Saturday, June 30, 2018
कुरीतियों के खिलाफ मुस्लिम महिला ने उठाई आवाज, मिल रही हत्या, दुष्कर्म की धमकी
Read more: कुरीतियों के खिलाफ मुस्लिम महिला ने उठाई आवाज, मिल रही हत्या, दुष्कर्म की धमकी
दाती: क्राइम ब्रांच पर सवाल, CBI जांच की मांग
हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर शनिधाम के संस्थापक दाती उर्फ मदनलाल राजस्थानी के खिलाफ रेप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है। एक एनजीओ की याचिका में क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच पर सवाल उठाए गए हैं।
‘दिल्ली सिटिजन फोरम फॉर सिविल राइट्स’ के जनरल सेक्रटरी ने यह पीआईएल दायर की है। सुनवाई तय होना अभी बाकी है। ऐडवोकेट जोगिंदर तुली के जरिए दायर याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली सरकार, क्राइम ब्रांच और सीबीआई को निर्देश जारी कर रेप मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने के लिए कहा जाए। अब तक की जांच पर शंका जाहिर करते हुए याचिका में कहा गया है कि रेप की कथित घटना दिल्ली और राजस्थान से जुड़ी है।
ऐसे में क्राइम ब्रांच से प्रभावी जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। उसके पास साक्ष्य जुटाने के लिए न तो पर्याप्त स्टाफ है और न जरूरी सामान। यह भी कहा गया है कि तमाम राजनेता और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी फतेहपुर बेरी स्थित शनिधाम में नियमित आते-जाते हैं। ऐसे में पुलिस की निष्पक्ष जांच की संभावना बहुत कम है। पीआईएल में आरोपियों में से अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने होने पर भी सवाल हैं।
कहा गया है कि किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना मौजूदा जांच पर शक पैदा करता है। याचिकाकर्ता के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से सबूत और गवाहों से छेड़छाड़ की संभावना है। दलील दी गई है कि पहले भी ऐसे केस जैसे, बाबा राम रहीम और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई ने ही की है। याचिकाकर्ता ने शक जताया है कि दाती और उसके सहायकों ने देश-विदेश में 1000 करोड़ की संपत्ति कमा ली है। वे देश छोड़कर भी जा सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दाती: क्राइम ब्रांच पर सवाल, CBI जांच की मांग
दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी नहीं माने, इस तरह जारी रखेंगे विरोध
Read more: दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी नहीं माने, इस तरह जारी रखेंगे विरोध
सहम उठी दिल्ली: घर में लटके मिले 11 शव, किसी की आंखों पर पट्टी तो किसी के बंधे थे हाथ
Read more: सहम उठी दिल्ली: घर में लटके मिले 11 शव, किसी की आंखों पर पट्टी तो किसी के बंधे थे हाथ
दिल्ली: चोरी हुई कार दिखी तो बोनट पर चढ़ा और...
नोएडा से चोरी एक कार की दिल्ली के सरिता विहार में कुछ इस तरह बरामदगी हुई कि दोनों राज्यों की पुलिस हैरान रह गई। मालिक का 80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती अपनी कार के बोनट पर वाइपर पकड़े लटका रहना, फिर बाइक से चोर का पीछा करना और आखिर में चोर की मौत...एकदम फिल्मी स्टाइल का यह मामला शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सरिता विहार थाना इलाके का है।
साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-37 में रहने वाले रमेश (33) की ऐसेंट कार 27 जून की रात चुराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट 28 जून को नोएडा में दर्ज कराई गई। शुक्रवार शाम रमेश बहन के साथ दूसरी गाड़ी से फरीदाबाद जा रहे थे। तभी दिल्ली के सरिता विहार इलाके के एक CNG पंप में शाम 4 बजे रमेश को अपनी कार दिखी। रमेश तेजी से पहुंचे और कार रोकने को कहा, लेकिन तब तक चोरी की कार चला रहे मुकेश ने स्पीड पकड़ ली। रमेश फौरन अपनी चोरी हुई कार के बोनट पर चढ़ गए और वाइपर पकड़कर लटक गए। मुकेश उन्हें लटकाए हुए 1 किमी तक ले गया। एक जगह कार धीमी हुई तो रमेश ने उतरकर फिर कार रुकवाने की कोशिश की, लेकिन मुकेश ने गच्चा देकर कार दौड़ा ली। रमेश ने पीछे से आती बाइक पर फिर पीछा किया।
मुकेश फिर कार छोड़कर सरिता विहार के पॉकेट-5 के फ्लैट की ओर भागा। रमेश ने चोर-चोर कहकर पीछा जारी रखा। कुछ और लोग भी रमेश के साथ दौड़े। मुकेश एक फ्लैट में घुसा लेकिन तीसरी मंजिल चढ़ने के बाद छत का गेट लॉक था। बचने के लिए उसने फ्लैट के बाहर के पाइप के सहारे चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पाइप टूट गया और मुकेश नीचे गिर गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मरा घोषित कर दिया। घटनाक्रम देखकर पुलिस को यही लगता है कि कार मुकेश ने ही चुराई थी। उसका क्रिमिनल रेकॉर्ड भी निकला है। डीटेल खंगाली जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली: चोरी हुई कार दिखी तो बोनट पर चढ़ा और...
बुराड़ी में एकसाथ लटके मिले 11 शव, फैली सनसनी
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एकसाथ 11 शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दो परिवारों के कुल 11 लोग फांसी के फंदे पर लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह मामला सामूहिक सूइसाइड का है या सामूहिक हत्या का।
फिलहाल सूइसाइड या हत्या के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिली है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अगर यह सूइसाइड है तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सूइसाइड का क्या कारण हो सकता है। इस ऐंगल से भी जांच की जाएगी कि यह किसी आपसी रंजिश की वजह से सामूहिक हत्याकांड का मामला तो नहीं।
बुराड़ी के जिस मकान में ये शव मिले हैं, उसके बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा है। आंख खुलते ही ऐसी खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।
खबरों के मुताबिक, मरने वाले लोग दो भाइयों के परिवार से थे। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। इनमें से एक का प्लाईवुड का कारोबार है और दूसरे की परचून की दुकान थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बुराड़ी में एकसाथ लटके मिले 11 शव, फैली सनसनी
'वायसराय की तरह व्यवहार कर रहे हैं उपराज्यपाल'
दिल्ली में किसी भी डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट पर अड़ंगा और बार-बार उपराज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। संदेश में कहा गया कि 71 साल पहले देश आजाद तो हो गया, लेकिन दिल्ली में पूरी तरह से जनतंत्र लागू नहीं हो सका। अंग्रेजों के शासन के समय जिस तरह से वायसराय का हुक्म दिल्ली में चलता था, उसी तरह से अब एलजी की मनमानी चल रही है। चुनी हुई सरकार अपने मन से कोई काम नहीं कर सकती।
दिल्ली की जनता के नाम जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली के लोग हर साल करीब 1,30,000 करोड़ रुपये इनकम टैक्स अदा करते हैं। पूरा पैसा केंद्र सरकार के खाते में जाता है। इसमें से दिल्ली के विकास के लिए महज 325 करोड़ रुपये ही दिल्ली सरकार को मिलते हैं। उनका कहना है कि दिल्ली के लोगों ने टैक्स के रूप में जो पैसे अदा किया है, उस पर शत-प्रतिशत अधिकार केंद्र सरकार का ही क्यों हो? दिल्ली में विकास के लिए भी इस पैसे में करीब 30 प्रतिशत (40,000 करोड़) रुपये केंद्र सरकार दे, ताकि यहां भी विकास कार्य हो सके। इस संदेश के माध्यम से उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि अगर केंद्र हर साल दिल्ली सरकार को 40,000 करोड़ रुपये दे, तो वे दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति को मकान उपलब्ध करा सकते हैं।
इस संदेश में उन्होंने कहा है कि कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का काम लंबे समय से केंद्र सरकार के पास पेंडिंग है। कई बार फाइलों को दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास भेजा। लेकिन केंद्र इस पर कोई कार्रवाई ही नहीं करता। अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला होता, तो सरकार के लिए यह काम एक महीने में संभव था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'वायसराय की तरह व्यवहार कर रहे हैं उपराज्यपाल'
प्रतिबंध के बाद भी नहीं रुक रहा यमुना में रेत खनन
Read more: प्रतिबंध के बाद भी नहीं रुक रहा यमुना में रेत खनन
प्राचीन शिक्षा पद्धति को जिंदा रखे हुए है आर्ष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय
Read more: प्राचीन शिक्षा पद्धति को जिंदा रखे हुए है आर्ष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय
संगम विहार में बारिश के बाद सड़क बनी तालाब
Read more: संगम विहार में बारिश के बाद सड़क बनी तालाब
दिल्ली में बेहाल है महिला सुरक्षा का हाल, कहां हैं 'आप' के वादे और इरादे
Read more: दिल्ली में बेहाल है महिला सुरक्षा का हाल, कहां हैं 'आप' के वादे और इरादे
आभूषण कारोबारी की हत्या में शामिल बदमाश का जारी किया फोटो
Read more: आभूषण कारोबारी की हत्या में शामिल बदमाश का जारी किया फोटो
पेड़ काटने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने दी थीः विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली सरकार में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेताजी नगर और नौरोजी नगर में पेड़ों को काटने के मामले में दिल्ली सरकार को घेरा है। आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार झूठ बोल रही है। सरकार यह कह रही है कि इन दोनों जगहों पर जितने पड़े काटे गए हैं, उन्हें लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। जबकि सचाई यह है कि सरकार ने पिछले साल 17 नवंबर और इस साल 23 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में स्वीकार किया है कि डीडीए ने काटे गए पेड़ों को लगाने के लिए एनबीसीसी को जमीन उपलब्ध करा दी है।
गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि नौरोजी नगर और नेताजी नगर में पेड़ों को काटने की अनुमति दिल्ली सरकार ने ही दी थी। जब पेड़ काटने पर लोगों ने विरोध जताया, तो सरकार जनता के साथ हो गई और इसका विरोध करने लगी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेड़ों की काटने की अनुमति देने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन विभाग ने एनबीसीसी से 22.54 करोड़ रुपये भुगतान करने को कहा था, जिसे एजेंसी ने भुगतान भी किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पेड़ काटने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने दी थीः विजेंद्र गुप्ता
GST सेवा केंद्र खोलेगा आप ट्रेड विंग
जीएसटी रविवार को एक साल का हो जाएगा। केंद्र सरकार इस अवसर पर बड़ा आयोजन करने जा रही है तो आप ट्रेड विंग भी दिल्ली के व्यापारियों को तोहफा देने जा रही है। जीएसटी को लेकर अब भी पूरी तरह से समस्याएं खत्म नहीं हुई हैं इसलिए ट्रेड विंग ने व्यापारियों को जीएसटी सेवा केंद्र की सौगात देने का विचार बनाया है।
दिल्ली में पहला जीएसटी सेवा केंद्र पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में खोला जा रहा है, जिसकी शुरूआत जुलाई के पहले सप्ताह में होने जा रही है। आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश संयोजक बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि जीएसटी को लागू हुए अब एक साल हो गया है। अभी भी जीएसटी को लेकर कुछ समस्याएं आती रहती हैं, जिसकी वजह से व्यापारी वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेड विंग ने तय किया है कि सभी व्यापारियों भाईयों की मदद के लिए सेवा केंद्र की शुरूआत की जाए।
आप ट्रेड विंग के सदस्य के के चांदना और लक्ष्मी नगर जोन के अध्यक्ष तामिर अहमद ने बताया कि यह सेवा केंद्र लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क में शुरू किया जा रहा है। जल्द ही व्यापारियों के लिए एक हेल्पलाइन की शुरूआत की जाएगी ताकि वे फोन पर भी अपनी समस्याओं का समाधान जान सकें। बृजेश गोयल का कहना है कि अगर यह सेवा केंद्र सफल रहा तो दिल्ली के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कम से कम एक केंद्र तो जरूर खोला जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: GST सेवा केंद्र खोलेगा आप ट्रेड विंग
पेड़ों की कटाई पर NGT में कल होगी सुनवाई
साउथ दिल्ली की सात कॉलोनियों के रीडिवेलपमेंट के लिए 16,000 से ज्यादा पेड़ों की कटाई का मुद्दा सोमवार को पहली बार एनजीटी में सुनवाई के लिए आ रहा है। एनजीओ चेतना की ओर से दायर याचिका में साउथ दिल्ली की सात कॉलोनियों में जनरल पूल रजिडेंशल अकोमोडेशन(जीपीआरए) के पुनर्विकास के लिए एनवायरनमेंट क्लीयरेंस(ईसी) दिए जाने को चुनौती दी गई है।
याचिकाकर्ता के मुताबिक, शहरी मंत्रालय ने क्लीयरेंस देते हुए उन कॉलोनियों के मौजूदा हालात से जुड़े तमाम जरूरी तथ्यों की अनदेखी की। याचिकाकर्ता ने कहा कि एनबीसीसी के इन सभी प्रॉजेक्ट्स की वजह से उन कॉलोनियों समेत पूरी दिल्ली के पारिस्थितिक संतुलन पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि इनके लिए 16,000 से ज्यादा पेड़ों को काटना पड़ेगा।
चेतना की तरफ से वकील मधुमिता ने दायर याचिका में एनजीटी से मांग की है कि वह आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय और एनबीसीसी को तब तक निर्माण कार्य से रोकें, जब तक टिब्यूनल खुद इस पूरे मुद्दे का आंकलन नहीं कर लेता।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पेड़ों की कटाई पर NGT में कल होगी सुनवाई
'देश आजाद लेकिन दिल्ली में जनतंत्र लागू नहीं'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर किसी भी डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट में बार-बार हस्तक्षेप के आरोप लगाते हुए जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। संदेश में कहा गया कि 71 साल पहले देश आजाद तो हो गया, लेकिन दिल्ली में पूरी तरह से जनतंत्र लागू नहीं हो सका। अंग्रेजों के शासन के समय जिस तरह से वायसराय का हुक्म दिल्ली में चलता था, उसी तरह से अब एलजी की मनमानी चल रही है। चुनी हुई सरकार अपने मन से कोई काम नहीं कर सकती।
दिल्ली की जनता के नाम जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली के लोग हर साल करीब 1,30,000 करोड़ रुपये इनकम टैक्स अदा करते हैं। पूरा पैसा केंद्र सरकार के खाते में जाता है। इसमें से दिल्ली के विकास के लिए महज 325 करोड़ रुपये ही दिल्ली सरकार को मिलते हैं। उनका कहना है कि दिल्ली के लोगों ने टैक्स के रूप में जो पैसे अदा किया है, उस पर शत-प्रतिशत अधिकार केंद्र सरकार का ही क्यों हो? दिल्ली में विकास के लिए भी इस पैसे में करीब 30 प्रतिशत (40,000 करोड़) रुपये केंद्र सरकार दे, ताकि यहां भी विकास कार्य हो सके। इस संदेश के माध्यम से उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि अगर केंद्र हर साल दिल्ली सरकार को 40,000 करोड़ रुपये दे, तो वे दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति को मकान उपलब्ध करा सकते हैं।
इस संदेश में उन्होंने कहा है कि कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का काम लंबे समय से केंद्र सरकार के पास पेंडिंग है। कई बार फाइलों को दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास भेजा। लेकिन केंद्र इस पर कोई कार्रवाई ही नहीं करता। अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला होता, तो सरकार के लिए यह काम एक महीने में संभव था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'देश आजाद लेकिन दिल्ली में जनतंत्र लागू नहीं'
लगातार सातवें साल द्वारका के जलाशयों को आबाद करने को उठे हाथ
Read more: लगातार सातवें साल द्वारका के जलाशयों को आबाद करने को उठे हाथ
मानसून में रंग-बिरंगी छतरी ने बनाया दीवाना
Read more: मानसून में रंग-बिरंगी छतरी ने बनाया दीवाना
सुशासन राज्य सरकार की प्राथमिकता, जनता के हित में हो रहे हैं काम: मनोहर लाल
Read more: सुशासन राज्य सरकार की प्राथमिकता, जनता के हित में हो रहे हैं काम: मनोहर लाल
एम्स के पूर्वी परिसर में बनेंगे 1500 बेड के नए सेंटर
Read more: एम्स के पूर्वी परिसर में बनेंगे 1500 बेड के नए सेंटर
आइजीआइ एयरपोर्ट पर घंटों अटके रहे दो विमानों के यात्री
Read more: आइजीआइ एयरपोर्ट पर घंटों अटके रहे दो विमानों के यात्री
बारिश के बाद बाजार गुलजार, खान-पान की स्टॉल पर बढ़ी रौनक
Read more: बारिश के बाद बाजार गुलजार, खान-पान की स्टॉल पर बढ़ी रौनक
56 साल के सुरक्षा गार्ड ने दो लुटेरों को दबोचा
Read more: 56 साल के सुरक्षा गार्ड ने दो लुटेरों को दबोचा
हेरोइन तस्करी में विदेशी महिला सहित तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार
Read more: हेरोइन तस्करी में विदेशी महिला सहित तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार
रेलवे व बैक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी दस्तावेज जब्त, चार गिरफ्तार
Read more: रेलवे व बैक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी दस्तावेज जब्त, चार गिरफ्तार
दाती महाराज के पाली आश्रम पहुंची क्राइम ब्रांच, मुख्य साध्वी व 44 युवतियों ने दिया ये जवाब
Read more: दाती महाराज के पाली आश्रम पहुंची क्राइम ब्रांच, मुख्य साध्वी व 44 युवतियों ने दिया ये जवाब
लाइफस्टाइल: जिमिंग नहीं, घरेलू कामकाज से पा रहे हैं फिटनेस
Read more: लाइफस्टाइल: जिमिंग नहीं, घरेलू कामकाज से पा रहे हैं फिटनेस
मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था बदमाश
Read more: मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था बदमाश
बेस्ट एथलीट खिताब के साथ हरियाणा बना चैंपियन
Read more: बेस्ट एथलीट खिताब के साथ हरियाणा बना चैंपियन
हेरोइन तस्करी में विदेशी महिला सहित तीन गिरफ्तार
Read more: हेरोइन तस्करी में विदेशी महिला सहित तीन गिरफ्तार
रेलवे व बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार
Read more: रेलवे व बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार
गुरुकुल की मुख्य साध्वी व 44 युवतियों के बयान दर्ज
Read more: गुरुकुल की मुख्य साध्वी व 44 युवतियों के बयान दर्ज
व्यापारियों को बड़ी राहत, श्रेणीनुसार देना होगा कन्वर्जन शुल्क
Read more: व्यापारियों को बड़ी राहत, श्रेणीनुसार देना होगा कन्वर्जन शुल्क
मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
Read more: मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
गाजियाबाद: मोमोज खाने से 20 लोग पड़े बीमार, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
Read more: गाजियाबाद: मोमोज खाने से 20 लोग पड़े बीमार, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
मेरे साथ न्याय नहीं हुआ : यशपाल शर्मा
Read more: मेरे साथ न्याय नहीं हुआ : यशपाल शर्मा
हर महीने कश्मीर के इस परिवार की मदद करती हैं DCP असलम खान, खास है ये रिश्ता
Read more: हर महीने कश्मीर के इस परिवार की मदद करती हैं DCP असलम खान, खास है ये रिश्ता
पूर्ण राज्य की मांग पर 'आप' के महासम्मेलन का विरोध करेगी भाजपा, प्लान तैयार
Read more: पूर्ण राज्य की मांग पर 'आप' के महासम्मेलन का विरोध करेगी भाजपा, प्लान तैयार
लुटेरी दुल्हन के 'मोहनी मंत्र' में फंस गया परिवार, अब सामने आ रहे हैं सनसनीखेज राज
Read more: लुटेरी दुल्हन के 'मोहनी मंत्र' में फंस गया परिवार, अब सामने आ रहे हैं सनसनीखेज राज
केजरीवाल के बेंगलुरु से आने के स्वागत में लगे पोस्टर, बताया 'नौटंकी का उस्ताद'
Read more: केजरीवाल के बेंगलुरु से आने के स्वागत में लगे पोस्टर, बताया 'नौटंकी का उस्ताद'
झगड़ा रोक रहे पुलिसवाले को पीटा, तोड़ दिए दांत
सदर बाजार में सिंघाड़ा चौक के पास कबीर जन्मोत्सव के जुलूस में डांस के दौरान कुछ लड़कों में झगड़ा हो गया। मौके पर मौजूद सदर बाजार थाने के हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी लाल (42) ने झगड़ा कर रहे एक लड़के को पकड़ लिया तो हंगामा और बढ़ गया। गिरधारी लाल का कहना है कि उन्होंने जिस सचिन नाम के लड़के को पकड़ा, उसका पिता मनोहर (जो थाना नबी करीम का घोषित बदमाश है) आग-बबूला हो गया। उसने बेटे को पकड़ने पर गोली मारने की धमकी दी।
इतना ही नहीं उनके मुंह पर सिर से टक्करें मारी, जिससे उनके दो दांत टूट गए। एक दांत जमीन पर गिरकर भीड़ में गुम हो गया। वह दूसरे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जिससे डॉक्टरों ने वापस मुंह में लगा दिया। मारपीट के दौरान बाप-बेटे ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी और मौके से फरार हो गए। सदर बाजार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, गंभीर चोट पहुंचाने व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की फिलहाल तलाश की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: झगड़ा रोक रहे पुलिसवाले को पीटा, तोड़ दिए दांत
AI की फ्लाइट 6 घंटे लेट, आईजीआई एयरपोर्ट पर फंसे 170 यात्री
एयर इंडिया की दिल्ली-कोच्चि-दुबई रूट की फ्लाइट में टिकट बुक करवा चुके 170 यात्रियों को शनिवार को तकरीबन 6 घंटे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ही गुजारने पड़े। उन्हें बताया गया था कि एक तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट के उड़ान भरने में देरी हो रही है। इस फ्लाइट को सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरनी थी, लेकिन वह करीब 11 बजे उड़ी।
बाद में जानकारी मिली कि चालक दल उपलब्ध न होने की वजह से देरी हुई थी। इससे पहले उड़ान में देरी की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने एक ट्वीट में कहा था, ‘तकनीकी कारणों से एआई 1933 दिल्ली-कोच्चि-दुबई को दिल्ली में रोका गया। इसका समय 11 बजे किया गया है। हम अपने यात्रियों से देरी और असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।’
सूत्रों ने बताया कि चालक दल उपलब्ध होने पर विमान 11 बजे रवाना हुआ। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के दिल्ली-टोक्यो विमान के यात्रियों को शुक्रवार रात रवाना होना था लेकिन एयर कंडिशनिंग सिस्टम में एक समस्या के कारण इसकी रवानगी में भी करीब सात घंटे की देरी हुई। दोनों विमानों के यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से जाहिर किया। ( एजेंसी से इनपुट के साथ)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: AI की फ्लाइट 6 घंटे लेट, आईजीआई एयरपोर्ट पर फंसे 170 यात्री
किलर ट्रीः 1857 में अंग्रेजों ने हिंदुस्तानियों को इसी पेड़ पर टांगकर मारा था
Read more: किलर ट्रीः 1857 में अंग्रेजों ने हिंदुस्तानियों को इसी पेड़ पर टांगकर मारा था
दिल्ली में बड़ा हादसाः अनियंत्रित कार ने तीन को कुचला, मासूम की मौत
Read more: दिल्ली में बड़ा हादसाः अनियंत्रित कार ने तीन को कुचला, मासूम की मौत
बेंगलुरु से इलाज कराकर दिल्ली लौटते ही मुसीबत से घिरने वाले हैं केजरीवाल, पढ़ें पूरा मामला
Read more: बेंगलुरु से इलाज कराकर दिल्ली लौटते ही मुसीबत से घिरने वाले हैं केजरीवाल, पढ़ें पूरा मामला
गलती से दबाया अक्सेलरेटर, मां-बच्चों को रौंदा
पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके में शुक्रवार रात एक सेंट्रो कार ने रोड किनारे चल रहीं महिला और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। 7 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। महिला और उनके 5 साल के बेटे के सिर व अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हाल में कार चलानी सीखी थी
हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके पर रुक गया था। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नवीन शर्मा (25) के तौर पर हुई है। कोंडली के पंडित मोहल्ले का रहने वाला है। उसने तीन दिन पहले ही पुरानी सेंट्रो कार खरीदी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने हाल में कार चलानी सीखी थी।
शुक्रवार को हड़बड़ाहट में ब्रेक की जगह उसने एस्केलेटर दबने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई, जिससे महिला और उनके बच्चे चपेट में आ गए। यह हादसा रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, घायल महिला का नाम लेखा भारती है। वह पति राहुल के साथ पुरानी कोंडली में रहती हैं। हादसे के समय बच्चों के साथ घर लौट रही थीं। उनकी 7 वर्षीय बेटी संध्या की मौके पर मौत हो गई। 7 साल का बेटा नैतिक घायल है। घायलों को पीसीआर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: गलती से दबाया अक्सेलरेटर, मां-बच्चों को रौंदा
मेट्रो में रोज सफर करते हैं 25 लाख लोग फिर भी 400 करोड़ के घाटे में DMRC, जानें क्यों
Read more: मेट्रो में रोज सफर करते हैं 25 लाख लोग फिर भी 400 करोड़ के घाटे में DMRC, जानें क्यों
बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसवाले से चेन छीनी
दिल्ली में जीटीबी एन्क्लेव में शुक्रवार सुबह सैर पर निकले एक सब-इंस्पेक्टर की सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली। सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में तैनात हैं। वह जीटीबी एन्क्लेव में अपने रिश्तेदार के घर आकर रुके हुए थे। पुलिस के मुताबिक, कुरुक्षेत्र निवासी करन सिंह (51) शुक्रवार सुबह 7 बजे सुबह सैर करने निकले थे।
जगतपुरी ए-ब्लॉक में बाइक सवार दो युवक उनके गले से दो तोले की चेन छीनकर भाग गए। करन ने बताया कि यह सब इतनी जल्दी हुआ कि वह उन बदमाशों की बाइक का नंबर देख ही नहीं पाए। फिलहाल शिकायत दर्ज करके पुलिस छानबीन में लगी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसवाले से चेन छीनी
Friday, June 29, 2018
सुहाने मौसम ने दी दिल्ली वालों को राहत, धूल-प्रदूषण हुआ कम
समय से पहले भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंचे मॉनसून ने दिल्ली के मौसम को भी सुहाना कर दिया है। प्री मॉनसून और मॉनसून की बारिश की वजह से दिल्ली के वातावरण से धूल और प्रदूषण कम हो गया है। इससे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में भी सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने आसार जताया है कि आनेवाले तीन-चार दिन हल्की फुल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
शनिवार की बात करें तो इस दिन सुबह से ही राजधानी दिल्ली में बादल छाए हुए थे। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, शनिवार को एनसीआर में वायु गुणवत्ता संतोषजनक रही। वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। मौसम विभाग की मानें तो जुलाई और सितंबर महीने में रोजाना बारिश नहीं होगी, जिसकी वजह से ज्यादातर दिन उमस भरे रहेंगे।
मॉनसून ने पूरे देश को तय समय से 17 दिन पहले कवर कर लिया है। श्रीगंगानगर को देश के सबसे अंतिम हिस्सों में एक माना जाता है, जो पश्चिम राजस्थान में है। आम तौर पर इस जगह पर 15 जुलाई को मॉनसून पहुंचता है, लेकिन यह इसबार जल्दी पहुंच गया। बता दें कि दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश देखने को मिली। इस साल मॉनसून 29 मई को केरल पहुंच गया था, यानी तय वक्त से 3 दिन पहले।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: सुहाने मौसम ने दी दिल्ली वालों को राहत, धूल-प्रदूषण हुआ कम
एक महीने बाद भी वही सवाल, क्या अंशुमान पुरी जिंदा हैं; गहराया लाश का रहस्य
Read more: एक महीने बाद भी वही सवाल, क्या अंशुमान पुरी जिंदा हैं; गहराया लाश का रहस्य
डीयू में लड़ना था चुनाव, मांगी 1.80 करोड़ फिरौती
साउथ एमसीडी के असिस्टेंट इंजिनियर को जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ 80 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी स्पेशल सेल के एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात बदमाश राजेश भारती के गैंग के नाम पर मांगी गई थी। साउथ दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने 16 दिनों में 250 से भी अधिक बार रंगदारी के लिए कॉल की थी। साउथ दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सचिन सिंह (19), सोनू (22), सहदेव (23) और मुकेश (27) हैं।
गैंग का मास्टरमाइंड सचिन को बताया गया है। वह रंगदारी की रकम से डीयू में ऐडमिशन लेकर स्टूडेंट यूनियन में उतरने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में था। पुलिस के पास वीओआईपी से की जा रही कॉलिंग को ट्रेस करने में हुई देरी की वजह से इनकी गिरफ्तारी में देरी हुई।
पुलिस ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड सचिन है, लेकिन असिस्टेंट इंजिनियर से इतनी बड़ी रकम की रंगदारी मांगने का आइडिया सहदेव ने दिया। सहदेव असिस्टेंट इंजिनियर की गाड़ी चलाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि साउथ एमसीडी में असिस्टेंट इंजिनियर मनोहर लाल से यह रंगदारी मांगी गई थी।
13 जून की सुबह करीब 10 बजे फरीदाबाद में उनके बेटे को किडनैप करने की कोशिश की गई थी, जब वह क्रिकेट अकादमी से आ रहे थे। इसी दिन दोपहर बाद को असिस्टेंट इंजिनियर को इंटरनेट कॉल करके यह धमकी दी थी कि भले ही राजेश भारती एनकाउंटर में मारा गया हो, लेकिन वह उस्ताद के काम को जिंदा रखेंगे। पुलिस का कहना है कि सचिन ने हाल ही में 12वीं क्लास पास की है। उसका इरादा डीयू के किसी कॉलेज में एडमिशन लेकर राजनीति में उतरने का था। आरोपियों को रकम देने के बहाने फंसाया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: डीयू में लड़ना था चुनाव, मांगी 1.80 करोड़ फिरौती
BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने खोला अहम राज, आखिर क्यों घबराए हुए हैं अरविंद केजरीवाल
Read more: BJP नेता विजेंद्र गुप्ता ने खोला अहम राज, आखिर क्यों घबराए हुए हैं अरविंद केजरीवाल
ऑनलाइन सर्वे में 75% लोगों ने कहा- दिल्ली पुलिस का काम संतोषजनक, अपराध में आई कमी
Read more: ऑनलाइन सर्वे में 75% लोगों ने कहा- दिल्ली पुलिस का काम संतोषजनक, अपराध में आई कमी
मोर को बचाने के लिए 33 मिनट तक रुकी रही दिल्ली मेट्रो
Read more: मोर को बचाने के लिए 33 मिनट तक रुकी रही दिल्ली मेट्रो
जागरण फिल्म फेस्टिवल में बोले राहुल रवेल, अब फिल्मों में कहानी नहीं होती
Read more: जागरण फिल्म फेस्टिवल में बोले राहुल रवेल, अब फिल्मों में कहानी नहीं होती
मुंबई विमान हादसाः सुरभि के पिता का सवाल, खराब मौसम में कैसे मिली उड़ान की इजाजत?
Read more: मुंबई विमान हादसाः सुरभि के पिता का सवाल, खराब मौसम में कैसे मिली उड़ान की इजाजत?
ब्लैकमेल करने के लिए दुबई के नंबर से की थी कॉल, दो लोग गिरफ्तार
Read more: ब्लैकमेल करने के लिए दुबई के नंबर से की थी कॉल, दो लोग गिरफ्तार
BSES की लापरवाही, बारिश में लगा करंट, मौत
बारिश से सुहाने हुए मौसम में पीजी से निकलकर दोस्तों के साथ पास की दुकान पर चाय पीना जानलेवा साबित हुआ। इस दौरान लगे करंट से एक स्टूडेंट की मौत हो गई, तीन अन्य अस्पताल में हैं। घटना द्वारका इलाके के रामफल चौक की है।
भवेश, रूपेश जैन, जयेश और एम. रॉय नाम के चारों दोस्तों ने सेक्टर-7 की एविएशन अकैडमी में पायलट के कोर्स में दाखिला लिया था और इंस्टिट्यूट के पास ही पीजी में रहते थे। गुरुवार रात बारिश के बाद ये रामफल चौक पर चाय पीने आए थे। इस बीच, ठंडी हवा में बातों-बातों में भूपेश ने अपना हाथ BSES के पोल से सटे एक साइन बोर्ड पर रख दिया। बोर्ड में तेज करंट था, जिसके कारण भवेश उससे चिपक गया।
तीनों दोस्तों ने छुड़ाने की कोशिश की, तो उन्हें भी करंट लगा। इस बीच, भीड़ जमा हो गई। शोर सुनकर रामफल चौक पर पट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शर्मा और दीपक मौके पर पहुंचे। दीपक कुमार शर्मा ने भवेश को बोर्ड से छुड़ाया। फिर उसे बाकी दोस्तों के साथ पास के वेंकटेश्वर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भवेश को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य का इलाज चल रहा है।
बिजली कंपनी BSES के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। वहीं BSES का कहना है कि पोल में उसके तारों से करंट नहीं फैला। खंभे में केबल, इंटरनेट के अलावा बिजली चोरी के लिए लोगों ने तार डाल रखे हैं, उसी में से एक तार से करंट फैला था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: BSES की लापरवाही, बारिश में लगा करंट, मौत
यूपी में 126 करोड़ के जमीन घोटाले में सामने आए कुछ और नाम, खुलासे से मचेगा हड़कंप
Read more: यूपी में 126 करोड़ के जमीन घोटाले में सामने आए कुछ और नाम, खुलासे से मचेगा हड़कंप
पंछियों के शौच से कुतुब मीनार को खतरा, 50 साल में पहली बार हुआ टचअप
सैकड़ों बरसों ने इसने भूकंप, तूफान और अन्य कई मुसीबतों का सामना किया। इतना ही नहीं दुश्मन सेनाओं के सामने भी यह डटकर खड़ा रहा। लेकिन दिल्ली का यह कुतुब मीनार को पंछियों के शौच से खतरा है।
भारतीय पुरातत्व विभाग ने 50 साल में पहली बार चार बालकनी के टूटे हुए दरवाजों और खिड़कियों को जालियों और लोहे की ग्रिल से बदला है। इस प्रॉजेक्ट में कुल 8 लाख रुपये खर्च हुए हैं।
समय के साथ दरवाजों और खिड़कियों में दरारें आ गई थीं। इससे पंछियों ने मीनार के अंदर घर बना लिए थे। शुरुआत में पंछियों और चमगादड़ों को छोटी सी समस्या समझा गया। लेकिन जल्द ही यह समस्या काफी बड़ी हो गई। एएसआई (दिल्ली सर्किल) के सूपरिटेंडेंट आर्किओलॉजिस्ट एनके पाठक ने कहा, 'शौच से न सिर्फ मीनार अंदर से संक्रमण और बदबू फैल रही थी बल्कि इससे कीमती पत्थर को भी नुकसान हो रहा था।'
उन्होंने कहा कि सावधानी से माप लेने के बाद नए फ्रेम लगाए गए। उन्होंने कहा, 'यह काम करीब तीन महीने से चल रहा है। नए फ्रेम कुतुब कॉम्प्लेक्स में ही बनाए गए हैं।'
इतिहासकारों का कहना है कि मीनार के हर ओर दरवाजा है, लेकिन असली दरवाजे कैसे थे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन ये दरवाजे सुविधानुसार खोले या बंद किए जा सकते हैं। मीनार के अंदर हवा और रोशनी बनाए रखने के लिए कई छोटी-बड़ी खिड़कियां हैं। 1950 के दशक में एएसआई ने नए दरवाजे लगाए थे, जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। अब जो दरवाजे लगाए गए हैं वे फिक्स्ड हैं और ज्यादातर समय वे बंद ही रहेंगे।
पंछियों के शौच से इस ऐतिहासिक इमारत के लिए खतरा है चूंकि इसमें एसिड होता है। जानकारों का कहना है, 'इससे ऐतिहासिक धरोहर की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे इमारत में दरारें आती हैं और साथ ही उनके रूप के लिए भी यह अच्छा नहीं है।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पंछियों के शौच से कुतुब मीनार को खतरा, 50 साल में पहली बार हुआ टचअप
DU Admission 2018: तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी, जानें- किन कॉलेजों में मिलेगा आपको एडमिशन
Read more: DU Admission 2018: तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी, जानें- किन कॉलेजों में मिलेगा आपको एडमिशन
नौवें जागरण फिल्म फेस्टिवल का शानादार आगाज, बेहतर फिल्म संस्कृति का विकास है मुख्य उद्देश्य
Read more: नौवें जागरण फिल्म फेस्टिवल का शानादार आगाज, बेहतर फिल्म संस्कृति का विकास है मुख्य उद्देश्य
लापता बच्चों को तलाशने में मदद करेगा यह ऐप
चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर लगाम लगाने के लिए अब एक ऐप तैयार किया गया है। यह ऐप ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करने, बच्चों को तलाशने और गुमशुदा बच्चों की पहचान करने का काम करेगा। शुक्रवार को 'बचपन बचाओ आंदोलन' के संस्थापक और बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने इस ऐप को लॉन्च किया।
अपनी तरह के इस पहले ऐप्लिकेशन, ReUnite (रीयूनाइट) में लापता बच्चे के अभिभावक और सड़क पर किसी बच्चे को संदेहास्पद स्थिति में देखने वाले आम नागरिक दोनों इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बच्चे की डिटेल और तस्वीर अपलोड करनी होगी।
यह ऐप सरकार के लापता बच्चों के डेटाबेस से जुड़ी होगा। यह चेहरा पहचानने की तकनीक के जरिए संभावित बच्चे की पहचान करेगा। अगर मिलान हो जाता है तो यूजर को इसका अलर्ट भी आ जाएगा। इससे बच्चे के बारे में पता लगाने में आसानी होगी।
सुरक्षा के लिहाज से बात करें तो बच्चे का फोटो फोन में सेव नहीं होगा। जैसे ही फोटो को अपलोड करने के बाद ऐप बंद करते ही फोन से फोटो स्वयं ही डिलीट हो जाएगा।
बचपन बचाओ आंदोलन और कैपजैमिनी के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस मौके पर सत्यार्थी ने कहा, 'देश में हर आठ मिनट में एक बच्चा लापता होता है। इसके बाद उसे मजूदरी, सड़कों पर भटकने या फिर ट्रैफिकिंग में धकेल दिया जाता है। मुझे उम्मीद है कि इस ऐप से सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में मदद मिलेगी।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: लापता बच्चों को तलाशने में मदद करेगा यह ऐप
मामूली गिरावट के साथ तीसरा कटऑफ जारी
Read more: मामूली गिरावट के साथ तीसरा कटऑफ जारी
जघन्य अपराधों में आई कमी, बेहतरी के प्रयास जारी रखने की जरूरत: राजनाथ
Read more: जघन्य अपराधों में आई कमी, बेहतरी के प्रयास जारी रखने की जरूरत: राजनाथ
मुकेश गुज्जर का भगोड़ा बेटा व भांजा भी धरा
Read more: मुकेश गुज्जर का भगोड़ा बेटा व भांजा भी धरा
ईमानदार हो रहा है देश, राष्ट्र निर्माण में अहम जिम्मेदारी निभा रहे लोग: पीएम मोदी
Read more: ईमानदार हो रहा है देश, राष्ट्र निर्माण में अहम जिम्मेदारी निभा रहे लोग: पीएम मोदी