नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर से प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने सुबह सड़क को खुलवा दिया। जामिया और आसपास के ये लोग गुरुवार रात से सड़क पर धरना दे रहे थे। ये धरना जामिया में प्रदर्शनकारियों पर चली गोली के विरोध में दिया जा रहा था। इस सड़क के बंद होने की वजह से कड़कड़ी मोड़ से आईटीओ तक का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था।
बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के विरोध में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसकी वजह से अलग-अलग पहले से जाम की स्थिति बनी रहती है।
क्यों बंद किया था रोड
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जामिया इलाके में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था। इस दौरान एक शख्स ने वहां प्रदर्शनकारियों पर 'ये लो आजादी' कहकर फायरिंग कर दी थी। इसमें जामिया का एक छात्र जख्मी हो गया था। इसके बाद जामिया और अन्य जगह के छात्रों ने विरोध में मार्च निकाला और पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर धरना दे दिया। इसकी वजह से एक तरफ का रोड बंद था।
दूसरी तरफ 45 दिन से ज्यादा से चल रहा शाहीन बाग प्रदर्शन भी अभी खत्म नहीं हुआ है। इसकी वजह से दिल्ली से नोएडा के बीच ट्रैवल करनेवाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने में करीब दो घंटे ज्यादा लग रहे हैं।
शाहीन बाग में नहीं खुलेगा एक तरफ की सड़क
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि एक तरफ की सड़क को फिलहाल खोला जाए या नहीं। प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा उसे खोलने के खिलाफ तो दूसरा समर्थन में है। लेकिन फिलहाल सड़क को नहीं खोला जाएगा।
गुरुवार को भी कई जगह जाम था। गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क जानेवाले रास्ते पर किलोमीटर लंबा जाम था। इस रोड पर पुलिस ने दरियागंज की तरफ जानेवाला रास्ता बंद कर दिया था।
राजधानी दिल्ली में पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर से प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने सुबह सड़क को खुलवा दिया। जामिया और आसपास के ये लोग गुरुवार रात से सड़क पर धरना दे रहे थे। ये धरना जामिया में प्रदर्शनकारियों पर चली गोली के विरोध में दिया जा रहा था। इस सड़क के बंद होने की वजह से कड़कड़ी मोड़ से आईटीओ तक का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था।
बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के विरोध में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसकी वजह से अलग-अलग पहले से जाम की स्थिति बनी रहती है।
क्यों बंद किया था रोड
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जामिया इलाके में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था। इस दौरान एक शख्स ने वहां प्रदर्शनकारियों पर 'ये लो आजादी' कहकर फायरिंग कर दी थी। इसमें जामिया का एक छात्र जख्मी हो गया था। इसके बाद जामिया और अन्य जगह के छात्रों ने विरोध में मार्च निकाला और पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर धरना दे दिया। इसकी वजह से एक तरफ का रोड बंद था।
दूसरी तरफ 45 दिन से ज्यादा से चल रहा शाहीन बाग प्रदर्शन भी अभी खत्म नहीं हुआ है। इसकी वजह से दिल्ली से नोएडा के बीच ट्रैवल करनेवाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने में करीब दो घंटे ज्यादा लग रहे हैं।
शाहीन बाग में नहीं खुलेगा एक तरफ की सड़क
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि एक तरफ की सड़क को फिलहाल खोला जाए या नहीं। प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा उसे खोलने के खिलाफ तो दूसरा समर्थन में है। लेकिन फिलहाल सड़क को नहीं खोला जाएगा।
गुरुवार को भी कई जगह जाम था। गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क जानेवाले रास्ते पर किलोमीटर लंबा जाम था। इस रोड पर पुलिस ने दरियागंज की तरफ जानेवाला रास्ता बंद कर दिया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर से हटाए गए जामिया के छात्र