Wednesday, January 29, 2020

CAA प्रदर्शन में ऐक्टिविस्ट के बिगड़े बोल,आर्मी का अपमान

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 'पूर्वोत्तर को भारत से काटने' की बात कहकर अरेस्ट हुए शारजील इमाम का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि एक और ऐक्टिविस्ट ने सेना को अपमानित करने वाला बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है। उन्होंने भारतीय सेना पर 'अपनों को मारने' के आरोप लगाए हैं।

जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान बुधवार को शामिल हुए ऐक्टिविस्ट तपन बोस ने सेना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और आरोप लगाए कि वह अपने ही लोगों को मार रही है। पहले उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोला, 'पड़ोसी देश के साथ अमन कायम करने के लिए जो काम करते हैं वे देशभक्त हैं, देशद्रोही नहीं हैं। इनके (सरकार) खिलाफ हम कुछ कहते हैं तो कहते हैं वे पाकिस्तानी हैं। पाकिस्तान दुश्मन देश नहीं हैं।'


उन्होंने आगे सेना को अपमानित करते हुए कहा, 'यहां (भारत) का रूलिंग क्लास और वहां (पाकिस्तान) का रूलिंग क्लास एक जैसा है। यहां की आर्मी और वहां की आर्मी एक जैसी है। वहां की आर्मी अपने लोगों को मारती है और अपने यहां की आर्मी भी अपने लोगों को मारती है। दोनों में कोई अंतर नहीं है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CAA प्रदर्शन में ऐक्टिविस्ट के बिगड़े बोल,आर्मी का अपमान