की चपेट में 6 लोग? RML हॉस्पिटल में भर्ती

Sharjeel Imam Sedition Case: बिहार से बरामद शरजील के मोबाइल फोन से सामने आएंगे कई राज

Sharjeel Imam Sedition Case गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील का मोबाइल फोन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार स्थित उसके आवास से बरामद कर लिया है।
Read more: Sharjeel Imam Sedition Case: बिहार से बरामद शरजील के मोबाइल फोन से सामने आएंगे कई राज

पाक मंत्री की इस जुर्रत पर केजरी ने किया मोदी का बचाव

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की चर्चा न केवल देश में है, बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान भी इन चुनावों पर नजर बनाए हुए है।लेकिन इस बीच शुक्रवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के मंत्री भी इन चुनावों में कूद पड़े। पाकिस्तान में भारतीय जनता पार्टी को हराने की मांग उठी। पाक के साइंस ऐंड टेक्नॉलजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने मोदी को हराने की बात कही और ट्वीट किया। अब इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है और पीएम मोदी का बचाव किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी फवाद विवादित बयान कई बार दे चुके हैं।

दिल्ली चुनाव में कूदा पाकिस्तान, मंत्री ने की मोदी को हराने की अपील

केजरी ने किया पीएम का बचाव
केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।'


क्या कहा था चौधरी फवाद ने

फवाद ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में मोदी को हारना चाहिए। उन्होंने लिखा, 'भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।' फवाद ने यह ट्वीट मोदी के एक भाषण पर किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पाक मंत्री की इस जुर्रत पर केजरी ने किया मोदी का बचाव

निर्भया के दोषियों को कल फांसी या नहीं, 1 घंटे में फैसला

नई दिल्ली
निर्भया केस के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी दी जानी है, लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस कल दोषियों को फांसी दिए जाने को लेकर है। इस मामले पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है और कोर्ट ने इसपर एक घंटे के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने कोर्ट से कहा है कि चाहें तो तय तारीख को 3 दोषियों को फांसी दी जा सकती है। दूसरी तरफ निर्भया की मां की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई जारी है।

कोर्ट में तिहाड़ जेल की तरफ से इरफान अहमद पेश हुए। उन्होंने कहा कि फिलहाल बस विनय शर्मा की दया याचिका पेंडिंग है। बाकी तीनों को फांसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गैर कानूनी नहीं है। बता दें कि मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है और उसके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। कोर्ट में अक्षय के वकील ने कहा है कि उसके मुवक्किल की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज हो चुकी है और वह इस मामले में दया याचिका डालना चाहता है। एक अन्य दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दे रखी है, जो पेंडिंग है। आज की सुनवाई में विनय की एक याचिका हाई कोर्ट में पेंडिंग होने की दलील दी गई है। यानी आसान शब्दों में समझे तो अभी तीन दोषियों के पास कानूनी विकल्प बचे हुए हैं

कोर्ट में वकीलों की बहस
केस की सुनवाई के दौरान वकीलों के बीच बहस भी हो गई थी। इसपर कोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी। दरअसल, अभियोजन पक्ष (निर्भया के माता-पिता की तरफ से पेश वकील) सीमा कुशवाहा ने मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर के पेश होने पर आपत्ति जताई, कहा कि मुकेश की सभी याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। जज ने आपसी बहस पर नाराजगी जताई। कोर्ट में ग्रोवर ने तिहाड़ की बात का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष लंबित हो तो बाकियों को भी फांसी नहीं दी जा सकती।

निर्भया के अभिभावकों की ओर से वृंदा ग्रोवर के पेश होने पर सवाल उठाया गया था। दलील दी कि ग्रोवर को मामले में कोर्ट की मदद के लिए वकील नियुक्त किया गया था। पक्ष ने कहा कि एमिकस क्यूरी होने के चलते केस की पार्टी नहीं बन सकतीं। निर्भया पक्ष की तरफ से कहा गया कि दोषियों को जब कानूनी उपचार के लिए समय दिया गया, तब उन्होंने कोई याचिका दायर नहीं की। अब जब अदालत ने डैथ वॉरेंट जारी किया, तब इन्होंने एक एक करके अदालत के चक्कर लगाने शुरू कर दिए।

निर्भया के पैरेंट्स बोले- यह फांसी टालने के हथकंडे

निर्भया के वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि मामले को लटकाए जाने के हथकंडों के सिवा यह कुछ नहीं है। कहा गया कि विनय के अलावा बाकी तीन दोषियों को फांसी दी जाए। अगर अदालत को लगता है कि इनमें से कोई एक निर्दोष है तो उसे राहत दे दे, लेकिन अगर कोई कानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है, तो उसे ऐसा करने से रोका जाए।

पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की रिव्यू पिटिशन

दूसरी तरफ दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर की है। उसने कहा था कि वह घटना के वक्त नाबालिग था। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।

क्या कहते हैं कानून के जानकार
कानून के जानकार ज्ञानंत सिंह बताते हैं कि वैसे जिस मुजरिम की दया याचिका खारिज हो जाए, उसके 14 दिनों के बाद उसे फांसी पर चढ़ाया जा सकता है। लेकिन न्यायिक विवेक यही कहता है कि चारों को साथ में सजा दी जाए। दरअसल, एक मामला सुप्रीम कोर्ट में आया था जब मुजरिम की फांसी की सजा सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी और उसे फांसी पर लटका दिया गया। दूसरे मुजरिम ने बाद में अपील दाखिल की और उसकी फांसी की सजा उम्रकैद में तब्दील हो गई। इसके बाद तीसरे मुजरिम ने अपील दाखिल की जो खारिज हो गई और उसकी दया याचिका भी खारिज हो गई। तब उनसे रिट दाखिल की और इसी मामले में एक को फांसी और दूसरे को उम्रकैद हो चुकी है। तब सुप्रीम कोर्ट के सामने ये बात आई कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: निर्भया के दोषियों को कल फांसी या नहीं, 1 घंटे में फैसला

जामिया फायरिंग पर राहुल- उसे पैसा किसने दिया?

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जामिया में हुई गोलीबारी पर बयान दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि गोली चलानेवाले को इसके लिए पैसे किसने दिए। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक नाबालिग लड़के ने गोली चला दी थी। इसपर राहुल ने सवाल उठाए।

राहुल ने पूछा कि बंदूकधारी को पैसे किसने दिए थे। संसद भवन परिसर में गांधी ने गुरुवार को जामिया में गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘उसको पैसे किसने दिए?’


बता दें कि जामिया फायरिंग के विरोध में छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पुराने दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। वे लोग गुरुवार रात से सड़क पर बैठ गए थे, जिसकी वजह से आईटीओ के आसपास जाम की स्थिति हो गई थी। एक तरफ का ट्रैफिक बंद करना पड़ा था। लेकिन शुक्रवार सुबह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर सड़क खाली करवाई।

जामिया मिल्लिया में गुरुवार को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक शख्स ने गोलीबारी कर दी थी। इसमें एक छात्र घायल हो गया। पुलिस की मौजूदगी में गोली चलाने के बाद किशोर को यह भी कहते सुना गया कि ‘ये लो आजादी।’ कुछ देर बाद ही उसे हिरासत में ले लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जामिया फायरिंग पर राहुल- उसे पैसा किसने दिया?

शाहीन बाग की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचा शाहीन बाग

चुनाव पर्यवेक्षक दिल्ली पुलिस के साथ शाहीन बाग पहुंच हुई है। इसके तहत दिल्ली चुनाव को ध्यान में रखते हुए शाहीन बाग की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
Read more: शाहीन बाग की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचा शाहीन बाग

Exclusive Interview : महाभारत के अर्जुन ने शेयर किए दिल्ली में बिताए वो खास पल...

पिछले दिनों संदीप अपनी नई फिल्म ‘अमर कहानी रविदास जी की’ के प्रमोशन के लिए दरियागंज पहुंचे। इस दौरान संदीप मोहन ने दिल्ली से जुड़ी यादें साझा की।
Read more: Exclusive Interview : महाभारत के अर्जुन ने शेयर किए दिल्ली में बिताए वो खास पल...

Thursday, January 30, 2020

साइकल पर विजय गोयल, आगे लिखा- CAA पर वातावरण दूषित न करें

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय गोयल ने अलग अंदाज में निशाना साधा है। गोयल इसके लिए साइकल से संसद पहुंचे, जिसपर सीएए से जुड़ा संदेश लिखा था।

गोयल जिस साइकल से संसद पहुंचे उसपर लिखा था, 'सीएए पर वातावरण को प्रदूषित न करें।' बता दें कि गोयल बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं। वह बजट सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे थे। विजय गोयल ने इससे सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों पर निशाना साधा।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: साइकल पर विजय गोयल, आगे लिखा- CAA पर वातावरण दूषित न करें

Aircel Maxis Case: दिल्ली कोर्ट ने ईडी और CBI को दिए निर्देश- पी.चिदंबरम और बेटे के लिए जारी करें नई रिपोर्ट

Aircel Maxis Case दिल्ली कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस केस में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी को नई स्टेट्स रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए हैं।
Read more: Aircel Maxis Case: दिल्ली कोर्ट ने ईडी और CBI को दिए निर्देश- पी.चिदंबरम और बेटे के लिए जारी करें नई रिपोर्ट

Nirbhaya case: फांसी से राहत के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दोषी पवन

Nirbhaya case निर्भया मामले में चारों दोषियों में एक पवन कुमार गुप्ता ने फांसी से बचने के लिए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
Read more: Nirbhaya case: फांसी से राहत के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दोषी पवन

निर्भया केस : डेथ वारंट पर रोक के लिए याचिका, तिहाड़ को नोटिस; थोड़ी देर में होगी सुनवाई

निर्भया केस निर्भया के दोषियों के खिलाफ एक फरवरी के लिए जारी डेथ वारंट पर रोक लगाने के लिए पटियाला हाउस अदालत में याचिका दायर की गई है।
Read more: निर्भया केस : डेथ वारंट पर रोक के लिए याचिका, तिहाड़ को नोटिस; थोड़ी देर में होगी सुनवाई

Jamia Firing: जामिया के छात्र पर फायरिंग करने वाला अपने कृत्य पर शर्मिंदा नहीं

Jamia Firing दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो फायरिंग करने वाले युवक का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद कट्टरपंथी हो गया था।
Read more: Jamia Firing: जामिया के छात्र पर फायरिंग करने वाला अपने कृत्य पर शर्मिंदा नहीं

CAA Delhi Protest Updates: शाहीन बाग सहित संवेदनशील इलाकों में तैनात होगी अतिरिक्त फोर्स

CAA Delhi Protest Updates शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर चुनाव आयोग भी यहां के हालात पर पैनी नजर रखे हुए है।
Read more: CAA Delhi Protest Updates: शाहीन बाग सहित संवेदनशील इलाकों में तैनात होगी अतिरिक्त फोर्स

EXCLUSIVE: निर्भया के चारों दोषियों अलग-अलग दिन फांसी देने पर हो रहा विचार !

सामने आ रही बाधाओं के चलते इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि एक ही दिन फांसी न देकर अलग-अलग दिन दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सकता है।
Read more: EXCLUSIVE: निर्भया के चारों दोषियों अलग-अलग दिन फांसी देने पर हो रहा विचार !

Nirbhaya Case: निर्भया के दोषी अक्षय की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई मुहर

Nirbhaya Case निर्भया के दोषी अक्षय की फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अक्षय की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी।
Read more: Nirbhaya Case: निर्भया के दोषी अक्षय की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई मुहर

Firing in Jamia Area: मानसिक तनाव में था फायरिंग का आरोपित, पिता चलाते हैं परचून की दुकान

Firing in Jamia Area बेहद सामान्य परिवार का आरोपित छात्र जेवर के एक विद्यालय में 12वीं में पढ़ता है। उसके पिता परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।
Read more: Firing in Jamia Area: मानसिक तनाव में था फायरिंग का आरोपित, पिता चलाते हैं परचून की दुकान

जामिया फायरिंग के खिलाफ पुलिस मुख्‍यालय में धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Jamia firing बीते दिन जामिया के विरोध मार्च में एक युवक द्वारा फायरिंग किए जाने के खिलाफ पुलिस मुख्‍यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Read more: जामिया फायरिंग के खिलाफ पुलिस मुख्‍यालय में धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Delhi NCR Weather Report: ठंड में हुआ इजाफा, अभी और गिर सकता है तापमान

Delhi NCR Weather Report मौसम विभाग के मुताबिक अभी यह गिरावट और हो सकती है। करीब एक सप्ताह तक कोहरे का प्रकोप भी बना रहेगा।
Read more: Delhi NCR Weather Report: ठंड में हुआ इजाफा, अभी और गिर सकता है तापमान

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर से हटाए गए जामिया के छात्र

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर से प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने सुबह सड़क को खुलवा दिया। जामिया और आसपास के ये लोग गुरुवार रात से सड़क पर धरना दे रहे थे। ये धरना जामिया में प्रदर्शनकारियों पर चली गोली के विरोध में दिया जा रहा था। इस सड़क के बंद होने की वजह से कड़कड़ी मोड़ से आईटीओ तक का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था।

बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के विरोध में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसकी वजह से अलग-अलग पहले से जाम की स्थिति बनी रहती है।


क्यों बंद किया था रोड
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जामिया इलाके में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था। इस दौरान एक शख्स ने वहां प्रदर्शनकारियों पर 'ये लो आजादी' कहकर फायरिंग कर दी थी। इसमें जामिया का एक छात्र जख्मी हो गया था। इसके बाद जामिया और अन्य जगह के छात्रों ने विरोध में मार्च निकाला और पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर धरना दे दिया। इसकी वजह से एक तरफ का रोड बंद था।


दूसरी तरफ 45 दिन से ज्यादा से चल रहा शाहीन बाग प्रदर्शन भी अभी खत्म नहीं हुआ है। इसकी वजह से दिल्ली से नोएडा के बीच ट्रैवल करनेवाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने में करीब दो घंटे ज्यादा लग रहे हैं।

शाहीन बाग में नहीं खुलेगा एक तरफ की सड़क
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि एक तरफ की सड़क को फिलहाल खोला जाए या नहीं। प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा उसे खोलने के खिलाफ तो दूसरा समर्थन में है। लेकिन फिलहाल सड़क को नहीं खोला जाएगा।

गुरुवार को भी कई जगह जाम था। गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क जानेवाले रास्ते पर किलोमीटर लंबा जाम था। इस रोड पर पुलिस ने दरियागंज की तरफ जानेवाला रास्ता बंद कर दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर से हटाए गए जामिया के छात्र

निर्भया: फांसी पर रोक की मांग पर तिहाड़ आज देगा जवाब

शाहीन बाग: फल, पानी, बिरयानी लेकर पहुंच रहे लोग

जामिया में हुई फायरिंग पर गृहमंत्री अमित शाह हुए सख्त, कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

दिल्ली के जामिया में हुई फायरिंग की घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
Read more: जामिया में हुई फायरिंग पर गृहमंत्री अमित शाह हुए सख्त, कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

2012 Nirbhaya Case: तिहाड़ पहुंचे पवन जल्लाद, कल डमी को देंगे फांसी

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए मेरठ जेल से पवन जल्लाद गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं।
Read more: 2012 Nirbhaya Case: तिहाड़ पहुंचे पवन जल्लाद, कल डमी को देंगे फांसी

CAA Delhi Protest: जानें उस छात्र के बारे में जिसे युवक ने विरोध मार्च के दौरान मारी गोली

CAA Delhi Protest मार्च में शामिल एक शख्स ने एक छात्र को गोली मार दी। जिस छात्र को गोली लगी उसका नाम शादाब फारुख है।
Read more: CAA Delhi Protest: जानें उस छात्र के बारे में जिसे युवक ने विरोध मार्च के दौरान मारी गोली

CAA Delhi Protest: धरना स्थल से चंद कदम दूर है पीएफआइ का कार्यालय

CAA Delhi Protest शाहीन बाग में धरना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पीएफआइ कार्यालय लगातार काम कर रहा है।
Read more: CAA Delhi Protest: धरना स्थल से चंद कदम दूर है पीएफआइ का कार्यालय

CAA Delhi Protest : सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन किए गए बंद

जामिया से राजघाट के दौरान हुए मार्च के बाद सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।
Read more: CAA Delhi Protest : सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन किए गए बंद

जामिया में फायरिंग कर सनसनी मचाने वाले के बारे में हुआ अहम खुलासा, यूपी का निकला गोपाल

मार्च के दौरान गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब इस शख्स ने फायरिंग कर वहां लोगों में दहशत फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तार शख्स यूपी के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है।
Read more: जामिया में फायरिंग कर सनसनी मचाने वाले के बारे में हुआ अहम खुलासा, यूपी का निकला गोपाल

CAA प्रदर्शन: जामिया में गोली चला युवक बोला, ये लो आजादी

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अनजान शख्स ने गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं। जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाला बाहर से आया था। गोली चलाने वाले व्यक्ति ने पिस्टल लहराते हुए कहा, 'दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।'

शख्स की गोली से मार्च में शामिल जामिया का एक छात्र घायल हो गया है। घायल छात्र को गोली लगने के बाद होली फैमिली हॉस्पिटलले जाया गया था और अब उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल हुए छात्र का नाम शादाब है। बता दें कि गुरुवार को जामिया से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। गोली चलने की घटना के बाद भी जामिया के छात्र मार्च निकाल रहे हैं। इस बीच मार्च में पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

जामिया फायरिंग: 'हिंदुस्तान में अगर रहना है वंदे मातरम कहना होगा'

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं और युवक से पूछताछ की जा रही है। गोली चलाने वाला शख्स कैमरे में कैद हो गया है। विडियो में शख्स को पिस्टल निकालते और गोली चलाते देखा जा सकता है।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CAA प्रदर्शन: जामिया में गोली चला युवक बोला, ये लो आजादी

निर्भया: अक्षय की क्यूरेटिव पिटिशन भी खारिज

नई दिल्ली
निर्भया गैंग रेप केस के दूसरे दोषी अक्षय को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। उसकी भी क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। अब मुकेश की तरह अक्षय भी राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर सकता है। बता दें कि मुकेश की दया याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होगी या नहीं, इसपर संशय अभी बना हुआ है। अक्षय ने फांसी रोकने की गुजारिश की थी, उसे भी खारिज कर दिया गया।

यह फैसला जस्टिस एन वी रमन्ना, अरुण मिश्रा, आर एफ नरीमन, आर भानुमति और अशोक भूषण की बेंच ने सुनाया। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुकेश की एक याचिका को खारिज किया था। याचिका राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ थी। अब मुकेश के पास कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: निर्भया: अक्षय की क्यूरेटिव पिटिशन भी खारिज

दिल्ली चुनाव: अनुराग 3 और प्रवेश 4 दिन को बैन

नई दिल्ली
दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान विवादित भाषण देने के लिए भारतयी जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने ऐक्शन लिया है। दोनों के प्रचार करने पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने दोनों को स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर करवा दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे यानी तीन दिन का बैन लगाया है। यानी अब वह तीन दिन प्रचार नहीं कर पाएंगे। वहीं दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा 96 घंटे यानी 4 दिन प्रचार नहीं कर पाएंगे।


इससे पहले दोनों स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर करवाए गए थे। उस स्थिति में पार्टी प्रचार का खर्च नहीं देती। लेकिन दोनों प्रचार करते रह सकते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

किन बयानों पर विवाद
प्रवेश वर्मा के दो बयानों पर विवाद है। इसमें शाहीन बाग प्रदर्शन पर कही गई उनकी बात शामिल है। वर्मा ने कहा था कि शाहीन बाग के लोग घरों में घुसकर बहन-बेटियों का बलात्कार करेंगे और मोदी और अमित शाह लोगों को बचाने नहीं आ पाएंगे।


इसके बाद विकासपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी सरकार बनी तो सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को हटाया जाएगा।

वहीं अनुराग ठाकुर के एक विडियो पर विवाद था। वह विडियो रिठाला में प्रचार के दौरान का था। यह सभा रिठाला में बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के लिए हो रही थी। इसमें मंच पर अनुराग ठाकुर और सांसद हंसराज हंस सहित कई नेता शामिल थे। अनुराग ठाकुर कहते हैं, 'देश के गद्दारों को' और सभा में मौजूद लोग कहते हैं 'गोली मारो ... को'। एक बार यह नारा मंच पर मौजूद एक नेता भी लगाते हैं, जिन्हें अनुराग इशारे से रोक देते हैं।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली चुनाव: अनुराग 3 और प्रवेश 4 दिन को बैन

CAA प्रदर्शन: मंच पर बोलने वालों की ID जमा!

Wednesday, January 29, 2020

Nirbhaya Case: टल सकती है एक फरवरी को होने वाली फांसी, दोषियों के वकील ने दायर की कोर्ट में याचिका

Nirbhaya Case दोषियों के वकील ने फांसी पर रोक के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है।
Read more: Nirbhaya Case: टल सकती है एक फरवरी को होने वाली फांसी, दोषियों के वकील ने दायर की कोर्ट में याचिका

JMI यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को समन, CAA के खिलाफ हिंसा फैलाने का आरोप

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को समन जारी किया है।
Read more: JMI यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को समन, CAA के खिलाफ हिंसा फैलाने का आरोप

शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, आज राजघाट तक मार्च, नहीं मिली इजाजत

शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 45 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
Read more: शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, आज राजघाट तक मार्च, नहीं मिली इजाजत

भारत रंग महोत्सव में 101 नाटकों का होगा मंचन, 1 फरवरी से कार्यक्रम का होगा आगाज

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा आयोजित 20वें भारत रंग महोत्सव (भारंगम) का आगाज एक फरवरी से होगा।
Read more: भारत रंग महोत्सव में 101 नाटकों का होगा मंचन, 1 फरवरी से कार्यक्रम का होगा आगाज

Sharjeel Imam: दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कट्टर शरजील को लेकर कई खुलासे

Sharjeel Imam पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि शरजील इमाम के विचार अत्यधिक कट्टरपंथी हैं।
Read more: Sharjeel Imam: दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कट्टर शरजील को लेकर कई खुलासे

मकोका में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

मकोका में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
Read more: मकोका में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

NCR में करॉना? गाजियाबाद-गुड़गांव में 3 संदिग्ध

नई दिल्ली
क्या करॉना वायरस अब एनसीआर तक पहुंच गया है? यह सवाल गुड़गांव और गाजियाबाद से संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद उठ रहा है। ये तीनों ही लोग हाल ही में चीन से लौटे थे। बता दें कि इससे पहले जयपुर, मुंबई, बिहार के छपरा से संदिग्ध मरीज सामने आए थे। हालांकि, दिल्ली के हॉस्पिटल और एयरपोर्ट पर इसकी जांच के पूरे प्रबंध किए गए हैं। एयरपोर्ट पर करॉना वायरस की जांच हो रही है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में भी जांच की सुविधा है।

बुधवार को दिल्ली पहुंचे गुड़गांव के दो लोगों को एयरपोर्ट पर रोकर उनका चेकअप किया गया और शुरुआती इलाज दिया गया। उन्हें जुकाम और गले में खराश की दिक्कत थी। पूरी जांच के बाद दोनों को घर जाने दिया गया। साथ ही इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। ताकि विभाग इनसे संपर्क कर सके और इनकी निगरानी की जा सके।

चीन में करॉना का कहर, 24 घंटों में 38 की मौत

वहीं एक संदिग्ध मरीज गाजियाबद में मिली। डॉक्टरों ने 8 दिन पहले चीन से आकर इंदिरापुरम में अपने भाई के पास ठहरी युवती में करॉना वायरस के संक्रमण का संदेह जताया है। युवती की दिल्ली लौटने पर तबीयत खराब हुई, तो आरएमएल अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। वहीं, इधर लखनऊ से जानकारी मिलने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम बुधवार को युवती के घर पहुंच गई। सीएमओ के अनुसार युवती में करॉना वायरस के कोई लक्षण तो नहीं मिले हैं, लेकिन टीम ने उसे 3 दिन तक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती होने की सलाह दी, जिसे युवती ने नकार दिया। टीम को उसकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।



दिल्ली में सामने आए थे संदिग्ध मरीज
28 जनवरी को दिल्ली में तीन संदिग्ध सामने आए थे। तीनों को आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बता दें कि भारत में अभी करॉना वायरस का कोई पॉजेटिव केस सामने नहीं आया है।

करॉना: बढ़ा खतरा, आज WHO की आपात बैठक

आरएमएल अस्पताल बना नोडल सेंटर
स्पताल में इलाज की तैयारी को लेकर नैशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) की टीम ने दौरा किया। वहीं, एम्स में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है। आरएमएल अस्पताल में वॉर्ड पांच को करॉना वायरस के लिए रिजर्व आइसोलेशन वॉर्ड बना दिया है। यहां पर दो क्यूबिकल हैं, जिसमें चार-चार बेड हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस वायरस के जो मरीज आ रहे हैं, उनके ब्लड सैंपल की जांच पुणे में हो रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NCR में करॉना? गाजियाबाद-गुड़गांव में 3 संदिग्ध

Delhi Weather: अभी और गिर सकता है न्यूनतम पारा, पढ़िए- अगले तीन दिन के मौसम का हाल

Delhi Weather अभी दो से तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। हालांकि दिन में धूप खिलने से राहत रहेगी जबकि सुबह और शाम ठिठुरन भरी ठंड हो सकती है।
Read more: Delhi Weather: अभी और गिर सकता है न्यूनतम पारा, पढ़िए- अगले तीन दिन के मौसम का हाल

शाहीन बाग में टेंट, खाना कहां से? हो रही जांच

6 लाख के लिए सहेली-बेटे की ली जान

Delhi Gudiya Case Verdict: गुड़िया दुष्कर्म केस में दोषियों की सजा पर आज होगा सजा का एलान

Delhi Gudiya Case Verdict 15 अप्रैल 2013 गुड़िया सामूहिक दुष्कर्म मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दोषियों की सजा पर फैसला सुनाएगी।
Read more: Delhi Gudiya Case Verdict: गुड़िया दुष्कर्म केस में दोषियों की सजा पर आज होगा सजा का एलान

2012 Delhi Nirbhaya case: फांसी से बचने के लिए अक्षय ने दी क्यूरेटिव याचिका, SC में आज होगी सुनवाई

2012 Delhi Nirbhaya case निर्भया के गुनहगार अक्षय ने फांसी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है जिस पर कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।
Read more: 2012 Delhi Nirbhaya case: फांसी से बचने के लिए अक्षय ने दी क्यूरेटिव याचिका, SC में आज होगी सुनवाई

CAA protest: शरजील इमाम का निकला पीएफआइ से कनेक्शन, वाट्सएप चैट खुला राज

CAA protest राजद्रोह और भड़काऊ भाषण देने में गिरफ्तार शरजील इमाम का पीएफआइ (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से कनेक्शन है।
Read more: CAA protest: शरजील इमाम का निकला पीएफआइ से कनेक्शन, वाट्सएप चैट खुला राज

Nirbhaya Case: क्या एक फरवरी को हो पाएगी चारों को फांसी, 3 दोषियों के बाकी हैं ये विकल्प

Nirbhaya Case 1 फरवरी को होने वाली फांसी को लेकर संशय बना हुआ है। नियमानुसार 1 फरवरी को होना नामुमकिन है। इसमें दो नियम आड़े आ रहे हैं और दोषियों के पास कई विकल्प भी बचे हुए हैं।
Read more: Nirbhaya Case: क्या एक फरवरी को हो पाएगी चारों को फांसी, 3 दोषियों के बाकी हैं ये विकल्प

जामिया के 70 दंगाइयों की पुलिस ने की पहचान, इनाम घोषित

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में शामिल 70 लोगों का स्केच जारी किया है। पुलिस ने इससे पहले कुछ गिरफ्तारियां की थीं और अब तोड़फोड़, आगजनी और पथराव करने में शामिल लोगों के स्केच जारी किए गए हैं। पुलिस ने इन 70 लोगों पर इनाम भी घोषित किया है।

पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'मामले की जांच न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना की क्राइम ब्रांच और एसआईटी द्वारा की जा रही है। जिन लोगों की तस्वीर ऊपर है उन सभी की 15 दिसंबर के उपद्रव/दंगों में सक्रिय भूमिका रही है। जो इन लोगों के बारे में सूचना देगा उन्हें इनाम दिया जाएगा।'

उल्लेखनीय है कि सीएए के अस्तित्व में आने के बाद 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास लोग सड़क पर उतर आए थे। जिस दौरान प्रदर्शनकारियों को खूब बवाल काटा था। गुस्साई भीड़ ने पहले तो पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और उन्होंने फिर साउथ दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में डीटीसी की चार बसों में आग लगा दी। इसके अलावा 100 प्राइवेट वाहनों और पुलिस की 10 बाइक में भी तोड़फोड़ किया। पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है।



इस दौरान पुलिस लाउडस्पीकर से अपील करती रही कि वे पत्थर न मारें, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एक नहीं सुनी और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। इससे जुड़ा विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग प्राइवेट वाहनों से पेट्रोल चोरी करते दिखाई दिए हैं जिनका इस्तेमाल उन्होंने बसों को आग के हवाले करने में किया था।

बाद में पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी परिसर में घुसी थी जिनपर स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस पर बिना इजाजत परिसर में घुसने और स्टूडेंट्स पर कार्रवाई के आरोप लगाए थे। यूनिवर्सिटी ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसने पुलिस को ऐक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जामिया के 70 दंगाइयों की पुलिस ने की पहचान, इनाम घोषित

CAA प्रदर्शन में ऐक्टिविस्ट के बिगड़े बोल,आर्मी का अपमान

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 'पूर्वोत्तर को भारत से काटने' की बात कहकर अरेस्ट हुए शारजील इमाम का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि एक और ऐक्टिविस्ट ने सेना को अपमानित करने वाला बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है। उन्होंने भारतीय सेना पर 'अपनों को मारने' के आरोप लगाए हैं।

जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान बुधवार को शामिल हुए ऐक्टिविस्ट तपन बोस ने सेना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और आरोप लगाए कि वह अपने ही लोगों को मार रही है। पहले उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोला, 'पड़ोसी देश के साथ अमन कायम करने के लिए जो काम करते हैं वे देशभक्त हैं, देशद्रोही नहीं हैं। इनके (सरकार) खिलाफ हम कुछ कहते हैं तो कहते हैं वे पाकिस्तानी हैं। पाकिस्तान दुश्मन देश नहीं हैं।'


उन्होंने आगे सेना को अपमानित करते हुए कहा, 'यहां (भारत) का रूलिंग क्लास और वहां (पाकिस्तान) का रूलिंग क्लास एक जैसा है। यहां की आर्मी और वहां की आर्मी एक जैसी है। वहां की आर्मी अपने लोगों को मारती है और अपने यहां की आर्मी भी अपने लोगों को मारती है। दोनों में कोई अंतर नहीं है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CAA प्रदर्शन में ऐक्टिविस्ट के बिगड़े बोल,आर्मी का अपमान

AAP की शिकायत, शाह के प्रचार पर लगे रोक

नई दिल्ली
दिल्ली की सातवीं विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे और अपनी-अपनी जीत के लिए पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव प्रचार जैसे-जैसे तेज हो रहा, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप भी उतने ही तीखे हो रहे हैं। कुछ प्रचारकों को विवादित बयान के लिए चुनाव आयोग की फटकार सुननी पड़ी है, वहीं कुछ को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग से अपील की है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिन तक चुनाव प्रचार रोक लगाई जाए। आप का आरोप है कि उन्होंने स्कूल का फर्जा विडियो ट्वीट किया था।

आप नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता ने निर्वाचन आयोग से बीजेपी नेताओं पर दिल्लीवालों को ' गलत तरीके से बदनाम ' करने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल का फर्जी विडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया है। आप ने निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, प्रवेश वर्मा और हंस राज हंस पर दिल्ली सरकार के स्कूलों की गलत तस्वीर पेश करने के लिए 'फर्जी और मनगढ़ंत' विडियो जारी करने का आरोप लगाया है।

सत्तारूढ़ आप ने दिल्ली से इन तीनों सांसदों पर भी कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया था कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह की ओर से शहर के सरकारी स्कूलों में कथित खामियां उजागर करने के लिए जारी किए गए विडियो फर्जी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP की शिकायत, शाह के प्रचार पर लगे रोक

अकाली ने बदला मूड, चुनाव में बीजेपी को सपॉर्ट

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव न लड़ने का फैसला करने वाली शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने वापसी करते हुए बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी। यह घोषणा बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात के बाद की गई। अकाली दल ने कहा कि उनका गठबंधन कभी टूटा ही नहीं कुछ गलतफहमियां थीं जो अब दूर हो गई हैं।

अकाली चीफ सुखबीर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'अकाली-बीजेपी गठबंधन महज राजनीतिक गठबंधन नहीं है। यह भावनाओं, से जुड़ा है और पंजाब व देश की जनता की शांति, भविष्य व हित के लिए है। पहले कुछ गलतफहमिया थीं जो दूर हो गई हैं।'


उन्होंने आगे कहा, 'हमने कभी गठबंधन तोड़ा ही नहीं। हमने सिर्फ चुनाव अलग लड़ने का फैसला किया था। हम शुरुआत से ही नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे हैं। हमने राजनाथ सिंह और अमित शाह से मुलाकता कर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित हुए सिखों को नागरिकता देने की मांग की थी।'

उधर, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, 'देश की देश की आवश्यकता पर अकाली दल हमेशा आगे आता रहा है और बीजेपी पा के साथ गठबंधन में शामिल होता रहा है। मैं अकाली दल का आभार जताता हूं जिसने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय किया है।'

उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को अकाली दल ने कहा था कि सीएए पर सहयोगी बीजेपी द्वारा उसका रुख बदलने के लिए कहे जाने के कारण वह अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेगी। अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि पार्टी की दिल्ली इकाई का वही स्टैंड है जो सुखबीर सिंह बादल का है। CAA में सभी धर्मों को शामिल करना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अकाली ने बदला मूड, चुनाव में बीजेपी को सपॉर्ट

AAP विधायक अमानतुल्ला पर ACB ने की FIR

नई दिल्ली
ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी(आप) विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अमानतुल्ला पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड के दुरुपयोग करने और अनियमति भर्तियों के आरोप हैं। बता दें कि अमानतुल्ला दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं।

ओखला से विधायक अमानतुल्ला को आप ने इस बार फिर उम्मीदवार बनाया है। उनका विवादों से पुराना नाता है। 2016 में एक महिला को धमकी देने के आरोपों में उन्हें अरेस्ट किया गया था। हालांकि, इस मामले में उन्हें बेल मिल गई थी।


अमानतुल्ला पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे व्यक्तिगत मामला बता उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP विधायक अमानतुल्ला पर ACB ने की FIR

Beating Retreat 2020 Live: विजय चौक पर फौज की आन-बान-शान की कदम ताल

Beating Retreat 2020 विजय चौक पर राष्ट्रपति भवन के सामने इसका प्रदर्शन किया जा रहा है।
Read more: Beating Retreat 2020 Live: विजय चौक पर फौज की आन-बान-शान की कदम ताल

चिदंबरम का पीएम मोदी से सवाल, भाजपा नेताओं के 'आपत्तिजनक' बयानों पर क्‍यों साधी है चुप्‍पी?

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार मिलने की संभावना को जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अनुराग ठाकुर व प्रवेश वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयानों का उल्‍लेख किया।
Read more: चिदंबरम का पीएम मोदी से सवाल, भाजपा नेताओं के 'आपत्तिजनक' बयानों पर क्‍यों साधी है चुप्‍पी?

CAA Delhi Protest: जामिया हिंसा में शामिल 100 आरोपितों की पुलिस ने जारी की तस्वीरें

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने 100 लोगों की तस्वीरें जारी की है।
Read more: CAA Delhi Protest: जामिया हिंसा में शामिल 100 आरोपितों की पुलिस ने जारी की तस्वीरें

बिगड़े बोल पर 'सजा': अनुराग, प्रवेश की प्रचारक लिस्ट से छुट्टी!

नई दिल्ली
दिल्ली चुनाव में भड़काऊ बयान देनेवाले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश सिंह वर्मा पर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से प्रचारकों की लिस्ट से निकालने का निर्देश पार्टी को दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के बयानों की काफी आलोचना हो रही थी। चुनाव आयोग ने शिकायत के बाद सख्त कार्रवाई की। आपत्तिजनक भाषा में शाहीन बाग पर ट्वीट करने के लिए मॉडल टाउन से बीजेपी कैंडिटेट कपिल मिश्रा पर भी आयोग दो दिनों का बैन लगा चुका है।

बीजेपी नेताओं के बिगड़ैल बोल पर चुनाव आयोग सख्त
बीजेपी नेताओं के बिगड़ैल बोल पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने बीजेपी को जारी किए नोटिस में तत्काल प्रभाव से केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर और वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई करते हुए प्रचार पर रोक लगाने का आदेश दिया है। आयोग ने तत्काल प्रभाव से दोनों नेताओं को प्रचारकों की लिस्ट से निकालने का निर्देश दिया।


ठाकुर और वर्मा ने दिए थे आपत्तिजनक बयान
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए हुए 'देश के गद्दारों को, गोली मारो ...' बयान दिया था। इस बयान की काफी आलोचना भी की गई। दूसरी तरफ वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा था, 'वे (प्रदर्शनकारी) आपके घरों में घुस जाएंगे और आपकी बहन-बेटियों से रेप करेंगे।'

पढ़ें :शाहीन बाग पर बीजेपी सांसद, 'बहन-बेटियों से करेंगे रेप'

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को बताया नक्सली

बयान का विरोध होने के बाद सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे। इतना ही नहीं आज एक और चैनल से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल को नक्सली और आतंकी तक करार दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बिगड़े बोल पर 'सजा': अनुराग, प्रवेश की प्रचारक लिस्ट से छुट्टी!

विवादित बोलों पर घिरे प्रवेश वर्मा, EC का नोटिस

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के वक्त दिए गए विवादित बयानों पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रवेश वर्मा से नके दो विवादित बयानों पर सफाई मांगी गई है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर को स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट से हटाने का निर्देश दिया गया है।

प्रवेश वर्मा के दो बयानों पर विवाद है। इसमें शाहीन बाग प्रदर्शन पर कही गई उनकी बात शामिल है। वर्मा ने कहा था कि शाहीन बाग के लोग घरों में घुसकर बहन-बेटियों का बलात्कार करेंगे और मोदी और अमित शाह लोगों को बचाने नहीं आ पाएंगे।

प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, 'केजरीवाल नक्सली'

इसके बाद विकासपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी सरकार बनी तो सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को हटाया जाएगा। चुनाव आयोग ने 30 जनवरी दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है।

स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर करने को कहा
दिल्ली चुनाव में भड़काऊ बयान देनेवाले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश सिंह वर्मा पर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से प्रचारकों की लिस्ट से निकालने का निर्देश पार्टी को दिया है। चुनाव आयोग ने शिकायत के बाद सख्त कार्रवाई की। आपत्तिजनक भाषा में शाहीन बाग पर ट्वीट करने के लिए मॉडल टाउन से बीजेपी कैंडिटेट कपिल मिश्रा पर भी आयोग दो दिनों का बैन लगा चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: विवादित बोलों पर घिरे प्रवेश वर्मा, EC का नोटिस

प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, 'केजरीवाल नक्सली'

नई दिल्ली
दिल्ली का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के जुबानी वार भी बढ़ते जा रहे हैं। शाहीन बाग की तुलना पाकिस्तान से करने के बाद बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकी और नक्सली बताया। वर्मा ने कहा कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम दिल्ली के सीएम भी कर रहे हैं।

केजरीवाल को बताया नक्सली और आतंकी

वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग के बाद अब केजरीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'जैसे आतंकी और नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं। सड़कों को तोड़ते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वही काम सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं।'

पढ़ें : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को थ्रेट कॉल, दिल्ली पुलिस से शिकायत

आज ही थ्रेट कॉल आने का भी दावा किया

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर लिखा, 'आज सुबह इस नंबर से मुझे धमकाने वाली कॉल आई है। मैं दिल्ली पुलिस से इसके संबंध में शिकायत करने जा रहा हूं।' ट्वीट में जिस नंबर का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है वह रवांडा का है। शाहीन बाग पर विवादित बयान के कारण वर्मा काफी चर्चा में हैं।

पढ़ें : शाहीन बाग पर बीजेपी सांसद, 'वे आपकी बेटियों के साथ करेंगे रेप, मारेंगे'

शाहीन बाग पर दिया था विवादित बयान

दिल्ली चुनाव में प्रचार और सभी मुद्दे अब शाहीन बाग की ओर सिमटते नजर आ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग पर कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल को धरना खत्म करवाना चाहिए। अब पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से कर दी। वर्मा ने तो यहां तक कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा था, 'आज वह आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है। वहां पर लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं। और वह आग दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है। दिल्ली के लोगों को सोच-समझकर फैसला लेना होगा। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे, उनको मारेंगे। इसलिए आज समय है। कल मोदी और अमित शाह नहीं आएंगे बचाने।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, 'केजरीवाल नक्सली'

शाहीन बाग: 'गनमैन' बोला, 'AAP से संबंध नहीं'

नई दिल्ली
शाहीन बाग प्रदर्शन में बंदूक लहरानेवाले शख्स को लेकर अटकलों का दौर खत्म नहीं हो रहा। आरोपी की पहचान मोहम्मद लुकमान के तौर पर हो रही है और उसे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुतल्ला खान का करीबी बताया जा रहा है। इस बीच आरोपी ने भी सफाई देते हुए कहा है कि बंदूक लहराना उसकी गलती थी और वह किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है। आम आदमी पार्टी ने भी आरोपी से अपना पल्ला झाड़ लिया है।

लुकमान ने कहा, 'गन लेकर जाना मेरी गलती'

प्रॉपर्टी डीलर का काम करनेवाले मोहम्मद लुकमान ने कहा कि मेरी गलती है कि मैं अपना लाइसेंसी पिस्टल जमा नहीं करवा पाया। उन्होंने कहा, 'मैं यहां का पुराना बाशिंदा हूं। मेरी गलती है कि मैं गन लेकर चला गया, मेरे ध्यान में नहीं था मेरे पास गन है। मुझे लगा था कि हमारी बात लोग मान लेंगे और रास्ता खुल जाएगा तो सबका भला होगा।'


आप, अमानुतल्ला खान से कोई संबंध नहीं
हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए लुकमान ने कहा कि मेरा इरादा गलत नहीं था। आम आदमी पार्टी और अमानुतल्ला खान से जुड़े होने के बीजेपी के आरोपों पर उन्होंने कहा, 'मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हूं और कोई पार्टी ऐसा कहती है तो यह गलत है। मैं अमानुतल्ला खान से जुड़ा हुआ नहीं हूं।' उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए भी कहा कि सब मेरे अपने लोग हैं और मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।

पढ़ें : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच बंदूक लेकर घुसा शख्स, लाशें गिराने की दी धमकी

चुनाव से पहले लाइसेंसी गन जमा नहीं कराने के सवाल पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह गलती है। उन्होंने कहा कि यह मेरी गलती है कि मैं गन जमा नहीं करवा सका।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शाहीन बाग: 'गनमैन' बोला, 'AAP से संबंध नहीं'

Tuesday, January 28, 2020

CAA Delhi Protest : शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी पहुंचे जंतर मंतर, हो रही नारेबाजी

CAA Delhi Protest CAA-NRC के खिलाफ जारी शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन बुधवार को जंतर-मंतर पहुंच गया है।
Read more: CAA Delhi Protest : शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी पहुंचे जंतर मंतर, हो रही नारेबाजी

दिल्ली में किसकी सरकार? यहां सत्ता की चाबी

सिद्धार्थ रॉय, नई दिल्ली
एक वक्त था जब दिल्ली चुनाव के नतीजे उस पार्टी के पक्ष में जाते थे जो पंजाबी, जाट, गुर्जर और वैश्य समाज को साध लेता था। लेकिन पिछले 10 सालों में यह बदला। पहले पूर्वांचली और फिर उत्तराखंडी लोग भी इस लिस्ट में जुड़ गए। दिल्ली के जनसांख्यिकीय पैटर्न में तेजी से बदलाव हो रहा है। राजनीतिक पार्टियां भी उसी हिसाब से अपने आपको बदल रही हैं। उसी हिसाब से टिकट बंटवारे भी किए जाते हैं। लेकिन फिर भी कुछ को लगता है कि उनके समुदाय को पार्टियां उचित जगह नहीं देती। इसमें बंगाली, मलयाली, तमिल भाषी लोग हैं। उनकी बात तब सही लगने लगती है जब पता चलता है कि 1952 से अबतक सिर्फ एक बंगाली और एक केरल वासी को दिल्ली विधानसभा में भेजा गया है।

तेजी से बढ़ी पूर्वांचलियों की संख्या
कहा भी जाता है कि दिल्ली में कोई दिल्ली का नहीं है। यहां आपको बंगाली, मलयाली, तमिल, कश्मीरी, पूर्वांचली सब मिल जाएंगे। मलयालम, तमिल और बंगाली बोलनेवाले लोगों की संख्या में 2001 से 2011 तक खास बदलाव नहीं आया है। वहीं पूर्वांचलियों की दिल्ली में जनसंख्या तेजी से बढ़ी है। बता दें कि दिल्ली में कुल 1.46 लाख वोटर हैं। इसमें से लगभग 40 लाख वोटर पूर्वांचली हैं। तीनों ही बड़ी पार्टियों में भी पूर्वांचली नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हुई हैं। इसमें मनोज तिवारी (बीजेपी), कीर्ति आजाद (कांग्रेस) और संजय सिंह (आप) शामिल हैं।

बंगाली, मलयालम, तमिल भाषियों की संख्या में खास बदलाव नहीं
बंगाल के लोग 19वीं सदी में दिल्ली शिफ्ट हुए थे। तब दिल्ली को राजधानी बनाया गया था। लेकिन 2011 की जनगणना तक उनकी संख्या इतनी ज्यादा नहीं बढ़ी। दिल्ली में बंगाली बोलनेवाले 2.1 लाख लोग हैं। यह संख्या पंजाबी (8.7 लाख) और उर्दू (8.6 लाख) बोलनेवालों से भी कम है। मलयालम और तमिल बोलनेवाले लोगों की भी ऐसी ही स्थिति है। ब्रिटिश राज में दिल्ली को राजधानी बनाने के बाद वहां से लोग यहां आना शुरू हुए थे। लेकिन अब भी दिल्ली में 2 लाख से ज्यादा वहां के लोग नहीं हैं। वे लोग भी सांस्कृतिक गतिविधियों में जरूर आगे हैं, लेकिन राजनीति में उनका हस्तक्षेप कम ही है।


शायद यही वजह है कि 1952 में पहले विधानसभा चुनाव होने से अबतक सिर्फ एक मलयाली और एक बंगाली विधानसभा पहुंचे हैं। इसमें प्रफुल्ल रंजन चैटर्जी (कांग्रेस, 1952) और मीरा भारद्वाज (कांग्रेस, 1998 और 2003) शामिल हैं।


नाराज हैं लोग
राजनीतिक पार्टियों द्वारा उचित स्थान न दिए जाने पर इन जगहों के लोगों में गुस्सा भी है। केरल क्लब जो दिल्ली में 1939 में बना था उसके अध्यक्ष ओम चारे एनएन पिल्ले कहते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में करीब 10 लाख मलयाली लोग हैं। बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियां उन्हें उचित स्थान नहीं देती। चितरंजन पार्क में रहनेवाले बंगाली लोगों में भी इसको लेकर नाराजगी रहती है। उनसे जुड़े ईस्ट बंगाल डिस्पलेस्ड पर्सन (EBDP) असोसिएशन के पीके रॉय कहते हैं कि अगर बड़ी पार्टियां हमें जगह नहीं देंगी तो हमें अपने उम्मीदवार उतारने होंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में किसकी सरकार? यहां सत्ता की चाबी

देशद्रोह का आरोपित JNU का छात्र शरजील इमाम कभी भी पहुंच सकता है दिल्ली, पटना से रवाना

Sedition Accused Sharjeel Imam जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को पुलिस बिहार से लेकर दिल्ली के लिए चल चुकी है। माना जा रहा है कि वह दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकता है।
Read more: देशद्रोह का आरोपित JNU का छात्र शरजील इमाम कभी भी पहुंच सकता है दिल्ली, पटना से रवाना

2012 Delhi Nirbhaya case: फांसी से राहत के लिए दोषी अक्षय भी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

2012 Delhi Nirbhaya case फांसी की सजा पाए चारों दोषी मुकेश सिंह अक्षय विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता इससे बचने के लिए हर तरह के दांवपेंच अपना रहे हैं।
Read more: 2012 Delhi Nirbhaya case: फांसी से राहत के लिए दोषी अक्षय भी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Beating Retreat Live Streaming Online : जानिए- कब और कहां देखें बीटिंग रिट्रीट समारोह को ऑनलाइन

Beating Retreat Ceremony को कैसे देखें Live इस खबर में जानें पूरी जानकारी।
Read more: Beating Retreat Live Streaming Online : जानिए- कब और कहां देखें बीटिंग रिट्रीट समारोह को ऑनलाइन

Route Diversion in Delhi: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली में कई जगह रूट डायवर्जन

Route Diversion in Delhi बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते दोपहर बाद दो बजे से रात साढ़े नौ बजे से कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Read more: Route Diversion in Delhi: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली में कई जगह रूट डायवर्जन

Beating Retreat Ceremony 2020: जानिए क्या है बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी

Beating Retreat Ceremony 2020 26 जनवरी के तीन दिन बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मनाई जाती है। इसमें राष्ट्रपति हिस्सा लेते हैं।
Read more: Beating Retreat Ceremony 2020: जानिए क्या है बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी