Wednesday, January 29, 2020

प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, 'केजरीवाल नक्सली'

नई दिल्ली
दिल्ली का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के जुबानी वार भी बढ़ते जा रहे हैं। शाहीन बाग की तुलना पाकिस्तान से करने के बाद बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकी और नक्सली बताया। वर्मा ने कहा कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम दिल्ली के सीएम भी कर रहे हैं।

केजरीवाल को बताया नक्सली और आतंकी

वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग के बाद अब केजरीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'जैसे आतंकी और नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं। सड़कों को तोड़ते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वही काम सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं।'

पढ़ें : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को थ्रेट कॉल, दिल्ली पुलिस से शिकायत

आज ही थ्रेट कॉल आने का भी दावा किया

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर लिखा, 'आज सुबह इस नंबर से मुझे धमकाने वाली कॉल आई है। मैं दिल्ली पुलिस से इसके संबंध में शिकायत करने जा रहा हूं।' ट्वीट में जिस नंबर का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है वह रवांडा का है। शाहीन बाग पर विवादित बयान के कारण वर्मा काफी चर्चा में हैं।

पढ़ें : शाहीन बाग पर बीजेपी सांसद, 'वे आपकी बेटियों के साथ करेंगे रेप, मारेंगे'

शाहीन बाग पर दिया था विवादित बयान

दिल्ली चुनाव में प्रचार और सभी मुद्दे अब शाहीन बाग की ओर सिमटते नजर आ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग पर कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल को धरना खत्म करवाना चाहिए। अब पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से कर दी। वर्मा ने तो यहां तक कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा था, 'आज वह आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है। वहां पर लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं। और वह आग दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है। दिल्ली के लोगों को सोच-समझकर फैसला लेना होगा। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे, उनको मारेंगे। इसलिए आज समय है। कल मोदी और अमित शाह नहीं आएंगे बचाने।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, 'केजरीवाल नक्सली'