Friday, January 31, 2020

पाक मंत्री की इस जुर्रत पर केजरी ने किया मोदी का बचाव

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की चर्चा न केवल देश में है, बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान भी इन चुनावों पर नजर बनाए हुए है।लेकिन इस बीच शुक्रवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के मंत्री भी इन चुनावों में कूद पड़े। पाकिस्तान में भारतीय जनता पार्टी को हराने की मांग उठी। पाक के साइंस ऐंड टेक्नॉलजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने मोदी को हराने की बात कही और ट्वीट किया। अब इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है और पीएम मोदी का बचाव किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी फवाद विवादित बयान कई बार दे चुके हैं।

दिल्ली चुनाव में कूदा पाकिस्तान, मंत्री ने की मोदी को हराने की अपील

केजरी ने किया पीएम का बचाव
केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।'


क्या कहा था चौधरी फवाद ने

फवाद ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में मोदी को हारना चाहिए। उन्होंने लिखा, 'भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।' फवाद ने यह ट्वीट मोदी के एक भाषण पर किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पाक मंत्री की इस जुर्रत पर केजरी ने किया मोदी का बचाव